दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 12 जुलाई। तेज रफ्तार और तेज आवाज़ से शहर की शांति में खलल डाल रही बुलेट आखिरकार यातायात पुलिस के हत्थे चढ़ ही गई। अवैध मॉडिफिकेशन वाले साइलेंसर के साथ फर्राटा भरते हुए बुलेट सवार रोशन कुमार बचेली पर पुलिस ने 11,100 रुपये का जुर्माना ठोका है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बुलेट वाहन क्रमांक सीजी 18 क्यू 2554 को तेज रफ्तार और कर्कश आवाज के साथ 9 जुलाई को शहर की सडक़ों पर दौड़ाया जा रहा था। यातायात पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक पुलिस की मौजूदगी को नजरअंदाज करते हुए बुलेट को और तेज भगाता रहा। दंतेवाड़ा के एसबीआई चौक, जय स्तंभ चौक और रेलवे फाटक पर तैनात जवानों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह जगह-जगह कट मारता हुआ भागने लगा।
इस पर यातायात प्रभारी प्रहलाद कुमार साहू ने अपनी टीम के साथ पीछा कर उसे परदेशी होटल, आवंराभाठा के पास पकड़ लिया। पुलिस ने चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 182(ए)(4), 3/181, 129/194(डी), 130(3)/177 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया। न्यायालय ने रोशन कुमार पर 11,100 का आर्थिक दंड लगाया। कार्रवाई के बाद, बुलेट से मॉडिफाइड साइलेंसर निकलवाया गया और ओरिजिनल साइलेंसर लगवाकर वाहन चालक को सौंपा गया।
दंतेवाड़ा जिले में यातायात नियमों को लेकर सख्ती बरती जा रही है। पुलिस अधीक्षक गौरव रॉय के दिशा-निर्देश पर यातायात पुलिस की टीम शहर में नियमित एमसीपी लगाकर चेकिंग कर रही है। लोगों को समझाइश देने के साथ-साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना भी ठोका जा रहा है।
यदि किसी ने अपने दोपहिया वाहन में मॉडिफाई साइलेंसर लगवाया है, तो जल्द से जल्द उसे निकलवा लें। तेज आवाज़ से न केवल ध्वनि प्रदूषण होता है, बल्कि आम जनमानस भी परेशान होता है।
नियम तोडऩे पर कार्रवाई तय है।


