फूलों से जगह-जगह स्वागत, युवाओं में उत्साह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 14 जनवरी। स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी के उपल्क्ष्य पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोटा ईकाई के तत्वावधान में भव्य तिरंगा रैली एवं शोभायात्रा निकाली गई, जिसका पूरे नगर में भव्य स्वागत किया गया।
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर रविवार को कोटा नगर में स्टेशन से नाका चौक तक छात्र-छात्राओं द्वारा 1513 फीट भव्य तिरंगे के साथ रैली निकाली गई। वंदे मातरम् भारत माता की जय के उद्घोष से पूरे नगर में देशभक्ति माहौल के बीच तिरंगे का सभी लोगों ने स्वागत करते हुए फूलों की वर्षा की। इस तिरंगा रैली का मुख्य उद्देश्य स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से निर्मित समाजिक समरसता की भावना के साथ राष्ट्रप्रेम सर्वोपरि भारत की सोच को जन-जन तक ले जाना है ।
नगरवासियों ने उत्साह के साथ तिरंगे का सम्मान करते हुए फूलों की वर्षा की। भारमाता की जयकारे एवं देशभक्ति गीतों के साथ यह रैली आगे बढ़ते गई। लोगों का उत्साह नजर आया, वहीं नाका चौक में इस तिरंगा यात्रा का समापन हुआ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 14 जनवरी। महिला स्वरोजगार को प्रोत्साहन देने एक सिलाई मशीन और ठंड से बचाव हेतु 50 कंबल का वितरण कोरी डैम के समीप रहने वाली महिलाओं को वितरित किया गया।
कोटा घोंघा जलाशय कोरी डैम में, वी अलका अग्रवाल के नेतृत्व में द एसोसिएशन ऑफ़ वी क्लब्स ऑफ़ इंडिया के एरिया-2 की एरिया कॉंफें्रस संपन्न हुई। द एसोसिएशन ऑफ़ वी क्लब्स ऑफ़ इंडिया डिस्ट्रिक्ट 323-जी-3 एरिया-2 की एरिया कॉंफ्रेंस एरिया ऑफि़सर अलका अग्रवाल के नेतृत्व में रविवार को घोंघा जलाशय कोरी डेम में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर एरिया के छ: क्लबों महासमुंद, डोगरगढ़, रायपुर वामा, बिलासपुर गोल्ड, थान खम्हरिया, राजनांदगाँव के सदस्य शामिल हुए।
मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट वी अनीता फऱमानिया के साथ, एरिया एडवाजर वी नीरज अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट सचिव वी माधुरी पांडा , फाउंडर मेम्बर वी जगदीश सलूजा , वी शुभा सिंह डिस्ट्रिक्ट माइक्रो चे. प्रमोटर वी लक्ष्मी यादव , डायरेक्टरी संपादिका वी अनुराधा द्विवेदी, डिस्ट्रिक्ट सचिव प्रियंका जैन उपस्थित रहीं।
सोनाली तिवारी का स्वागत गीत एवं सेजल परी का स्वागत नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहे। अतिथियों का स्वागत बिलासपुर गोल्ड के सदस्यों द्वारा किया गया। डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट द्वारा क्लबों के वार्षिक सेवा कार्यों का आकलन कर विभिन्न सेवा कार्यों की स्थार्यी प्रोजेक्ट, गौ सेवा, वृद्ध सेवा, शिक्षा, महिला स्वरोजग़ार, वृक्षारोपण, नारी स्वाभिमान, फ़ूड फॉर हंगर जैसे कार्य करने हेतु श्रेष्ठ कार्य करने वाले क्लब को पुरुस्कृत किया गया। महिला स्वरोजगार को प्रोत्साहन देने एक सिलाई मशीन और ठंड से बचाव हेतु 50 कंबल का वितरण कोरी डैम के समीप रहने वाली महिलाओं को वितरित किया गया ।
पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। अलका अग्रवाल ने पत्रकारों की प्रशंसा करते हुये कहा कि पत्रकारिता वह पवित्र पेशा है जो हमें हर दिन नई जानकारी प्रदान करता है और समाज की गहरी समस्याओं को उजागर करने के साथ हमें हमारे अधिकारों के प्रति जागरूक करते हैं। उनके प्रयासों के बिना हमारा समाज सही दिशा में नहीं चल सकता। ये वे लोग हैं जो बिना किसी डर के सच को सामने लाने का काम करते हैं। चाहे वह राजनीतिक हो, सामाजिक हो या आर्थिक मुद्दे। उनकी मेहनत और प्रतिबद्धता का कोई मूल्य नहीं हो सकता, क्योंकि वे अपनी जान जोखिम में डालकर भी समाज के मुद्दों को उजागर करते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग के लिये जोगवंशी एसडीओ, व्ही के खरे एसडीओ, कमलेश साहू उप अभियंता मरकाम, दीपक को स्मृति चिन्ह दिया गया।
एसोसिएशन ऑफ ‘वी’ क्लब्स ऑफ इंडिया समाज की बेहतरी एवं महिला सशक्तिकरण के लिए अपनी सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करता है। महिलाएँ शक्ति और ताकत का प्रतीक हैं, बहुआयामी भूमिकाएँ निभाती हैं - वह एक दोस्त, एक माँ, एक शिक्षिका और एक मार्गदर्शक है। वह प्रेम, करुणा, भावनात्मक शक्ति और साहस का प्रतीक है।
इसी उद्देश्य को चरितार्थ करने महिला सशक्तिकरण हेतु एरिया कॉंफ्रेंस का आयोजन किया गया।
सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। सभी क्लबों और अतिथियों ने नौका विहार का आंनद उठाया और घोंघा जलाशय कोरी डेम की मनोरम स्थली की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
कार्यक्रम में ‘वी’ क्लब बिलासपुर गोल्ड से रीता बरसैंया, प्रियंका जैन, रजनी खनूजा, नीरज अग्रवाल, जगदीश सलूजा, शुभा सिंह, चंदा बंसल, सरिता अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, संगीता गुप्ता, सावित्री अग्रवाल, चुन्नी मौर्या, रेखा अरोड़ा, सोनाली तिवारी, सुनीता ठाकुर, वी क्लब थान खमरिया से सपना सिंघानिया, कल्पना अग्रवाल, प्रियंका बंसल, सीमा बंसल वी क्लब डोंगरगढ़ से माधुरी पंडा, अनुराधा द्विवेदी, ऊषा किरण शाह, ममता साहू, कीर्ति मिश्रा, भारती मिश्रा, भावना सिंह, नम्रता दम्भाणी, तृप्ति राजाभोज, वी क्लब महासमुद अपराजिता से ममता जायसवाल, नीलम जायसवाल, ऐश्वर्या तिवारी, निर्मला चंद्राकर, शकुन चंद्राकर, मीना चंद्राकर, वी क्लब वामा रायपुर से लक्ष्मी यादव, मालती यादव, शोभा कुकरेजा पेंड्रा से कंचन छाबरिया उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 13 जनवरी। स्कूल के वार्षिक उत्सव से लौटकर 12वीं कक्षा के एक छात्र ने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने अपनी मां को मैसेज में लिखा, ‘मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना, मैं गलत कर रहा हूं।’ घटना के बाद पुलिस ने छात्र का मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के एएसआई गजेंद्र शर्मा ने बताया कि जांजगीर-नवागढ़ के अमोरा निवासी वैभव साहू (18) मस्तूरी के पेंड्री स्थित संदीपनी पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था। वह पिछले एक माह से टिकरापारा में दीपक गुप्ता के मकान में किराए पर रह रहा था।
11 जनवरी को स्कूल का वार्षिक उत्सव था। वैभव के माता-पिता भी इस कार्यक्रम में शामिल होने गांव से स्कूल पहुंचे थे। रात 9:30 बजे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वैभव अपने कमरे लौट आया, जबकि उसके माता-पिता गांव वापस चले गए।
रूम में लौटने के बाद वैभव ने अपनी मां को एक संदेश भेजा। जब माता-पिता ने उसे फोन किया, तो उसने फोन रिसीव नहीं किया। अगले दिन सुबह भी जब फोन नहीं उठा, तो मां ने बिलासपुर में रहने वाले अपने भाई को वैभव की खबर लेने के लिए कहा।
मामा की अनुपस्थिति में उनके एक मित्र को कमरे में भेजा गया। खिडक़ी से देखने पर वैभव का शव फंदे पर लटका मिला। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि वैभव की एक लडक़ी से नियमित बातचीत होती थी। मोबाइल जब्त कर लिया गया है और इसके जरिए जांच की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 13 जनवरी। धान उपार्जन के दौरान गड़बडिय़ों पर कड़ी नजर रखने और अवैध धान खपाने के प्रयासों पर कार्रवाई के निर्देशों के तहत राजस्व और खाद्य विभाग ने जिले के तीन धान उपार्जन केंद्रों की जांच की। इन जांचों में कुल 1254 बोरी धान कम पाया गया, जिसके संबंध में संबंधित समिति पदाधिकारियों पर प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
गनियारी के टाडा उपार्जन केंद्र की तहसीलदार ने जांच की। भौतिक सत्यापन के दौरान ऑनलाइन प्रदर्शित मात्रा की तुलना में 639 बोरी धान कम पाया गया। इस गड़बड़ी के लिए पंचनामा तैयार कर समिति पदाधिकारियों पर मामला दर्ज किया गया।
मस्तूरी तहसील के टिकारी उपार्जन केंद्र में जांच के दौरान 121 बोरी धान कम पाया गया। तहसीलदार ने मौके पर धान की गणना और रैंडम वजन कर भौतिक सत्यापन किया। गड़बड़ी की पुष्टि होने पर समिति पदाधिकारियों के खिलाफ प्रकरण बनाया गया।
मस्तूरी तहसील के ही रिसदा उपार्जन केंद्र में भी इसी तरह की जांच की गई। यहां 494 बोरी धान कम पाया गया। भौतिक सत्यापन और ऑनलाइन आंकड़ों के मिलान के बाद गड़बड़ी की पुष्टि हुई। समिति पदाधिकारियों पर प्रकरण दर्ज किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 12 जनवरी। रायपुर नगर निगम में पदस्थ डिप्टी कमिश्नर कृष्णा खटिक के तबादले पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। याचिकाकर्ता ने अपने तबादले को नियमों का उल्लंघन बताते हुए इसे चुनौती दी थी।
राज्य शासन के नगरीय प्रशासन विभाग ने हाल ही में अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया, जिसमें आरोप है कि सेवा शर्तों का उल्लंघन किया गया। कृष्णा खटिक ग्रेड ‘एए’ के वरिष्ठ अधिकारी हैं। उनको महासमुंद नगर पालिका में मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) के पद पर भेजा गया। यह पद ग्रेड ‘ए’ के अधिकारियों के लिए निर्धारित है, जो खटिक के वर्तमान पद से जूनियर है।
डिप्टी कमिश्नर खटिक ने एडवोकेट संदीप दुबे के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर की। याचिका में कहा गया कि यह तबादला आदेश नगरीय प्रशासन विभाग के 2017 के सेवा शर्त नियमों का उल्लंघन है। खटिक ने बताया कि महासमुंद सीएमओ का पद उनके ग्रेड से जूनियर अधिकारियों के लिए है और उनका ट्रांसफर एक तरह से डिमोशन है।
याचिका में खटिक ने तर्क दिया कि प्रदेश में ग्रेड ‘एए’ के चार अधिकारी और हैं, जो समान पदों पर कार्यरत हैं। इसके विपरीत, 18 ग्रेड ‘ए’ के अधिकारी हैं, जिन्हें सीएमओ जैसे पदों पर तैनात किया जा सकता था।जस्टिस ए.के. प्रसाद की सिंगल बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए तबादला आदेश पर रोक लगाई और याचिकाकर्ता को राहत प्रदान की। कोर्ट ने इसे सेवा नियमों के विपरीत बताते हुए मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं। यह मामला राज्य शासन की सेवा नीति और नियमों के पालन पर सवाल खड़े करता है।
याचिकाकर्ता ने मांग की है कि सेवा नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए और वरिष्ठ अधिकारियों को उनके अनुभव और योग्यता के अनुसार पदस्थ किया जाए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 12 जनवरी। धान खरीदी केंद्रों में इन दिनों भौतिक सत्यापन का कार्य तीव्रता से जारी है। पिछले दो दिनों में 12 से अधिक केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान 5 केंद्रों में ऑनलाइन पंजीकृत धान की तुलना में 1704 क्विंटल अधिक धान पाया गया। इस अतिरिक्त धान को जब्त कर लिया गया है, जिसकी कुल कीमत 52.84 लाख रुपये आंकी गई है। केंद्र प्रभारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जिला कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर राजस्व, खाद्य और सहकारी विभाग की संयुक्त टीम यह कार्रवाई कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि धान खरीदी की अंतिम तिथि तक यह सख्ती जारी रहेगी।
तहसीलदार और खाद्य विभाग ने बोदरी केंद्र का निरीक्षण किया। भौतिक सत्यापन में केंद्र में 240 क्विंटल अतिरिक्त धान पाया गया। इसे जब्त कर केंद्र के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
गनियारी केंद्र में जांच के दौरान 681 कत्ती (धान की बोरी) अतिरिक्त पाई गई। इसे जब्त कर प्रभारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
सोन केंद्र में 500 कत्ती धान अतिरिक्त मिला। इसे भी जब्त कर केंद्र के अधिकारियों पर कार्रवाई की गई।
कौडिय़ा केंद्र में जांच के दौरान 230 क्विंटल धान अतिरिक्त पाया गया। इसे जब्त कर समिति के अधिकारियों पर मामला दर्ज हुआ।
बोदसरा केंद्र में 762.6 क्विंटल धान अतिरिक्त मिला। इसे जब्त कर जिम्मेदार अधिकारियों पर मामला दर्ज किया गया।
सभी केंद्रों पर उपलब्ध धान की बोरियों को गिनकर और उनका रैंडम वजन कर ऑनलाइन पंजीकृत मात्रा से मिलान किया गया। जहां-जहां गड़बड़ी मिली, वहीं पर तुरंत कार्रवाई की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 12 जनवरी। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने सेवानिवृत्त कर्मियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पोस्ट रिटायरमेंट बेनेफिट (पीआरबी) सेल की शुरुआत की है। यह पहल सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए उनकी पेंशन, भविष्य निधि, चिकित्सा सुविधाओं और अन्य सेवाओं को एक छत के नीचे उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
अब सेवानिवृत्त कर्मियों को विभिन्न विभागों में दौड़-भाग करने की आवश्यकता नहीं होगी। पीआरबी सेल एकल खिडक़ी के रूप में कार्य करते हुए सभी सेवाओं को सुव्यवस्थित करेगा और लाभ वितरण में होने वाली देरी को समाप्त करेगा। इस सेल में कार्मिक, वित्त और चिकित्सा जैसे प्रमुख विभागों के अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जिससे त्वरित समाधान सुनिश्चित होगा।
पीआरबी सेल एकल खिडक़ी सेवा है, जहां सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी अब अपनी सभी आवश्यक सेवाएं एक ही स्थान से प्राप्त कर सकेंगे। इसके जरिये विभिन्न सेवाओं को एक छत के नीचे लाकर प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है। यहां समर्पित टीम द्वारा त्वरित और प्रभावी सेवा सुनिश्चित होगी।
एसईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने कहा, ‘पीआरबी सेल हमारे सेवानिवृत्त कर्मियों के प्रति सम्मान और उनकी भलाई के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह उनके अनुभव को परेशानी मुक्त बनाने की दिशा में एक अहम प्रयास है।’
निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास ने कहा, ‘यह पहल हमारे ‘मिशन संबंध’ को और मजबूत बनाएगी, जो हितधारकों के साथ बेहतर संवाद और समन्वय स्थापित करने के लिए शुरू की गई थी।’
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 12 जनवरी। दयालबंद स्थित केसरी पाइप फैक्ट्री में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। फैक्ट्री परिसर में मजदूर संजय कुमार का डेढ़ वर्षीय बेटा वैभव खेलते-खेलते क्रेन के पास पहुंच गया। इसी दौरान क्रेन चालक ने वाहन को पीछे किया और मासूम उसकी चपेट में आ गया।
परिजनों ने घायल अवस्था में बच्चे को तुरंत सिम्स (सरकारी अस्पताल) पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब चालक ने बिना पीछे देखे क्रेन को बैक किया। इस दौरान वैभव क्रेन के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसका सिर बुरी तरह कुचल गया।
घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है और चालक से पूछताछ कर रही है।
दयालबंद की यह फैक्ट्री मजदूरों और उनके परिवारों का निवास स्थल भी है, जहां पाइप निर्माण का कार्य चलता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 12 जनवरी। जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण तय होने के साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के सभी पदों का आरक्षण पूर्ण हो गया। इस बार बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति (एससी) मुक्त वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। राजधानी रायपुर में 8 जनवरी को हुई आरक्षण प्रक्रिया में यह निर्णय लिया गया, जिससे यह तय हो गया कि 25 वर्षों बाद फिर से जिला पंचायत अध्यक्ष का पद अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवार को मिलेगा।
पहले चुनाव से अब तक अध्यक्ष पद का सफर
त्रिस्तरीय पंचायत राज प्रणाली के तहत अब तक छह बार चुनाव हो चुके हैं। पहला चुनाव 1993 में मध्यप्रदेश के समय हुआ था, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष पद सामान्य वर्ग के लिए था। इस दौरान अंजना मुलकलवार को अध्यक्ष चुना गया। इसके बाद 2000-2005 में अध्यक्ष पद एससी वर्ग के लिए आरक्षित हुआ, जिसमें चंद्रभान बारमते अध्यक्ष बने।
2005-2010 के चुनाव में ओबीसी वर्ग के लिए पद आरक्षित होने पर मुन्नीराम साहू अध्यक्ष बने। 2010-2015 में ओबीसी महिला वर्ग के लिए आरक्षण के तहत अंजना मुलकवार फिर से अध्यक्ष बनीं। 2015-2020 में ओबीसी पुरुष वर्ग के दीपक साहू को अध्यक्ष चुना गया। वर्तमान में 2020-2025 के कार्यकाल के लिए सामान्य वर्ग के अरुण सिंह चौहान अध्यक्ष पद पर हैं।
अध्यक्ष पद पर आरक्षण का प्रभाव
2025 के आगामी चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष पद एससी वर्ग के लिए आरक्षित होने से सामान्य, ओबीसी और एसटी वर्ग के इच्छुक उम्मीदवारों को झटका लगा है। कई नेता अब जिला पंचायत चुनाव लडऩे से पीछे हटने लगे हैं।
चुनाव प्रक्रिया
जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव 17 निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों के द्वारा किया जाएगा। अध्यक्ष पद के लिए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को चुना जाएगा, जबकि उपाध्यक्ष और सभापति पद के लिए कोई आरक्षण लागू नहीं होगा।
बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष का आरक्षण इतिहास वर्ष आरक्षण अध्यक्ष
1993-2000 सामान्य अंजना मुलकवार
2000-2005 एससी चंद्रभान बारमते
2005-2010 ओबीसी पुरुष मुन्नीराम साहू
2010-2015 ओबीसी महिला अंजना मुलकवार
2015-2020 ओबीसी पुरुष दीपक साहू
2020-2025 सामान्य अरुण सिंह चौहान
हवाई सुविधा संघर्ष समिति ने आचार संहिता पर विशेष अनुमति देने की मांग रखी
बिलासपुर, 12 जनवरी। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने पीडब्ल्यूडी द्वारा बिलासा बाई केवट एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग उपकरण (डीवीओआर) स्थापना हेतु आवश्यक भवन निर्माण और एयरपोर्ट के एप्रन विस्तार के लिए टेंडर जारी किए जाने का स्वागत किया है। यह टेंडर करीब दो माह से लंबित था। समिति ने इसे महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि बिना भवन निर्माण के उपकरण स्थापना संभव नहीं थी।
समिति ने आगामी नगरीय निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुए शासन और प्रशासन से आग्रह किया है कि यदि टेंडर खोलने से पहले आचार संहिता लागू हो जाती है, तो राज्य निर्वाचन आयोग से इसे खोलने की विशेष अनुमति ली जाए। समिति ने हाई कोर्ट के निर्देश का हवाला देते हुए कहा कि नाइट लैंडिंग सुविधा जल्द उपलब्ध कराना अनिवार्य है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आचार संहिता के कारण देरी हुई, तो दक्षिण कोरिया से आयातित उपकरण एयरपोर्ट पर निष्क्रिय पड़े रहेंगे।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बिलासा बाई केवट एयरपोर्ट को 4सी श्रेणी में बदलने के प्रोजेक्ट की धीमी प्रगति पर भी नाराजगी जताई। समिति ने बताया कि डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए अभी तक टेंडर या एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट जारी नहीं हुआ है। समिति ने कलेक्टर बिलासपुर से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हुए जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की अपील की।
समिति के अनुसार, डीपीआर तैयार करने में कम से कम छह महीने लगेंगे, और इस रिपोर्ट के आधार पर वित्तीय एवं प्रशासनिक मंजूरी मिलने के बाद ही प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू हो सकेगा। यदि प्रक्रिया आज से शुरू होती है, तो सितंबर में जाकर 4सी एयरपोर्ट का वास्तविक कार्य आरंभ हो पाएगा।
समिति का महाधरना शनिवार और रविवार को जारी रहा, जिसमें निवर्तमान महापौर रामशरण यादव समेत कई प्रमुख नागरिक उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 12 जनवरी। विधायक अमर अग्रवाल के प्रयासों से शहर के विकास के लिए 99.63 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह राशि नाली, सडक़, और उद्यान विकास जैसे महत्वपूर्ण कार्यों पर खर्च होगी, जिससे शहरवासियों को सुविधाओं में सुधार मिलेगा।
चांदनी चौक से मिलन चौक तक आरसीसी नाली निर्माण हेतु 19.82 लाख रुपए, सर्किट हाउस से गायत्री मंदिर होते हुए शिव चौक तक नाली निर्माण के लिए 13.94 लाख रुपए, और गीतांजलि विहार फेस-2 में नाली निर्माण हेतु 6.98 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
इसके अलावा, अमलतास कॉलोनी, रूक्मिणी विहार और अन्य स्थानों पर भी नाली और सडक़ निर्माण के लिए राशि आवंटित की गई है। संजय अपार्टमेंट में डामरीकरण के लिए 13.28 लाख और विवेकानंद उद्यान के उन्नयन हेतु 8 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 7 जनवरी। राज्य परियोजना कार्यालय छ.ग. रायपुर के पत्र क्रं. 3914/आत्मरक्षा प्रशिक्षण/2024-25 रायपुर के अनुसार राज्य के पूर्व माध्यमिक शालाओं में रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण बालिकाओं को दिया जाना है।
इस संबंध में जूडो, कराटे, ताइक्वांडो, किक बॉक्सिंग, माशर्ल आर्ट विधाओं में दक्ष खिलाडिय़ों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जा रहा है। अपने सक्षम प्रमाण पत्र के साथ आवेदन एवं बैंक खाते की जानकारी जिले के सभी विकासखण्ड के विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र (समग्र शिक्षा) बिल्हा, मस्तूरी, कोटा, तखतपुर में 15 जनवरी तक जमा करें, ताकि प्रशिक्षकों की सूची जिला स्तर पर चयन समिति द्वारा कलेक्टर के अनुमोदन पश्चात् जारी की जा सके, एवं शालाओं में प्रशिक्षण शासन के दिशा निर्देशानुसार सम्पन्न हो सके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगी रोड (कोटा ) , 7 जनवरी। वार्ड नंबर 11 में स्थित शासकीय स्थल पर विधायक मद के द्वारा रजक समाज का सामुदायिक भवन बनाए जाने पर वार्ड नंबर 11 में निवासरत लोगों ने एसडीएम कोटा को ज्ञापन देकर आपत्ति दर्ज कराई।
आपत्ति में वार्डवासियों के द्वारा बताया गया कि कोटा विधायक मद से सामुदायिक भवन निर्मित किया जाना है, परंतु रजक समाज का पूर्व में ही वार्ड नंबर 8 में सामुदायिक भवन निर्मित है और उसके आसपास भी अभी जगह पर्याप्त मात्रा में है। एक ही समाज के द्वारा नगर में दो जगह अलग-अलग सामुदायिक भवन बनाए जाना सही नहीं होगा। अगर नगर पंचायत कोटा के अधिकारियों के द्वारा वार्ड नंबर 11 में ही सामुदायिक भवन निर्माण कराया जाना है तो वह सर्व समाज के लिए बनाया जाना उचित होगा।
एसडीएम को ज्ञापन सौंपने में पुनेश कुमार, कांत शर्मा, अंबिका मनिकपुरी, मोहन कोरी, शकुंतला सोनी, चमन गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।
कोटा के एसडीएम एसएस दुबे का कहना है कि नगर पंचायत कोटा के वार्ड क्रमांक 11 वार्डवासियों के द्वारा उक्त मामले की शिकायत की गई है, जिसकी जांच के लिए नगर पंचायत सीएमओ को आदेशित किया गया है। जांच उपरांत रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 7 जनवरी। सडक़ सुरक्षा माह 2025 का उद्घाटन सोमवार को श्रद्धा और समर्पण के माहौल में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत बस्तर में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। मौन धारण कर शहीदों को नमन किया गया।
मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला, विशिष्ट अतिथि जिला कलेक्टर अवनीश शरण, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, सीईओ संदीप अग्रवाल, और पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन हुआ।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने उद्घाटन के दौरान सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक शिक्षा, इंजीनियरिंग, और प्रवर्तन के प्रयासों से 2024 में मृत्यु दर में कमी आई है।
जिला कलेक्टर अवनीश शरण ने युवाओं को सडक़ सुरक्षा के प्रति सजग रहने की सलाह दी।
कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों, सडक़ सुरक्षा समिति, चेतना समिति, शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों, छात्र-छात्राओं और प्रतियोगी विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता मुकुल शर्मा और उमाशंकर पांडे ने किया। यातायात प्रभारी डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार ने आभार व्यक्त किया।
समारोह के अंत में चेतना हाल से शहीद विनोद चौबे चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया, जहां शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 5 जनवरी। छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 के तहत त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं की कार्रवाई पूरी कर ली गई है। जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य और ग्राम पंचायतों के सरपंच व पंच पदों के आरक्षण की प्रक्रिया 8 जनवरी को सुबह 10 बजे से शुरू होगी।
कलेक्टर द्वारा जारी सूचना के अनुसार जिला पंचायत के सदस्य और जनपद पंचायत अध्यक्ष पदों का आरक्षण अरपा सभा कक्ष में होगा, जहां दिलेराम डाहिरे को सहयोगी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत गौरेला की आरक्षण प्रक्रिया जनपद सभा कक्ष गौरेला में होगी, जिसमें अमित बेक सहयोगी अधिकारी होंगे। जनपद पंचायत पेण्ड्रा की प्रक्रिया जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) पेण्ड्रा में और जनपद पंचायत मरवाही की प्रक्रिया सद्भावना भवन मरवाही में होगी, जहां क्रमश: अविनाश कुजूर और प्रफुल्ल रजक सहयोगी अधिकारी होंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 5 जनवरी। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह की पत्नी मनप्रीत कौर और व्यापारी प्रितपाल सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर को खारिज कर दिया है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस रविंद्र कुमार अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने यह महत्वपूर्ण निर्णय सुनाया।
2021 में एसीबी और ईओडब्ल्यू ने जीपी सिंह के ठिकानों पर छापेमारी कर 10 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का खुलासा किया था। इस कार्रवाई में मनप्रीत कौर को सह-आरोपी बनाया गया था, उन पर बिना कार्य किए भुगतान प्राप्त करने और जीपी सिंह को भ्रष्टाचार के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया गया था। मनप्रीत कौर के वकील हिमांशु पांडे ने कोर्ट में तर्क दिया कि जांच एजेंसी ने कई खामियां छोड़ीं हैं। पिछले 10 वर्षों की आय को नजरअंदाज किया गया। कोर्ट ने इन तर्कों को स्वीकार करते हुए एफआईआर रद्द कर दी। इससे पहले हाईकोर्ट ने जीपी सिंह के खिलाफ दर्ज सभी एफआईआर भी खारिज कर दी थी।
रायपुर के व्यापारी प्रितपाल सिंह के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप था कि जीपी सिंह ने अपनी बेनामी संपत्तियां उनके नाम पर खरीदीं। सबूतों की कमी और मुख्य एफआईआर के रद्द होने पर कोर्ट ने यह एफआईआर भी खारिज कर दी। मनप्रीत कौर कई कॉलेजों में गेस्ट लेक्चरर के रूप में कार्यरत रही हैं।
माह भर से आम रास्ता बंद होने से ग्रामीण परेशान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड ( कोटा), 5 जनवरी। कोटा जनपद पंचायत ग्राम पंचायत खुरदूर में सरपंच और सचिव की मनमानी से ग्रामीणों का आम रास्ता बंद होने से ग्रामीण, किसान, स्कूली बच्चों को बेवजह परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत खुरदूर - मौहाकापा जाने वाले मार्ग को एक माह से तोंद पाइप डालने के खोदकर छोड़ दिया है, वहीं ग्रामीण से आम रास्ता बंद होने से आने-जाने के काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत खुरदूर के सरपंच और सचिव को अवगत मौखिक रूप से बार बार बोलने से पाइप लाइन डालने का काम नहीं करा पा रहा है। सरपंच और सचिव की अनदेखी से किसी दिन रात के समय अंधेर में कोई भी अनहोनी दुर्घटना भी वाहनों को आते-जाते घट सकती है। आरोप लगाया कि सरपंच और सचिव को बोलने से पाइप लाइन डालने के एक माह से जेसीबी मशीन नहीं मिलने का बहाना बनाकर टाल दिया जाता है, वहीं गुणवत्ताविहीन पाइप डालने के रखा गया है।
खुरदूर और मौहाकापा जाने वाले मार्ग पर दिन भर भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है, इसके बाद भी उच्च अधिकारियों की अनदेखी से काम नहीं हो पा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 3 जनवरी। कोटा नगर अधिवक्ता हरीश लाल एवं व्याख्याता अर्पणा लाल के पुत्र डॉ. अर्पित लाल ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की सिविल अपीलेट जूरिडिक्शन के अंतर्गत अपना पहला केस जीते और इसके साथ ही साथ सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के द्वारा आयोजित इंटरव्यू को पास करके सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया के अधिवक्ता एवं सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य बन गए हैं।
अर्पित ने वकालत अपने पिता अधिवक्ता हरीश लाल के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में शुरू किया। अब अर्पित भारत की सर्वोच्च न्यायालय, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं विभिन्न उच्च न्यायालय के समक्ष लॉ की प्रैक्टिस करते हैं। पिछले वर्ष अर्पित सेल्फ स्टडी से केरल न्यायिक सेवा को अपने पहले प्रयास में पास किया था। हालांकि मलयालम भाषा के पेपर में डिसक्वालीफाई होने पर उनका अंतिम चयन नहीं हुआ। केरल न्यायिक सेवा को मध्य भारत क्षेत्र से पास करने वाले अर्पित पहले अभ्यर्थी बने।
अर्पित छत्तीसगढ़ राज्यपाल के द्वारा पुरस्कृत है और छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे ज्यादा गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड अर्पित के नाम पर है और थियोलॉजी के क्षेत्र में विश्व के सबसे युवा डॉक्टरेट डिग्री धारक है। इसके साथ ही साथ अर्पित की कई उपलब्धियां है और उन्हें बहुत से सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।
सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता बनकर, नई दिल्ली से अपने नगर कोटा में प्रथम आगमन पर संयुक्त मसीही समाज करगी रोड (कोटा) के द्वारा सीएनआई चर्च परिसर में संयुक्त मसीही समाज के पास्टर एवं चर्च के सदस्यों के द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया और साथ ही उनके लिए प्रार्थना की गई। अर्पित लाल का कहा , कि वह निरंतर छत्तीसगढ़ राज्य और देश की प्रगति और उन्नति के लिए कार्य करते रहेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 2 जनवरी। सरकंडा थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। प्राथमिक जांच में हत्या का कारण नशेडिय़ों के बीच विवाद माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हत्यारों की तलाश कर रही है।
मूल रूप से मस्तूरी के लिमतरा निवासी खगेंद्र ठाकुर उर्फ चंदवा गोलू अशोक नगर के मुरूम खदान के पास अटल आवास में रहता था। वह प्राइवेट नौकरी करता था और नशे का आदी था। गुरुवार सुबह उसकी खून से सनी लाश अटल आवास के पास पाई गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम और सर्च डॉग की मदद ली गई, लेकिन हत्या के कारणों का स्पष्ट पता अब तक नहीं चल सका है।
जानकारी के मुताबिक, खगेंद्र शराब के नशे में अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा करता था। उसकी पत्नी, जो गर्भवती है, पति के झगड़ों से परेशान होकर तीन बच्चों के साथ उसे छोडक़र चली गई थी।
मृतक के गले और शरीर पर चाकू के निशान मिले हैं। पुलिस का मानना है कि हत्या धारदार हथियार से की गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, खगेंद्र को रात 11 बजे तक देखा गया था, जिससे हत्या का समय इसके बाद का माना जा रहा है।
पुलिस ने पूछताछ में पाया कि खगेंद्र मोहल्ले में शराब के नशे में झगड़े करता था और जुए का भी आदी था। जुए में पैसे के लेनदेन को लेकर भी उसका विवाद चल रहा था। पुलिस इस पहलू को ध्यान में रखते हुए संदेहियों की जानकारी जुटा रही है।
एडिशनल एसपी उदयन बेहार ने बताया कि हत्या के पीछे की वजहों और आरोपियों का जल्द ही पता लगाया जाएगा। पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से काम कर रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 2 जनवरी। सरकंडा थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। प्राथमिक जांच में हत्या का कारण नशेड़ियों के बीच विवाद माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हत्यारों की तलाश कर रही है।
मूल रूप से मस्तूरी के लिमतरा निवासी खगेंद्र ठाकुर उर्फ चंदवा गोलू अशोक नगर के मुरूम खदान के पास अटल आवास में रहता था। वह प्राइवेट नौकरी करता था और नशे का आदी था। गुरुवार सुबह उसकी खून से सनी लाश अटल आवास के पास पाई गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम और सर्च डॉग की मदद ली गई, लेकिन हत्या के कारणों का स्पष्ट पता अब तक नहीं चल सका है।
जानकारी के मुताबिक, खगेंद्र शराब के नशे में अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा करता था। उसकी पत्नी, जो गर्भवती है, पति के झगड़ों से परेशान होकर तीन बच्चों के साथ उसे छोड़कर चली गई थी।
मृतक के गले और शरीर पर चाकू के निशान मिले हैं। पुलिस का मानना है कि हत्या धारदार हथियार से की गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, खगेंद्र को रात 11 बजे तक देखा गया था, जिससे हत्या का समय इसके बाद का माना जा रहा है।
पुलिस ने पूछताछ में पाया कि खगेंद्र मोहल्ले में शराब के नशे में झगड़े करता था और जुए का भी आदी था। जुए में पैसे के लेनदेन को लेकर भी उसका विवाद चल रहा था। पुलिस इस पहलू को ध्यान में रखते हुए संदेहियों की जानकारी जुटा रही है।
एडिशनल एसपी उदयन बेहार ने बताया कि हत्या के पीछे की वजहों और आरोपियों का जल्द ही पता लगाया जाएगा। पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से काम कर रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 2 जनवरी। गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में सिविल इंजीनियरिंग की तीसरे वर्ष की छात्रा निधि यादव (22) की बुधवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। मुंबई निवासी निधि अपने दोस्तों के साथ न्यू ईयर मनाने कोटा के औरापानी जा रही थी।
घटना लोखंडी ओवरब्रिज के पास ढलान पर हुई, जब तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी सुमित नाम का छात्र चला रहा था, जबकि निधि पीछे बैठी थी। टक्कर के बाद निधि सड़क पर गिर गई और हाइवा के पहिए के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
निधि यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। घटना के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मुंबई में रहने वाले उसके परिजनों को सूचना दी।
हादसे के वक्त निधि और उसके 15 दोस्त पिकनिक के लिए औरापानी जा रहे थे। सभी तुर्काडीह पुल पार कर सकरी की ओर बढ़ रहे थे। आरओबी से नीचे उतरते समय यह हादसा हुआ। टक्कर के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर सकरी थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया। छात्रों की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात हाइवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस हाइवा और उसके चालक की तलाश में जुटी है।
करगीरोड (कोटा), 31 दिसंबर। कोटा नगर पंचायत में आयुष्मान वय वंदन कार्ड योजना के तहत विशेष शिविर लगाया गया।
70 से अधिक उम्र लोगों के लिए उनकी सुविधा अनुसार आयुष्मान वय वंदन कार्ड योजना के तहत विशेष शिविर कोटा नगर पंचायत वार्ड नं 12 स्टेशन रोड मेन रोड में लगाया गया। शिविर में छत्तीसगढ़ पेंशन कल्याण संघ तहसील कोटा के लगभग 50 पेंशनधारियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।
शिविर में उक्त जानकारी आयुष्मान ऑपरेटर सचिन कुमार पाण्डेय ने दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड(कोटा), 31 दिसंबर। बिलासपुर जिले के कोटा के रामगोपाल पालीवाल ने अपने 60वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में नि:शुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद का नि:शुल्क ऑपरेशन का विशाल आयोजन 27 दिसम्बर को अग्रसेन भवन करगीरोड कोटा में सुबह 10 से दोपहर 4 बजे तक किया गया।
विशाल नेत्र शिविर एमजीएमआई हॉस्पिटल रायपुर एवं पालीवाल गोयल परिवार कोटा द्वारा कराया गया। मोतियाबिंद नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए राशन कार्ड एवं आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य था। मोतियाबिंद का ऑपरेशन एम.जी.एम.आई. इंस्टीट्युट रायपुर में नि:शुल्क किया जाएगा ऑपरेशन योग्य मरीजों को उसी दिन शाम को रायपुर ले जाया गया। आने-जाने रहने एवं भोजन, ऑपरेशन निशुल्क, दवाई, चश्मा आदि का व्यय पालीवाल गोयल परिवार द्वारा किया गया।
शिविर को विशेष रूप से सहयोग रामगोपाल अग्रवाल, प्रवेश अग्रवाल करगीरोड कोटा के द्वारा किया गया। उक्त विशाल महाशिविर में कोटा क्षेत्र के 500 सौ मरीजों की जांच हुई। जांच में174 मोतियाबिंद के मरीज मिले, उनका ऑपरेशन रायपुर में कराया जा रहा है।
सरोना-रायपुर के बीच मिली दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को यह उपलब्धि
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 31 दिसंबर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सिग्नल और टेलीकॉम विभाग ने ऑटोमेटिक सिग्नलिंग के क्षेत्र में उत्कृष्टता का परिचय देते हुए लगातार तीसरे वर्ष 100 किलोमीटर से अधिक ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कमीशनिंग का नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर एस. के. सोलंकी के नेतृत्व में यह उपलब्धि सरोना-रायपुर दोहरी लाइन खंड में 6 किलोमीटर अतिरिक्त ऑटोमेटिक सिग्नलिंग की स्थापना के साथ हासिल की गई। इसमें अप और डाउन लाइनों पर 3-3 स्वचालित सिग्नल लगाए गए हैं।
यह ऑटोमेटिक सिग्नलिंग इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग आधारित है, जिसके तहत रायपुर स्टेशन पर इंटरलॉकिंग सिस्टम में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए। इसके अलावा सटीकता के लिए 36 डिटेक्शन पॉइंट्स लगाए गए और स्वचालित सिग्नलों की निगरानी के लिए ऑटो और स्टैंडबाय वीडीयू भी जोड़े गए।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का यह कीर्तिमान आधुनिक तकनीकी उपायों का सफल क्रियान्वयन है। ऑटोमेटिक सिग्नलिंग रेल परिचालन को अधिक संरक्षित और कुशल बनाती है। दावा है कि यह यात्रियों की सुरक्षा और यात्रा अनुभव को भी बेहतर करती है। प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर ने इस उपलब्धि के लिए अपनी टीम को बधाई दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 31 दिसंबर। संचालनालय, नगर तथा ग्राम निवेश नवा रायपुर ने उप-अभियंता मयूर गेमनानी की प्रतिनियुक्ति तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है। उन्हें उनके मूल विभाग, मुख्य अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, विकास आयुक्त कार्यालय, रायपुर को वापस सौंपा गया है।
गेमनानी को संचालनालय, नगर तथा ग्राम निवेश, क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर में वरिष्ठ योजना सहायक के पद पर दो वर्षों के लिए अस्थायी रूप से प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ किया गया था। यह प्रतिनियुक्ति सीधी भर्ती या अन्य प्रक्रिया से पद पूर्ति होने तक जारी रहने की शर्त पर आधारित थी।
कलेक्टर अवनीश शरण ने लगातार शिकायतें मिलने के बाद आज उन्हें उनके मूल विभाग लौटाने का आदेश दिया। संचालनालय के आदेश के तहत यह निर्णय लिया गया है।