कोरिया

एसईसीएल की चिरमिरी ओपनकास्ट माइंस में लगी आग
15-Oct-2025 3:39 PM
एसईसीएल की चिरमिरी  ओपनकास्ट माइंस में लगी आग

बैकुंठपुर, 15 अक्टूबर। चिरमिरी ओपनकास्ट माइंस में बीते कुछ दिनों से भीषण आग धधक रही है, जिससे लाखों रुपये का कीमती कोयला जलकर राख हो रहा है। वहीं, आग के बीच मजदूरों को जान जोखिम में डालकर काम करने पर मजबूर किया जा रहा है, जो सुरक्षा मानकों की गंभीर अनदेखी को दर्शाता है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खदान में कई जगहों पर आग की लपटें उठ रही हैं और चारों ओर जहरीला धुआं फैल गया है। आग के कारण लगातार गैस का रिसाव हो रहा है, जिससे मजदूरों और कर्मचारियों की सांस लेने में दिक्कत और स्वास्थ्य पर खतरा बढ़ गया है। इसके बावजूद एसईसीएल प्रबंधन ने अब तक आग बुझाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रबंधन को आग की जानकारी पहले से थी, लेकिन न तो सुरक्षा व्यवस्था की गई, न ही मजदूरों को दूर हटाया गया। इससे यह साफ होता है कि सुरक्षा नियमों की खुलेआम अनदेखी हो रही है।

आग से निकलने वाला जहरीला धुआं अब चिरमिरी शहर तक फैलने लगा है, जिससे वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। क्षेत्रवासियों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और सिरदर्द जैसी समस्याएं हो रही हैं। लोगों ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल हस्तक्षेप कर खदान में काम बंद कराए और आग बुझाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए।

इस गंभीर स्थिति पर एसईसीएल प्रबंधन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, जिससे कर्मचारियों और आम लोगों में नाराजगी और भय दोनों बढ़ते जा रहे हैं।


अन्य पोस्ट