दन्तेवाड़ा
मजदूर हितों को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरंदुल/बचेली, 10 जुलाई। देशभर में चली राष्ट्रीय स्तर की ट्रेड यूनियन हड़ताल का प्रभाव दंतेवाड़ा जिले के एनएमडीसी परियोजनाओं में भी साफ नजर आया। बचेली व किरंदुल स्थित खदानों में इंटक की मेटल माईंस वर्कर्स यूनियन एवं एटक की संयुक्त खदान मदजरू संघ ने भी 9 जुलाई बुधवार को हड़ताल किया।
अपनी 12 सूत्रीय मंागों को लेकर किंरदुल के बस स्टेंड में वही बचेली में मुख्य मार्ग हनुमान मंदिर में धरना देकर केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रमुख मांगों में मजदूर विरोधी लेबर कोड्स को रद्द करने, न्यूनतम वेतन 26 हजार करने, ठेका प्रथा, निजीकरण बंद करने, न्यूनतम पेंशन 10 हजार रूपये मासिक करने, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने, महंगाई पर रोक लगाने, मजदूर किसान विरोधी नीतियो को वापस लेने सहित अन्य मंागें शामिल है।
यूनियन नेताओं ने केंद्र सरकार पर श्रमिक विरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाया। इस आंदोलन में शामिल कर्मचारियों ने बताया कि जब तक श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित नहीं की जाती, तब तक वे पीछे नहीं हटेंगे। भविष्य में यह संघर्ष और व्यापक होगा।


