कोरिया

92 किलो गांजा तस्करी, एक गिरफ्तार
13-Apr-2025 8:19 PM
92 किलो गांजा तस्करी, एक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 13 अप्रैल। फिल्म पुष्पा की तर्ज पर अवैध गांजा तस्करी का एक चौंकाने वाला मामला कोरिया जिले से सामने आया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक पिकअप वाहन के चेंबरनुमा बॉक्स से 92 किलो 350 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जब्त गांजा की बाजार में अनुमानित कीमत 18 लाख 20 हजार रुपये आंकी गई है, वहीं तस्करी में उपयोग की गई वाहन की कीमत 12 लाख रुपये बताई जा रही है। इस तरह कुल बरामदगी की कीमत 32 लाख 20 हजार रुपये से अधिक है।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक राजेश साहू की मौजूदगी में विशेष टीम गठित की गई। 12 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा के संबलपुर क्षेत्र से गांजे का एक बड़ा जखीरा एक न्यू पिकअप वाहन से मध्यप्रदेश के बैढऩ क्षेत्र में सप्लाई हेतु ले जाया जा रहा है।

टेंगनी नाका पर घेराबंदी, आरोपी दबोचा गया

थाना पटना क्षेत्रांतर्गत टेंगनी नाका पर विशेष टीम ने वाहन की घेराबंदी कर तलाशी ली। पिकअप वाहन बिना नंबर प्लेट के था और उसके पिछले हिस्से में विशेष रूप से बनाए गए चेंबरनुमा बॉक्स में गांजे की 90 पैकेट्स छुपा कर रखी गई थीं। वाहन चला रहा व्यक्ति दिपेश कुमार साह, उम्र 30 वर्ष, निवासी मझौली, थाना बैढऩ, जिला सिंगरौली (म.प्र.) को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।

गांजा, वाहन और आरोपी को हिरासत में लेकर थाना पटना में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट