बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 5 नवंबर। बिलासपुर में हुए भीषण रेल हादसे के दूसरे दिन उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बुधवार को शहर के विभिन्न अस्पतालों का दौरा किया। उन्होंने हादसे में घायल हुए यात्रियों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और डॉक्टरों को बेहतर से बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री साव ने सिम्स, अपोलो, रेलवे अस्पताल और अरपा मेड सिटी अस्पताल में भर्ती घायलों से बातचीत की। उन्होंने मरीजों के परिजनों से भी मुलाकात कर कहा कि शासन द्वारा हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
गौरतलब है कि मंगलवार को लालखदान के समीप हुए रेल हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 20 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। घायलों का उपचार शहर के विभिन्न अस्पतालों में जारी है।
इस दौरान महापौर पूजा विधानी, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसपी रजनेश सिंह, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार और जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले और आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं में कोई कमी न रहे।


