‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 18 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज वर्चुअल रूप से स्वामित्व योजना के तहत देशभर के लगभग 50 हजार ग्रामों में 65 लाख अधिकार अभिलेखों का वितरण किया गया। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में भी बाजारपारा ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आदिम जाति, अनुसूचित जनजाति एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम एवं कलेक्टर राजेन्द्र कटारा व जिला पंचायत सीईओ रेना जमील, जनपद उपाध्यक्ष भानुप्रकाश दीक्षित, गणमान्य नागरिक, स्वामित्व योजना लाभार्थी व आम नागरिक जुड़े रहे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि 5 साल पहले स्वामित्व योजना का शुभारंभ किया गया था। बीते 5 साल में लगभग डेढ़ करोड़ लोगों को स्वामित्व कार्ड प्रदान किया गया है। आज योजना से कई लोगों को अपने घर का प्रॉपर्टी कार्ड मिला है। इसके लिए उन्होंने बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रॉपर्टी के लिए सबका विकास करते हुए स्वामित्व योजना का संचालन शुरू किया। इस योजना से लाभार्थियों के जीवन में बदलाव आया है। बैंक से लोन लेने में मदद मिल रही है। इस योजना से लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी है।
ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि आज इस कार्यक्रम में स्वामित्व योजना अंतर्गत जिले के 757 हितग्राहियों को प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण किया गया। इसके लिए मैं उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। मंत्री श्री नेताम ने कहा कि अलग-अलग राज्यों में स्वामित्व योजना के तहत अधिकार पत्र दिया गया साथ ही लाभार्थियों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा प्लानिंग कर योजना लागू किया गया है। जिसके अंतर्गत स्वामित्व योजना में लोगों के पास अपने घर की प्रॉपर्टी होगी और बैंकों से लोन भी आसानी से मिल जाएगा। अब हर गरीब व्यक्ति के पास प्रॉपर्टी का प्रमाण पत्र रहेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री श्री नेताम ने उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति भारत का शपथ भी दिलाया।
कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी के द्वारा मेरा संपति मेरा हक के तहत कार्ड वितरण किया जा रहा है। आज जिले में 767 लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण किया जा रहा है इन कार्ड के द्वारा लोग सक्षम हो पाएंगे विकास कार्यों में आसानी होगी। योजना से अनावश्यक भूमि विवादों से लोगों को मुक्ति भी मिलेगी। साथ ही ग्राम पंचायतों को भी शासकीय और निजी भूमि की पहचान करने में आसानी होगी। विकास कार्यों की योजना बनाने एवं आंकलन करने में मदद मिलेगी और पंचायतों को अपने राजस्व के स्त्रोत बढ़ाने में अवसर मिलेगा। किसी प्राकृतिक आपदा के समय प्रबंधन के लिए तैयारी में सुविधा होगी। अधिकार पत्रों के वितरण से लाभार्थियों को अपनी भूमि का सुस्पष्ट और अधिकृत दस्तावेज प्राप्त होगा, जिससे वह भविष्य में ऋण आदि प्राप्त करने में उपयोग भी कर सकेगा।
धारित भूमि की स्पष्ट सीमा निर्धारित होने से भविष्य में होने वाले भूमि संबंधी एवं उत्तराधिकार विवादों में भी कमी आएगी।
गौरतलब है कि योजना के तहत पंचायती राज मंत्रालय द्वारा भारतीय सर्वेक्षण विभाग के सहयोग से भू-अधिकार का रिकॉर्ड प्रदान करने के लिए स्वामित्व योजना लागू की गई है। जिसके अंतर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के पांच विकासखण्डों के कुल 757 हितग्राहियों को प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण किया गया है। जिसमें विकासखण्ड बलरामपुर में 76 अधिकार पत्र, रामानुजगंज में 184, वाड्रफनगर 122 ,राजपुर 155 और कुसमी में 220 अधिकार पत्र वितरित किये गए। पूर्व में ड्रोन द्वारा सर्वे करके उच्च रिज़ॉल्यूशन के नक्शे बनाए गए हैं जो त्रुटिरहित हैं जिसमें भूमि की सीमाएं स्पष्ट रूप से सीमांकित है ये बैंकों द्वारा मान्यता प्राप्त है। कानूनी रूप से वैध है और इन पर ऋण भी आसानी से लिया जा सकता है। स्वामित्व योजना के तहत अधिकार पत्रों का वितरण राजस्व प्रशासन की दिशा में उत्कृष्ट व सराहनीय पहल है।
राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 18 जनवरी। तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव का भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह की प्रस्तुति के बाद तीसरे दिन समापन हो गया। तातापानी महोत्सव में जिले के स्थानीय कलाकारों को मंच नहीं मिलने पर रामानुजगंज के स्थानीय कलाकारों ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन के अनुसार, तातापानी महोत्सव में जिला प्रशासन के द्वारा अपने मनमाने ढंग से कार्यक्रम में क्षेत्रीय कलाकारों को अनदेखा करते हुए सिर्फ बाहरी कलाकारों को मंच दिया गया। जिसमें भोजपुरी की कलाकार अक्षरा सिंह को बुलाकर धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है।
स्थानीय कलाकार पवन पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन और धार्मिक स्थल तातापानी में हर वर्ष भव्य मेला का आयोजन होता है। महोत्सव में कई बार प्रयास के बावजूद क्षेत्रीय कलाकारों को नजरअंदाज और अपमानित किया जाता है।
आगे उन्होंने कहा कि सूचना मिली है कि तातापानी महोत्सव में काफी अनियमितता हुई है। कलाकारों को इसलिए बुलाया जाता है क्योंकि इनकी अनियमितता छिप सके। क्षेत्रीय कलाकारों को मंच न देना और अश्लील कलाकारों को हिन्दू धार्मिक स्थल पर बुलाकर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ करना इसी मुद्दे को लेकर हम क्षेत्रीय कलाकार आक्रोशित है और अनुमंडल दंडाधिकारी महोदय को ज्ञापन देने पहुंचे है।
मौके पर पवन पांडेय, चुलबुल पांडेय, विकास कुशवाहा, आनंद मिश्रा, अंजय कुमार, आकाश तिवारी, अविनाश कु. मेहता, राजकुमार यादव मौजूद रहे।
संघर्ष समिति ने राज्यपाल-मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,17 जनवरी। रामचंद्रपुर सर्वदलीय विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष बक्श अंसारी संरक्षक लक्ष्मी प्रसाद कश्यप,संयोजक मोहन सिंह,उपाध्यक्ष शंभू गुप्ता, बुद्धि नारायण कश्यप,मीडिया प्रभारी राजेन्द्र श्रीवास के नेतृत्व में शुक्रवार को बड़ी संख्या में रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्रामीणों ने कलेक्टर और एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस के नाम पर ज्ञापन सौंपा है।
ग्रामीणों ने अपनी मांग में कहा कि जनपद पंचायत कार्यालय को रामानुजगंज से वापस रामचंद्रपुर में स्थानांतरित किया जाए, ताकि रामचंद्रपुर क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके और उन्हें अपनी जनपद पंचायत संबंधित कार्यों और समस्याओं को लेकर रामानुजगंज के चक्कर न काटने पड़ें।
दरअसल, क्षेत्र के ग्रामीणों को रामानुजगंज तक 30 किलोमीटर का सफर तय कर आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रामचंद्रपुर के ग्रामीण अपने आप को छला हुआ महसूस कर रहे हैं।
जनपद पंचायत कार्यालय रामचंद्रपुर के नाम से है लेकिन लंबे समय से यह कार्यालय रामानुजगंज में संचालित हो रहा है। रामचंद्रपुर क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन के माध्यम से यह भी कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
बलरामपुर, 17 जनवरी। वनमण्डलाधिकारी बलरामपुर ने जानकारी दी है कि सरगुजा वन वृत्त अंतर्गत बलरामपुर वनमण्डल में भारी/हल्का वाहन चालक के पदों पर सीधी भर्ती की कार्यवाही के लिए पात्र अभ्यर्थियों के प्रायोगिक परीक्षा प्रात: 08 बजे से हाई स्कूल ग्राउण्ड बलरामपुर में 20 से 24 जनवरी 2025 तक निर्धारित की गई है। जिसमें 20 जनवरी को कुल 139 पात्र अभ्यर्थियों में से पात्रता सूची क्रमांक 01 से 100 तक तथा 21 जनवरी को पात्रता सूची क्रमांक 101 से 139 तक के अभ्यर्थियों का भारी वाहन चालन/मशीनी ज्ञान प्रायोगिक परीक्षा लिया जाएगा।
इसी प्रकार 21 जनवरी 2025 को हल्का वाहन चालक हेतु कुल 325 पात्र अभ्यर्थियों में पात्रता सूची क्रमांक 01 से 60 तक, 22 जनवरी को 61 से 160 तक, 23 जनवरी को 161 से 260 तक तथा 24 जनवरी को 261 से 325 तक के अभ्यर्थियों का भारी वाहन चालन/मशीनी ज्ञान प्रायोगिक परीक्षा लिया जाएगा। प्रायोगिक परीक्षा संबंधित तिथि, स्थल की अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,17 जनवरी। नवोदय विद्यालय समिति शिक्षा मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा देश भर में 18 जनवरी को प्रात: 11 से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित किया गया है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में भी कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में समस्त विकासखण्डों में 21 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
कलेक्टर श्री कटारा के द्वारा परीक्षा के सफल संचालन हेतु विकासखण्डवार उडऩदस्ता दलों का गठन किया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के लिए तहसीलदार रामानुजगंज मनोज पैकरा को दल प्रभारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सदानंद कुशवाहा को सदस्य नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार विकासखण्ड बलरामपुर के लिए तहसीलदार बलरामपुर रामराज सिंह को दल प्रभारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी हरिशंकर सिंह को सदस्य, विकासखण्ड वाड्रफनगर के लिए तहसीलदार वाड्रफनगर गरूदत्त पंचभावे को दल प्रभारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार को सदस्य, विकासखण्ड शंकरगढ़ के लिए तहसीलदार शंकरगढ़ श्री मोहनलाल भारद्वाज को दल प्रभारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जय गोविंद तिवारी को सदस्य, विकासखण्ड कुसमी के लिए तहसीलदार कुसमी सुनील कुमार गुप्ता को दल प्रभारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रामपथ यादव को सदस्य तथा विकासखण्ड राजपुर के लिए तहसीलदार राजपुर अश्विनी चन्द्रा को दल प्रभारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आदित्य पाटनवार को सदस्य नियुक्त किया गया है।
कृषक उन्नति योजना व प्रधानमंत्री आवास रही आकर्षण का केन्द्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 17 जनवरी। जनसंपर्क विभाग द्वारा तातापानी महोत्सव में केंद्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं की छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई है। यह छायाचित्र प्रदर्शनी 14 से 16 जनवरी तक तातापानी में लगाया गया।
इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री की मोदी जी की गारंटी के तहत महतारी वंदन योजना, रामलला दर्शन योजना, तेंदूपत्ता संग्रहण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषक उन्नति योजना, आयुष्मान भारत योजना की प्रदर्शनी लगाई गई है। मोदी की गारंटी योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक संबल देते हुए महतारी वंदन योजना के द्वारा प्रतिमाह 1000 रुपये, दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई इस छायाचित्र प्रदर्शनी में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में महतारी वंदन योजना द्वारा महिला सशक्तीकरण को परिभाषित किया गया गया है, जिससे वह अपने जीवन से जुड़े फैसले स्वयं ले सकती है और परिवार एवं समाज में अच्छे से रह सकती है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, कृषक उन्नति योजना, तेंदूपत्ता संग्रहण दर एवं बोनस हर गरीब को मिलेगा, जिसमें शासन द्वारा 5500 प्रतिमानक बोरा तथा 4500 तक का बोनस प्रदान किया जाएगा।
छायाचित्र में मोदी की गारंटी के तहत सुशासन दिवस पर किसानों को उनके दो साल का बकाया धान की बोनस की राशि के किये गये भुगतान का भी प्रदर्शनी लगाई गई है। जिसमें प्रदेश के किसानों को 3716 करोड़ की राशि का भुगतान सीधे उनके खातों में हस्तांतरित किया गया है। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख से अधिक परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराने की गारंटी भी इस छायाचित्र प्रदर्शनी में लगाई गई है।
इस योजना के तहत प्रदेश के गरीब परिवारों को पक्के छत की मकान भी उपलब्ध कराई जा रही है। केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा जिले में अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है और उसका लाभ भी लोगों को मिल रहा है। इन्हीं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिले और उन्हें सभी योजनाओं की जानकारी भी हो। इस प्रदर्शनी के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। प्रदर्शनी से ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों को निश्चित ही बहुत सारे लोगों को जानकारी मिली है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 17 जनवरी। बलरामपुर-रामनुजगंज जिले में मनाये जाने वाले ऐतिहासिक तातापानी महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन 14 से 16 जनवरी तक किया गया। देश में विख्यात इस आयोजन को देखने विभिन्न राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु और दर्शक आते हैं। स्थानीय मांग के अनुसार तातापानी समापन समारोह की सांस्कृतिक संध्या में आमंत्रित भोजपुरी कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के अंतिम दिन भोजपुरी अभिनेत्री व गायिका अक्षरा सिंह ने भोजपुरी गीतों से समा बांधा। साथ ही म्यूजिक बैंड इंडियन रोलर भिलाई के कलाकारों ने भी मंच साझा करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में लगातार एक से बढक़र एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं गीतों का सिलसिला चला। इस दौरान उपस्थित दर्शकों ने बड़े उत्साहपूर्वक तालियों की गडग़ड़ाहट से इन कलाकारों का सम्मान किया। कार्यक्रम में पड़ोसी राज्यों से काफी संख्या दर्शक जुटे।
तातापानी महोत्सव के अंतिम दिवस सर्वप्रथम म्यूजिक बैंड इंडियन रोलर भिलाई के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने एक से बढक़र एक बॉलीवुड के गानों की शानदार प्रस्तुति दी। तत्पश्चात जिस कलाकार का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, मंच पर उनका आगमन हुआ। दर्शकों ने तालियों की गडग़ड़ाहट से भोजपुरी गायिका अक्षरा सिंह का स्वागत किया।
अक्षरा सिंह ने अपने भोजपुरी गीतों की शानदार प्रस्तुती दी। उपस्थित दर्शकों ने उनके गानों का आनंद उठाते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही नावेद ग्रुप ने मंच पर अपना रंग बिखेरा व बॉलीवुड के गानों में अपना नृत्य का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के पश्चात कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न कलाकारों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई शानदार प्रस्तुति बलरामपुर के धार्मिक व दार्शनिक स्थल तातापानी में आयोजित तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव के समापन दिवस जिले के विभिन्न विद्यालय और महाविद्यालय छात्र-छात्राओं के साथ अन्य कलाकारों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान स्थल पूरी तरीके से दर्शकों से भरा रहा। तातापानी महोत्सव के समापन के दिन जिले के विभिन्न विद्यालय और महाविद्यालयीन छात्रों ने तातापानी के मंच अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और विभिन्न विधाओं के नृत्य शैली और नाटक के माध्यम से छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति को प्रदर्शित किया।
इस दौरान कलेक्टर राजेन्द्र कटारा, जिला पंचायत सीईओ रेना जमील सहित गणमान्य नागरिक व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी व बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 17 जनवरी। प्रदेश के कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूरा करने छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ बलरामपुर-रामानुजगंज में जिलाध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए आज मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को कलेक्टर बलरामपुर के माध्यम से भोजनावकाश में ज्ञापन सौंपा।
संघ के जिला अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता ने बताया कि चुनाव के पूर्व घोषणा पत्र (मोदी गारंटी) में किए गए वादों के अनुरूप सरकार गठन के 1 वर्ष के पश्चात भी उचित निर्णय लेकर लागू नहीं किए जाने से प्रदेश की कर्मचारियों में हताशा एवं आक्रोश व्याप्त है इसी का शासन को ध्यान आकर्षण करने हेतु 12 सूत्री मांगों को लेकर जिसमें प्रमुख रूप से केंद्र के समान महंगाई भत्ता, चार स्तरीय वेतनमान, 300 दिनों का अर्जित अवकाश, सभी संवर्ग के कर्मचारियों के वेतन विसंगति दूर करने, लंबित पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने, संविदा, दैनिक, अनियमित कर्मचारियों के रिक्त पदों को नियमित किए जाने तथा मध्य प्रदेश की भांति सेवा सुरक्षा, श्रम सम्मान निधि का भुगतान आदेश सभी विभागों में प्रदान किए जाने, अनुकंपा नियुक्ति के स्वीकृत पदों पर 10 प्रतिशत का नियम शिथिल करने, संघो को विभाजित मध्य प्रदेश की भांति स्थाई मान्यता दिए जाने के साथ ही स्थानीय मांग में जिले के कमर्चारियों के लिए परामर्शदात्री समिति की बैठक माह में दो बार किए जाने संबंधी शामिल है।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई के कर्मचारियों को वरिष्ठता सूची एवं पदोन्नति जैसे मांगों को लेकर तथा आरबी तिवारी संयुक्त संचालक आईटीआई संचालनालय रायपुर को अन्यत्र पद स्थापना सहित मांगों को लेकर संघ के पदाधिकारी आज भोजनावकाश में एकत्रित होकर नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान हेमंत कुमार महंत जिलाध्यक्ष, प्रियेश प्रताप सिंह,जि़ला उपाध्यक्ष अब्राहम तिर्की,भुपेन्द्र क़ुमार साहू,बजरंग उईके,रोशन,राकेश आदि भारी संख्या में कर्मचारी साथी शामिल थे।
प्रदेश की खुशहाली की कामना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,14 जनवरी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में तातापानी स्थित तपेश्वर महादेव मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
श्री साय संक्रांति परब तातापानी महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर तातापानी पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री साय ने तपेश्वर महादेव पर जल का अघ्र्य देकर तपेश्वर महादेव की विशाल प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर पर श्रद्धालुओं का अभिवादन स्वीकार किया।
बच्चों के साथ पतंगबाजी का लिया आनन्द
मुख्यमंत्री श्री साय ने इस दौरान स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम स्कूल व गुरुकुलम के बच्चों नैतिक चौरसिया, अंश हलदार, यश गुप्ता, श्रेष्ठ सोनी, नमन थानदार के साथ चकरी एवं मांझा थाम कर पतंगबाजी का आनन्द लिया।
चारपाई पर बैठ तिलकुट और लड्डू का चखा स्वाद
मुख्यमंत्री ने मंदिर प्रांगण में चारपाई पर बैठकर तिलकुट और तिल के लड्डू का स्वाद चखा। इस दौरान कृषि मंत्री, अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी लड्डू का आनंद लिया। धार्मिक मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन स्नान, दान के साथ तिलकुट व तिल के लड्डू को खाया जाता है।
198 विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित तातापानी महोत्सव का शुभारंभ करते हुए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जिले में कुल 177.24 करोड़ रुपए के 198 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसमें 43 करोड़ 14 लाख 78 हजार रुपए के 58 विकास कार्यों का लोकार्पण और 134 करोड़ 9 लाख रुपए के 140 कार्यों का भूमिपूजन/शिलान्यास शामिल है। नगर पालिका परिषद बलरामपुर अंतर्गत 4.41 की लागत से नालंदा परिसर निर्माण कार्य हेतु भूमिपूजन शामिल है।
मुख्यमंत्री श्री साय तातापानी में स्थित तपेश्वर महादेव मंदिर में पुजा-अर्चना पश्चात मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत कराये जा रहे सामूहिक विवाह में सम्मलित हुए। तत्पश्चात् विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए विकास कार्यों के प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
बलरामपुर, 14 जनवरी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एक दिवसीय प्रवास पर बलरामपुर-रामानुजगंज पहुचे। तातापानी फॉरेस्ट रेस्ट हाउस हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री साय के साथ कृषि मंत्री रामविचार नेताम, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज भी साथ रहे।
इस मौके पर अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल,सामरी विधायक उद्देश्वरी पैंकरा,भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग, कलेक्टर राजेंद्र कटारा,एसपी बैंकर वैभव रमनलाल, जिला पंचायत सीईओ रेना जमील तथा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 14 जनवरी। अंजुमन कमेटी मुस्लिम समाज रामानुजगंज के द्वारा पूर्व नपं अध्यक्ष रमन अग्रवाल के 10 वर्ष के सफलतम कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा नगर के विकास में किए गए ऐतिहासिक कार्यों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान अंजुमन कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा श्री अग्रवाल को शाल भेंट कर सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। आयोजन में उपस्थित अंजुमन कमेटी के सदस्यों ने रमन अग्रवाल के दस वर्षीय कार्यकाल में किये गए कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने एक सच्चे और जिम्मेदार सेवक का परिचय देते हुए समाज के सभी वर्ग के लिए अनुकरणीय कार्य किया।
अंजुमन कमेटी के द्वारा दिए गए सम्मान से भावुक रमन अग्रवाल ने कहा- मेरा सौभाग्य है कि मुझे यह सम्मान मिला, हमारा रामानुजगंज शहर वर्षों से गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल रहा है। 2014 -15 में मेरे पहले कार्यकाल के दौरान आप सब ने मिलकर अपना आशीर्वाद एवं प्यार देकर मुझे नगर पंचायत अध्यक्ष बनाया तब से लगातार मेरा पूरा प्रयास रहा है कि मैं अपने सभी पार्षद साथियों के सहयोग से समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए कार्य कर सकू।
श्री अग्रवाल ने शहरवासियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए सम्मान समारोह के आयोजन के लिए मुस्लिम समाज का आभार जताया। अंजुमन कमेटी के वरिष्ठ सदस्य यूनुस खान ने कहा कि नगर सेवक के रूप में रमन अग्रवाल के द्वारा दल गत भावना से ऊपर उठ समाज के जहाँ सभी वर्ग के लोगों के लिए कार्य किया गया वहीं मुस्लिम समाज के द्वारा भी जब-जब उनसे जो जो मांग की गई उसे उन्होंने पूरा किया।
समाज के वरिष्ठ नागरिक मोहम्मद सफीक खान ने भी नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में रमन अग्रवाल के कार्यकाल की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में हमारे रामानुजगंज शहर ने बिजली, पानी, सडक़ की सुविधा सहित विभिन्न क्षेत्रों में विकास की नई इबारत लिखी है।
अंजुमन कमेटी के सदर रागिब खान ने कहा कि रमन अग्रवाल जब पहली बार नप अध्यक्ष बने थे तो मुस्लिम समाज असमंजस में था परंतु रमन अग्रवाल ने इस गलत फहमी को दर किनार कर शहर विकास के लिए सर्व समाज के लिए ऐतिहासिक कार्य किया। जिस कारण आज अंजुमन कमेटी मुस्लिम समाज रमन अग्रवाल को उनके सामाजिक सद्भावनापूर्ण व्यवहार एवं उनके द्वारा शहर विकास के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यों के मद्देनजर उन्हें सम्मानित कर रही है।
मुस्लिम समाज अंजुमन कमेटी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के दरम्यान वरिष्ठ पार्षद अशोक जैसवाल, राजेस सोनी, मुकेश जैसवाल, अशोक गोड़, विजय रावत, प्रमोद कश्यप, सनोज दास ,श्री कृष्ण गुप्ता सहित मुस्लिम समाज से मुख्य रूप से खलीक अहमद, हाजी डॉ. रियाज अहमद, हाजी डॉ. नियाजुद्दीन अंसारी, हाजी अब्दुल गफूर अंसारी, मो. इसराइल खान, सलीम ख़ान, बिलाल अंसारी, जसीम मंसूरी, रहमत मंसूरी, फिरोज रहमान, जहांगीर खान, जमरूद्दीन मंसूरी आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन अंजुमन कमेटी के सहबाज खान के द्वारा किया गया।
विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर 13 जनवरी। मकर संक्रांति पर तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री 172 करोड़ 83 लाख से अधिक की राशि के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। जिसमें रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में 40 विकास कार्यों का शिलान्यास तथा 8 विकास कार्यों का लोकार्पण, सामरी विधानसभा क्षेत्र में 36 विकास कार्यों का शिलान्यास तथा 10 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में 29 विकास कार्यों का शिलान्यास शामिल है।
मुख्यमंत्री श्री साय तातापानी महोत्सव में सम्पन्न होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजनान्तर्गत 300 जोड़ों के विवाह समारोह में सम्मिलित होंगे तथा नव दंपतियों को आशीर्वाद देंगे।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जिले में कुल 172 करोड़ 83 लाख रुपए के 197 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इसमें 43 करोड़ 14 लाख 78 हजार रुपए के 58 विकास कार्यों का लोकार्पण और 129 करोड़ 68 लाख रुपए के 139 कार्यों का भूमिपूजन/शिलान्यास शामिल है।
लोकार्पण अंतर्गत 43 करोड़ 14 लाख 78 हजार रुपए लागत राशि के 58 विकास कार्य शामिल है। जिसमें लोक निर्माण विभाग के 04 विकास कार्य लागत राशि 29 करोड़ 39 लाख 63 हजार रुपए, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 06 विकास कार्य लागत राशि 01 करोड 45 लाख 75 हजार रुपए, जनपद पंचायत राजपुर के 02 कार्य लागत राशि 40 लाख रूपये, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के 45 विकास कार्य लागत राशि 7 करोड़ 58 लाख 40 हजार रुपए, पीएमजीएसवाई बलरामपुर के लागत राशि 04 करोड़ 31 लाख रूपये के 01 कार्य शामिल है।
भूमिपूजन/शिलान्यास अंतर्गत 129 करोड़ 68 लाख रुपए लागत राशि के 139 विकास कार्य शामिल है। जिसमें ग्रामिण यांत्रिकी सेवा के 05 विकास कार्य लागत राशि 03 करोड़ 80 लाख रुपए 70 हजार, जल संसाधन विभाग रामानुजगंज के 12 विकास कार्य लागत राशि 46 करोड़ 36 लाख 83 हजार रुपए, जल संसाधन विभाग बलरामपुर के 05 विकास कार्य लागत राशि 14 करोड़ 33 लाख 52 हजार रूपये, पीएमजीएसवाई बलरामपुर के 14 विकास कार्य लागत राशि 23 करोड़ 35 लाख, पीएमजीएसवाई राजपुर के 26 विकास कार्य लागत राशि 37 करोड़ 04 लाख 25 हजार रूपये, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के 20 विकास कार्य लागत राशि 02 करोड़ 09 लाख 15 हजार रुपए, जनपद पंचायत बलरामपुर में राशि 02 करोड़ के 68 लाख 87 हजार के 23 विकास कार्य शामिल है।
मुख्यमंत्री श्री साय तातापानी में स्थित तपेश्वर महादेव मंदिर में पुजा-अर्चना पश्चात मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत कराये जा रहे विवाह में सम्मलित होंगे। तत्पश्चात् विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए विकास कार्यो के प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे। साथ ही राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित जिले के हितग्राहियों को सम्मानित करेंगे।
मुख्यमंत्री प्रवास पर नगरीय क्षेत्र में डायवर्सन मार्ग निर्धारित
मकर संक्रांति के अवसर पर जिले में 14 जनवरी से 16 जनवरी 2025 से तातापानी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव में शामिल होने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय 14 जनवरी को जिला प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री प्रवास को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मार्ग व्यवस्था एवं डायवर्सन बनाया गया है। जिसके तहत बडक़ीमहरी तिराहा से संयुक्त जिला कार्यालय भवन तक 14 जनवरी 2025 को प्रात: 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक मालवाहकों एवं चार पहिया वाहनों को पूणत: प्रतिबंधित किया गया है।
मार्ग व्यवस्था के तहत बडक़ीमहरी तिराहा से जिला कार्यालय भवन तक के लिए मार्ग बडक़ीमहरी तिराहा-दहेजवार-संयुक्त जिला कार्यालय भवन निर्धारित किया गया है।
बलरामपुर, 13 जनवरी। तातापानी महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 14 जनवरी को करेंगे, इस दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में है।
तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर राजेन्द्र कटारा एवं जिला पंचायत सीईओ (नोडल अधिकारी तातापानी) रेना जमील मेला स्थल पर पहुंचे। इस दौरान संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देते हुए मेला स्थल पर समुचित व्यवस्था समय से सुनिश्चित करने को कहा।
तातापानी महोत्सव में 14 जनवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजनांतर्गत 300 जोड़ों का विवाह समारोह मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय व अन्य मंत्रियों की उपस्थिति में सम्पन्न होगा। तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव में इस वर्ष मेला स्थल पर आरागाही हवाई पट्टी में पैरासेलिंग के साथ ही महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में स्कूली छात्र-छात्राओं व स्थानीय कलाकारों के अलावा आमंत्रित कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने सडक़ पर लेट किया प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,12 जनवरी। बलरामपुर भाजपा जिला के उपाध्यक्ष अजीत सिंह की ड्रामे ने राजनीतिक गलियारे में तूल पकड़ लिया है। वाहन चेकिंग के नाम पर आदिवासियों को प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए अजीत का सडक़ पर लेट कर विरोध प्रदर्शन करने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में वह थानेदार पर वाहन चेकिंग के नाम पर क्षेत्र के आदिवासियों को प्रताडि़त करने का आरोप लगाते दिख रहे हैं। हालांकि पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि वाहन चेकिंग की जा रही थी। शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई है, प्रताडि़त करने वाली बात नहीं है।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह का वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें वे एनएच 343 पर लेटे नजर आ रहे थे।
जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 10 -11 जनवरी की दरमियानी रात का होना बताया जा रहा है,जब पुलिस कोतवाली थाना के वाहनों की चेकिंग कर रही थी, इसी बीच पुलिस ने 2 से 3 चार पहिया वाहनों को रोका था.जिसे छुड़ाने भाजपा जिला उपाध्यक्ष पहुंचे थे।
उन्होंने पुलिस की कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया और सडक़ पर लेट गए। जिसके बाद थानेदार भापेंद्र साहू ने उन्हें किसी तरह से मनाकर उठाया।
अब भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने थानेदार पर वाहन चेकिंग के दौरान आदिवासियों को प्रताडि़त करने का आरोप लगा दिया है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष का कहना है कि कुछ लोग शादी समारोह से वापस लौट रहे थे, जिन्हें पुलिस ने रोका था और थानेदार ने वाहन चेकिंग के नाम पर परेशान किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 12 जनवरी। सनातन धर्म और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल का सम्मान समारोह और श्री शिव गुरु चर्चा का आयोजन नगर के वार्ड क्रमांक 3 में स्थित शिव चर्चा सभागार में किया गया।
रमन अग्रवाल, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष शर्मिला गुप्ता, गायत्री परिवार के टी.आर. शर्मा सहित लगभग दो हजार शिव शिष्य परिवार के सदस्यों एवं अन्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस दौरान रमन अग्रवाल की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। शिव गुरु चर्चा में शिव शिष्यों ने महादेव को अपना गुरु मानकर उनके नियमों को जीवन में आत्मसात करने की अपील की।
शिव चर्चा में रमन अग्रवाल ने कहा कि देवो के देव महादेव जगत के गुरु है, संसार के सभी प्राणी उनके शिष्य हैं। यदि हम गुरु भाव से याचक बनकर दया मांगे, उनसे क्षमा मांगे तो हमारा कल्याण होगा। इस संसार के एक-एक मनुष्य उनके शिष्य बनकर उन्हें गुरु का भाव दे तो पूरे जगत का कल्याण निश्चित ही सुगमता से हो जाएगा।
भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष शर्मिला गुप्ता ने महादेव की महिमा का बखान किया। शिव शिष्य परिवार के जिला अध्यक्ष पंचम कुशवाहा ने कहा कि शिव को गुरु बनाने के तीन सूत्र है पहला सूत्र भगवान शिव से दया मांगना की, हे शिव हम पर दया करें तथा हमें अपने शरण में ले, दूसरा सूत्र अपने आसपास के लोगों से शिव चर्चा करना, तीसरा सूत्र 108 बार नम: शिवाय का जाप करना है। शिव कार्य समिति के जिला कोषाध्यक्ष मनोज यादव ने शिव महिमा का विस्तार से बखान किया। इस दौरान शिव शिष्यों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन भी रमन अग्रवाल की ओर से किया गया।
श्री शिव चर्चा में प्रमुख रूप से शिव शिष्य परिवार के ललिता कश्यप, अमृता कश्यप, किरण, आशा ठाकुर, चंपा सिंह, देवंती देवी, चंदन कश्यप, जयप्रकाश ठाकुर, आलोक ठाकुर, मुकेश जायसवाल, अमित गुप्ता, अनूप कश्यप, प्रमोद कश्यप, अंकित गुप्ता, रिंकू सोनी, पवन गुप्ता, कृष्णा सिंह, अर्चित ठाकुर, करण कश्यप सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 12 जनवरी। रामचंद्रपुर विकासखंड को प्रधानमंत्री आवास योजना में उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरस्कृत किया गया।
बलरामपुर जिले के जनपद पंचायत रामचंद्रपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलरामपुर रेना जमील के मार्गदर्शन में इंदिरा मिश्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के दिशानिर्देश पर समस्त अधिकारी/कर्मचारी के प्रयासों से वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री आवास योजना में सुचारू रूप से कार्य किए जाने एवं आवास की प्रगति लाने में मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम नगपुरा जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में उत्कृष्ट कार्य करने पर जनपद पंचायत रामचंद्रपुर जिला बलरामपुर रामानुजगंज को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 12 जनवरी। कला और साहित्य के अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नाट्य कार्यशाला का आज समापन समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में रामानुजगंज के वरिष्ठ समाजसेवी कन्हैयालाल अग्रवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सुनील कुमार गुप्ता, मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ज्ञानेंद्र बाजपेई, ज्ञान यज्ञ परिवार से ज्ञानेंद्र आर्य उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में पहुंचे कन्हैया लाल अग्रवाल ने कहा कि संस्कार भारती निरंतर कला के क्षेत्र में रामानुजगंज के बच्चों को बढ़ाने का कार्य कर रही है। यह बहुत सराहनीय है। समाज में कला का उतना ही महत्व है जितना एक व्यक्ति को जीने के लिए भोजन की जरूरत है।
वहीं ज्ञानेंद्र वाजपेई ने बच्चों को प्रशिक्षण पर प्रतिदिन सीखे हुए गुण का अभ्यास करने को कहा। श्री वाजपेई ने संबोधित करते हुए कहा कि तीन दिनों के प्रशिक्षण में आपकी प्रतिभा को देखकर लग रहा है के जैसे कोई बड़े कला दल की टोली के द्वारा प्रस्तुति की जा रही है।
प्रशिक्षण दे रहे डॉ. आनंद कुमार ने सभी बच्चों, सभी विद्यालय प्रबंधकों और अभिभावकों को धन्यवाद किया कि आपने अपना बहुमूल्य समय इस प्रशिक्षण शिविर में आकर बिताया, साथ ही यह कहा कि आप सभी का सहयोग इसी तरह बना रहा तो निरंतर नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
संस्कार भारती के पवन कुमार पाण्डेय बताया कि बहुत ही जल्द क्षेत्रीय कल साधकों के लिए कला मेला का आयोजन किया जाएगा जिसमें नाट्य गायन वादन नृत्य भू अलंकरण चित्रकला और कला के सभी आयामों का प्रदर्शनी मेला लगाया जाएगा। कार्यक्रम में संस्कार भारती के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अंजय मेहता मैं मनसंचालन करते हुए सभी का आभार प्रदर्शन किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 11 जनवरी। बलरामपुर जिला के शंकरगढ़ पुलिस ने मवेशियों की तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने तस्करों के पास से 25 मवेशियों को बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक़ अजीत कुमार यादव नवाडीहकला, थाना कुसमी, जिला बलरामपुर ने 9 जनवरी को थाना शंकरगढ़ पहुंच कर एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अकलेश यादव, महेश यादव, सुनील यादव, सभी निवासी झारखण्ड के द्वारा 25 रास भैंस-भैंसा एवं भैंस के बच्चे को क्रूरता पूर्वक हांकते, मारते, पीटते पोड़ीकला जिरगिम के रास्ते से झारखण्ड बूचडख़ाना ले जा रहे हैं।
विवेचना दौरान प्रार्थी के बताए स्थान से 16 रास भैंस, 01 रास भैंसा, 04 रास पडिय़ा, 04 रास भैंस का बच्चा कुल 25 रास मवेशी को जब्त किया गया।
आरोपियों के द्वारा सदर धारा छ. ग कृषक पशु परि.निवा.अधि. 2004 की धारा 4,6,10 एवं पशु कु. निवा. अधि. 1960 की धारा-11 (1) घ का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी अकलेश यादव , महेश यादव , सुनील यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
रामानुजगंज, 11 जनवरी। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को पूर्व छात्र सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें विद्यालय से शिक्षा ग्रहण करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस दौरान पूर्व छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार साझा किए। रामानुजगंज सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित पूर्व छात्र सम्मेलन कार्यक्रम में अध्यक्ष सुभाष जायसवाल,उपाध्यक्ष अशोक केसरी, सह व्यवस्थापक अजय केसरी, सदस्य सुनील कुमार गुप्ता, प्राचार्य अजीत कुमार पांडेय,आचार्य राजकुमार ठाकुर, व्याख्याता अयोध्या प्रसाद अग्रवाल,पूर्व छात्रा सृष्टि नारायण सिंह,पूर्व छात्र आलोक केशरी, प्रतीक सिंह,रवि रंजन पाल, रूपेश केशरी,मनोज तिवारी,उज्जवल तिवारी अंकित जायसवाल आचार्य एवं दीदी जी उपस्थित रहे।
जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर सहित जिला प्रशासन के अफसर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,11 जनवरी। बलरामपुर जिले के प्रसिद्ध गर्म जल स्त्रोत तातापानी में मकरसंक्रांति महोत्सव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैष
मकरसंक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को तातापानी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री रामविचार नेताम सहित अन्य कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे। जिला प्रशासन के द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन से पहले तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है।
तातापानी मेला के दौरान करीब पांच लाख लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है, इसके मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं, साथ ही शराब पीकर कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए हैं।
बॉलीवुड-छॉलीवुड और भोजपुरी कलाकार देंगे प्रस्तुति
तातापानी महोत्सव समारोह में छत्तीसगढ़ी बॉलीवुड और भोजपुरी कलाकार भी शिरकत करेंगे और प्रस्तुति देंगे।जिला प्रशासन के द्वारा कलाकारों के नाम तय किया जा रहा है। जल्द ही तातापानी महोत्सव में परफॉर्म करने वाले कलाकारों के नामों की घोषणा भी हो जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,10 जनवरी। धान उपार्जन केंद्रों से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बलरामपुर के कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा ने आज विभिन्न धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया। राजपुर धान खरीदी केंद्र जब कलेक्टर पहुंचे तो यहां न सिर्फ धान खरीदी में अनियमितता पाई गई बल्कि मजदूरों को हमाली का पैसा भी नहीं दिया जा रहा था। इसे लेकर कलेक्टर काफी नाराज हुए और उन्होंने मौके पर ही समिति प्रबंधक एवं अन्य अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।
कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने बलरामपुर पस्ता और राजपुर के धान खरीदी केन्द्र राजपुर व धान संग्रहण केन्द्र डकवा का निरीक्षण किया। कलेक्टर नेे धान उपार्जन केन्द्र पस्ता, राजपुर का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक से अब तक हुए धान खरीदी और उठाव के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने समय पर धान की आद्रता एवं गुणवत्ता की जांच कर खरीदी करने को कहा। उन्होंने प्रभारियों को रोज की धान आवक की स्टेकिंग करने एवं गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि धान उपार्जन केन्द्र से धान का उठाव नियमित रूप से किया जाए। इस दौरान उन्होंने धान बेचने आये किसानों से भी चर्चा कर सुविधाओं की जानकारी ली।
राजपुर धान खरीदी केंद्र में जब कलेक्टर ने किसानों से भी बात की और उनसे पूछा कि वह अगर मजदूर लेकर आते हैं तो उन्हें इसका पैसा मिलता है कि नहीं तो किसानों ने साफ तौर पर कहा कि उन्हें एक बार भी मजदूरों का पैसा नहीं मिला है। कलेक्टर इस पर भी काफी नाराज हुए और धान खरीदी के नोडल अधिकारी एसडीएम को जांच करने के निर्देश जारी कर दिए। कलेक्टर ने विपणन विभाग एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि इस साल और पिछले साल के किसानों का खाता भी चेक किया जाए साथ ही साथ इस मामले में पूरी जांच करते हुए समिति प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया है।
धान संग्रहण केंद्र डकवा का भी लिया जायजा
कलेक्टर श्री कटारा ने धान संग्रहण हेतु बनाए गए संग्रहण केंद्र डकवा का भी जायजा लिया इस दौरान उन्होंने संग्रहण केन्द्र प्रबंधक से बात कर धान संग्रहण हेतु किये जा रहे व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि संग्रहण केन्द्र में संग्रहण शुरू करने के पहले संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। संग्रहण केन्द्र में विद्युत, फेसिंग, डेनेज की समुचित व्यवस्था करने को कहा। कलेक्टर ने धान संग्रहण केन्द्र में सुरक्षा के तहत सभी आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी लगाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने स्टेकों को ढककर रखने, असामयिक परिस्थितियों में मौसम के दृष्टिगत पानी निकासी हेतु नाली की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिदिन आ रही गाडिय़ों को तुरंत खाली करने की व्यवस्था करने व स्टेक प्लान के अनुसार ही भण्डारण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम राजपुर राजीव जेम्स कुजूर, खाद्य अधिकारी शिवेंद्र कामटे सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 10 जनवरी। कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में आयुष विभाग द्वारा संचालित मेडिकल मोबाईल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ रेना जमील, सहित सबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
इस मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा का विस्तार करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को घर के समीप स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस मेडिकल मोबाईल यूनिट के द्वारा निर्धारित दिवसों में जिले के चिन्हांकित ग्राम में जाकर ग्रामीणों को ईलाज सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
मेडिकल मोबाईल यूनिट विकासखंड कुसमी अंतर्गत सोनबरसा, नवाडीहकला, बलरामपुर विकासखंड अंतर्गत सीतारामपुर पारा, कण्डा, चिलमा, दहेजवार, तुराडीह, टांगरमहरी ग्रामों को कवर करेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 8 जनवरी। कृषि मंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक रामविचार नेताम, जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा नेताम ने श्याम श्यामा गौशाला, देवीगंज में पहुंच कर विधिवत गौ पूजन करते हुए गौ माता को गुड़ खिलाया। इस दौरान उनका उपस्थित जनसमूह एवं गौशाला समिति सदस्यों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंत्री नेताम ने गौशाला विकास के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मंत्री नेताम ने विधिवत गौ पूजन किया और गौशाला में निर्मित नवीन शेड का लोकार्पण किया। इसके साथ ही एक अन्य शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया। श्री नेताम ने अपने उद्बोधन में गौशाला प्रबंधन समिति की प्रशंसा करते हुए गौ सेवा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपनी बात रखी। उन्होंने इसे समाज के प्रति एक पवित्र और आवश्यक दायित्व बताया। गौ सेवा और ग्रामीण विकास के प्रति एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में सराहा गया।
श्री नेताम ने यह आश्वासन दिया कि भविष्य में भी गौशाला और ग्रामीण विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे। गौशाला परिसर में सभी अतिथियों के द्वारा सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया गया। उन्होंने बताया कि यह पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का प्रतीक है।
कार्यक्रम के दौरान गौशाला में कार्यरत सफाई कर्मियों और सेवकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मंत्री श्री नेताम द्वारा गौशाला के पंजीकरण हेतु प्रयासरत सुनील तिवारी, आनंद चौबे तथा बद्री यादव के योगदान की भरपूर सराहना एवं प्रशंसा किया। मंत्री नेताम ने गौशाला परिसर के लिए बाउंड्री निर्माण और सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की। गौशाला में अन्य जरूरतों के लिए बोला कि यहां जब भी जो भी जरूरत होगा उसको पूरा करने के लिए हम हमेशा तैयार रहेंगे बस आपलोग इसी तरह गौमाता के सेवा में लगे रहे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तारावती सिंह, शर्मिला गुप्ता, रामचरित्र सोनवानी, कन्हैयालाल अग्रवाल, शैलेश गुप्ता, नारद यादव, मुद्रिका सिंह, बलवंत सिंह, ललन यादव, सुखदेव सिंह, बबन सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, संजय गुप्ता, महेश यादव सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सीताराम गुप्ता के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी आए हुए अतिथियों एवं उपस्थित जन समूह का आभार प्रदर्शन गौशाला समिति के आनंद चौबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात आयोजन समिति ने आगंतुक अतिथियों एवं ग्रामवासियों के लिए भोजन की व्यवस्था की। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और आयोजन को सफल बनाया।
गौशाला के लिए भूमि दान पर किया सम्मान
गौ शाला समिति द्वारा श्री नेताम के हाथों कार्यक्रम के दौरान गौशाला के लिए भूमि दान करने वाली खोजमिनी कोरवा को भी सम्मानित किया गया। इनके इस दान के लिए भूरि भूरि प्रशंसा किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 7 जनवरी। तातापानी महोत्सव संक्रांति परब 2025 की तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर राजेन्द्र कटारा, पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रेना जमील तातापानी मेला स्थल पहुंचे। उन्होंने मंच स्थल पर संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कार्यक्षेत्र के अनुरूप दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि तातापानी महोत्सव का आयोजन रूपरेखा के अनुरूप हो। उन्होंने संक्रांति पर्व के अवसर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं पर आधारित स्टॉल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मेला स्थल में विद्युत आपूर्ति के संबंध में संबंधित अधिकारी से जानकारी लेते हुए निर्बाध विद्युत व मेला स्थल पर वाहनों की उचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने मंदिर परिसर की साफ-सफाई, रंग-रोगन कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंच निर्माण, बैठक व्यवस्था, हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत सामग्री वितरण, कन्ट्रोल रूम, हेलीपैड, पेयजल, साफ-सफाई, सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की आवागमन सुविधा, सुरक्षा, यातायात, प्राथमिक उपचार व्यवस्था, सडक़ों की मरम्मत, आगमन एवं निकासी व्यवस्था की भी जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक पश्चात उन्होंने महोत्सव हेतु पार्किंग की स्थिति का अवलोकन कर सुलभ व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस दौरान सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व जिला स्तरीय अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष जिले के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थल तातापानी में मकर संक्रांति के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। मकर संक्रांति के विशेष पर्व को तातापानी में बड़े उल्लास के साथ मनाया जाता है।
क्षेत्रवासियों के लिए तातापानी एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है एवं वर्षों से यहां महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
पक्का आवास मिलने पर सीएम-कृषि मंत्री का जताया आभार
बलरामपुर,7 जनवरी। कृषि मंत्री रामविचार नेताम के द्वारा प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना अंतर्गत पहाड़ी कोरवा हितग्राही महेन्द्र कोरवा को पक्के आवास की चाबी सौंपी गई।
गौरतलब है कि प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम जिला प्रवास के दौरान बलरामपुर नगरीय निकाय के अंतर्गत चांदो चौक के पास स्थित हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थेे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री नेताम ने प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना के अंतर्गत नगरपालिका बलरामपुर के वार्ड क्रमांक 10 निवासी महेन्द्र कोरवा को उनके पक्के आवास की चाबी दी।
कार्यक्रम में मंत्री श्री नेताम के हाथ से आवास की चाबी पाकर खुश हुए महेन्द्र कोरवा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान हमें मंत्री श्री नेताम से मिलने का अवसर मिला, हम काफी खुश हैं। वे कहते हैं कि मंत्री के द्वारा पक्के आवास की चाबी मिली है और पक्का आवास मिलने से हमारी मुश्किलें कम हो गई है। मैंने सोचा नहीं था कि मैं अपने जीवन में परिवार के साथ पक्के आवास में रह पाऊंगा। मैं खेती और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता हूं, मेरे पास इतनी बचत नहीं होती है कि मैं खुद से पक्का घर बना सकूं। लेकिन इस योजना से मुझे पक्के का घर मिला। अब मेरे बच्चे भी पक्के घर में रहेंगे और अब हमें किसी भी मौसम में पेरशानियों का सामना करना नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा गरीब और वंचित परिवारों को आवास प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। इस योजना से गरीबों को जीवन को बेहतर बनाने में मदद मिल रही है। लाभान्वित हितग्राही महेन्द्र कोरवा ने आवास के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम को धन्यवाद दिया। ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के माध्यम से गरीबों को बेहतर और सुरक्षित जीवन देने का प्रयास जारी है, योजना से न केवल उन्हें पक्के आवास मिल रही है बल्कि बेहतर जीवन जीने के लिए प्रेरित कर सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने का प्रयास किया जा रहा है।