कोरिया

बैकुंठपुर में बंद रहीं दुकानें
25-Apr-2025 8:46 PM
बैकुंठपुर में बंद रहीं दुकानें

पहलगाम हमले के विरोध में कारोबारियों का स्वस्फूर्त समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 25 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को बैकुंठपुर शहर में व्यापारिक प्रतिष्ठान स्वस्फूर्त रूप से बंद रहे। सुबह से ही बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा और अधिकांश दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले।

गुरुवार शाम को शहर में निकाली गई मशाल रैली के बाद आम नागरिकों और संगठनों ने व्यापारियों से बंद में सहयोग की अपील की थी, जिसका असर शुक्रवार को देखने को मिला। बिना किसी दबाव या प्रशासनिक आदेश के व्यापारी स्वयं ही अपने प्रतिष्ठान बंद रखने के लिए आगे आए।

शहर के प्रमुख बाजार, कपड़ा दुकानें, इलेक्ट्रॉनिक शोरूम, किराना दुकानों से लेकर छोटे फुटपाथी व्यवसाय तक इस बंद में शामिल रहे।  शांतिपूर्ण बंद के माध्यम से व्यापारियों ने आतंकवाद के खिलाफ अपना आक्रोश और एकजुटता प्रकट की।


अन्य पोस्ट