बिलासपुर

तिफरा में युवक की हत्या कर शव जलाया, झाड़ियों में फेंका
08-Nov-2025 1:55 PM
तिफरा में युवक की हत्या कर शव जलाया, झाड़ियों में फेंका

सिरगिट्टी पुलिस ने जांच शुरू की, फॉरेंसिक टीम जुटा रही सुराग

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 8 नवंबर। तिफरा सब्जी मंडी पुलिस लाइन रोड पर शुक्रवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों ने झाड़ियों के बीच एक अधजली लाश देखी। सूचना मिलते ही सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रारंभिक जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत हुआ है, जिसमें अज्ञात आरोपियों ने शव को जलाकर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की है।

सुबह-सुबह स्थानीय लोगों ने झाड़ियों से धुआं निकलते देखा और पास जाकर देखा तो एक युवक का अधजला शव वहां पड़ा था। घटना की खबर फैलते ही आसपास के लोग एकत्र हो गए और क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर सिरगिट्टी थाना प्रभारी किशोर कैवर्त अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।

पुलिस की शुरुआती जांच में स्पष्ट हुआ कि अज्ञात लोगों ने युवक की हत्या कर उसके शव को जलाने की कोशिश की। आरोपियों ने शव को झाड़ियों में फेंक दिया और वहां से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से फॉरेंसिक साक्ष्य और कुछ सामान जब्त किया है, जो जांच में अहम साबित हो सकते हैं। फॉरेंसिक टीम ने मौके से नमूने लिए, वहीं खोजी डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया। डॉग घटनास्थल से चलते हुए सिरगिट्टी स्थित सरकारी अंग्रेजी-देशी शराब दुकान तक पहुंचा और वहीं रुक गया। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि आरोपी हत्या के बाद इसी दिशा में भागे होंगे, हालांकि आगे की दिशा का सुराग नहीं मिल सका है।

पुलिस ने आसपास के लोगों और दुकानदारों से पूछताछ की, लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि शव लगभग 80 फीसदी जली हुई थी, जिससे पहचान मुश्किल हो गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण और समय स्पष्ट हो पाएगा।


अन्य पोस्ट