इंटक व एटक ने दी चेतावनी, 14 दिन के भीतर निर्णय नहीं होने पर उग्र आंदोलन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 14 जनवरी। एनएमडीसी लौह अयस्क की दोनों परियोजना बचेली एवं किरंदुल में ऑल इंडिया एनएमडीसी वर्कर्स फेडरेशन से संबंधित श्रम संगठन मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक तथा संयुक्त खदान मजदूर संघ एटक द्वारा कर्मचरियों की लंबित वेज रिविजन सहित 4 मांगों को लेकर परियेजना प्रमुख को ज्ञापन सौंपा गया।
सोमवार को दोनों श्रमिक संगठन ने बचेली परियोजना व किंरदुल परियेाजना के प्रमुख को एनएमडीसी प्रबंधन को हड़ताल का नोटिस सौंपा गया और चेतावनी दी कि 14 दिवस के भीतर इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो मजदूर उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। रैली निकालर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करते प्रशासनिक भवन पहुंच सौंपा गया।
गौरतलब है कि एक जनवरी 2022 से नियमित कर्मचारियों का वेतन समझौता लंबित है, जिससे बैलाडीला सहित एनएमडीसी के सभी प्रोजेक्टस के कर्मचारियों में खासा रोष है। आलम यह है कि अब मजदूर संगठन वेतन समझौते को लेकर आंदोलन का रास्ता इख्यितार कर रहे हंै।
वेतन समझौते को लेकर इतना विलंब कभी नहीं हुआ- मजदूर यूनियन
मजदूर संगठन इंटक और एटक का कहना है कि अब तक वेतन समझौते को लेकर इतना विलंब कभी नही हुआ द्य वेतन समझौता 01 जनवरी 2022 से लंबित है और प्रबंधन और यूनियनों के मध्य समझौते पर सहमति बनने के उपरांत एनएमडीसी के निदेशक मंडल द्वारा स्वीकृति के बाद पुष्टिकरण के लिये इस्पात मंत्रालय भेजा गया। दुर्भाग्यवश आज तक इस्पात मंत्रालय द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
विगत 15 नवम्बर को हैदराबाद में यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने इस्पात सचिव से मुलाकात कर जल्द से जल्द नया वेतन समझौता लागू करने की माग करते हुए ज्ञापन सौपा था मगर उसके बावजूद आज तक कोई कार्यवाही नहींहुई है। जिसके कारण मजदूर संगठनों ने अब आर पार की लड़ाई का मन बना लिया है । यूनियन द्वारा एनएमडीसी में दिनांक 01.04.2024 से लंबित ठेका श्रमिकों के वेतन समझौते पर तत्काल द्विपक्षीय वार्ता प्रारंभ करते हुए जल्द से जल्द नया वेतन समझौता लागू करने, एनएमडीसी में रिक्त पदों पर लंबित भर्ती प्रक्रिया को तत्काल प्रारंभ कर भर्ती की अधिसूचना शीघ्र जारी करने तथा यूनियन एवं प्रबंधन के बीच पूर्व में हुए सभी द्विपक्षीय समझौतों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करने को भी अपनी मांगों में शामिल किया है।परियोजना में कार्यरत नियमित और ठेका श्रमिकों ने बड़ी संख्या में रैली के माध्यम से नगर भ्रमण करते हुए श्रमिक विरोधी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की।
प्रबंधन व मंत्रालय कर्मियों के वेज रिविजन के प्रति गंभीर नहीं- एके सिंह
एमएमडब्ल्यूयू किरंदुल के सचिव एवं ऑल इंडिया एनएमडीसी वर्कर्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष एके सिंह ने सदस्यों को संबोधित करते हुए अवगत किया कि एनएमडीसी प्रबंधन और स्टील मंत्रालय एनएमडीसी कर्मचारियों के वेज रिवीजन के प्रति गंभीर नहीं दिखाई पड़ रही है। तीन वर्षों से अधिक समय से वेज रिविजन लंबित करके रखा है, ठेका श्रमिको को भी वेज रिविजन लंबित है जिसे मुख्यालय हैदराबाद से ही अनुमोदित किया जा सकता है।
आगे अवगत कराया कि कंपनी में कामगारो की अत्यधिक कमी है, त्वरित भर्ती की जाए। गैर आउट सोर्सिंग पोस्ट में ठेका प्रथा स्वीकार्य नही होगी, बाईपरटाइट बैठक में लिए गए निर्णयो का उल्लंघन बंद किया जाए। आगे कहा कि यदि लड़ाई फेडरेशन के नेतृत्व में लड़ी जाएगी स्टइक नोटिस से 14 दिन के भीतर यदि केाई सकारात्मक निर्णय नही लिया जाता है तो लड़ाई रोड़ पर लडऩे से भी पीछे नहीं हटेंगे।
एटक से संबंध एसकेएमएस के अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद ने कहा कि हम उच्च गुणवत्ता वाले लौह अयस्क का उत्खनन कर देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे है। इसके बावजूद प्रबंधन और सरकार का यह रवैया बेहद चिंताजनक है।
इंटक के सचिव आशीष यादव ने कहा कि लगातार घटते मैनपॉवर के बावजूद मजदूर वर्ग की दिन रात कड़ी की मेहनत के दम पर उत्पादन और मुनाफा बढ़ रहा है। इसके बावजूद सरकार जानबूझ कर वेतन समझौते को लागू करने में देरी कर रही है। केंद्र सरकार एक तरफ इज ऑफ डूइंग बिजनेस की बात करते हुए उद्योगपतियों की सारी फाइलें बिना किसी रुकावट के क्लियर करती है, वहीं जब भी मजदूरों की जायज मांग को पूरा करने की बात आती है तो फाईल को जानबूझ कर लटकाया जाता है। हमारी मांगों पर यदि जल्द सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता है तो यूनियन कठोर कदम उठाने के लिए बाध्य होंगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी।
डी देवरायलु, अध्यक्ष एसकेएमएस ने अपने कथन में श्रम संघ सदस्यों को एकजुट रहने और यूनियन तथा फेडरेशन के निर्देशों का पालन करने को कहा।
दंतेवाड़ा, 14 जनवरी। जिला प्रशासन की समय सीमा की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में कलेक्टर ने विगत बैठक से संबंधित आय, जाति, निवास, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र का सेचुरेशन अभियान, जिले के 600 आंगनबाड़ी केन्द्रों का सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्र के रूप में उन्नयन, सभी सहकारी बैंक समितियों का खाता जिला सहकारी बैंक में खोलने का कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण, जैविक खाद की दुकाने अलग-अलग ब्लॉक में तत्काल शुरू करवाने, जिले के पिनकोण्डा मुख्य मार्ग से समरथपारा होते हुए बीजापुर मुख्य मार्ग तक बायपास मार्ग लंबाई 6.00 किमी कार्य प्रगति जैसे विभिन्न एजेण्डे की अद्यतन प्रगति की जानकारी चाही। इसके अलावा उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के हालिया बचेली प्रवास के दौरान की गई घोषणाओं के अमल के संबंध में सभी विभाग त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने जल संसाधन विभाग को जिले के गेट विहीन एनिकट की सूची उपलब्ध कराने को कहा। ताकि आगामी ग्रीष्म ऋतु के परिप्रेक्ष्य में जल स्तर को यथावत रखा जा सकें।
बैठक में इसके अलावा आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन की आवश्यक रूपरेखा तैयार कर विभागवार दायित्व सौंपा गया। इसके अन्तर्गत मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन, उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने, कार्यक्रम में पेयजल, चिकित्सा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, विभागीय झांकियां, मंच स्थल की साज-सज्जा और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विभागों को दायित्व सौंपे गए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली , 14 जनवरी। मकर संक्रांति के अवसर पर बचेली नगर में चारों ओर रौनक छाई रही। सुबह लोग मंदिरों में पूजा अर्चना करने पहुंचे।
शिवालयों में अलसुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी गई। मंदिर पहुंचकर लोगों ने भगवान से सुख-समृद्धि की कामना की। साथ ही लोग दान करते हुए भी दिखाई दिये। मंगलवार दिन होने के कारण हनुमान जी के मंदिर में भी भक्तों की अच्छी खासी भीड़ रही।
वहीं पतंगबाजी को लेकर बच्चों सहित युवाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिला। घरों की छतों पर बच्चों व युवाओं की टोली पतंग उड़ाते हुए दिखे। किसी ने गौवंश को हरा चारा व गुड़ खिलाया तो किसी ने गरीबों को खाना खिलाया तो किसी ने गर्म कपड़े भेंट किए।
इस दौरान घरों में विभिन्न पकवान बनाए। संक्रांति के अवसर पर तिल के लड्डू बनाए गए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 13 जनवरी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को दंतेवाड़ा की लौह नगरी बचेली पहुंचे। हॉकी मैदान में आयोजित कार्यक्रम मेंं उन्होंने जिला के 160 करोड़ रूपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण-भूमिपूजन किया। जनता को संबोधित करते हुए सीएम ने अंतिम व्यक्ति तक विकास के लक्ष्य को पूर्ण करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
इस दौरान सीएम ने किंरदुल में 44 करोड़ रूपये की लागत इंटेकवेल जल परियोजना का भूमिपूजन किया। जिससे किंरदुल नगरवासियों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। इसके अलावा बारसूर में पेजयल परियोजना का भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम लोगों को छेरछेरा पुन्नी एवं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि माई दंतेश्वरी की धरा पर भूमिपूजन एवं लोकार्पण सहित अन्य विकास कार्यो की घोषणा करना उनका सौभाग्य है।
उन्होंने प्रकाश व्यवस्था हेतु सोलर हाई मास्ट संयंत्र स्थापना कार्य, झिरका, कुम्हाररास, गुड़से, घोटपाल, पालनार, सोलर पॉवर प्लांट स्थापना एवं सोलर ड्यूल पंप संयंत्र कार्य सहित अन्य कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन विकास कार्यों से जिले का स्वरूप बदलेगा। और विकास की यह प्रतिबद्धता जारी रहेगी।
उन्होंने आगे कहा कि विगत एक वर्ष में शासन द्वारा जो वादे किए गए थे उन्हें सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। फिर चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना हो या फिर महतारी वदन योजना या फिर नियद नेल्लानार योजना का क्रियान्वयन हो, सुरक्षा के क्षेत्र में हमें माओवादी विरोधी अभियान में कामयाबी मिल रही है। इसके साथ ही उन्होंने 2026 तक माओवाद को खत्म करने का केन्द्र और राज्य सरकार के संकल्प को भी दोहराया है। इसके अलावा नियद नेल्लानार योजना के संबंध में कहा कि इसके अन्तर्गत 100 से अधिक गांवों में बुनियादी सुविधाएं जैसे सडक़, बिजली, पेयजल, स्कूल, अस्पताल, राशन दुकानों को विकसित किया जा रहा है ताकि अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामों के अधोसंरचनाओं को मजबूती दी जा सकें।
जिले के संदर्भ में उन्होंने कहा कि दन्तेवाड़ा जिला खनिज सम्पदा और जैविक कृषि में अग्रणी जिला है। अत: क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु राज्य शासन प्रतिबद्ध है। शीघ्र ही जिले में वन्य प्राणी के संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से जू पार्क (चिडिय़ाघर ) का निर्माण भी किया जाएगा। इसके अलावा जैविक कृषि को महत्व देने के लिए सभी लेम्पस और राशन दुकानों में जैविक खाद उपलब्ध किए जाएंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 13 जनवरी। सोमवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विशाल आम सभा के दौरान विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी की विशेष मांग पर दंतेवाड़ा में जू पार्क बनाए जाने की घोषणा की। जिससे दंतेवाड़ा में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। प्रदेश के मुखिया ने कहा कि दंतेवाड़ा को जिला प्रशासन द्वारा समूचे देश में जैविक जिले के रूप में नई पहचान दी जा रही है।
इसके फलस्वरुप गुणवत्ता पूर्ण कृषि का लाभ किसानों को मिलेगा। प्रशासन द्वारा प्रत्येक लैम्प्स में जैविक खाद की उपलब्धता कराई जाएगी। जिससे किसानों को किसी प्रकार की सामग्री की कमी ना हो और बेहतर उत्पादन मिल सके।
सीएम ने दी विभिन्न सामग्रियां
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दंतेवाड़ा के बचेली नगर में सोमवार को हितग्राहियों को विभिन्न सामग्रियां दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से आत्मीय संवाद भी किया।
इसके अन्तर्गत उद्यान विभाग द्वारा उन्नत किस्म के सब्जी बीज वितरण, पशु चिकित्सा विभाग द्वारा राज्य डेयरी उद्यमिता योजना के तहत चेक तथा मत्स्य बॉक्स एवं आईस बॉक्स वितरण, शिक्षा विभाग द्वारा मौसमी व्यवसाय हेतु डेमो चेक, कृषि विभाग द्वारा ’’पावर ट्रिलर, पावर विडर यंत्र, आदिवासी विकास विभाग द्वारा व्यक्तिगत वन अधिकार मान्यता प्रमाण पत्र, लाइवलीहुड कॉलेज द्वारा अपने दो हितग्राहियों को क्रमश: बोलेरो वाहन एवं सिलाई मशीन मुख्यमंत्री के हाथों प्रदाय किया गया। इस अवसर पर डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक गौरव राय और डीएफओ सागर जाधव प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 13 जनवरी। दंतेवाड़ा में पुलिस द्वारा खाद्यान्न के अवैध परिवहन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
पीडीएस चावल के परिवहन पर पर शनिवार को कार्रवाई की गई।
पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत प्रदान की जाने वाले किए जाने वाले चावल का अवैध परिवहन किया जा रहा है। थाना प्रभारी गीदम विजय पटेल द्वारा मोबाइल चेक पोस्ट लगाया गया। इसके साथ ही मुखबिर नियुक्त किए गए। पुलिस की जांच के दौरान टाटा - 407 वाहन ओडी 10 - 4858 की जांच की गई। जांच के दौरान उक्त 407 से 130 बोरे चावल बरामद किए गए।
वाहन चालक छबिलाल सेठिया ने पूछताछ में बताया कि यह वाहन बीजापुर के नैमेड़ से जगदलपुर जा रहा है। वहीं वाहन मालिक राजू जुमड़े निवासी बीजापुर से दस्तावेज की मांग की गई । वाहन स्वामी द्वारा इस संबंध में किसी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके।
खाद्य विभाग ने लिए नमूने
कार्यवाही की सूचना खाद्य विभाग को दी गई। खाद्य विभाग की टीम द्वारा चावल के नमूने एकत्र किए गए। इसके उपरांत जांच हेतु भेजा गया।
आरंभिक जांच में उक्त चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली में वितरण हेतु प्रदाय किया जाना प्रतीत हो रहा है। जांच रिपोर्ट आने के उपरांत अंतिम कार्रवाई की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 12 जनवरी। दंतेवाड़ा में पुलिस द्वारा खाद्यान्न के अवैध परिवहन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
पीडीएस चावल के परिवहन पर पर शनिवार को कार्रवाई की गई।
पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत प्रदान की जाने वाले किए जाने वाले चावल का अवैध परिवहन किया जा रहा है। थाना प्रभारी गीदम विजय पटेल द्वारा मोबाइल चेक पोस्ट लगाया गया। इसके साथ ही मुखबिर नियुक्त किए गए। पुलिस की जांच के दौरान टाटा - 407 वाहन ओडी 10 - 4858 की जांच की गई।
जांच के दौरान उक्त 407 से 130 बोरे चावल बरामद किए गए। वाहन चालक छबिलाल सेठिया ने पूछताछ में बताया कि यह वाहन बीजापुर के नैमेड़ से जगदलपुर जा रहा है। वहीं वाहन मालिक राजू जुमड़े निवासी बीजापुर से दस्तावेज की मांग की गई । वाहन स्वामी द्वारा इस संबंध में किसी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके।
खाद्य विभाग ने लिए नमूने
कार्यवाही की सूचना खाद्य विभाग को दी गई। खाद्य विभाग की टीम द्वारा चावल के नमूने एकत्र किए गए। इसके उपरांत जांच हेतु भेजा गया।
आरंभिक जांच में उक्त चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली में वितरण हेतु प्रदाय किया जाना प्रतीत हो रहा है। जांच रिपोर्ट आने के उपरांत अंतिम कार्रवाई की जाएगी।
बेतरतीब खड़ी वाहनों से हो रही परेशानी से मिलेगी मुक्ति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 12 जनवरी। बचेली नगर में कई वर्षों से बेतरतीब खड़ी मालवाहक व दस चक्का वाहनों को व्यवस्थित करने के लिए टांसपोर्ट नगर बनाया जाएगा। जिसके लिए राज्य शासन, जिला प्रशासन के द्वारा निकाय के बीटीओए ट्क पार्किग व अन्य सुविधाओं के साथ बनाया जायेगा, जिसमें वाहन चालकों हेतु शेड, केंटीन, शौचालय, तार फेंसिंग, बोरवेल, पुलिया एवं स्ट्रीट लाइट हेतु 90.00 लाख रूपये स्वीकृत किया गया है। यह कार्य नगर पालिका के द्वारा किया जाएगा।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्य की स्वीकृति जिला खनिज न्यास निधि से 90.00 लाख रूपये की हुई है जिसमे लगभग 500 वाहन पार्किंग की सुविधा मिलेगी। जिसके लिए नगर पालिका द्वारा ई-टेंडर प्रकाशित किया गया है जिसकी अंतिम तिथि 21.12.2025 है नगर के समस्त नागरिकों की माँग को शासन द्वारा पूरा करते हुए स्वीकृति प्रदाय किया गया है।
विदित हो कि बैलाडीला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन बीटीओए की करीब सैकड़ो ट्को के माध्यम से एनएमडीसी की लौह अयस्क का परिवहन किया जाता है। इन वाहनो को नगर के मुख्य मार्ग गौरव पथ व स्कूल, अस्पताल क्षेत्र में जहॉ तहॉ रखा जा रहा है। जिससे आम जनता को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। कई बार प्रशासन व सरकार से इस समस्या से निजाद दिलाने की मंाग की गई थी, जनता की मंाग केा देखते हुए शासन प्रशासन द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर बनाये जाने की स्वीकृति दी है। इसके बनने के बाद ट्रक मालिक, चालक सहित नगरवासियों को भी परेशानी नहीं होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 12 जनवरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को दंतेवाड़ा के बचेली नगर के प्रवास पर रहेंगे। हॉकी मैदान में होने वाले कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है।
पार्टी के कार्यकर्ता भी उनके पहली बार नगर आगमन को लेकर उत्साहित है एवं स्वागत की तैयारियां की जा चुकी है। जानकारी के अनुसार 11 बजे मैदान में दंतेवाड़ा जिला के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। प्रदेश के मुखिया दंतेवाड़ा को 1 सौ 60 करोड़ 73 लाख 21 हजार रूपये से अधिक लागत के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण की सौगात देंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वन मंत्री केदार कश्यप करेंगे। साथ ही बस्तर लोकसभा के संासद महेश कश्यप, दंतेवाड़ा विधानसभा के विधायक चैतराम अटामी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।
केन्द्रीय विद्यालय फुटबॉल मैदान पर हेलीपैड बनाया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं व महिला स्वसहायता समूह के द्वारा स्वागत रंगोली बनाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है।
बचेली/किरंदुल, 12 जनवरी। दंतेवाड़ा जिले की डीएवी किरंदुल की छात्रा स्नेहा मेश्राम का चयन ‘परीक्षा पर चर्चा’ में सहभागिता के लिए हुआ है। छात्रा की उपलब्धि के लिए प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं दी।
डीएवी पब्लिक स्कूल किरंदुल की कक्षा 11वीं कला संकाय की छात्रा स्नेहा मेश्राम का चयन ‘परीक्षा पर चर्चा 2025’ में सहभागिता हेतु हुआ है। परीक्षा पर चर्चा तीन चरण में होना है। स्नेहा मेश्राम का चयन ‘सफल उपलब्धि यात्रा को अपनाना सीखें’ थीम के लिए हुआ है जो 14 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होना है।
छात्रा की उपलब्धि के लिए विद्यालय के प्राचार्य पी एल वर्मा एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 11 जनवरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के लौह नगरी बचेली में आगमन की तैयारियां जोरों से चल रही है। शनिवार को दंतेवाड़ा विधानसभा के विधायक चैतराम अटामी एवं भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता पहुॅंच तैयारियों की स्थिति का जायजा लिया।
हॉकी मैदान में कार्यक्रम प्रस्तावित है, प्रशासनिक अधिकारियों से भी मुलाकात कर मैदान व मंच का निरीक्षण किया गया। इससे पूर्व नगर के मुख्य मार्ग हनुमान मंदिर में विधायक व जिलाध्यक्ष का भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया।
पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा सीएम के स्वागत की जोरदार तैयारियां की जा रही है। स्वागत के लिए गौरव पथ पर साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण के साथ-साथ जगह-जगह पार्टी का झंडा लगाया जा रहा है। सीएम बनने के बाद पहली बार बचेली आगमन होने पर नगरवासी भी उत्साहित हंै।
13 जनवरी को सीएम बचेली आएंगे। जनता को उम्मीद है कि इस क्षेत्र के लिए कुछ अच्छी विकास कार्यों की बड़ी घोषणा करेंगे। निरीक्षण के बाद विधायक व जिलाध्यक्ष गेस्ट हाउस में सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
इस दौरान दंतेवाड़ा डिप्टी कलेक्टर मूलचंद चोपड़ा, बड़े बचेली एसडीएम कमल किशोर, तहसीलदार जीवेश शोरी, लोक निर्माण विभाग के एसएल ठाकुर, एसडीओ एलआर मरकाम, उपअभियंता पीआर मंडावी, अनुसूचित जनजाति जिलाध्यक्ष नंदलाल मुडामी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमलेंदु चक्रवर्ती, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुमित सरकार, पूर्व पालिकाध्यक्ष पिंटूराम उईके, निलेश पाटले, विजय पटेल, अर्जुन भास्कर, धनसिंह नाग, राजू भास्कर, सुदीप्ता मंडल, रामजी नेगी, ओमप्रकाश जैन, सुरेश चित्तम, अर्णब चक्रवर्ती, किरण भदौरिया, राजश्री मंडावी, पुष्पा सिंह, झिलकी नाग, शीला साहु, भानमती साहू, उषाकिरण पात्रे व अन्य कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 11 जनवरी। दंतेवाड़ा में पदस्थ व्याख्याता शैनी रविंद्र को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से विभूषित किया गया। जिससे उनके शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त संस्था ग्लोबल ह्यूमन पीस यूनिवर्सिटी द्वारा तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थित राजा अन्नामलाई मंदिरम के ऑडिटोरियम में गरिमामय समारोह के दौरान सोशल वर्क में डॉक्टरेट की उपाधि दी गई। यह उपाधि उन्हें सामाजिक सेवा के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य हेतु दी गई। यूनिवर्सिटी के सिनेट सदस्यों और वाइस चांसलर द्वारा उपाधि प्रदान की गई।
ज्ञात हो कि शैनी रविंद्र वर्तमान में आवासीय संस्था छू लो आसमान में छात्राओं का भविष्य संवार रही हंै। इसके साथ ही गाइड कमिश्नर लेफ्टिनेंट एनसीसी सीनियर ऑफिसर के तौर पर छात्राओं में नेतृत्व क्षमता विकसित कर रही हैं। उन्होंने गाइड छात्राओं को जापान और फिलिपींस आदि में प्रतिनिधित्व प्रदान किया। उन्हें राष्ट्रपति द्वारा भी पुरस्कृत किया जा चुका है। इसके साथ ही प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री द्वारा भी सम्मान से नवाजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि वे शिक्षा के क्षेत्र में आजीवन सक्रिय रहेंगी।
दंतेवाड़ा, 11 जनवरी। कटेकल्याण पुलिस ने शादी का झांसा देकर रेप करने के आरोपी को गिरफ्तार किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन ने बताया कि पीडि़ता द्वारा थाना कटेकल्याण में शुक्रवार को आवेदन दिया गया। जिसमें उल्लेख किया गया था कि रामू सेठिया द्वारा पीडि़ता के साथ शादी का झांसा देकर रेप किया गया। आरोपी गुड़से गांव का निवासी है।
पीडि़ता ने आरोपी से शादी की बात कही। इस पर आरोपी फरार हो गया। पुलिस द्वारा मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी की गई। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा 11 जनवरी। पुलिस ने दुकान से मोबाइल चोरी के 2 आरोपी को गिरफ्तार किया।
गीदम नगर स्थित ओम सांई मोबाइल दुकान के संचालक राहुल कागदेलवार द्वारा गुरुवार को पुलिस थाना गीदम में आवेदन दिया गया। जिसमें उल्लेख किया गया कि दुकान से दो मोबाइल हैंडसेट अज्ञात चोर ने चोरी किया।
पुलिस अधीक्षक गौरव राय द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी गीदम विजय पटेल द्वारा मामले को पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने मुखबिर नियुक्त किये।
सीसीटीवी फुटेज को खंगाल गया। जिसमें संदिग्ध व्यक्ति की पहचान हुई। आरोपी राहुल मंडावी को पुलिस ने हिरासत में लिया। आरोपी बस्तर जिला अंतर्गत बुरगुम थाना के बुरगुम गांव का निवासी है।
पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल हैंडसेट बरामद किए गए।
बचेली, 11 जनवरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दंतेवाड़ा जिला की लौह नगरी बचेली में 13 जनवरी को आगमन होगा। जिसके लिए प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई है।
नगर के एनएमडीसी हॉकी मैदान में कार्यक्रम आयोजित होगा। शुक्रवार को दंतेवाड़ा डिप्टी कलेक्टर मूलचंद चोपड़ा, डिप्टी कलेकटर श्रीकांत अलमा, बड़े बचेली अनुविभागीय अधिकारी कमल किशोर, तहसीलदार जीबितेश शोरी, लोक निर्माण विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता एसएल ठाकुर, उपअभियंता पीआर मंडावी, एसडीओ मरकाम, उपयंत्री यात्री भारद्वाज व अन्य प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी ने मैदान पहुॅच कर निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। एनएमडीसी के सिविल व विद्युत विभाग, पालिका एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
सीएम बनने के बाद श्री साय का पहला बचेली दौरा है।
केन्द्रीय विद्यालय फुटबॉल मैदान में हेलीपैड बनाया जा रहा है, वहां से स्वागत पश्चात हॉकी मैदान पहुंचेगे, जहां मंच पर कार्यक्रम होगा व जनता को संबोधित करेंगे।
भाजपा मंडल बचेली किरंदुल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा सीएम के स्वागत के लिए तैयारियों में जुटे हंै।
बचेली, 11 जनवरी। सर्व आदिवासी समाज बचेली द्वारा गुरुवार को नगर के घड़ी चौक में बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्रकार और बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद जवानों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई । समाज ने इन दोनों ही घटना का विरोध किया। साथ ही नगर से प्रबुद्ध जन, पत्रकार, समाजसेवी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने दिवंगत पत्रकार साथी और नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पत्रकार मुकेश चंद्रकार के हत्यारों को फाँसी देने की मांग की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 10 जनवरी। गुरुवार को विकासखण्ड कुआकोण्डा के व्यापारियों के गोदाम में छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान व्यापारी मो. ईशाद मैलावाड़ा के गोदाम से 50 क्विंटल धान, भगवान सिंह पटेल निवासी मैलावाड़ा के गोदाम से 21 क्विंटल धान जब्त किया गया।
इसी कड़ी में पासवान ट्रेडर्स, नकुलनार के गोदाम से 39 क्विंटल धान, विवेक सिंह, निवासी, नकुलनार के गोदाम से 11 क्विंटल धान, चंद्रपाल सिंह निवासी नकुलनार के गोदाम से 10 क्विंटल धान, भरत कुमार सिंह निवासी नकुलनार के गोदाम से 16 क्विंटल धान अवैध रूप से भंडार पाया गया। इसी कड़ी में मंडी अधिनियम 1972 के प्रावधानों का उल्लंघन पाए जाने पर जब्त किया गया। प्रकरण को वैधानिक कार्रवाई हेतु कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 10 जनवरी। जिला प्रशासन द्वारा संचालित सक्षम विद्यालय (दिव्यांग बच्चों का बाधारहित आवासीय विद्यालय) शैक्षणिक गतिविधियों के साथ खेल के मैदान में भी अव्वल है। यहां के छात्रों ने खेल में परचम लहराया।
रायपुर में हुए राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 में सक्षम विद्यालय के छात्र भीमा, योगेश और दिव्यांशु ने 100 मीटर 200 मीटर,400 मीटर दौड़ लम्बी कूद, गोला फेंक, बैडमिंटन प्रतियोगिता में 8 स्वर्ण और 1 कांस्य पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया है।
इसके अलावा सक्षम विद्यालय के ही 5 छात्र हरिशंकर, रविन्द्र, आकाश, प्रिंस और दिनेश ने मेरठ में पैरा ओलंपिक टीम और विदेश से आए हॉर्स राइडिंग प्रशिक्षकों के समक्ष हॉर्स राइडिंग में अपनी प्रतिभा का कुशल प्रदर्शन किया।
इस उपलब्धि पर जिले के कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने सभी विजेता बच्चों को बधाई देते हुए आगामी में बोर्ड परीक्षाओं में और अन्य गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं प्रेषित की।
महाराजा रॉयल्स की लगातार चौथी जीत
विकास सिंह का ऑलराउंडर प्रदर्शन, मिला प्लयेर ऑफ द मैच का पुरस्कार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 10 जनवरी। दंतेवाड़ा जिला के किरंदुल में रेल्वे स्पोटर्स क्लब के तत्वावधान आईपीएल के तर्ज पर चल रहे बैलाडीला प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन महाराजा रॉयल्स एवं यूपी वॉरियर्स के बीच खेले गये पहले मैच में महाराजा रॉयल्स ने 55 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। इसके साथ ही महाराजा की टीम प्वाइंटस टेबल पर पहले स्थान पर है। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 125 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
राकेश के 43 रन, विकास सिंह के 39 और प्रिंस ने 37 रन बनाए। रितिविक, विक्की, राम ने 1-1 विकेट लिये। 126 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉरियर्स की टीम 70 रनों में पूरी टीम आउट हो गई। विकास ने तीन विकेट, इमतियाज व कप्तान संदीप मंडल ने 2-2 विकेट लिये। विकास सिंह के ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मैच में इंटक सचिव एके सिंह, पूर्व पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र नायर, थाना प्रभारी प्रहलाद साहू एवं अन्य मैदान में उपस्थित होकर मैच का लुत्फ उठाये। टीम के मालिक हरीश शर्मा व निलेश पाटले टीम के प्रदर्शन से काफी खुश है और बीपीएल खिताब जीतने की बात कही है।
यूट्यब पर लाईव प्रसारण भी
3 जनवरी से शुरू बीपीएल का सीधा प्रसारण मोबाईल पर घर बैठे भी देख सकते हैं। इसके लिए आयोजकों द्वारा अलग से तैयारी की गई। सोशल मीडिया व यूट्यूब पर इस मैच के लाइव प्रसारण के लिए लिंक भी साझा किया गया है। प्रतियोगिता के ओपनिंग सेरेमनी में स्थानीय कलाकारो द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
आईपीएल की तरह खिलाडिय़ों की नीलामी
इस बीपीएल क्रिकेट के लिए दिसंबर में किरंदुल नगर के यूपी बिहार क्लब में आईपीएल की तरह नीलामी प्रक्रिया अपनाई गई, जिसमें 8 टीमों के मालिक ने भाग लिया। करीब 150 के आसपास खिलाडिय़ों ने फॉर्म भरा था। जिसमें 120 खिलाडिय़ों को नीलामी के जरिए खरीदा गया। पहले खिलाडिय़ों की नीलामी फिर अब लाईव प्रसारण जो कि इस क्षेत्र में पहली बार हो रहा है, जिससे क्रिकेट प्रेमियों को अनुभव अद्वितीय बताया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 9 जनवरी। दंतेवाड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत तुड़पारास में जन समस्या निवारण शिविर का गुरुवार को आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों द्वारा 44 आवेदन दिए गए।
इस अवसर पर विधायक चैतराम अटामी ने जन समस्याओं के समाधान के लिए शिविर के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह पहल प्रशासन और जनता के बीच की दूरी को कम करने का प्रयास है ताकि ग्रामीणों को अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर शासकीय कार्यालयों में अनावश्यक भाग दौड़ न करना पड़े। राज्य शासन की इसी मंशानुरूप लक्ष्य को हासिल करने के लिए जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर पूर्ण किए जाने वाले आवेदनों और मांगों का समाधान के लिए स्थानीय अनुदान की मदद से पूरे किए जाएंगे और राज्य शासन स्तर से संबंध रखने वाले मांगों के लिए प्रस्ताव संबंधित मंत्रालयों को प्रेषित किए जाएंगे। अत: ग्राम तुड़पारास के अलावा इसके आस पास के सभी ग्राम पंचायतों के ग्रामीणजन नि:संकोच व्यक्तिगत अथवा सामुदायिक आवेदन पत्रों को विभागों के समक्ष प्रस्तुत करें। इसका संतोषजनक निदान अवश्य निकाला जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधान मंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, की जानकारी दी और उपस्थित आमजन को इनसे होने वाले लाभों से अवगत कराया।
बच्चों को मिले जाति प्रमाण पत्र
शिविर में 16 बच्चों को दीपिका तामो, कमला तामो, रोमा भवानी, चांदनी तामो, सेवन तामो, आयुषी ओयामी, दिनेश ओयामी, अविनाश ओयामी, निखलेश कर्मा, मौसम ओयामी, शिवानी कर्मा, बबीता भोगामी, सोनिया भोगामी, धांसू भोगामी, ममता मरकाम, प्रिया मरकाम को विधायक द्वारा जाति प्रमाण पत्र वितरित किया गया। शिविर में कुल 44 आवेदन प्राप्त हुए थे। शिविर स्थल में विभागों के अधिकारियों द्वारा द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी देकर ग्रामीणों से लाभान्वित होने की अपील की गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रामूराम नेताम, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जयदयाल नागेश और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 9 जनवरी। एनएमडीसी डीएवी आईटीआई भांसी में भिलाई के शिवालिक गु्रप ऑफ इंडस्ट्रीज के द्वारा कैंपस इंटरव्यू का आयेाजन किया गया था। जिसमें संस्थान के 11 पासआउट अभ्यर्थियो का चयन हुआ है, जिन्हें कंपनी के द्वारा जल्द ही ऑफर लेटर प्रदान किया जाएगा।
66 प्रशिक्षणार्थी जो कि अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें भी कंपनी के द्वारा प्रथम चरण के लिए चयनित कर लिया गया है तथा इन्हें पासआउट होने पर कंपनी के द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किया जाएगा।
कैंपस में शिवालिक ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज से एडविन सोलोमन (उपमहाप्रबंधक - उत्पादन मशीन शॉप) एवं जितेन्द्र कुमार सिंह (सहायक महाप्रबंधक- एचआर) शामिल हुए, जिन्होंने कंपनी के बारे में तथा कार्य क्षेत्र के बारे में विस्तार से सभी अभ्यर्थियों को बताया तथा अभ्यर्थियों द्वारा कंपनी से सम्बंधित पूछे गए सभी प्रश्नों का जवाब भी दिया।
संस्था के प्राचार्य कमलेश साहू द्वारा संस्था में उपलब्ध सुविधाओं और छात्रों के द्वारा इंटरव्यू में अच्छे प्रदर्शन से प्रभावित होकर उक्त कंपनी के द्वारा भविष्य में आईटीआई भांसी के साथ कैंपस ड्राइव आयोजित करने के लिए समझौता भी करने का आश्वासन दिया गया।
इन छात्रों को कंपनी शुरुआत में छह महीने ट्रेनिंग पीरियड में स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा तथा इसके बाद इन्हें कंपनी पे रोल में नियमित किया जाएगा साथ ही पीएफ, ईएसआईसी, अटेंडेंस बोनस तथा अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी। बचेली परियेाजना के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटश्वर्लु ने चयनित सभी अभ्यर्थियों को बधाई देते संस्था के प्राचार्य व स्टाफ को छात्रो की शिक्षा के साथ-साथ उन्हे रोजगार के अवसर देने तथा इस प्रकार के कैंपस इंटरव्यू का आयोजन करने की बात कही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 9 जनवरी। क्षेत्रीय विकास और खगोलीय पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, स्थानीय युवाओं के लिए एक विशेष टेलीस्कोप संचालन और खगोलीय विज्ञान पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विगत दिवस किया गया। इस प्रशिक्षण में 32 स्थानीय युवाओं ने भाग लिया।
जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभ किए गए इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को खगोलीय घटनाओं की पहचान और टेलीस्कोप के सही उपयोग सिखाना है। जिससे उन्हें खगोल विज्ञान के क्षेत्र में तकनीकी कौशल हासिल हो सके और खगोलीय पर्यटन को बढ़ावा मिले और स्थानीय अर्थव्यवस्था और ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
प्रशिक्षण के तहत मुख्य विषयवस्तु के तहत टेलीस्कोप परिचय, इसके विभिन्न प्रकार, कार्य प्रणाली और उपयोग आकाशीय पिंडों का अध्ययन ग्रह, तारे और अन्य खगोलीय घटनाओं का अवलोकन, प्रैक्टिकल सत्र टेलीस्कोप का संचालन और रखरखाव, पर्यटकों को खगोलीय घटनाएं दिखाने और समझाने की प्रक्रिया शामिल की गई है।
खगोलीय पर्यटन के विकास से क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा और युवा पीढ़ी में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि में वृद्धि होगी। यह कार्यक्रम न केवल शिक्षा और कौशल विकास का अवसर प्रदान करेगा, बल्कि खगोल विज्ञान और खगोलीय पर्यटन को एक नई दिशा देने में मदद करेगा। इस प्रकार के ‘‘टेलीस्कोप’’ संचालन प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भी आगे भी चलाए जाएंगे। -
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 9 जनवरी। नक्सलियों द्वार बीजापुर जिले में पुलिस के वाहन को विगत् दिवस निशाना बनाया गया था। जिसमें वाहन चालक तुलेश्वर राणा भी शहीद हो गए थे।
पुलिस का तलाशी अभियान गुरुवार को भी जारी रहा। इस दौरान अंबेली नाला और घटनास्थल के समीप सदन तलाशी अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस वहां के चालक तुलेश्वर राणा के शव के अवशेष मिले। उक्त अवशेषों को कानूनी कार्यवाही और फॉरेंसिक जांच दल के जांच के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया।
दंतेवाड़ा, 9 जनवरी। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने मार्च फागुन (मड़ई मेला) की तैयारियों की समीक्षा की संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने मेले के दौरान ठहरने की उचित व्यवस्था, शेड निर्माण, शौचालय और पानी की उपलब्धता, नियमित साफ-सफाई, रास्तों की मरम्मत और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही कलेक्टर ने भैरमबाबा मंदिर परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए कि मेले में पधारने वाले ग्राम देवी-देवताओं और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा, उन्होंने मेला क्षेत्र में लगाए जाने वाले अस्थाई मनिहारी दुकानों के साथ-साथ अन्य दुकानों के लिए उचित स्थान चिन्हित करने को भी कहा। ताकि मेला व्यवस्थित और सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यातायात प्रबंधन और अन्य आवश्यक इंतजाम भी समय पर पूरे करने के भी उन्होंने निर्देश दिए। बैठक के दौरान प्रधान जिया हरेंद्र नाथ, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे और एसडीएम अभिषेक तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 9 जनवरी। बेघर बुजुर्ग महिला के लिए पार्षद फिरोज नवाब ने समाजसेवियों के सहयोग से घर बनाया।
नगर के रेतीपारा वार्ड 5 के नीचे कॉलोनी में एक बुजुर्ग महिला का घर गिर जाने के कारण बिना छत के प्लास्टिक के बोरे से बंाधकर घरनुमा बनाकर ठंड में निवास कर रही थी। इस कड़ाके की ठंड में भी सिर्फ चादर लपेटकर रात्रि विश्राम कर रही थी। स्थानीय निवासी संटू द्वारा नगर के जनसेवक व पार्षद फिरोज नवाब को महिला की स्थिति से अवगत कराने पर उन्होंने संज्ञान में लिया। तत्काल घटना स्थल में पहुंच कर पूरा जायजा लिया और उस बुजुर्ग महिला से बात की और उनके लिए जनसेवक फिरोज नवाब ने सबसे चर्चा के बाद उसके लिए एक आशियाना निर्माण का दृढ़ निश्चय किया। कुछ अन्य समाजसेवियों के सहयोग के बाद एक आशियाना का निर्माण किया गया। जिसमें ओमप्रकाश सोनी, संटू भट्टाचार्य, सतीश प्रेमचंदानी, पंकज घोष व पीएल कलिहारी के साथ मिला।