‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 18 जनवरी। देश की अग्रणी नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएमडीसी द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर 18 जनवरी, रविवार को दंतेवाड़ा जिले की बैलाडीला आयरन ओर माइंस परियोजना, बचेली में रिपब्लिक डे रन 2026 का भव्य और प्रेरणादायी आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर को और भी खास बनाने के लिए एनएमडीसी की ब्रांड एंबेसडर एवं विश्व प्रसिद्ध मुक्केबाज निखत जरीन स्वयं बचेली पहुंचीं और प्रतिभागियों के साथ दौड़ में शामिल होकर युवाओं का उत्साह दोगुना कर दिया।
यह आयोजन बचेली के हॉकी मैदान में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं, कर्मचारियों और आम नागरिकों में फिटनेस, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की भावना को और मजबूत करना रहा। निखत जरीन के पहली बार बचेली आगमन पर परियोजना प्रबंधन द्वारा उनका गर्मजोशी और जोशीले अंदाज में स्वागत किया गया। परियोजना प्रमुख एवं विभागाध्यक्षों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
परियोजना प्रमुख एवं मुख्य महाप्रबंधक श्रीधर कोडारी एवं निखत जरीन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रिपब्लिक डे रन की शुरुआत की। दौड़ से पहले प्रतिभागियों के लिए संगीत की धुनों पर वार्म-अप सेशन आयोजित किया गया, ताकि सभी सुरक्षित और पूरे उत्साह के साथ रन में भाग ले सकें। रिपब्लिक डे रन दो श्रेणियों 5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर में आयोजित की गई। दौड़ हॉकी मैदान से शुरू होकर गेस्ट हाउस, गुरु घासी चैक, घड़ी चैक, राजीव चैक, अस्पताल चैक और सुभाषनगर होते हुए पुन: मैदान में समाप्त हुई। सफल प्रतिभागियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
बचेली की प्राकृतिक सुंदरता और युवाओं की प्रतिभा को सराहा
भव्य स्वागत के लिए आभार व्यक्त करते हुए निखत जरीन ने अपने संबोधन में कहा, बैलाडीला की प्राकृतिक सुंदरता, यहाँ का वातावरण और खेल का मैदान वाकई बेहद शानदार है। जिस तरह से मेरा स्वागत किया गया, उससे मैं बहुत प्रभावित हूँ। मुझे बताया गया है कि आसपास कई दर्शनीय स्थल हैं। आज तो मैं जल्दबाजी में आई हूँ, लेकिन भविष्य में समय निकालकर यहाँ दोबारा जरूर आना चाहूँगी।
उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए संघर्ष और कड़ी मेहनत अनिवार्य है। मैं आज जिस मुकाम पर हूँ, उसके पीछे मेरी मेहनत के साथ-साथ मेरे माता-पिता और परिवार का पूरा समर्थन है। मैं सभी माता-पिता से कहना चाहती हूँ कि अपने बच्चों को आगे बढऩे के लिए पूरा सहयोग दें। आज इस रन में भाग ले रहे बच्चों में अपार टैलेंट और जुनून दिख रहा है। खेलों में भाग लेकर ये बच्चे अपने क्षेत्र और देश का नाम रोशन कर सकते हैं।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) महेश नायर, खनन महाप्रबंधक शिवा कुमार, सीआईएसएफ कमांडेंट आशीष कुमार, महाप्रबंधक सिविल एस.आर. डहरिया एवं के.पी. बंसोड़, सहायक महाप्रबंधक राकेश रंजन, श्रमिक संगठन से जागेश्वर प्रसाद, चंद्र कुमार मंडावी, रवि मिश्रा सहित अनेक विभागाध्यक्ष, श्रमिक संगठन के सदस्य, अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली बच्चे, सीआईएसएफ के जवान, खिलाड़ी और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे। एनएमडीसी का यह रिपब्लिक डे रन न केवल एक खेल आयोजन रहा, बल्कि यह राष्ट्रप्रेम, एकता और स्वस्थ भारत की दिशा में एक सशक्त कदम बनकर उभरा।