रविदास समाज द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी का स्वागत
बैकुंठपुर, 14 जनवरी। संत रविदास भवन परिसर, ग्राम खाड़ा-खोडऱी में भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी के सम्मान में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महापुरुषों के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई।
इस अवसर पर श्री तिवारी ने कहा, शिक्षा समाज की सर्वांगीण उन्नति का आधार है। शिक्षा के माध्यम से हम अपने जीवन को सफलता की ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। उन्होंने रविदास समाज जन-कल्याण जिला कोरिया द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संगठन के पदाधिकारी समाज की उन्नति के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं।
संभागीय अध्यक्ष अशोक लाल कुर्रे ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए संगठन के उद्देश्यों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने श्री तिवारी के समाज के प्रति योगदान की सराहना की और उनके नेतृत्व में सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का आह्वान किया।
प्रांतीय सचिव नरेंद्र चंचल ने श्री तिवारी को शुभकामनाएं देते हुए समाज के उत्थान में शिक्षा और एकता के महत्व को रेखांकित किया। वहीं, जिलाध्यक्ष डी.एल. भास्कर और युवा अध्यक्ष राजमन रवि ने युवाओं से समाज के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन श्री संजय कुर्रे ने किया। समाज की महिला प्रकोष्ठ की संभागीय अध्यक्ष विमला सोनवानी ने राज्यगीत की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर श्री तिवारी ने समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि वे इस कार्यक्रम में शामिल हो सके। उन्होंने समाज के विकास और सहयोग के लिए अपने पूर्ण समर्पण का वचन दिया।
कार्यक्रम में राजेन्द्र सोलंकी, अवधेश कुर्रे, दिलराज रवि, अनिल खटिक, गोरेलाल अहिरवार, धर्मजीत सोनवानी, प्रीतम लाल सोनवानी, सविता सोलंकी, देवशरण रवि, बाबूलाल रवि, शिवनाथ सोनवानी, गुड्डा सोनवानी, इन्द्रकुमार चौधरी, राहुल चौधरी, रामकृपाल रवि, अवधलाल अटल, राजलाल भास्कर, संजय कुमार (चरचा), अशोक बंजारे, रामलाल सोनवानी, अंकित सोनवानी, केशव सोनवानी, धर्मपाल कुर्रे, राजेश कुर्रे, माया सोनवानी, अक्षत सोनवानी, मनोज सोनवानी, गायत्री सोनवानी, उजित राम सोनवानी, रमेश कुमार रवि, राजेश कुर्रे (चरचा), मुकेश सोनवानी, नोखे कुर्रे, देवनारायण कुर्रे, जगदीप चंचल, लक्की चंचल, ललन सोनवानी, अशोक टूण्डे, धर्मप्रकाश सोनवानी, अशोक सोनवानी, नानबाबा सोनवानी, अरुण कुमार कुर्रे, रोशन कुर्रे, राजेश्वर सोनवानी, दुर्गेश सोनवानी, विराजो बाई, सोनू सोनवानी, राजा सोनवानी, जयकरण राम, निर्मल सोनवानी, प्रदीप सोनवानी, राजेश सोनवानी, दीपक सोनवानी, दिलीप सोनवानी सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 14 जनवरी। नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव, एमसीबी जि़ले के कलेक्टर एवं चिरमिरी नगर निगम प्रशासक डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार प्रतिदिन चिरमिरी नगर निगम के आयुक्त राम प्रसाद आचला अपने निगम अमले के साथ चिरमिरी शहर की साफ- सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।
इसी कड़ी में सोमवार को आयुक्त आचला ने शहर के हृदय स्थल हल्दीबाड़ी सरगुजा समिति में विशेष अभियान चलाकर नाला की साफ़-सफाई कराई, सफाई कराए जाने के दौरान उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों के आसपास साफ- सफाई का वातावरण रखें सफाई रहेगी तो हमें गंभीर से गंभीर बीमारियों से निजात मिलेगी।
उन्होंने आमजनता से अपील करते हुए कहा कि घरों के कचरो को वार्डों में प्रतिदिन चल रही डोर टू डोर वाहनों में ही डालें घर के बाहर किसी प्रकार की कोई भी गंदगी न करें।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने हल्दीबाड़ी के सिद्धबाबा पहाड़ मंदिर में बन रहे सडक़ का निरीक्षण एवं निर्माण कार्यों को देखा कार्य में गति लाने तकनीकी अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान नगर निगम के स्वच्छता प्रभारी उमेश तिवारी, सहायक अभियंता विजय बधावन, जिला समन्वयक पीआईयू प्रवीण कुमार सिंह शामिल रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 14 जनवरी। कोरिया जिले की पहचान बने कोढिय़ागढ़ पहाड़ का ऐतिहासिक और प्राकृतिक महत्व अद्वितीय है। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित यह पहाड़ न केवल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है, बल्कि यह ऐतिहासिक धरोहर के रूप में भी प्रसिद्ध है।
ऐसे पहुंचे कोढिय़ागढ़ पहाड़
बैकुंठपुर से बिलासपुर रोड पर मनसुख और बंजारीडांड होते हुए ठग्गांव की ओर जाने वाली सडक़ पर मुडऩा होता है। वहां से ग्राम दुग्गी चौक पहुंचकर पहाड़ की ओर जाने वाला कच्चा रास्ता शुरू होता है। पहाड़ तक जाने का रास्ता रोमांचक और प्रकृति से भरपूर है।
प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक धरोहर
पहाड़ पर चढ़ाई के दौरान 1200 फीट की ऊंचाई पर एक प्राचीन मंदिर और निर्मल पानी का स्रोत (तुर्रा) मिलता है। इसके बाद की चढ़ाई सीधी और चुनौतीपूर्ण है। चोटी पर पहुंचने के बाद यहां से चारों ओर का नजारा अद्भुत दिखता है। नीचे देखने पर ऐसा प्रतीत होता है जैसे आप आसमान पर खड़े हैं।
यहां दो प्राचीन शिव मंदिर, एक बड़ा तालाब, और दो विशाल कुएं हैं, जो पत्थरों को काटकर बनाए गए हैं। पहाड़ के नीचे और ऊपर नक्काशीदार पत्थरों के अवशेष बिखरे हुए हैं, जो इसके ऐतिहासिक महत्व को दर्शाते हैं।
एकमात्र द्वार और रहस्यमयी सुरंग
कोढिय़ागढ़ पहाड़ पर जाने के लिए सिर्फ एक मुख्य द्वार है। यहां एक रहस्यमयी सुरंग भी है, जिसके बारे में आज तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।
पर्यटन के लिए संभावनाएं
कोढिय़ागढ़ पहाड़ पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यहां पहुंचने वाले पर्यटक इसकी सुंदरता और ऐतिहासिक धरोहर देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। यदि इसे संरक्षित और विकसित किया जाए, तो यह स्थान कोरिया जिले का प्रमुख पर्यटन स्थल बन सकता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 11 जनवरी। कोरिया जिला मुख्यालय, को सुव्यवस्थित बनाने के लिए अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है। शहर में बढ़ते यातायात दबाव और अव्यवस्थित शहरीकरण ने लोगों की समस्याओं को बढ़ा दिया है। प्रमुख समस्या पार्किंग की है, जिस पर प्रशासन का ध्यान नहीं गया है। लगातार बढ़ते चारपहिया वाहनों की संख्या और यातायात जाम से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पार्किंग और यातायात जाम की समस्या
बिलासपुर रोड से आने वाले बड़े ट्रकों के कारण जाम की स्थिति बन जाती है। एक ट्रक को निकलने में 20 मिनट तक लग जाते हैं, जिससे अन्य वाहन फंस जाते हैं। शहर में चारपहिया वाहनों की भरमार हो चुकी है, लेकिन पार्किंग की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है।
अघोषित स्टॉपेज बन रहे समस्या का कारण
बस स्टैंड से निकलने वाली बसें शहर के विभिन्न स्थानों पर बार-बार रुकती हैं। फव्वारा चौक, घड़ी चौक, नगर पालिका कॉम्प्लेक्स और स्कूलों के पास बसों के रुकने से अन्य वाहनों की गति प्रभावित होती है। इससे यातायात बाधित होता है और जाम की स्थिति बनती है।
जाम के प्रमुख स्थान
जिला अस्पताल रोड- पोस्ट ऑफिस के पास सडक़ के दोनों ओर ठेले लगने से वाहनों का आवागमन बाधित होता है।
मानस भवन से कुमार चौक- यहां बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण जाम की स्थिति रहती है।
डबरीपारा तिराहा- महलपारा और दुर्गा पंडाल के पास ऑटो चालकों की अनियंत्रित पार्किंग से परेशानी होती है।
केंद्रीय विद्यालय और सेंट जोसेफ स्कूल रोड- गेज नदी के पास बच्चों की टैक्सियों और अन्य वाहनों के कारण यातायात प्रभावित होता है।
बस स्टैंड के पास- बिरयानी स्टॉल और टैक्सी स्टैंड के कारण मुख्य मार्ग संकरा हो गया है, जिससे विवाद की स्थिति बनती है।
फव्वारा चौक और पोस्ट ऑफिस के पास- अघोषित ऑटो स्टैंड के कारण जाम लगना आम बात है।
समाधान की आवश्यकता
शहर को सुव्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन को निम्नलिखित कदम उठाने चाहिए- मल्टी-लेवल पार्किंग का निर्माण। अघोषित स्टॉपेज को हटाकर निर्धारित स्थानों पर बसों का ठहराव। ठेले और दुकानों के लिए अलग से स्थान निर्धारित करना। प्रमुख चौराहों पर यातायात पुलिस की तैनाती। स्कूल क्षेत्रों में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात सुधार।
शहरवासियों और प्रशासन के समन्वय से ही इन समस्याओं का स्थायी समाधान संभव है। इसके लिए एक दूरगामी रणनीति और ठोस कार्ययोजना की आवश्यकता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 10 जनवरी। राज्य सरकार द्वारा धान खरीदी के बाद किसानों के खाते में राशि जमा की जा रही है, लेकिन नगदी निकासी में किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पास नगदी का अभाव बना हुआ है, जिससे किसानों की समस्या बढ़ गई है।
धान खरीदी के नोडल अधिकारी और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रबंधक गिरजाशंकर साहू ने बताया कि बैंक को प्रतिदिन 2 करोड़ रुपये की नगदी की आवश्यकता होती है, लेकिन इसे समय पर पूरा नहीं किया जा पा रहा है। उन्होंने कहा, आज हमने सूरजपुर से नगदी मंगाई है। बैंक के तीन एटीएम में भी नियमित रूप से राशि डाली जा रही है, लेकिन किसान एटीएम से पैसे निकालने के बजाय नगदी को प्राथमिकता देते हैं।
हर दिन 800 किसानों को भुगतान की चुनौती
जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के जेल रोड स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में प्रतिदिन लगभग 400 किसानों को नगद भुगतान किया जा रहा है। जिले के चरचा और बैकुंठपुर स्थित दो बैंकों में कुल 800 किसानों को भुगतान किया जाना है। बैंक का खाता सेंट्रल और स्टेट बैंक में है, लेकिन दोनों बैंकों से समय पर पर्याप्त नगदी उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
बैंक प्रबंधन अन्य बैंकों से आरटीजीएस के माध्यम से नगदी मंगाकर किसानों को भुगतान करने का प्रयास कर रहा है। इसके बावजूद, समय पर नगदी उपलब्ध न होने से किसानों और बैंक प्रबंधन दोनों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
पटना बैंक खोलने की आवश्यकता
जिले के पटना क्षेत्र में सबसे अधिक किसान हैं। यहां एक बैंक भवन तैयार है, लेकिन एनओसी न मिलने के कारण इसका शुभारंभ नहीं हो सका है। तत्कालीन मुख्यमंत्री के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में इस बैंक की घोषणा की गई थी। पटना बस स्टैंड के जर्जर भवन को डीएमएफ मद से स्वीकृत राशि से नया बैंक भवन बनाया गया था। यदि यह बैंक शुरू हो जाता, तो जिले के 60 फीसदी किसानों का खाता यहीं संचालित होता, जिससे उनकी परेशानियां काफी हद तक कम हो जातीं।
सरकार और प्रशासन से अपील
किसानों और बैंक प्रबंधन ने सरकार और प्रशासन से अनुरोध किया है कि नगदी की समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए और पटना क्षेत्र में बैंक को जल्द शुरू किया जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके।
शिकारा बोट शोपीस बनी, संरचनाएं जीर्ण-शीर्ण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 10 जनवरी। कोरिया जिले के झुमका बोट क्लब में पर्यटन को विकसित करने के लिए अब तक करोड़ों रुपए खर्च किए जा चुके हैं। डीएमएफ (जिला खनिज न्यास निधि) के तहत बड़े पैमाने पर कंक्रीट के ढांचे तैयार किए गए, लेकिन उनके रखरखाव पर ध्यान न देने के कारण ये संरचनाएं जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच रही हैं।
कलेक्टर चंदन त्रिपाठी का कहना है कि झुमका बोट क्लब में एक्वेरियम और अन्य संरचनाओं के दीर्घकालिक रखरखाव के लिए रणनीति बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि झुमका को पर्यटन की दृष्टि से और विकसित करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि आने वाले पर्यटकों को इसका लाभ मिल सके।
भारी खर्च, लेकिन रखरखाव नदारद
झुमका बोट क्लब की स्थापना वर्ष 2011-12 में एसईसीएल द्वारा की गई थी। इसके तहत बगीचा और झूले लगाए गए। 2016 में डीएमएफ के तहत 35 लाख रुपए की लागत से बड़ी मछलीनुमा एक्वेरियम का निर्माण किया गया। लेकिन इसके रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया गया। इसके बाद कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भी डीएमएफ के तहत बड़ी राशि खर्च की गई।
वर्ष 2022 से 2024 के बीच झुमका बोट क्लब में बेहिसाब खर्च हुआ, लेकिन इन पैसों का उपयोग कितनी प्रभावी तरीके से हुआ, यह जांच का विषय है।
शोपीस बनी शिकारा बोट
भाजपा सरकार के दौरान झुमका महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री ने महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान बाहर से 5 शिकारा बोट खरीदी गईं और मुख्यमंत्री ने इनका उद्घाटन किया। लेकिन महोत्सव के बाद से ये शिकारा बोट शोपीस बनकर रह गई हैं। इनका उपयोग आज तक नहीं हो सका है।
स्थायी समाधान की जरूरत
मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान क्लब में चमक-दमक पर ध्यान दिया जाता है, लेकिन बाद में कोई देखरेख नहीं होती। प्रशासन ने अब झुमका बोट क्लब को दीर्घकालिक दृष्टि से विकसित करने का आश्वासन दिया है। कलेक्टर का कहना है कि भविष्य में झुमका को पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाएगा।
पारदर्शिता और सतत देखरेख की आवश्यकता
विशेषज्ञों का मानना है कि झुमका बोट क्लब जैसी परियोजनाओं में पारदर्शिता और दीर्घकालिक रखरखाव पर जोर दिया जाना चाहिए। केवल संरचनाएं खड़ी करने से पर्यटन को बढ़ावा नहीं मिलेगा, बल्कि उनकी नियमित देखभाल और पर्यटकों के लिए सुविधाओं का संचालन सुनिश्चित करना होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 9 जनवरी। कोरिया जिले में बहुप्रतीक्षित सडक़ चौड़ीकरण का प्रस्ताव राजधानी रायपुर में वर्षों से लंबित है। सडक़ की नापजोख के बाद छह महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस मुद्दे ने सोशल मीडिया पर जोर पकड़ लिया है, जहां लोग चौड़ीकरण की मांग को लेकर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं।
कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने बताया कि प्रस्ताव रायपुर में है, और स्वीकृति मिलते ही सभी संबंधित पक्षों से चर्चा कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
राजनीतिक पहल और अनसुलझा मुद्दा
बीते वर्ष जनवरी 24 को झुमका महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सडक़ चौड़ीकरण के मुद्दे पर सकारात्मक रुख दिखाया था। हालांकि, एक वर्ष बीत जाने के बावजूद सरकार से कोई स्वीकृति नहीं मिल पाई है।
यातायात का दबाव और जाम की समस्या
एनएच 43, जो बैकुंठपुर के मध्य से गुजरती है, पर रोजाना जाम की समस्या आम हो गई है। यात्री बसों और भारी वाहनों की आवाजाही के कारण शहर के मुख्य मार्ग पर अक्सर ट्रैफिक जाम हो जाता है। त्योहारों, साप्ताहिक बाजार, या प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान यह समस्या और गंभीर हो जाती है।
खंभों और पेड़ों की गणना
तत्कालीन कलेक्टर श्याम धावड़े के कार्यकाल में पेड़ों और खंभों की गणना की गई थी। भांड़ी से जमगहना और खरवत से ओडग़ी तक पेड़ों की मोटाई और संख्या का रिकॉर्ड तैयार किया गया।
मकानों और दुकानों की सूची
सडक़ चौड़ीकरण के दायरे में आने वाले मकानों और दुकानों की गणना की गई। शहर के बाहर 80 फीट और अंदर 60 फीट चौड़ाई तक नापजोख की गई थी।
अतिक्रमण अभियान और अधूरी योजनाएं
2006 में तत्कालीन कलेक्टर शहला निगार ने अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की थी। बाद में कलेक्टर ऋतु सैन ने सडक़ नापजोख करवाई, लेकिन योजना पर अमल नहीं हो सका। कांग्रेस शासनकाल में भी सडक़ चौड़ीकरण की बात हुई, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
जनता की मांग और प्रशासन की जिम्मेदारी
बढ़ते यातायात दबाव और भविष्य की जरूरतों को देखते हुए एनएच 43 का चौड़ीकरण बेहद जरूरी है। इससे जाम की समस्या का समाधान होगा और शहर के नागरिकों को राहत मिलेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 5 जनवरी। कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के निर्देश पर खाद्य विभाग ने जिले में धान की अफरा-तफरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 3/7 के तहत तीन आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है। यह घटना एक जनवरी की रात की है, जब चिरमी धान खरीदी केंद्र से कटघोरा स्थित राइस मिल के लिए भेजे गए 140 क्विंटल धान (350 बोरे) को बीच रास्ते पोड़ी बचरा के एक गोदाम में उतारकर ग़लत तरीके से छिपाने का प्रयास किया गया।
तहसीलदार और पोड़ी बचरा पुलिस चौकी प्रभारी ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए मौके पर धान लदे ट्रक (नंबर ष्टत्र15श्वश्व-1984) को रोका। जांच में पाया गया कि यह धान गंगा राम राजवाड़े के गोदाम में उतारा जा रहा था, जो नियमों का उल्लंघन है। खाद्य अधिकारी विष्णु नारायण शुक्ला और सहायक पंजीयक जयपाल एक्का ने मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक और अन्य संदिग्धों से पूछताछ की। चालक बसंत राम ने स्वीकार किया कि धान कटघोरा राइस मिल के लिए था, लेकिन उसे जानबूझकर गोदाम में उतारा गया।
प्रशांत अग्रवाल (निवासी कटघोरा), बसंत राम (निवासी चैनपुर, जिला सरगुजा) एवं गंगा राम राजवाड़े (निवासी पोड़ी बचरा) पर एफआईआर दर्ज की गई है। धान के 350 बोरे, जिनकी कीमत 4,32,880 रुपए आंकी गई है और ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। खाद्य अधिकारी विष्णु नारायण शुक्ला ने कहा कि इस प्रकार की धान की अफरा-तफरी से राज्य की खाद्य सुरक्षा पर बुरा प्रभाव पड़ता है। विभाग दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। फिलहाल पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम मामले की जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि इस साजिश में और कौन-कौन शामिल हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 13 दिसंबर। एमसीबी जिले के कोयलांचल नगरी चिरमिरी क्षेत्र में अवैध कोयले के कारोबार की सूचना राजस्व विभाग और खनिज विभाग को लगातार मिल रही थी। इसी क्रम में गुरुवार को विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अवैध कोयले का अवैध भंडारण किया जा रहा है, उसके लिए मुखबिर लगाकर रखा गया था।
जैसे ही विभाग को सूचना मिली कि गोदरीपारा क्षेत्र में बोरे में भरे हुए कोयले का अवैध भंडारण कर रखा गया हैं। राजस्व विभाग और खनिज विभाग की सयुक्त टीम ने दबिश देते हुए बोरी में लदे हुए अवैध कोयला लगभग 1000 बोरा, 60 टन कोयला सहित एक वाहन को भी जब्त किया हैं। जब्त कोयले की अनुमानित कीमत लगभग 3.50 लाख बताई जा रही हैं।
वहीं चिरमिरी तहसीलदार शशि शेखर मिश्रा ने बताया कि गोदरीपारा निवासी एक व्यक्ति के माध्यम से अवैध कोयला को बोरी में भंडारण किया गया है। इस मामले में दो अन्य लोगों के नाम भी सामने आ रहा है, जिसकी जांच की जा रही है। अवैध कोयले की बोरी को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जिला प्रशासन की इस कार्रवाई में जिला खनिज अधिकारी दयानंद तिग्गा, उनकी टीम एवं चिरमिरी तहसीलदार शशि शेखर मिश्रा मौजूद रहे।
मौके पर पहुंचे वन अफसर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 10 दिसंबर। पहली बार कोरिया वन मण्डल में बाघ की चहलकदमी ने अधिकारियों की नींद उड़ा रखी है, बाघ ने पंडोपारा में रविवार की रात को एक गाय को मारा था, वहीं सोमवार की रात को संवारांवा गांव के सरहदी क्षेत्र में एक गाय का शिकार किया, वहीं अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को दिलासा दे रहे हैं।
18 अक्टूबर से एक बाघ टेमरी, पंडोपारा से लेकर सोनहत के बेलार्ड के जंगलों में अपना क्षेत्र बना कर विचरण कर रहा है, जिससे जंगल में जाने वाले परेशान हैं, साथ ही जंगल की रक्षा करने वाले अधिकारी ज्यादा परेशान हंै। बाघ ने सोमवार की रात में संवारांवा निवासी रामदुलारे के बाड़ी में घुस कर एक गाय का शिकार कर दिया, जिससे रहवासी क्षेत्र में और दहशत बढ़ गई है। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर डीएफओ समेत अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मुआवजा प्रकरण बनाने के निर्देश दिए।
बाघ की मौत की पहेली अब तक नहीं सुलझी
18 अक्टूबर से टेमरी सर्किल में बाघ का विचरण जारी है, जिसके कारण यहां कर्मचारियों की तैनाती की गई है, वहीं 8 नवंबर को सोनहत परिक्षेत्र में एक बाघ की मौत का मामला सामने आया है, बाघ की मौत की पहेली अब तक सुलझ नहीं पाई है।
कॉलर आईडी लगाने आई टीम के खाली हाथ
बाघ की सही रूप से उसकी आवाजाही पर नजऱ रखने रायपुर के वाइल्ड लाइफ के अधिकारियों ने पहल की, बाघ को ट्रेंकुलाइज करने बिलासपुर कानन पेंडारी से एक टीम भी कोरिया पहुंची और तीन चार दिन बाघ के लोकेशन की जानकारी लेकर उसे ट्रेंकुलाइज कर कॉलर आईडी लगा उसे रहवासी क्षेत्र से दूर टाइगर रिज़र्व में छोडऩे की तैयारी की गई, परंतु बाघ की सही लोकेशन नहीं मिल पाई और उन्हें बैरंग लौटना पड़ा।
80 बोरी अवैध धान पकड़ाया, समितियों से धान उठाव शुरू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 8 दिसम्बर। धान खरीदी को लेकर जिला प्रशासन सख्त नजऱ आ रही है। अवकाश के दिन अपर कलेक्टर सहित कई अधिकारी विभिन्न समितियों के दौरे कर रहे हैं, वहीं समितियों में जमा धान का उठाव शुरू हो गया है, इस सीजन पहली बार जामपारा धान समिति केंद्र से धान का उठाव का शुभारंभ हुआ, वहीं अवैध धान भी पकड़ाया।
जानकारी के अनुसार 14 नवंबर से कोरिया जिले में धान खरीदी जारी है, ऐसे में कई समितियां ऐसी है जहां धान का अंबार लग चुका है यदि धान नहीं उठा तो समिति प्रबंधन धान कहां रखेगा, इसके लिए जगह नहीं है, ऐसे में कोरिया जिला प्रशासन ने धान उठाव में तेजी लाने के लिए जिला विपणन अधिकारी को निर्देश दिए है, जिसके बाद रविवार को जामपारा धान समिति से धान का उठाव शुरू हो गया।
उठाव के शुरू होने पर मौके पर अपर कलेक्टर अरुण मरकाम पहुंचे। वहीं मौके पर उपस्थित एआरसीएस ने बताया कि वर्तमान में धान को समितियों से उठाकर संग्रहण केंद्र में पहुंचाया जा रहा है, ताकि धान खरीदी में किसी भी तरह का ब्रेक न लग सके। जिला प्रशासन के निर्देश पर ही धान के सतत उठाव के निर्देश दिए गए है, हर दिन समितियों से धान का उठाव हो इस पर निगरानी रखी जा रही है।
80 बोरा धान पकड़ाया
आज ग्राम पंचायत चिल्का के आश्रित ग्राम रोबो में प्रशासनिक टीम द्वारा निरीक्षण दौरान राजकुमार पिता धनसाय को बिना नंबर वाले ट्रैक्टर से लगभग 80 बोरी अवैध धान परिवहन करते पकड़ा गया। ज़ब्त धान को कानूनी प्रक्रिया के तहत थाना बैकुंठपुर को सुपुर्द किया गया है।
अवैध उगाही पर प्रशासन सख्त
कोरिया जिला प्रशासन ने किसानों की हर समस्या का निदान करते हुए धान खरीदी की शुरुआत की, किसानों से समितियों में अवैध वसूली न हो, इसके लिए प्रशासन लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है, धान पलटी, पिला रसीद काटने, नास्ता पानी, ऑपरेटर के पास जाने पर किसी भी तरह की अवैध वसूली पर प्रशासन सख्त नजऱ आ रहा है।
जिला प्रशासन ने केंद्रों के बाहर किसानों की मदद के लिए पोस्टर लगवा दिया है, जिसमें साफ लिखा है कि किसी भी तरह की हमाली का कार्य कृषक नहीं करेंगे और न ही कोई राशि समिति में देंगे। राशि मांगे जाने पर शिकायत करने के निर्देश दिए है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर(कोरिया), 3 दिसंबर। जिले में बेमौसम बारिश की आशंका को देखते हुए कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने धान खरीदी केंद्रों में समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी प्रबंधकों और नोडल अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि किसानों के धान को बारिश से सुरक्षित रखने के लिए पॉलिथिन शीट्स और तिरपाल जैसी सामग्री का पर्याप्त इंतजाम किया जाए।
कलेक्टर ने कहा कि बारिश के दौरान किसानों के धान भीगने से नुकसान हो सकता है, जिसे रोकने के लिए जरूरी है कि खरीदी केंद्रों पर पहले से तैयारी हो। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि खरीदी प्रक्रिया के दौरान किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे नियमित निरीक्षण करें और सभी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखें। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपना धान पूरी तरह सुखाकर और अच्छी तरह से पैक कर केंद्रों पर लेकर आएं।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा, किसानों की मेहनत की फसल को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होना चाहिए। यह प्रशासन की प्राथमिकता है कि धान खरीदी प्रक्रिया सुचारू और पारदर्शी हो। धान खरीदी केंद्रों में व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है और बेमौसम बारिश की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 1 दिसंबर। विश्व एड्स दिवस पर कोरिया जिले में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में इस रैली की शुरुआत जिला अस्पताल से हुई। जिला कार्यक्रम प्रबंधक अशरफ अंसारी एवं डॉ. कार्तिकेय ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह रैली जिला अस्पताल से शुरू होकर फव्वारा चौक, घड़ी चौक, एसबीआई बैंक रोड, एसईसीएल चौक कॉलोनी होते हुए बस स्टैंड मार्ग से वापस जिला अस्पताल पहुंचकर समाप्त हुई। इसका उद्देश्य आमजन को एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक करना और इस गंभीर बीमारी के रोकथाम हेतु प्रयास तेज करना है।
16 दिवसीय जागरूकता अभियान
यह अभियान 1 दिसंबर से 16 दिसंबर तक चलेगा। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। छात्रों के बीच विभिन्न गतिविधियां कराई जाएंगी और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।
विशेष शिविर का आयोजन
बैकुंठपुर के बस स्टैंड में विशेष शिविर लगाया गया, जहां लोगों को एड्स की रोकथाम और प्रबंधन के लिए जानकारी और परामर्श प्रदान किया गया।
जनसामान्य से अपील
सभी नागरिकों से अनुरोध है कि इस अभियान में जुडक़र समाज को एड्स मुक्त बनाने में अपना योगदान दें। एड्स के खिलाफ जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर अभय जुगल तिर्की (एपिडिमियोलॉजिस्ट), शिशिर जायसवाल (एनटीईपी), सरोजिनी राय (डिप्टी एमआईओ), एड्स काउंसलर देवी प्रसाद सोनी, लक्ष्मीनिया काउंसलर चैताली, टीआई एंजियो आनंद कुमार और तारा मरावी ने सक्रिय भूमिका निभाई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 1 दिसंबर। ‘हमारा शौचालय, हमारा सम्मान’ अभियान के तहत कोरिया जिले के सोनहत विकासखंड के ग्राम पंचायत कछार में आज जिला प्रशासन ने मानवता और स्वच्छता के प्रति समर्पण का एक प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के नेतृत्व में जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता सोम, एसडीएम श्रीमती दीपका नेताम, सरपंच श्रीमती गुलावती बाई सहित अधिकारियों, ग्रामीणों ने व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में श्रमदान कर यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है।
सुबह 8 बजे से शुरू इस अभियान में अधिकारियों ने खुद मसाला मिलाया, गड्ढे खोदे और निर्माण सामग्री उठाई। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी सहित जिला प्रशासन व अन्य विभाग के अधिकारियों ने पसीना बहाकर श्रमदान की महत्व को प्रतिपादित भी की। ग्रामवासी श्री भोला के घर बन रहे शौचालय में श्रमदान करते हुए अधिकारियों ने ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया कि स्वच्छता ही सम्मान और स्वास्थ्य की कुंजी है।
कलेक्टर की प्रेरणादायक अपील
श्रमदान के दौरान कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कहा, शौचालय केवल एक निर्माण नहीं, यह आत्मसम्मान और स्वच्छ जीवन का प्रतीक है। उन्होंने कहा टॉयलेट फॉर डिग्निटी के तहत जनजागरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हम सभी की भागीदारी से ही स्वच्छता का सपना साकार हो सकता है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि शौचालय निर्माण को प्राथमिकता दें और स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।
सामूहिक प्रयास का संदेश
जिला प्रशासन के इस प्रेरणादायक कदम ने न केवल स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया, बल्कि सामूहिक प्रयासों की शक्ति को भी उजागर किया। अधिकारी और ग्रामीण एकजुट होकर यह संदेश देने में सफल रहे कि जब प्रशासन और समाज मिलकर काम करें, तो हर चुनौती को पार किया जा सकता है। यह पहल ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को धरातल पर साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिसने न केवल ग्रामीणों को जागरूक किया, बल्कि उनके मन में आत्मनिर्भरता और सहभागिता का भाव भी जगाया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 1 दिसंबर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर पूर्णतया रोक लगाए जाने एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार सरगुजा रेंज के समस्त जिलों में जब्त गांजा सहित नशीली दवाओं इंजेक्शन इंदिरा पावर को जैन प्राईवेट लिमिटेड गिरवरगंज-नयनपुर जिला सूरजपुर में रेंज स्तरीय कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में नष्टीकरण किया गया है।
जब्त अवैध मादक पदार्थों/ नशीली दवाओं का नष्टीकरण हेतु पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग की अध्यक्षता और कोरिया एसपी और सरगुजा एसपी की सदस्यता में एक कमेटी बनी। कमेटी के सदस्यों की उपस्थित में पावर प्लांट के बायलर में गांजा-डोडा चुरा डालकर नष्टीकरण करते हुए बिजली का उत्पादन किया गया।
सरगुजा रेंज में अब तक यह चौथी बार है, जब गांजा नष्टीकरण कर बिजली का उत्पादन किया गया है। नष्टीकरण के पूर्व जब्त गांजा-चरस का माप तौल कमेटी के सदस्यों के उपस्थिति में कराते हुए उसका रिकार्ड संधारण कार्यवाही भी पूर्ण की गई है।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा के साथ पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर की उपस्थिति मे उक्त कार्यवाही संपन्न हुई। उक्त कमेटी द्वारा रेंज के 8.02 करोड़ रुपये मूल्य के अवैध मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया गया। उक्त नष्टिकरण में जिला कोरिया के वर्ष 2018 से 2024 के बीच एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दर्ज 44 प्रकरणों में जब्त मादक पदार्थों एवं नशीली दवाओं का नष्टीकरण किया गया। इस प्रक्रिया में कोरिया के कुल 98.685 किलोग्राम गांजा, 134 नग गांजा पौधे, 874 इंजेक्शन, 1068 कप सिरप तथा 5308 कैप्सूल और टैबलेट को नष्ट किया गया है।
इस कार्रवाई के तहत जिला कोरिया का थानावार विवरण इस प्रकार है: थाना पटना में 26 प्रकरणों से 87.900 किलोग्राम गांजा, 306 इंजेक्शन, 612 कैप्सूल/टैबलेट और 940 कप सिरप, थाना बैकुंठपुर में 4 प्रकरणों से 1.500 किलोग्राम गांजा, 414 इंजेक्शन, 4116 कैप्सूल/टैबलेट और 95 कप सिरप, थाना चरचा के 11 प्रकरणों से 8.685 किलोग्राम गांजा, 154 इंजेक्शन, 580 कैप्सूल/टैबलेट, 33 कप सिरप और 48 नीडल्स को नष्ट किया गया है। इसी प्रकार, थाना सोनहत के 3 प्रकरणों में 600 ग्राम गांजा और 134 नग गांजा पौधों को भी नष्ट किया गया है।
नष्टीकरण प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संपन्न की गई। इस दौरान संबंधित थानों के मालखाना मुन्शी, जिला प्रशासन के अधिकारीगण, पर्यावरण अधिकारी और कमेटी सदस्यों की उपस्थिति में मादक पदार्थों को वैज्ञानिक विधि से नष्ट किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 26 नवंबर। जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत बनाए गए अमृत सरोवर स्थल पर 26 नवंबर को सुबह 11बजे संविधान की उद्देशिका/प्रस्तावना का पठन/वाचन किया जाएगा. अमृत सरोवर स्थल पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश कुमार नाग के मार्गदर्शन में जिले के महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत निर्मित अमृत सरोवर स्थलों पर 26 नवंबर को संविधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर संविधान की उद्देशिका का वाचन किया जायेगा जिसमें संविधान के आदर्शों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराया जायेगा। इसके साथ ही विविध कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन भी होगा।
इस संबंध में जनपद पंचायत सीईओ एवं मनरेगा कार्यक्रम अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इस विशेष आयोजन का उद्देश्य संविधान के प्रति नागरिकों को जागरूक करना और उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों का महत्व समझाना है। कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय संविधान की उद्देशिका के सामूहिक पाठ से होगी। छात्रों के लिए निबंध लेखन, भाषण और प्रश्नोत्तरी जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
इस ऐतिहासिक दिन को स्मरणीय बनाने के लिए अमृत सरोवर स्थल पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में स्थानीय समुदाय, अमृत सरोवर उपयोगकर्ता समूह, जन प्रतिनिधि,अधिकारी ,कर्मचारी,और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय ग्रामीण,मनरेगा जॉब कार्डधारी, ग्रामीणों और छात्रों को संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी।
एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 26 नवंबर। कोरिया पुलिस ने पटना थाना अंतर्गत ग्राम चम्पाझर में हुई बालक की मौत के मामले को सुलझाने में कामयाबी पाई है, कोरिया पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह चौहान ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या के आरोपी महेश कुमार प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार मृतक बालक 20 नवंबर 2024 को अपने दोस्तों के साथ साइकिल पर ब्रेड बेचने के लिए गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने सभी रिश्तेदारों और संभावित ठिकानों पर खोजबीन की, पर बालक का कोई सुराग नहीं मिला। 22 नवंबर को परिजनों ने सूचना दी कि मृतक की साइकिल को महेश प्रजापति नामक व्यक्ति बेचने का प्रयास कर रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महेश को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरु की। महेश ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। उसने बताया कि घटना के दिन वह मृतक और उसके एक अन्य दोस्त के साथ जंगल की ओर गया था। मृतक ने आरोपी को उसकी महिला मित्र के साथ देख लिया था और उसके घर में यह बात बताने की धमकी दी थी। इसी डर से महेश ने पत्थर और चाकू का इस्तेमाल कर उसकी हत्या कर दी।
आरोपी ने बताया कि मृतक बालक उसे घर में उसकी हरकतों की जानकारी देने की धमकी दे रहा था। गुस्से और डर के चलते उसने पहले मृतक को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माना तो उसने उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने साक्ष्य छिपाने के लिए मृतक के कपड़े और हथियार जंगल में फेंक दिए।
हत्या के बाद पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित कर खोजबीन शुरू की। सायबर सेल और डॉग स्क्वाड की मदद से मृतक का झोला और अन्य सुराग मिले। पूछताछ और सबूतों के आधार पर महेश प्रजापति को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 137(2), 238, और 103 (1) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 21 नवंबर। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थिति रामानुज हायर सेकेंडरी विद्यालय (मिनी स्टेडियम) स्कूलपारा को सुव्यवस्थित करने शहरवासी एकजुट हुए है। उन्होंने उसे लेकर कलेक्टर कोरिया को ज्ञापन सौंपा है।
सौंपे ज्ञापन में बताया है कि रामानुज हायर सेकेंडरी विद्यालय (मिनी स्टेडियम) बैकुण्ठपुर में गाउंड ऐसा है, जहां पर खेलप्रेमी प्रतिदिन सुबह व शाम के समय अपने खेल की प्रतिभा को और भी सँवारने, अपने फिटनेस के लिए एवं समय-समय पर होने वाली भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए प्रात: 5 बजे से और शाम 5 बजे से अपना समय व्यतीत करते हंै। एकमात्र मिनी स्टेडियम होने के कारण यहां समय-समय पर नानाप्रकार के शासकीय/अशासकीय आयोजन होते रहते हैं, जिससे ग्राउंड की स्थिति खराब होती चली जा रही है।
उक्त मिनी स्टेडीयम ग्राउंड में निम्नलिखित व्यवस्था करने की कृपा करें जिससे कि खेल प्रेमियों का उत्साह बना रहे। ग्राउंड में बड़ी-बडी स्ट्रीट लाईटें लगी हुई है लेकिन हम सब जब भी भोर में या शाम के समय अपने खेल के लिए ग्राउंड आते है तो लाईटें नहीं जलती है। कृपया प्रतिदिन ग्राउंड की स्ट्रीट लाईट जलवाने की मांग की है, ग्राउंड ऊंचा-नीचा होने के कारण खेल खेलने में कई प्रकार की परेशानियों होती है, ग्राउंड का समतलीकरण करवाने और ग्राउंड में ग्रास लगवाने की कृपा करें।
ग्राउंड में पेयजल की व्यवस्था नहीं है, निवेदन है कि पेयजल की व्यवस्था की जाए, ग्राउंड का क्षेत्र ज्यादा बड़ा नहीं है, व ग्राउंड में ही स्टेज बन जाने के कारण ग्राउंड और भी छोटा हो गया है।
पूर्व में ग्राउंड के दक्षिण की तरफ किनारे में बड़े से स्टेज का निर्माण हुआ था, जिससे कि ग्राउंड में किसी भी तरफ खड़े व्यक्ति को स्टेज आसानी से दिखाई भी पड़ता था और ग्राउंड का एरिया भी ग्राउंड के हिसाब से अच्छा था, ग्राउंड के स्टेज को किनारे किया जाए। शुरू से ग्राउंड में फुटबॉल खेल प्रतिदिन होते आ रहा है, किन्तु फुटबॉल के एक पोल हट जाने, के कारण फुटबॉल प्रेमियों में निराशा है। निवेदन है कि फुटबॉल पोल लगवाया जाए। ग्राउंड की साफ-सफाई की भी आवश्यकता है साथ ही साथ ग्राउंड में स्थित कुँआ जिसकी सफाई बरसों से नहीं हुई है।
कुएं की सफाई ग्राउंड की सफाई एवं ग्राउंड में उपस्थित प्रसाधन की सुविधा भी अव्यवस्थित है जिससे कि कोई भी उसका उपयोग नहीं कर पाता है ग्राउंड, कुएं एवं प्रसाधन की नियमित रूप से सफाई किया जाए। एकमात्र शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे मिनी स्टेडियम है जिसे हम सब चाहते है कि चमकता दमकता रहे और खेल प्रेमी अपना ज्यादा से ज्यादा समय यहां बिताए, किन्तु प्रशासनिक और समाजिक कार्यों के कारण बार-बार ग्राउंड की स्थिति खराब होती चली जा रही है।
हाई स्कूल मिनी स्टेडियम में कोई भी आयोजन ना हो उसके स्थान पर पुलिसलाईन ग्राउंड या फिर एस.ई.सी.एल. ग्राउंड में सभी आयोजन करने की अनुमति दी जाए ऐसा कोई आदेश हम सभी खेल प्रेमियों के हित में करने का कष्ट करें। ताकि मेन सिटी में आने-जाने वाले आमजनों को भी अव्यवस्था का सामना न करना पड़े।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 20 नवंबर। कोरिया कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के निर्देश पर बीते दो माह से स्कूलों के विद्यार्थियों को नशे से दूर रखने के लिए मुहिम चलाई जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला कोरिया की टीम के द्वारा कोरिया जिले के कुड़ेली, सरभोका, बुडार, करजी, रनई, छींदिया, पटना में संचालित शासकीय महाविद्यालय, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय, शासकीय हिंदी विद्यालय, के आसपास संचालित तथा पटना एवं बुड़ार के शासकीय अस्पताल के 100 गज दायरे के अंदर संचालित पान ठेला, किराना स्टोर, जनरल स्टोर एवं टी स्टॉल में सिगरेट और तम्बाकू पदार्थ का विक्रय कोटपा एक्ट 2003 की धारा 4/6 का उल्लघंन करते पाए जाने पर 28 पान ठेला, किराना स्टोर, एवं टी स्टॉल से क्रमश: 4150 रूपये जुर्माना किया गया।
निरीक्षण के दौरान जाँच दल द्वारा विक्रय केंद्रों को केंद्र में लगाए जाने वाले बोर्ड धूम्रपान निषेध क्षेत्र यहां पर धूम्रपान करना अपराध है। 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति को तंबाकू उत्पादों की बिक्री करना एक दंडनीय अपराध है संबंधी बोर्ड लगाने के लिए निर्देशित किया गया। भविष्य में स्कूल, कॉलेज एवं जिला अस्पताल परिसर के आसपास तंबाकू एवं सिगरेट न बेचने की सख्त हिदायत दी गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर(कोरिया), 18 नवंबर। बाघ की मौत का मामला अब तक वन विभाग हल नहीं कर पाता है और ताजा मामला तेंदुए की मौत का सामने आ गया है। वहीं अफसर मीडिया से मुँह छिपाते फिर रहे है। इस मामले में भी विज्ञप्ति जारी कर सवालों से बचने की कोशिश कर रहे है।
जारी की विज्ञप्ति में गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुंठपुर के संचालक ने तेंदुए की मौत को लेकर विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 15नवंबर को क्षेत्रीय कर्मचारियों की गश्ती के दौरान बीट टामा पहाड़, सर्किल देवसील, पार्क परिक्षेत्र कमर्जी अंतर्गत एक तेंदुआ की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई। घटना की पुष्टि उपरान्त क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को देर रात घटना की सूचना दी गई। उक्त घटना स्थल दुर्गम पहाड़ी, संचार साधन (नेटवर्क) विहीन क्षेत्र में स्थित है।
16 नवंबर को वन संरक्षक (वन्यप्राणी) सरगुजा वन वृत्त, अम्बिकापुर, संचालक गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान, पशु चिकित्सकों की टीम, गोमर्डा अभ्यारण्य के डॉग स्क्वायड टीम एवं क्षेत्रीय कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। क्षेत्रीय कर्मचारियों एवं गोमर्डा अभ्यारण्य के डॉग स्क्वायड टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास के क्षेत्र में पतासाजी किया गया। स्थल निरीक्षण उपरान्त विभागीय अधिकारी / कर्मचारी, ग्रामीणों की उपस्थिति में तीन सदस्यीय पशु चिकित्सक दल के द्वारा शव विच्छेदन किया गया। पशु चिकित्सा टीम के परीक्षण के दौरान मृत तेंदुआ की त्वचा, नाखून, दांत एवं सभी अंग सुरक्षित पाए गये। मृत तेंदुए के आवश्यक सैंपल को प्रयोगशाला परीक्षण हेतु प्रिजर्व किया गया। शव विच्छेदन उपरान्त नियमानुसार शव का दाह संस्कार किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड टीम, स्ट्राइक फोर्स, क्षेत्रीय कर्मचारियों के संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है। डिटेल पीएम रिपोर्ट के उपरान्त ही मृत्यु के संभावित कारणों के विषय में जानकारी प्राप्त होगी। तेंदुआ के मृत्यु की सभी संभावित कारणों की विवेचना की जा रही है।
शव में पड़ गए थे कीड़े
तेंदुए की मौत को लेकर पार्क के अफसर पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे है, जबकि ग्रामीणों की माने तो शव 7 से 10 दिन पुराना हो चुका था, उसमें कीड़े पड़ चुके थे। 15 नवम्बर की शाम को विभाग को तेंदुए की मौत की जानकारी मिल गई, दूसरे दिन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, और दिनभर किसी को घटनास्थल जाने नही दिया गया। पोस्टमार्टम सहित तमाम प्रक्रिया करके मामले की जानकारी मीडिया को नही दी गई, दूसरे दिन एडिशनल पीसीसीएफ प्रेम कुमार ने एक प्रतिष्ठित अखबार को तेंदुए की मौत की पुष्टि कर दी, जिसके बाद स्थानीय अधिकारियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मामले की जानकारी दी।
नाराज है मैदानी अमला, माइलेज अलाउंस भी बंद
गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान हो या कोरिया वन मंडल यहां अधिकारियों की मनमानी से विभाग का मैदानी अमला खासा नाराज है , अफसर कभी कभार ही दौरे पर आते है। तानाशाही रवैये के कारण उनमें नाराजगी भरी हुई है। दूसरी ओर कैम्पा के तहत मैदानी अमले को माइलेज अलाउंस 1000 रुपए मिला करता था, परंतु अब वो भी बंद हो गया है, अफसर रेंजर लक्सरी वाहनों में घूमते है जबकि अपना जेब से पेट्रोल भर कर मैदानी अमला जंगल में रखवाली कर रहा है, यही कारण है काम में समर्पण की भावना अब खत्म हो चुकी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 10 नवम्बर। बाघ की मौत को लेकर कोरिया वन मंडल और गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान ने विज्ञप्ति जारी कर बाघ की मौत का संभावित कारण जहरखुरानी बताया है।
मृत बाघ के स्किन, नाखून, दांत एवं सभी अंग सुरक्षित थे, किसी भी प्रकार का अंग-भंग नहीं पाया गया। बाघ मृत्यु के सभी संभावित कारणों की विवेचना की जा रही है। परंतु विभाग प्रेस के सवालों से अब भी भाग रहा है। वहीं कई अनसुलझे सवालों का जवाब विभाग के अफसरों के पास नहीं है।
कोरिया वन मण्ड़ल और गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया है कि आठ नवंबर को दोपहर एक बजे ग्रामीणों से परिसर रक्षक गरनई को सूचना मिली कि ग्राम कटवार के पास खनखोपड़ नाला के किनारे एक बाघ की मृत्यु हुई है। घटना स्थल बीट गरनई, सर्किल रामगढ़, परिक्षेत्र सोनहत, कोरिया वनमण्डल के असीमांकित वनक्षेत्र (कक्ष कमांक पी 196) के समीप है। संबंधित वनरक्षक के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया।
तत्काल वनमण्डलाधिकारी कोरिया, संचालक गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुन्ठपुर, उपवनमण्डलाधिकारी उत्तर बैकुन्ठपुर, मुख्य वन संरक्षक सरगुजा वन वृत्त अम्बिकापुर, वन संरक्षक (वन्यप्राणी) सरगुजा मौके पर पहुंचे। वन विभाग के कर्मचारियों की टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास 1.5 से 2 कि.मी. परिधि में तलाशी की गई।
प्रथम दृष्टया शव 2-3 दिन पुराना प्रतीत होता है। दिनांक 09.11.2024 को वन विभाग, पुलिस विभाग, एनटीसीए प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में 4 सदस्यीय पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा शव विच्छेदन (पोस्टमार्टम) किया गया। उक्त टीम के अभिमत अनुसार बाघ की मृत्यु का कारण जहरखुरानी संभावित है। शव विच्छेदन उपरांत शव को नियमानुसार दाह संस्कार किया गया।
शव विच्छेदन के दौरान मृत टाईगर के आवश्यक अंगों को प्रयोगशाला परीक्षण के लिए प्रिजर्व किया गया। घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र में गोमार्डा अभ्यारण्य के डॉग स्क्वायड टीम द्वारा पतासाजी किया गया तथा कोरिया वनमण्डल एवं गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुन्ठपुर की संयुक्त टीम के 4 दलों के द्वारा आसपास के क्षेत्रों में निरीक्षण किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) रायपुर उपस्थित रहे एवं समस्त वन अधिकारियों / कर्मचारियों को अपराधियों की पतासाजी करने एवं वाईल्ड लाईफ काईम नियंत्रण के लिए निर्देश दिया गया।
सीसीएफ पहुंचे रात 8 बजे
एक ओर विज्ञप्ति ने अधिकारियों के तत्काल पहुंचने की बात बताई जा रही है, जबकि मौके पर उपस्थित और एकमात्र मीडिया के रूप में उपस्थित ‘छत्तीसगढ़’ की टीम के सामने सीसीएफ रात 8 बजे मौके पर पहुंचे।
कब और कितने दिन पुरानी घटना
वन विभाग की विज्ञप्ति में बाघ की मौत का समय दिन नहीं बताया गया है, क्योंकि बाघ के शव की दुर्गंध एक किमी के क्षेत्र में फैली हुई थी, जिससे साफ है कि बाघ की मौत दो से तीन दिन पूर्व हो चुकी है। परंतु विभाग बाघ की मौत की सही जानकारी छुपाने की कोशिश कर रहा है।
नाखून दांत को लेकर संशय
वन विभाग के वर्तमान सीसीएफ पर पशु विभाग के डायरेक्टर रहते भ्रष्टाचार के कई मामलों को दबाने का आरोप लगता रहा है। यही कारण है कि उनके द्वारा बाघ को मीडिया की नजऱों से दूर रखा, ताकि नाखून दांत मूंछे के गायब होने की जानकारी सामने न आ सके। सोशल मीडिया में आई बाघ की तस्वीरों से साफ देखा जा सकता है कि उसकी मूंछे दांत गायब दिख रहे हैं।
यही कारण हैं कि सीसीएफ ने मृत बाघ के पास कोई नही जा सके बैरिकेड्स लगवा दिए, मीडिया को मृत बाघ को नहीं दिखाया। जब बाघ के शव को आग के हवाले कर दिया गया, तब मीडिया को बुलाया गया।
बाघ के विचरण की जानकारी नहीं
प्रेस विज्ञप्ति में दोनों विभाग ने बाघ के विचरण की जानकारी छिपाई है। टाइगर रिज़र्व बनने के लिए अग्रसर गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में बाघों के विचरण गतिविधियों की जानकारी में लापरवाही बरती जा रही है यही कारण है कि मृत बाघ की आवाजाही का रिकॉर्ड विभाग के पास नहीं है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंंठपुर, 9 नवंबर। इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर ब्लैकमेलिंग के आरोपी को कोरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार थाना पटना, जिला कोरिया में एक युवती ने अपनी मां के साथ थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उसकी पहचान इंस्टाग्राम ऐप के माध्यम से अंश देवांगन, निवासी पण्डरी थाना सूरजपुर, से हुई थी। प्रारंभिक बातचीत के बाद दोनों के बीच फोन नंबर और आईडी पासवर्ड का आदान-प्रदान हुआ। कुछ समय तक उनके बीच संबंध सामान्य रहे, लेकिन धीरे-धीरे अंश के शराब पीने की आदत और अन्य व्यवहार के कारण पीडि़ता ने उससे शादी से इंकार कर दिया और बातचीत बंद कर दी।
इसके बाद अंश ने पीडि़ता के साथ खींची गई तस्वीरों और बनाए गए वीडियो का दुरुपयोग करने की धमकी देना शुरू कर दिया। उसने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर पीडि़ता की तस्वीरें और वीडियो वायरल करना शुरू कर दिए। जब पीडि़ता ने इसका विरोध किया, तो उसने उसे बदनाम करने और ब्लैकमेल करने का प्रयास किया। पीडि़ता ने इस घटनाक्रम की जानकारी अपनी मां को दी, जिसके बाद थाना पटना में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई।
उक्त रिपोर्ट से पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार को अवगत कराया गया। एसपी कोरिया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया और एसडीओपी बैकुण्ठपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पटना के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी अंश कुमार देवांगन को गिरफ्तार किया गया है साथ ही उसके मोबाइल फोन से फर्जी आईडी बनाकर तस्वीरें और वीडियो वायरल करने के साक्ष्य भी बरामद हुए है।
जिस पर आरोपी अंश कुमार देवांगन निवासी पण्डरी देवनगर सूरजपुर के विरूद्ध थाना पटना में अपराध क्रमांक 309/2024 धारा 67 (ए), 66 (ग) (घ), आईटी एक्ट एवं 78(2), 319, बीएनएस एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 8 नवम्बर। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से लगे महलपारा के खाल पारा में एक महिला नाराज होकर 33केवी के टावर में चढ़ गई, सूचना पर सिटी कोतवाली के पदस्थ आरक्षक विमल जायसवाल मौके पर पहुंचे और महिला की जान बचाई।
घटना 3 नवम्बर सुबह 11 बजे की है, बैकुंठपुर स्थित महलपारा के खाल पारा निवासी एक महिला नाराज होकर खुद की जान लेने पर आमादा हो टावर पर चढ़ गई, मौके पर पहुंचे आरक्षक विमल जायसवाल ने उसे काफी देर समझाया, वो बिजली के तार को हाथ लगाना चाहती, इधर नीचे से आरक्षक विमल जायसवाल उसे समझाते हुए खुद ऊपर चढऩे लगते, उन्होंने मामले की जानकारी वीडियो कॉल कर थाना प्रभारी को भी दी, इधर महिला को समझाते हुए उन्होंने उससे कहा कि वो अपनी समस्या बताए उसका हल निकाला जायेगा, ऐसे जिंदगी एक बार मिलती है उसे ऐसे गवांया नहीं जाता, अंतत: टावर पर चढ़ी महिला आरक्षक की बात मानकर नीचे उतर आई, उसके बाद आरक्षक ने उसकी पूरी बात ध्यान से सुनी, जिसके बाद महिला का गुस्सा शांत हुआ।
इधर, महिला को सुरक्षित टावर से नीचे लाने और उसकी जान बचाने की खबर पुलिस अधीक्षक कोरिया तक पहुंची उन्होंने आरक्षक की प्रशंसा की। उन्होंने आरक्षक के सूझबूझ को सराहा।
ज्ञात हो कि कोरिया जिले के बैकुंठपुर के खालपारा में बार-बार चरित्र पर शक व तानों से परेशान पत्नी अपने पति से झगड़ा कर आत्महत्या करने निकल गई। पति के रवैये से तंग आ चुकी महिला ने बताया उसका पति आए दिन चरित्र पर शक करते हुए झगड़ा करता है। परेशान होकर कुछ दिन पहले पति को बिना बताए वह मायके चली गई थी। इससे पति और भी नाराज हो गया। लौटने के बाद पति के ताने और झगड़ा बर्दाश्त नहीं हुआ तो टावर पर चढक़र कूदने की ठान ली। महिला बिजली के तार तक पहुंच पाती इससे पहले पुलिस पहुंच गई।
छत्तीसगढ़ी लोक गीतों व नृत्यों में झूमे कोरियावासी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर(कोरिया), 6 नवम्बर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को एक दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन शासकीय आदर्श रामानुज उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, बैकुंठपुर में किया गया। छत्तीसगढ़ी लोक गीतों व नृत्यों में कोरियावासी झूमे।
मुख्य अतिथि भरतपुर-सोनहत की विधायक रेणुका सिंह ने भारत माता की जय और छत्तीसगढ़ महतारी की जय के उद्घोष से अपना उद्बोधन शुरू की। उन्होंने छत्तीसगढ़वासियों को राज्य निर्माण के 24 वर्ष पूरे होने पर बधाई दी।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के करीब तीन करोड़ लोगों के लिए यह जश्न मनाने का अवसर है। साथ ही यह पूर्व प्रधानमंत्री और छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता, भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को नमन करने, उन्हें धन्यवाद देने का अवसर भी है।
गरीब प्रदेश की थी पहचान
उन्होंने कहा कि संयुक्त मध्यप्रदेश के समय छत्तीसगढ़ में जन्म लिया और बड़े हुए वे लोग तब और अब के फर्क को बहुत अच्छी तरह जानते हैं, उन्हें याद होगा कि किस तरह छत्तीसगढ़ में बार-बार अकाल पड़ता था, किसानों को रोजी-रोटी की तलाश में पलायन करना पड़ता था, मजदूरों को आंदोलन करना पड़ता था, आदिवासयों का शोषण होता था, युवाओं को के पास रोजगार नहीं था, महिलाओ के पास अधिकार नहीं था, गांवो में गरीबी पसरी हुई थी, शहरो में गंदगी पसरी हुई थी।
अव्वल राज्यों में शामिल
विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि प्रदेश में बदलाव की शुरूआत वर्ष 2003 से हुई। प्रदेश में हमारी सरकार बनी। यह सरकार लगातार 15 वर्षों तक रही। उन्हीं 15 वर्षों में विकास की मजबूत अधोसंरचना का निर्माण हुआ। हमारी सरकार ने ही इस राज्य को देश के अव्वल राज्यों में शामिल कराया।
विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल तक हमारी सरकार रही और उस दौर में आईआईटी, आईआईएम, एम्स और ट्रिपल आईटी जैसे शीर्ष स्तर के संस्थान छत्तीसगढ़ में स्थापित किए। आज छत्तीसगढ़ विकास की नई इबारत लिख रही है। राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़ और रेल मार्ग जैसी बुनियादी अधोसंरचना का निर्माण की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है।हमारी बसरकार ने ही राज्य में धान खरीदी की मजबूत व्यवस्था का निर्माण किया। पारदर्शी तरीके से सभी तक राशन की पहुंच सुनिश्चित की। खेती-किसानी का विकास हुआ। किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था शुरू हुई। आज हमारा प्रदेश बिजली उत्पादन के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों पर गर्व करता है।
सुशासन हो और विकास की किरणें अंतिम व्यक्ति तक
उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाइयों की ओर तेजी से बढ़ रहा है। अटल जी की सोच थी कि छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य हो जहां सुशासन हो और विकास की किरणें समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। छत्तीसगढ़ में ऐसी सरकार हो जो सभी वर्ग के लोगों के लिए समान दृष्टि से काम करें। राज्य में सभी नागरिकों के बीच सद्भाव हो।
डबल इंजन की सरकार
प्रदेश का सौभाग्य है कि आज यहां पर डबल इंजन की सरकार है। केन्द्र में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का मजबूत नेतृत्व और मार्गदर्शन हम लोगों को प्राप्त है। प्रदेश में हम सभी को मुख्यमंत्री के रूप में श्री विष्णुदेव साय जी का क्षमतावान नेतृत्व मिला है। केवल 10 माह के कार्यकाल में इस सरकार ने जो उपलब्धियां हासिल की है, वह पिछले सरकार अपने 05 साल के कार्यकाल में भी हासिल नहीं कर पाई।
मोदी की गारंटियों को पूरा किया
श्रीमती सिंह ने राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि साय जी की सरकार ने मात्र 10 महीनों के अल्प समय में मोदी जी अधिकांश गारंटियों को पूरा कर दिया है। किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से और 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान खरीदी की गारंटी को पूरा करते हुए हमारी सरकार ने 145 लाख मीट्रिक टन धान की रिकॉर्ड खरीदी की।
महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त
उन्होंने कहा कि किसानों को दो वर्षों के बकाया बोनस के रूप में 3716 करोड़ रुपए का भुगतान किया। महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए महतारी वंदन योजना संचालित की जा रही है। इस योजना में हर महीने 70 लाख विवाहित माताओं-बहनों को एक-एक हजार रुपए की सहायता राशि दी जा रही है। अब तक 9 किश्ते दी जा चुकी हैं। इसके साथ ही हमारी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में महतारी सदन के निर्माण की शुरूआत भी की है। 179 महतारी सदनों के निर्माण के लिए 52 करोड़ 20 लाख रुपए की स्वीकृति दे दी गई है।
आदिवासियों और वन आश्रित परिवारों की आय में बढ़ोतरी के लिए तेन्दूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक दर 4 हजार रुपए मानक बोरा से बढ़ाकर 5 हजार 500 रुपए मानक बोरा कर दी गई है। तेन्दूपत्ता संग्रहकों को बोनस का लाभ भी मिल रहा है।
राज्य के 18 लाख जरूरतमंद परिवारों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने के लिए हमारी सरकार ने अपने गठन के दूसरे ही दिन कैबिनेट में निर्णय ले लिया था। अब केन्द्र सरकार द्वारा भी योजना के तहत छत्तीसगढ़ के लिए 8 लाख 46 हजार 931 आवासों की स्वीकृति दे दी गई है। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास हमारी सरकार का मूलमंत्र है और रहेगा।
स्टॉलों का किया निरीक्षण
श्रीमती सिंह ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों की स्टालों का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिले इसके लिए लगातार आम लोगों को योजनाओं की जानकारी देते रहें। समाज कल्याण, स्कूल शिक्षा, कृषि, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, उद्यानिकी विभाग, जनसंपर्क विभाग सहित सभी विभागों के स्टालों का अवलोकन किया।
कोरिया को विकास की हर पायदान पर अव्वल स्थान दिलाने में सबकी भागीदारी जरूरी
इसके पहले स्वागत उद्बोधन में कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा सरकार की हर योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिले इसके लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्यस्थापना दिवस की यह उत्सव जिलेवासियों और प्रदेशवासियों के लिए यादगार पल है । राज्योत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सबकी भागीदारी से ही कोरिया को स्वस्थ, स्वक्छ और विकास की हर पायदान पर अव्वल स्थान दिलाने में सहयोग करने की अपील भी की।
छत्तीसगढ़ी लोक गीतों व नृत्यों में झूमे कोरियावासी
राज्योत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां ने जिलेवासियों को झूमने के लिए आतुर किया। पंथी, करमा, शैला, गेड़ी, ददरिया जैसी लोक पारंपरिक गीतों व नृत्यो की प्रस्तुति स्कूली विद्यार्थियों के अलावा खैरागढ़ संगीत विश्विद्यालय द्वारा भी मंच में मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति दी।
देर रात तक जिलेवासी आदर्श लोक कला मंच बैकुंठपुर के ममता एवं उनकी साथियों, रमेश गुप्ता द्वारा हारमोनियम एवं तबला की खनकदार आवाज और लोक कला मंच पायल साहू की टीम को सुनने के लिए पहुंचे हुए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर(कोरिया), 29 अक्टूबर। कोरिया कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने एकता दौड़ को हरी दिखाकर रवाना किया, उनके साथ अपर कलेक्टर अरुण मरकाम, जिला पंचायत सीईओ आशुतोष चतुर्वेदी व जिला स्तरीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर होने वाली ‘रन फॉर यूनिटी’ इस बार 29 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम में कहा था कि हम हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन करते हैं। दीपावली की वजह से इस बार 29 अक्टूबर यानि मंगलवार को रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाएगा। इसी तारीख को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ में आज ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया।
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के कुमार चौक पर ठीक 8 बजे कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, एकता दौड़ कुमार चौक से शुरू होकर मिनी स्टेडियम पहुंची, जहां कलेक्टर ने उपस्थित लोगों को एकता दिवस की शपथ भी दिलाई। दौड़ में काफी संख्या में बच्चे, महिलाएं, मितानिनें, अधिकारी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।