कोरिया

ग्रामीण पुराने कुएं पर निर्भर
06-May-2025 7:58 PM
 ग्रामीण पुराने कुएं पर निर्भर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 6 मई। जिला मुख्यालय से महज 2 किमी दूर कंचनपुर के पटेलपारा में पानी की भारी समस्या से लोग जूझ रहे हैं। लगभग 50 से अधिक लोगों की आबादी वाले इस मोहल्ले में पीने के पानी का एकमात्र सहारा एक पुराना कुआं है। मोहल्ले में एक हैंडपंप और जलजीवन मिशन के अंतर्गत लगाए गए नल मौजूद हैं, लेकिन हैंडपंप से पानी बहुत कम आता है और नलों में तो आज तक पानी की एक बूंद भी नहीं आई।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे वर्षों से इसी पुराने कुएं पर निर्भर हैं। हर घर में अपनी रस्सी और बाल्टी है, जिससे पूरा दिन लोग पानी भरते रहते हैं। बारिश के दिनों में कुएं में गंदा पानी घुस जाता है, जिससे कई लोग उल्टी-दस्त जैसी बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। वहीं गर्मी के मौसम में कुएं का जलस्तर इतना नीचे चला जाता है कि पानी निकालना मुश्किल हो जाता है।

स्थानीय लोगों की मांग है कि इस मोहल्ले में सोलर पंप लगाया जाए, जिससे पानी की समस्या का स्थायी समाधान हो सके। उन्होंने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द इस दिशा में कदम उठाने की अपील की है।


अन्य पोस्ट