बिलासपुर

नगर निगम ने मिशन अस्पताल परिसर से 35 मकान गिराए
12-Nov-2025 1:33 PM
नगर निगम ने मिशन अस्पताल परिसर से 35 मकान गिराए

नालंदा परिसर और ऑक्सीजोन के लिए रास्ता साफ

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 12 नवंबर। नगर निगम बिलासपुर ने मंगलवार को मिशन अस्पताल परिसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए 35 मकानों को ढहा दिया। यह कदम हाईकोर्ट द्वारा लीज रिन्युअल अपील खारिज किए जाने के बाद उठाया गया। निगम की इस कार्रवाई के साथ ही नालंदा परिसर और ऑक्सीजन जोन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।

कार्रवाई मंगलवार सुबह 6 बजे शुरू हुई और शाम 6 बजे तक चली। इस दौरान मौके पर करीब 70 निगमकर्मी और 100 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहे। जैसे ही बुलडोजर मिशन अस्पताल परिसर में पहुंचा, स्थानीय महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि वे वर्षों से यहां रह रही हैं और नियमित टैक्स भी जमा करती हैं, फिर भी उन्हें बेदखल किया जा रहा है। विरोध के बीच भी निगम का अमला डटा रहा और शाम तक सभी मकानों को जमींदोज कर दिया।

मालूम हो कि तहसीलदार नजूल ने 23 जुलाई 2025 को नोटिस जारी किया, जिसमें परिसर में रहने वाले शांति दानी, अमिता मसीह, शाहिद हुसैन, विनीत मसीह, शांता ब्राउन और अरशद हुसैन समेत अन्य लोगों को 48 घंटे में मकान खाली करने के निर्देश दिए गए थे।
इननिवासियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मानवीय आधार पर राहत की मांग की, लेकिन कोर्ट ने उन्हें 30 दिन में परिसर खाली करने का आदेश दिया था। बरसात बीतने के बाद भी किसी ने मकान नहीं छोड़ा। बाद में क्रिश्चियन वीमेंस बोर्ड ऑफ मिशन के डायरेक्टर नितिन लॉरेंस और उनके सहयोगियों ने भी कोर्ट में अपील की, जिसे सोमवार को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया।
अपील खारिज होने के अगले ही दिन नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी।

निगम अब इस जमीन पर लगभग 11.45 करोड़ रुपए की लागत से 500 सीटों वाला नालंदा परिसर” बनाएगा, जिसमें शैक्षणिक और सामुदायिक सुविधाएं होंगी।
इसके साथ ही यहां ऑक्सीजोन (ग्रीन बेल्ट एरिया) भी विकसित किया जाएगा ताकि शहर को हरियाली और स्वच्छ वातावरण मिल सके।

 

 


अन्य पोस्ट