दन्तेवाड़ा

तैराक ग्रामीण इंद्रावती में डूबा
11-Jul-2025 9:35 PM
तैराक ग्रामीण इंद्रावती में डूबा

अकुशल ग्रामीण पत्थर के सहारे बच गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 11 जुलाई। दंतेवाड़ा के बारसूर थाना अंतर्गत इंद्रावती नदी में नाव पलटने सेदो ग्रामीण मंगलवार को नदी में डूब गए थे। इनमें से एक ग्रामीण को पुलिस द्वारा सुरक्षित बचा लिया गया था,  वहीं दूसरे ग्रामीण की तलाश की जा रही थी। लापता ग्रामीण का शव शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने देखा।

ग्राम गुडरा से करीब 500 मीटर की दूरी पर नदी में फंसा हुआ शव देखा गया था। इसके उपरांत शव की गई पहचान की गई। जिसमें उक्त शव जग्गू लेकामी का ही निश्चित हुआ। मृतक ग्रामीण ग्राम मंगनार का निवासी था। पुलिस द्वारा मृतक के शव पोस्टमार्टम की व्यवस्था कराई गई। इसके उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया।

अति आत्मविश्वास में गंवाई जान

अति आत्मविश्वास किसी भी व्यक्ति को ले डूबता है।

ऐसा ही प्रसंग ग्रामीण के इंद्रावती में डूब कर मौत का है। विगत मंगलवार के दिवस मंगलवार के साप्ताहिक बाजार के उपरांत 2 ग्रामीण अपने गांव को लौट रहे थे। इसी दौरान नाव का संतुलन बिगड़ गया।  नाव पलटने से दोनों ग्रामीण नदी में गिर गए। सौभाग्यवश दोनों ही नदी में बहते हुए एक पत्थर के सहारे डूबने से बच गये। इसके उपरांत मृतक जग्गू अति आत्मविश्वास में अपने साथी से बोल बोला, मुझे तैरना आता है। मैं तैर कर नदी पार कर लूंगा, इसके बाद तुम्हें भी बाहर निकाल लूंगा।

इतना कहने के बाद जग्गू नदी में कूद पड़ा। यही उसके लिए आत्मघाती कदम साबित हुआ। इंद्रावती के तेज प्रवाह में जग्गू बह गया। अंतत: घटना के चौथे दिन शुक्रवार को जग्गू का शव बरामद किया गया।


अन्य पोस्ट