बिलासपुर
छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 7 नवंबर। हिर्री थाना क्षेत्र के ग्राम सकर्रा में बुधवार देर रात एक इंजीनियर की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इंजीनियर भास्कर शर्मा शराब पीने के बाद अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से सकरी जा रहे थे, तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। देर रात उन्हें ढूंढने की कोशिश की गई, लेकिन वे नहीं मिले। सुबह उनका शव नाले के किनारे 20 मीटर दूर पड़ा मिला।
पुलिस के अनुसार, मृतक भास्कर शर्मा, सकर्रा गांव के निवासी थे और पुणे की एक निजी कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। वे करीब छह महीने पहले अपने गांव लौटे थे।
बुधवार शाम उन्होंने गांव के कुछ दोस्तों के साथ शराब पी। देर रात करीब दो बजे, तीनों बाइक से सकरी की ओर निकले। रास्ते में बाइक फिसल गई और इसी दौरान भास्कर पास के नाले में गिर गए।
उनके साथियों ने अंधेरे और तेज बहाव के बीच काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला।
गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने नाले के किनारे एक शव पड़ा देखा और तुरंत हिर्री पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया।
भास्कर का शव नाले से करीब 20 मीटर दूर किनारे पर मिला। पुलिस के मुताबिक घटना स्थल पर किसी तरह के संघर्ष या चोट के निशान नहीं मिले, जिससे प्राथमिक रूप से यह दुर्घटना प्रतीत हो रही है। हालांकि, कुछ ग्रामीणों ने हत्या की आशंका भी जताई है।


