बिलासपुर
तिरंगा लिए युवाओं और सांस्कृतिक झांकियों ने बनाया माहौल उत्सवमय
छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 13 नवंबर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर बुधवार को यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मार्च की शुरुआत कोटा के राम मंदिर पड़ावपारा से हुई। राम मंदिर चौक पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पटेल जी का जीवन दृढ़ संकल्प, देशभक्ति और कूटनीतिक कुशलता का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं को सरदार पटेल के अनुशासन, निस्वार्थ सेवा और एकता के मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी। इस दौरान सभी को स्वदेशी और राष्ट्रीय एकता का संकल्प दिलाया गया।
रैली में सरदार पटेल की प्रतिमा से सजे रथ, बाजे-गाजे और सुआ-कर्मा जैसे लोकनृत्य लोगों का ध्यान खींचते रहे। छात्र-छात्राएं, एनएसएस–एनसीसी स्वयंसेवक और महिला समूह तिरंगा लहराते हुए, वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाते आगे बढ़े। मार्ग में जगह-जगह नागरिकों और स्कूली बच्चों ने फूल बरसा कर स्वागत किया। अटल परिसर में अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया।
पदयात्रा नगर भ्रमण कर नगर पंचायत कोटा पहुंची, जहां समापन समारोह हुआ। यहां स्वच्छता दीदियों को सम्मानित किया गया और छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष लवकुश कश्यप, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। तखतपुर और मस्तूरी में भी इसी अवसर पर पदयात्रा आयोजित की गई।


