कोरिया

24 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, 5 गिरफ्तार, 1 फरार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 31 मार्च। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे ने महज 24 घंटे में इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा कर दिया।
जांच में पता चला कि मृतक अशोक कुमार कुर्रे की हत्या उसकी पत्नी और बेटी ने ही करवाई थी। हत्या के लिए उन्होंने 1 लाख रुपये की सुपारी दी थी। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है।
29 मार्च को कोरिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बडग़ांव कोसाबारी के पास पुलिया के नीचे एक अज्ञात शव मिला। शव बोरी, दरी और कंबल में लिपटा हुआ था और तकरीबन एक सप्ताह पुराना लग रहा था। पुलिस ने शव की पहचान खुटरापारा निवासी अशोक कुमार कुर्रे के रूप में की।
जांच में पता चला कि मृतक की पत्नी सांता कुर्रे ने 26 मार्च को थाने में अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, लेकिन उसने गलत तारीख बताई थी। इससे पुलिस को शक हुआ। जब पुलिस ने मृतक के घर की तलाशी ली, तो वहां खून के धब्बे मिले, जिन्हें छिपाने के लिए गोबर से लीपा गया था। इसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी और बेटी से सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने सच उगल दिया।
पूछताछ में मृतक की पत्नी और बेटी ने बताया कि अशोक शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करता था और बेटी के साथ गंदी हरकतें करता था। इससे परेशान होकर दोनों ने उसे मारने की योजना बनाई।
मृतक की बेटी सरिता कुर्रे ने अपनी परिचित शहनाज खान और उसके बेटे तौसिफ खान उर्फ बाबू से संपर्क किया। उन्होंने हत्या के लिए 1 लाख रुपये की मांग की, जिसमें से 40,000 रुपये एडवांस दिए गए।
19 मार्च की रात अशोक खाना खाकर सो गया। इसके बाद सरिता ने तौसिफ और अमानुल को बुलाया। दोनों हत्या के इरादे से पहले ही घर में छिपे थे। जैसे ही अशोक गहरी नींद में सोया, पत्नी और बेटी ने उसके पैर पकड़ लिए और तौसिफ व अमानुल ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन और सिर पर वार कर दिया।
हत्या के बाद शव को बोरी और रस्सी में लपेटकर मोटरसाइकिल से बडग़ांव कोसाबारी के पास पुलिया के नीचे फेंक दिया गया।
पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सांता कुर्रे, सरिता कुर्रे, शहनाज खान, तौसिफ खान और अरबाज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अमानुल खान फरार है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार, मोटरसाइकिल और मोबाइल को जब्त कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, फरार आरोपी अमानुल खान की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।