कोरिया

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, लाखों की गाडिय़ां बरामद
22-Apr-2025 3:13 PM
बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश,  लाखों की गाडिय़ां बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बैकुंठपुर (कोरिया), 22 अप्रैल।
कोरिया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले में लगातार हो रही महंगी मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक शातिर चोर और एक नाबालिग को पकड़ा है। दोनों आरोपियों से 8 दोपहिया वाहन, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख 65 हजार रुपये है, बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक  रवि कुमार कुर्रे के  मार्गदर्शन में थाना बैकुंठपुर एवं थाना पटना की पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए यह उपलब्धि हासिल की। बैकुंठपुर थाने में अपराध क्रमांक 130/25 और 131/25 धारा 303(1), 331(4) बीएनएस तथा पटना थाने में अपराध क्रमांक 88/25 और 89/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किए गए थे।

 

 

जांच के दौरान आरोपी भूपेंद्र सिंह निवासी नावापारा, सूरजपुर को दिनांक 20 अप्रैल 2025 को दोपहर 1.25 बजे गिरफ्तार किया गया। उसके साथ ही एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को भी अभिरक्षा में लेकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

बरामद गाडिय़ों में 03 नग ड्यूक केटीएम, 01 नग यामाहा क्र15, 02 नग स्कूटी, 01 नग सुपर स्प्लेंडर, और 01 नग बजाज पल्सर एनएस 160 शामिल हैं। कोरिया पुलिस अब भी गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट