‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 4 जुलाई। एनएमडीसी लिमिटेड की किरंदुल परियोजना के छनन संयंत्र प्रथम (एसपी-1) में कार्यरत वरिष्ठ एचईएम ऑपरेटर ग्रेड-1 शिवचंद वर्मा को सेवानिवृत्ति के अवसर पर प्रबंधन, संयंत्र और उनके सहयोगियों द्वारा विदाई दी गई। संयंत्र परिसर स्थित जलपान गृह में आयोजित समारोह में वर्मा जी के समर्पण, अनुशासन, एवं सेवाभाव को स्मरण किया गया।
समारोह में परियोजना के उपमहाप्रबंधक निश्चल चौधरी, संयंत्र प्रमुख विशाल देवरे, विद्युत विभागाध्यक्ष भूपेंद्र कलिहारी, उपमहाप्रबंधक वीके बंदे तथा ग्लोबल एक्सप्लोरेशन सेंटर रायपुर से पधारे उपमहाप्रबंधक ओमप्रकाश साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंच संचालन संयंत्र के वरिष्ठ कर्मचारी जी. शंकरलाल ने अत्यंत गरिमामयी ढंग से किया।
शिवचंद वर्मा को शॉल, पुष्पमाला, स्मृति चिन्ह और सेवाकालीन प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान कर्मचारियों और अधिकारियों ने उनके साथ बिताए समय को साझा करते हुए बताया कि वर्मा जी एक अत्यंत हंसमुख, मिलनसार और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर व्यक्ति रहे हैं।
अपने विदाई भाषण में शिवचंद वर्मा भावुक हो उठे। उन्होंने कहा,यह संयंत्र मेरा दूसरा घर रहा है। इतने वर्षों की सेवा के बाद इसे छोडऩा मेरे लिए एक बड़ी क्षति है। जो कुछ भी पाया है, उसमें माता-पिता, गुरुजन और माता गायत्री का आशीर्वाद है।
उन्होंने गायत्री मंत्र की महिमा का उल्लेख करते हुए सभी से इस मंत्र के जाप को जीवन का हिस्सा बनाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि गायत्री मंत्र न केवल आध्यात्मिक उन्नति देता है, बल्कि व्यक्ति के चिंतन को भी शुद्ध करता है। शिवचंद वर्मा केवल एक कर्मठ कर्मचारी ही नहीं, बल्कि समाजसेवा और पर्यावरण संरक्षण के भी प्रतीक रहे हैं। अपने सेवाकाल के दौरान उन्होंने संयंत्र परिसर तथा किरंदुल नगर क्षेत्र में सैकड़ों छायादार और फलदार वृक्षों का रोपण किया।
जो आज वृक्ष के रूप में पर्यावरण को शुद्धता प्रदान कर रहे हैं।
उन्होंने विदाई समारोह में उपस्थित सभी से अनुरोध किया कि वे भी अपने जीवन में एक पेड़ जरूर लगाएं, क्योंकि यही प्रकृति के प्रति हमारी सच्ची सेवा होगी।
व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो पत्नी सहित दो पुत्र है। बड़े पुत्र उत्तम वर्मा ने यूपीएससी की साक्षात्कार तक की यात्रा तय की और वर्तमान में दिल्ली में सिविल सेवा की कोचिंग दे रहे हैं, वहीं छोटे पुत्र आईआईटी बॉम्बे से स्नातक हैं और रायपुर में स्वयं का स्टॉक ट्रेडिंग व्यवसाय संचालित कर रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी।
शिवचंद वर्मा जैसे समर्पित कर्मियों की सेवाएं आने वाली पीढिय़ों के लिए एक प्रेरणा हैं। उनका सेवा-भाव, संस्कार, पर्यावरण प्रेम और आध्यात्मिक जीवन मूल्य सबकुछ एक संतुलित जीवन की मिसाल है।