बिलासपुर
छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 27 अक्टूबर। जिले के कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम शिवतराई में पत्नी पर चरित्र संदेह जताने वाले पति ने उसकी हत्या कर दी। वारदात के आरोपी को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना 22 अक्टूबर की शाम की है। बताया गया कि आरोपी राजेश कुमार मरावी (40 वर्ष) अपनी पत्नी नांदबाई मरावी से चरित्र को लेकर झगड़ा कर रहा था। विवाद बढ़ने पर उसने गुस्से में टंगिया से पत्नी पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिवारजन उसे इलाज के लिए रायपुर के डीकेएस अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान 25 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई।
मामले की जानकारी मिलने पर मृतका के पिता रामचरण पोर्ते ने कोटा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध दर्ज कर प्रारंभ में धारा 295, 351(1), 115(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया था, जिसे विवेचना के दौरान बढ़ाकर धारा 103(1) बी.एन.एस. भी जोड़ी गई। आरोपी राजेश मरावी को उसके गांव शिवतराई से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त टंगिया और चाकू भी जब्त कर लिए गए हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


