कोरिया

छापा: साल के 13 चिरान बरामद, आरोपी पर मामला दर्ज
06-Nov-2025 3:56 PM
छापा: साल के 13  चिरान बरामद,  आरोपी पर मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 6 नवंबर । कोरिया जिले के कोरिया वनमंडल के अंतर्गत सोमवार की रात वन विभाग की टीम ने महलपारा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। वन विभाग के अधिकारियों ने मौके से लकड़ी जब्त कर आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

परिक्षेत्र अधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि महलपारा निवासी राजेश शर्मा के घर में बड़ी मात्रा में साल की लकड़ी (पटरे) अवैध रूप से संग्रहित की गई है। सूचना मिलते ही वन अमले की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान 13 नग साल के पटरे बरामद किए गए, जिन्हें राजेश शर्मा द्वारा बिना अनुमति के घर में रखा गया था।

     

  वन विभाग के अधिकारियों ने मौके से लकड़ी को जब्त कर लिया और आरोपी राजेश शर्मा के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार बरामद लकड़ी की कीमत हजारों रुपये में आंकी गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से साल की लकड़ी की खरीद-फरोख्त में लिप्त था।

वन अमले ने बरामद लकड़ी को सुरक्षित रखवाने के बाद पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि यह पता लगाया जा रहा है कि अवैध साल लकड़ी कहां से लाई गई और किन लोगों के माध्यम से इसका भंडारण किया जा रहा था।

कोरिया वनमंडल के अधिकारियों ने कहा है कि अवैध लकड़ी तस्करी और भंडारण पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और भविष्य में ऐसे मामलों में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।


अन्य पोस्ट