‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 जनवरी। नगर के वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद मंनराज सोनकर व उनकी पत्नी मीना सोनकर ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोक पर्व छेरछेरा के उपलक्ष पर अपने घर में आए बच्चों को धान दान कर बच्चों का मुंह मीठा कराया व उनकी इस परंपरा को बनाए रखने हेतु अन्य गिफ्ट भी भेंट किए।
उक्त कार्य में मीना मगराज सोनकर सहित पुत्र-वधु गोयल-अक्षिता सोनकर, रमा सोनकर सहित पूरा सोनकर परिवार हर्षोल्लास के साथ नगर वासियों को दान के पर्व छेरछेरा की शुभकामनाएं प्रेषित किए।
नवापारा-राजिम, 14 जनवरी। सेठ फुलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय नवापारा राजिम की कक्षा बी.एड. की छात्रा मोक्षा साहू का तीरंदाजी राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। महाविद्यालय के खेल अधिकारी शिव कुमार पांडेय ने बताया कि महाविद्यालय की छात्रा मोक्षा साहू का चयन दूसरी बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता तीरंदाजी के लिए हुआ है। इसके पूर्व सत्र 2019-20 में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया था जो ओडिशा के विश्वविद्यालय में आयोजित था। खेल अधिकारी ने बताया कि विगत दिनों पं. रविशंकर विश्वविद्यालय के आदेशानुसार श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें 16 महाविद्यालय के 60 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्रा मोक्षा साहू ने अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया, छात्रा के प्रदर्शन के आधार पर ही मोक्षा साहू का चयन अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ।
मुख्यमंच, दुकान, मीना बाजार भी सजेगी, पार्किंग-हेलीपैड की भी रहेगी व्यवस्था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 14 जनवरी। राजिम कुंभ कल्प 2025 के आयोजन के संबंध में सोमवार को महत्वपूर्ण बैठक राजिम के सर्किट हाउस में सम्पन्न हुई। बैठक में राजिम विधायक रोहित साहू, रायपुर संभाग आयुक्त महादेव कावरे, कलेक्टर दीपक अग्रवाल सहित धमतरी महासमुंद एवं रायपुर सहित गरियाबंद जिले के वरिष्ठ अधिकारी गण शामिल हुए।
बैठक में राजिम कुंभ कल्प मेला भव्य तरीके से आयोजित करने विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस बार लगभग 52 एकड़ क्षेत्र में फैले नया मेला स्थल में राजिम कुंभ कल्प का आयोजन किया जाएगा। नया मेला स्थल में मेलार्थियों के लिए सभी सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। वहां पर मुख्य मंच बनाए जाएंगे। साथ ही दुकान, विभागीय स्टॉल एवं मीना बाजार भी लगाए जाएंगे। लोगों की सुविधा के लिए वृहद स्तर पर पार्किंग भी बनाए जाएंगे। इसके अलावा हेलीपैड भी बनाया जाएगा।
बैठक में मौजूद विधायक श्री साहू, संभाग आयुक्त श्री कावरे एवं कलेक्टर श्री अग्रवाल ने राजिम कुंभ कल्प की तैयारी के संबंध में समीक्षा करते हुए सभी कार्य जल्द शुरू कर समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। विधायक श्री साहू ने राजिम कुंभ कल्प मेला को भव्य तरीके से आयोजित करने सभी व्यवस्था अच्छे से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
संभाग आयुक्त श्री कावरे ने रायपुर, महासमुंद, धमतरी सहित गरियाबंद जिले के अधिकारियों को मेला के संबंध में समन्वय कर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिले के अधिकारियों को मेला के संबंध में दिए गए दायित्वों को तत्परता के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान बैठक में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, उप संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग प्रतापचंद पारख सहित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।
मेला स्थल को जोडऩे बनेंगी सडक़
बैठक में संभाग आयुक्त श्री कावरे ने बताया कि राजिम मेला 12 से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। गंगा आरती स्थल से नए मेला स्थल तक नदी किनारे कनेक्टिंग रोड का निर्माण किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं के आने-जाने में आसानी होगी। इसके लिए उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को आवश्यक कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही घाट निर्माण, मरम्मत एवं आसपास साफ सफाई भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
संत समागम एवं गंगा आरती होगा पुराने स्थल में
बैठक में बताया गया कि पुराने स्थल में केवल संत समागम एवं गंगा आरती का आयोजन होगा। इसके अलावा सभी आयोजन एवं गतिविधियां नए मेला स्थल में आयोजित की जाएगी। पुराने स्थल पर कोई भी अस्थाई दुकान लगाने की अनुमति नहीं होगी। सभी अस्थाई दुकान नई जगह पर लगाई जाएगी। संभाग आयुक्त श्री कावरे ने नए स्थल पर लगने वाले मीना बाजार एवं पार्किंग स्थल के लिए टेंडर प्रक्रिया के लिए जरूरी कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुकानों का आबंटन एसडीएम की अध्यक्षता में समिति गठित के द्वारा की जाएगी। इसके लिए भी तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए।
विभागों को सौंप गए दयित्व
राजिम कुंभ कल्प की तैयारी के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पेयजल आपूर्ति, अस्थाई शौचालय निर्माण, पाइपलाइन एवं पानी टंकी की तैयारी समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को अस्थाई अस्पताल सहित पर्याप्त मात्रा में एंबुलेंस एवं अन्य मेडिकल सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार विद्युत विभाग को लाइटिंग की व्यवस्था, पुलों पर लाइटिंग के साथ सजावट, मेला स्थल में टावर लाइट एवं पार्किंग स्थल में लाइट आदि की व्यवस्था के निर्देश दिए गए।
वन विभाग को बांस बल्ली की व्यवस्था, जलाऊ लकड़ी, साधुओं के लिए कुटिया निर्माण के लिए घास की व्यवस्था के निर्देश दिए गए। खाद्य विभाग को नया मेला स्थल में पर्याप्त संख्या में दाल भात केंद्र खोलने खोलने के निर्देश दिए गए। पुलिस विभाग को सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था, सीसीटीवी, कंट्रोल रूम एवं फायर ब्रिगेड आदि की व्यवस्था के लिए निर्देश दिए गए। नगरीय प्रशासन विभाग को साफ सफाई, कचरा निष्पादन, डस्टबिन की पर्याप्त संख्या सहित मंदिर एवं धार्मिक स्थलों का रंग रोगन एवं साफ सफाई के निर्देश दिए गए।
नए मेला स्थल का किया निरीक्षण
बैठक के पश्चात अधिकारियों ने नए मेला स्थल पहुंचकर विभिन्न आयोजनों के लिए जगह निर्धारित करने स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न जगहों में पहुंचकर मंच व्यवस्था, वीआईपी पार्किंग, सामान्य पार्किंग मीना बाजार, फूड जोन एवं आवागमन के लिए रास्तों के विकल्प सहित हेलीपैड के संबंध में स्थल का जायजा लेकर अधिकारियों को ले आउट बनाने में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि नए मेला स्थल के लगभग 52 एकड़ क्षेत्रफल का समुचित उपयोग कर सभी गतिविधियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। स्थल में जगह की कमी नहीं है, इसलिए सभी आयोजन के लिए जगह निर्धारित कर भव्य रूप से मेला आयोजन की तैयारी सुनिश्चित की जाए।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संत समागम एवं गंगा आरती स्थल से नए मेला स्थल में आने के लिए नदी किनारे सडक़ के विकल्प पर चर्चा करते हुए सडक़ के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिससे लोगों को आवाजाही में आसानी होगी। इसी प्रकार चौबेबांधा मार्ग में भी आवश्यक मरम्मत आदि के कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लेआउट प्लान इस प्रकार से बनाया जाए जिससे आमजनों को मेला स्थल में आने के लिए किसी भी प्रकार की अव्यवस्था का सामना न करना पड़े। आमजन भव्य रूप से आयोजित मेला का आनंद ले सके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 14 जनवरी। तालाब में तैरती हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों ने लाश देखी, तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से तालाब से बाहर निकाला। मामला राजिम थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार राजिम क्षेत्र से लगे ग्राम सुरसाबांधा व श्यामनगर के बीच स्थित तालाब में ग्रामीणों ने एक लाश तैरते हुए देखी। लाश मिलने की सूचना गाँव में आग की तरह फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा होने लगी। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही राजिम टीआई अमृतलाल साहू पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। लाश की शिनाख्त श्यामनगर निवासी अनिल टांडिया के रूप में की गई।
दो दिन से था लापता
बताया जा रहा है कि अनिल गांव का कोटवार था। वह दो दिन पहले घर से लापता हो गया था। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला, तो राजिम थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजन और पुलिस उसकी तलाश में जूटे हुए थे। इस बीच सोमवार शाम उसकी लाश तालाब में मिली। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का असल वजह सामने आएगी। फिलहाल पुलिस इस मामले में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।
नवापारा राजिम, 14 जनवरी। निवृत्तमान पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने पूर्व पालिका अध्यक्ष के खिलाफ एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पूर्व न.पा.अध्यक्ष विजय गोयल ने अमर्यादित भाषा में मेरे नाम का उल्लेख करते हुए उनके कार्यों में अपना नाम लिखाकर श्रेय लेने एवं गौठन तथा शीतला तालाब में भ्रष्टाचार की जांच कराने की बात कहते हुए मानहानि का नोटिस देने तथा जेल होने की बात कही है।
श्री मध्यानी ने कहा कि खुद को विकास पुरुष बताया है ऐसा कौन सा कार्य नगर पालिका क्षेत्र में उन्होंने किया है। समय-समय पर सभी अध्यक्षो ने अपनी-अपनी क्षमता के अनुरुप इस नगर में विकास के कार्य किये है पूर्व क्षेत्रीय विधायक ने अपने 25 वर्षीय विधायकी एवं मंत्रित्व काल में इस नगर को करोड़ों की सौगात एवं विकास कार्य दिये है।नगर की जनता ने कभी उन्हें विकाय पुरुष नही कहा आपके कुछ समर्थकों द्वारा पोस्टरों में लिखवाने से स्वयं ही विकास पुरुष बन रहे हैं।
विजय गोयल से कहना चाहता हूं कि गोठान का निर्माण जिस ठेकेदार व्दारा किया गया है वह भाजपा का कर्मठ कार्यकर्ता है। कृपया तुरंत जांच करावे साथ ही शीतला तालाब ठेकेदार व्दारा कम भुगतान प्राप्त होने की बात कहते हुए और भुगतान करने कोर्ट का नोटिस न.पा.को दिया है। उसकी भी जांच कराने साथ ही मेरा एक निवेदन है अपने 2004 से 2009 में हुए कार्यकाल में विद्युत पोल,वृक्षा रोपण ,गार्डन सौंदर्यीकरण सहित स्वीपर भर्ती में हुए भ्रष्टाचार की भी भी जांच करवाएं।साथ ही वर्ष 2014 से 2019 में आपके कार्य काल के दौरान 52लाख के सेड 23 करोड़ की पेयजल योजना जिसमे सभी वार्डो की गलियों तक पाई लाइत बिछाया जाना था उसी दौरान आपके व्दारा 135 करोड को पाईप कहाँ बिछाई है,और 1.35 करोड का टेंडर आन लाईन न लगाकर उसे 19-19 लाख के टुकड़ो में सामान्य टेंडर क्यों लगाया गया और इसके ठेकेदारों से कौन उपकृत हुआ इसकी भी जांच करवा देवें और आपके इसी कार्यकाल में आपकी नाक के नीचे अवैध दुकानों का निर्माण हुआ।
जिसको आप बार-बार रोड बनाने हेतु अतिक्रमण धारियों को व्यवस्थापन बता रहे हैं उन अतिक्रमण धारियों के नाम नगर पालिका की फाइल में दर्ज है जिसमें कुछ का उल्लेख करते हुए चाहूंगा कि नगर की जनता को बताएं कि उनके द्वारा कौन सा व्यवसाय किया जा रहा है। एक सेवानिवृत्त शिक्षक, सेवानिवृत्त शिक्षक की पत्नी, एफसीआई कर्मचारी, प्राईवेट स्कूल संचालक, एक राजनैतिक पार्टी के परिवार का सदस्य-एंव खेल मैदान एवं गोबरा रोड बनाने वाली एजेंसी को नगर की सभा में बुला कर एजेंसी के पीछे कार्य करने वालों की भी जाच करवाएं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 14 जनवरी। नगर के पटेल मरार समाज ने आराध्य देवी मां शाकंभरी की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई।
इस अवसर पर आयोजन में शामिल होने पहुंचे विधायक रोहित साहू ने कहा कि पटेल समाज में एकता और एकजुटता आ गई है जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। सब्जी उगाने का काम पटेल समाज करता है। लोगों की स्वास्थ्य की चिंता पटेल समाज करता है इसलिए हरी सब्जी का उत्पादन करते हैं। कहा कि आप सबके प्रेरणा से अन्य समाज भी अब सब्जी का उत्पादन कर रहे हैं हमारे सरकार के द्वारा पटेल समाज को सम्मान देने समाज के बिसेसर पटेल को गौ सेवा आयोग अध्यक्ष नियुक्त किया है। छत्तीसगढ़ में सुशासन लाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गारंटी पत्र दिया है जिसे पूरा कर रहे हैं उन्होंने पटेल समाज की मांग पर 10 लख रुपए देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि शाकंभरी माता के आशीर्वाद से सब्जी उत्पादन हो रहा है, जिसे खाकर किसान अन्न का उत्पादन कर रहा है। मरार समाज भी सब्जी का दान इस आयोजन में कर रहे हैं एक दूसरे के सहयोग कर जीवन यापन करें।
उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र में जो ज्यादा शिक्षित है वही आगे बढ़ सकता है। नशाखोरी पर कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश नशा के नाम से बदनाम है, छत्तीसगढ़ अच्छा काम और अच्छा विकास कर रहा है हर समाज का भागीदारी है। नशा ना करें इसके लिए हर कोई संकल्पित हो, तभी नशा से दूर रहा जा सकता है, धर्मांतरण के लालच में न आए, इसके लिए समाज में उचित व्यवस्था किए जाने की जरूरत है।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर ने कहा कि सोनकर पटेल समाज एक हैं, समाज के कार्यकारी अध्यक्ष तेजराम पटेल ने कहा कि छेरछेरा में दान का महत्व रहता है इसलिए पटेल समाज सब्जी का दान करते हैं।
इस अवसर पर विधायक के हाथों लोगों को निशुल्क सब्जी वितरण कराया गया साथ ही पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, जितेंद्र सोनकर, पार्षद महेश यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, लाला साहू, मंडल अध्यक्ष रिकेश साहू, आशीष शिंदे, सुनील देवांगन, देवकी साहू, मधु नत्थानी, खुशी साहू, सोमनाथ पटेल, कैलाश पटेल, भूखन पटेल, नंदन पटेल, कमल पटेल, आसाराम पटेल विनोद सोनकर, टंकू सोनकर सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 13 जनवरी। राष्ट्रीय युवा दिवस पर नगर के प्रतिष्ठित स्वामी आत्मानंद विद्यालय में संचालित राष्ट्रीय कैडेट कोर इकाई द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती मनाई गई। 27 छत्तीसगढ़ बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल सौरभ कुमार एवं प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप नायर के निर्देशानुसार सेजेस राजिम विद्यालय में युगपुरुष अध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानन्द की जयंती मनाई गई। विद्यालय के व्याख्याता एवं एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय युवा दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं और संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
45 से अधिक छात्र सैनिकों ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर आधारित चित्रकला, पोस्टर, भाषण और क्विज़ प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर एनसीसी अधिकारी द्वारा आनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन व सर्टिफिकेट वितरण किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में विद्यालय के सन् 1976-77 एवं 1978 बैच के 20 भूतपूर्व छात्रों ने भी शिरकत की। आयोजन में विकासखंड श्रोत समन्वयक फि़ंगेश्वर सुभाष शर्मा, संकुल समन्वयक राजिम धर्मेंद्र ठाकुर, नरेश साहू, नेतराम साहू, कमल सोनकर, डोमन सोनकर, संतोष सूर्यवंशी शिक्षक युवा दिवस का हिस्सा बने।
एनसीसी कैडेट सीएसएम वैभव दूबे, तेजेस सोनकर, सी क्यू एम एस शिवम साहू, मुकेश साहू, सार्जेंट उमा वर्मा, विभाष दाऊ, श्रेया ठाकुर एवं अन्य छात्र सैनिकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
गरियाबंद, 13 जनवरी। शुक्रवार को गरियाबंद विकासखण्ड के 32 ग्राम पंचायतों का महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मगनरेगा) के तहत् आगामी 04 वर्षों में (2024 से 2028) तक उच्च प्रभाव मेगा जल संधारण परियोजना (हाई इंपैक्ट मेगा वॉटरश्ड) की शुरूआत किया गया है जिसमें बीआरएलएफ के सहभागी संस्था एग्रोकेट्स सोसाइटी फॉर रूरल डेवलपमेंट की टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मनरेगा योजना में हो रहे बदलाव व नवाचार को बढ़े प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया। विशेष रूप से उन्होंने ग्राम पंचायत के साथ सहयोग करके प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन (एनआरएम) आधारित योजना और कियान्वयन, आजीविका सृजन और सामाजिक परिवर्तन की दिशा में पहल करने का वर्णन किया गया। इस दौरान अमजद जाफरी (मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गरियाबंद) सिराज खान (कार्यक्रम अधिकारी, मनरेगा) राकेश साहू (बीपीएम), चन्द्रकांत चन्द्रवंशी (कृषि वैज्ञानिक) एग्रोगेट सोसाइटी एवं उनके सदस्यगण, तकनीकी सहायक, पीआरपी (एनआरएलएम) एवं 32 ग्राम पंचायतों के सचीव रोजगार सहायक उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 जनवरी। छत्तीसगढ़ में इस वर्ष होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायती राज चुनाव में प्रदेश के एक भी जिला पंचायत में अध्यक्ष का पद (अन्य पिछड़ा वर्ग) ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित नहीं होने पर कांग्रेस के रायपुर जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष चंद्रहास साहू ने विष्णु देव साय सरकार पर ओबीसी वर्ग की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ के 33 जिले में से एक भी जिला पंचायत में अध्यक्ष का पद ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित नहीं होना, पूरी भाजपा और विष्णु देव साय सरकार की ओबीसी वर्ग के प्रति, असलियत को उजागर करती है।
श्री साहू ने कहा कि प्रदेश में पिछली बार जब कांग्रेस की सरकार थी, उस वक्त 7 जिला पंचायत में अध्यक्ष का पद ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित था, जो यह दर्शाने के लिए काफी है कि हमेशा की तरह भूपेश सरकार में भी कांग्रेस, ओबीसी वर्ग के लिए, कितना सोचती थी। आज प्रदेश की लगभग आधी आबादी ओबीसी वर्ग की होने के बाद भी एक भी जिला पंचायत अध्यक्ष का पद ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित न होना, ओबीसी वर्ग के साथ बहुत बड़ा अन्याय है, जो कांग्रेस के लिए असहनीय है और निश्चित तौर पर ओबीसी वर्ग के हक की लड़ाई एक बार कांग्रेस लड़ेगी और ओबीसी वर्ग को उसका अधिकार दिलाएगी।
श्री साहू ने कहा कि भूपेश सरकार ने विधानसभा में ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया गया था, जो बदकिस्मती से आज भी राजभवन में अटका हुआ है और इस बात की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं है कि ओबीसी विरोधी भाजपा और साय सरकार उस पर राज्यपाल का हस्ताक्षर होने देगी। प्रदेश की ओबीसी जनता, भाजपा और साय सरकार के इन कृत्यों को देख रही है और निश्चित तौर पर ओबीसी वर्ग की जनता, भाजपा और साय सरकार को आने वाले चुनावों में इसका भरपूर जवाब देगी।
निक्षय निरामय अभियान 100 दिवसीय पहचान व उपचार कार्यक्रम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद,13 जनवरी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकलवारा विकासखंड छुरा में निक्षय निरामय अभियान 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार कार्यक्रम के तहत टी बी रोग लक्षण, पहचान, उपचार विषय पर विद्यार्थियों और शिक्षकों को जानकारी दी गई और मानव श्रृंखला के रूप में टी बी का फॉर्मेशन बनाया गया।
7 दिसंबर 2024 से 23 मार्च 2025 तक चलने वाले निक्षय निरामय अभियान के तहत टीबी, कुष्ठ, मलेरिया एवं वयोवृद्ध कार्यक्रम के बारे जागरूक किया जा रहा है । जिसमें टीबी के लक्षण बचाव एवं रोग के निदान के बारे में जानकारी दिया जाता है । अगर किसी व्यक्ति को दो हफ्तों से ज्यादा खांसी आ रहा हो, वजन लगातार घट रहा हो, बलगम के साथ खून निकल रहा हो, भूख कम लगना, छाती में दर्द, शाम के समय बुखार आना, इत्यादि टीबी रोग के लक्षण हैं, इसके बचाव के लिए रोगी स्वयं अपनी जांच नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर बलगम व एक्स रे की जांच मुफ्त में करा सकते हैँ.।रोग से बचाव के लिए भीड़ भाड़ से बचने , मास्क का उपयोग करने ,यहां वहां न थूके। इत्यादि विषयों पर पालकगण एवं बच्चों को जागरूक कर शपथ दिलाई गई।
इस दौरान जिला क्षय केंद्र गरियाबंद से अमृत राव भोंसले प्रोग्राम एसोसिएट पी एम डी टी, ब्लॉक छुरा के एस टी एस अशोक दीवान, एस टी एल एस मदन मिश्रा जी. पी. वर्मा प्रभारी प्राचार्य, आयुष्मान आरोग्य मंदिर अकलवारा विकास खंड छुरा के दुर्गा सेन सी. एच.ओ., मनीषा ध्रुव आर. एच ओ., महेश्वर नेताम आर. एच. ओ., साथ ही विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका पी. के. टोंड्रे, एस. के. वर्मा, डी. आर. साहू, के. के. साहू, के. के. दीवान, डी. एस. दीवान, चेतना चंद्राकर, एस. के. साहू, सूरज सोनी, भुनेश्वरी दीवान, ए. के. साहू, मदन कन्नौजे, प्रीति गिलहरे उपस्थित रहे ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 13 जनवरी। नगरीय प्रशासन मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के नेतृत्व एवं निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद गरियाबंद में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना मोबाइल मेडिकल यूनिट नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा संचालित वाहन से दवा लेकर स्वास्थ्य लाभ से बदली संगीता की जिंदगी।
पालिका क्षेत्र के वार्ड 2 शारदा चौक निवासी 33 वर्षीया संगीता साहू ने बताई कि बीते एक वर्ष से मुझे बीपी एवं थायराइड एवं खून में कमी की समस्या रहती थी, जिसकी जांच मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना मोबाइल मेडिकल यूनिट में अपना स्वास्थ्य परीक्षण एमएमयू करवाया जिसमें डॉक्टर द्वारा ब्लड टेस्ट करवाए गए, जिसमें मुझे खून की कमी एवं थायराइड निकला। मैं लेकिन मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की गाड़ी मेरे मुहल्ले में प्रति सप्ताह आती है जिसमें मेरा डॉक्टर द्वारा इलाज किया गया । वर्तमान में मेरा बीपी नॉर्मल रहता है एवं मेडिकल यूनिट के डॉक्टर द्वारा थायराइड दवा चल रहा है जिससे मैं अपनी जिदंगी स्वस्थ्य होकर बीता रही हूं। वहीं मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम गरीबों के लिए उक्त योजना लागू कर नगर ही नहीं बल्कि प्रदेश में चलाई जा रही यह योजना से लोगों द्वारा स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 जनवरी। भारत त्योहारों का देश है और यहां हर साल हर माह, प्रत्येक राज्य में तिथि के अनुसार कई त्यौहार मनाया जाते हैं। इसी तारतम्य में अन्नदान का पर्व छेरछेरा परसदा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही गाँव के बच्चे, युवक, युवतियों हाथ में थैला, टोकरी व बोरी लेकर सभी घरों में जाकर छेरछेरा माई कोठी के धान ल हेरहेरा कहते हुए दान मांगा।
व्याख्याता पूरन लाल साहू ने कहा कि छेरछेरा पुन्नी तिहार सामाजिक समरसता, दानशीलता एवं समृद्ध गौरवशाली परंपरा का संवाहक है। यह पर्व प्रतिवर्ष पौष माह के पूर्णिमा को मनाया जाता है। छेरछेरा छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्यौहार है। यह छत्तीसगढ़ की कृषि प्रधान संस्कृति और ग्रामीण जनजीवन मे समानता व समन्वय की भावना को प्रकट करता है।छेरछेरा पर्व कृषि प्रधान संस्कृति में दानशीलता की परंपरा को याद दिलाता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 13 जनवरी। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नवापारा परिक्षेत्र साहू समाज द्वारा राजिम भक्तिन माता जयंती, लोकार्पण एवं सम्मान समारोह का आयोजन 14 जनवरी मंगलवार को किया गया है।
इस अवसर पर सुबह 10 बजे भक्त माता राजिम की पूजा अर्चना कर कलश यात्रा निकली जाएगी जो मंदिर से सुभाष चौक,सदर रोड,नेहरू गार्डन,गंज रोड होते हुए वापस मंदिर में समापन किया जाएगा। वहीं दोपहर 2 बजे से अतिथि उद्बोधन एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू,अध्यक्षता पूर्व विधायक धनेद्र साहू वहीं प्रमुख अतिथि के रूप में साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल राम साहू,राजिम विधायक रोहित साहू,पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू,पूर्व सांसद चंदूलाल साहू,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप साहू,देवनाथ साहू,राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू,तहसील अध्यक्ष ब्रह्मानंद साहू, राम सिंह साहू,खोरबाहरा राम साहू, भोज राम साहू,उमराव साहू,मुकेश साहू होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नगर परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष रमेश साहू,उपाध्यक्ष भागवत साहू,भामाशाह समिति के अध्यक्ष मेघनाथ साहू, परदेसी राम साहू, छन्नू लाल साहू, प्रेमलाल साहू, रवि शंकर साहू, गैंद साहू, रज्जु साहू, सुखराम साहू, डॉ लीलाराम साहू, लक्षण साहू, गोवर्धन साहू, आलोक साहू, डिगेश्वर साहू, थनवार साहू,लखन साहू, महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ, व्यापार प्रकोष्ठ, चिकित्सा प्रकोष्ठ, अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सदस्य गण लगे हुए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 12 जनवरी। हायर सेकंडरी स्कूल चंपारण की व्याख्याता प्रियंका शर्मा को उनके शोध कार्य ‘विनोद कुमार शुक्ल के काव्य में संवेदना एवम शिल्प के विविध पक्ष’विषय पर आईएसबीएम यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई।
प्रियंका शर्मा मंत्रालय के वित्त विभाग के सेक्शन ऑफिसर आशीष कुमार शर्मा की पत्नी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर फेकूराम शर्मा-विशाखा शर्मा, अश्वनी दीवान, भारती दीवान, अजय दीवान-कुशाली दीवान, मनोज मिश्रा-खुशबू मिश्रा व आशुतोष शर्मा-सुमन सहित ईष्ट मित्रों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
नवापारा राजिम, 12 जनवरी। ग्राम मानिकचौरी में पी.डी.एस.भवन एवं आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 1 के लिए नये भवन 11.59 लाख की राशि स्वीकृत हुई,जिसके लिए भूमिपूजन सरपंच बुद्धेश्वर साहू के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पं. गोविन्द प्रसाद तिवारी, पूर्व थाना प्रभारी रमेश कुमार साहू, मधुसूदन धृतलहरे, उपसरपंच हितेश मँडाई, पूर्व सरपंच श्रीमती हेमलता साहू, पंच वनिता सेन, मीना साहू, विद्या साहू, सचिव घाँसू राम देवांगन, घनश्याम निर्मलकर, लिखेश्वर तारक,भोजू साहू, दौलत तारक, प्रधानपाठक शकुन भीमगज, संतोषी यादव आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 12 जनवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ एवं राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा आयोजित भक्त माता राजिम जयंती समारोह में यशवंत साहू का सम्मान किया गया।
समाज सेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सहायक शिक्षक यशवंत साहू को राजिम भक्तिन माता रत्न से समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू, कार्यक्रम के प्रभारी भुनेश्वर साहू, पूर्व मंत्री रमशिला साहू, राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने मुख्य मंच पर प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया। सहायक शिक्षक यशवंत साहू ने प्रदेश साहू संघ के प्रति आभार जताया है।
राजिम, 12 जनवरी। भक्त माता राजिम जयंती समारोह में प्रदेश साहू समाज ने डॉ. रमेश कुमार सोनसायटी को सम्मानित किया।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों साहू समाज की आराध्य कुलदेवी भक्त माता राजिम जयंती हर्षोल्लास के साथ धर्मनगरी राजिम में मनाई गई। इस अवसर पर डॉ. रमेश कुमार सोनसायटी को चिकित्सा, पत्रकारिता एवं साहित्य विद्या पर प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर , 12 जनवरी। तहसील मैनपुर के सामुदायिक भवन में तहसील मैनपुर एवं अमली पदर के तत्वावधान में राजस्व पटवारी संघ की जिला स्तरीय बैठक हुई। जिसमें जिला के पटवारी, तहसीलों के नव निर्वाचित अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।
बैठक में तहसील राजिम से कोमल वर्मा तहसील छुरा से नरेंद्र साहू तहसील फिंगेश्वर जालंधर भोई तहसील गरियाबंद से ताम्रध्वज दीवान, तहसील मैनपुर वासुदेव कारण मौर्य तहसील अमली पदर अश्वनी दीवान तहसील देवभोग खिरलाल ध्रुव सहित सभी तहसील अध्यक्षों का फूल मालाओं से स्वागत कर शुभकामनाएं दी।
बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई , जिसमें सर्वसम्मति से सभी तहसीलों की समस्याओं को कलेक्टर को अवगत कराकर समय सीमा में निराकरण कराने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री तुलेश कोमर्रा ने की कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन मैनपुर तहसील अध्यक्ष गुलशन यदु एवं संचालन वासुदेव कारण मौर्य एवं आभार व्यक्त नारायण सिंह सोम ने किया।
इस बैठक में तहसील मैनपुर के पटवारी नरेश ध्रुव टकेश्वर वर्मा ,हेमंत सेन ,विश्वजीत नेताम अमली पदर से नारायण सोम अश्विनी दीवान, रमूला नेताम देवंती ध्रुव तिलक शांडिल्य ,रामेश्वरी ,संतोष ध्रुव सत्यम सोनकर तहसील गरियाबंद से श्री मनोज खरे ,मनोज कंवर ,आशीष चतुर्वेदी रंजीता कश्यप, नेहा उईके भानु प्रताप सोरी ,राकेश ठाकुर तहसील छुरा से विजय सोनी टकेश निषाद, कमलेश सिन्हा झामन यादव ,रेनू ठाकुर ,नरेंद्र साहू रेखा ध्रुव तहसील राजिम से कोमल वर्मा खेमराज सेन दिलीप साहू अजय बघेल भवेंद्र साहू पेनेंद्र साहू टीकाराम त्रिवेंद्र उषा किरण ,आरती ठाकुर ,भारती देवांगन तहसील फिंगेश्वर से जालंधर भोई राकेश साहू, सुशील साहू ,रामकृष्ण सिन्हा मनीषा साहू तहसील देवभोग से ब्रह्मा मरकाम ओंकार सोरी अंजलि प्रधान खिरलाल ध्रुव छबिलाल ध्रुव भजनलाल धुर्वा पुरुषोत्तम सोरी सहित उपस्थित थे।
महाविद्यालय में वार्षिक स्नेह सम्मेलन- प्रतिभा सम्मान समारोह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा , 12 जनवरी। गरियाबंद जिले के छुरा नगर मुख्यालय में निजी कचना ध्रुवा महाविद्यालय में शुक्रवार को19वीं वार्षिकस्नेह सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि विन्द्रनावगढ़ विधायक जनक राम ध्रुव शामिल हुए।
महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव लक्षकुमार साहू की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बालमुकुंद मिश्रा, प्रदेश प्रतिनिधि यशपेन्द्र शाह, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अब्दुल समद खान, ब्लाक पत्रकार संघ अध्यक्ष व महाविद्यालय पालक प्रतिनिधि नरेंद्र तिवारी,जनपद सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर, पार्षद द्वय अशोक(मक्खू) दीक्षित, हरीश यादव खरखरा सरपंच केदार ध्रुव, आदिवासी नेता अगहन सिंह ठाकुर, यादव समाज के जिला अध्यक्ष गोविंद यादव ,कांग्रेश नेता खेद नेगी उपस्थित रहे।
कचना ध्रुवा महाविद्यालय परिवार द्वारा समस्त अतिथियों का आतिशबाजी कर पुष्पवर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया। स्वागत पश्चात अतिथियों के द्वारा महाविद्यालय परिसर में प्रतियोगी छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली से बनाये गए मनमोहक कला कृतियों का अवलोकन किया। तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती एवं भारत माता के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। महाविद्यालय परिवार द्वारा प्रतिभा सम्मान के तहत छात्र-छात्राओं के साथ-साथ नगर के पत्रकारों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मान किया ।बेस्ट कॉलेज ब्वाय एवं बेस्ट कॉलेज़ गर्ल का एवार्ड घनश्याम व गुनिता को महाविद्यालय प्रबंध समिति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में छात्र -छात्राओं को सम्मानित किया गया। सत्र 2023-24 में सर्वश्रेष्ठ छात्र घनश्याम एवं छात्रा गुनिता ध्रुव एवं कला के क्षेत्र में गूँजा ध्रुव दिया गया, वहीं खेल में राष्ट्रीय स्तर तक विश्व विद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाली छात्रा खेमिन पटेल एवं दिवाकर दादा को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक जनक ध्रुव ने महाविद्यालय परिवार को 19वी वार्षिक स्नेह सम्मेलन की बधाई देते हुए कहा कि इस आदिवासी विकास खंड में उच्च शिक्षा का अलख जगाने में कचना ध्रुवा महाविद्यालय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।इस महाविद्यालय को क्षेत्र का पहला महाविद्यालय होने का गौरव प्राप्त है।
विधायक ने महाविद्यालय के संस्थापक सेवानिवृत शिक्षक स्वर्गीय धरम लाल साहू कीपत्नी पार्वती साहू का साल व श्रीफल भेटकर सम्मान किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि हर इंसान का एक इतिहास होता है।शिक्षा का मतलब केवल सरकारी नौकरी नही है। एक सफल व्यक्ति बनने के लिए उच्च शिक्षा ग्रहण करना आवश्यक है।यह समय सीखने का होता है।अच्छे शिक्षा के साथ साथ अच्छे अनुभव का आनंद छात्र जीवन मे ही होता है।
पी.सी.सी.अध्यक्ष बालमुकुंद मिश्रा ने प्रतिभावान छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए जीवन में सतत आगे बढ़ते हुए मातापिता का नाम रोशन कर की बात कही।
आदिवासी नेता नीलकंठ सिह ठाकुर ने कहा कि उच्च शिक्षा का प्राथमिक उद्देश्य अपने भविष्य के लिए किसी की क्षमताओं को बढ़ाना है,एक स्कूल में छात्र कई तरह से सिख सकते है, अपने व्यक्तिगत जीवन को प्रभावित करने वाले अनुभव के माध्यम से बहुत कुछ सीख सकते है। मीडिया एसोसिएशन रायपुर संभागाध्यक्ष परमेश्वर राजपूत ने छात्र छात्राओंसेअपना अनुभव बाटते हुए कहा कि उच्च शिक्षा केवल नौकरी प्राप्त करने के लिए नही किन्तु,उद्देश्य तो जीवन का समग्र विकास होना चाहिए। आप जीवन के किसी भी क्षेत्र में शिक्षा के आधार पर सफल हो सकते हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष जितेंद्र साहू, सदस्य तेजस्वी यादव, लवण साहू, प्राचार्य डॉ दिनेश कुमार साहू, प्राध्यापक तरुण निर्मलकर, रेखराम कुर्रे, आरती साहू,निर्मला यादव, कैलाश साहू,टेमन साहू, पवन यादव, विनोद यादव,धनराज ध्रुव, महेंद्र साहू, टिकेश्वर निर्मलकर,, यशवंत यादव,अनीश सोलंकी, यामनी चंद्राकर, दिलीप बधेल,इमरान मेमन,मेशनन्दन पांडे, अविनाश शर्मा, कुलेश्वर सिन्हा, चंद्रहास, निषाद,सत्यविश्वकर्मा,परमेश्वर राजपूत, सहित हजारो की संख्या में छात्र-छात्रए व पालक गण उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 11 जनवरी। ओडिशा से धान तस्करी करते हुए एक ट्रक को तहसीलदार ने पकड़ा।
शुक्रवार रात करीब 2.30 बजे अमलीपदर के तहसीलदार सुशील कुमार भोई ने रुमाल जांच नाका पर एक ट्रक (नंबर सीजी 18 के 1419) को पकड़ा, जिसमें 442 बोरी धान लदी हुई थी। उक्त धान की अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।
जांच के दौरान, ट्रक चालक से वैध कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया, लेकिन गोल-मोल जवाब मिलने पर तहसीलदार को संदेह हुआ। मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्रक को देवभोग थाना भेज दिया गया। दो दिन पहले भी उरमाल और बंधीआमाल जांच नाका पर तहसीलदार सुशील कुमार भोई ने तस्करी में शामिल दो ट्रैक्टरों को पकड़ा था।
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की तस्करी पर कड़ा नियंत्रण रखने के लिए नियमित जांच जारी रहेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद , 11 जनवरी। स्वच्छता को लेकर पालिका सीएमओ ने सभी वार्डों का निरीक्षण किया।
ज्ञात हो कि वार्डों का निरीक्षण कर सफाई मित्रों द्वारा लोगों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की जानकारी ली जाती है। लोगों को सोर्स सेग्रीगेशन के लिए प्रेरित किया जाता है और वहीं सफ़ाई के प्रति जागरुक भी किया जाता है।
सुबह-सुबह सभी वार्डों और निकाय के क्षेत्रों में सीएमओ गिरीश कुमार चंद्रा व दुष्यन्त साहू लेखपाल द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि निकायन्तर्गत सभी घरों में व्यक्तिगत घरेलू शौचालय और 5 सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालय भी बनाए गए हैं और 100 फीसदी वार्डों में ठोस कचरा संग्रहण किया जा रहा है, और वैज्ञानिक कचरा प्रसंस्करण क्षमता में बढ़ोतरी हुई है। हर साल स्वच्छता की स्थिति का आंकलन करने और शहरों को प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण आयोजित किया जाता है ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 11 जनवरी। राजिम कुंभ कल्प मेला 2025 के आयोजन को लेकर छत्तीसगढ़ शासन ने 5 अधिसूचना जारी करते हुए राजपत्र में प्रकाशित किया है। अधिसूचना में राजिम कुंभ कल्प मेला का 15 जनवरी से 15 मार्च 2025 तक मेला अवधि घोषित किया है। इसी तरह रायपुर कमिश्नर को मेला अधिकारी बनाया गया है। रायपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को राजिम कुंभ कल्प मेला के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार स्थानीय समिति का गठन करते हुए प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल को समिति का अध्यक्ष एवं प्रताप पारख उप संचालक को समिति का सदस्य नियुक्त किया है। स्थानीय समिति 8 अन्य अधिकारियों को सदस्य बनाया गया है।
वहीं मार्गदर्शक के रूप में केन्द्रीय समिति का गठन किया गया है। इस केन्द्रीय समिति में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय संरक्षक सह अध्यक्ष, डिप्टी सीएम अरूण साव सह संरक्षक बनाए गए है। इस केंद्रीय समिति में मंत्री, सांसद, विधायक समेत अधिकारियों और साधु-संतो विशिष्ट सदस्य एवं सदस्य बनाया गया है।
शासन द्वारा गठित केन्द्रीय समिति में प्रतिवर्ष स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाज सेवी, पत्रकारों को भी जोड़ा जाता था, लेकिन इस वर्ष गठित समिति में सिर्फ नेताओं और अधिकारियों को रखा गया है। स्थानीय लोगों को उपेक्षा से लोगों में आक्रोश है। बताया जा रहा है कि मेला आयोजन में सभी वर्गों को जोडक़र उनके मार्गदर्शन व सहयोग लिया जाता है। कांग्रेस सरकार एवं पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने भी केंद्रीय समिति में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाज सेवियों और बुद्धिजीवियों को जोडक़र समिति का गठन किया जाता था। केन्द्रीय समिति में जुड़े होने के कारण लोग भी अपने आप को गर्व महसूस करते हुए मेला में सहयोग करते थे, लेकिन इस बार सरकार ने स्थानीय लोगों को न जोडक़र स्थानीय लोगों को दरकिनार कर दिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 11 जनवरी। गरियाबंद पुलिस ने इण्ड टू इण्ड विवेचना करते हुए 4 किलो गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया।
मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति ग्राम धवलपुर चौक नेशनल हाईवे 130 सी के पास अपने अपने बैग में अवैध मादक पदार्थ रखकर ग्राहक का इंतजार करते खड़े हैं कि सूचना तस्दीक पर पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पहुंच कर मुखबिर हुआ और साथ में रखें थैला से पहचान कर संदेहियों से नाम पता पुछने अपना नाम प्रेमंजली निवासी बजाड़ी देवभोग तथा दूसरा अश्वनी कुमार राज मिर्जापुर उत्तर प्रदेश रहने वाला बताया दोनों के थैले से दो-दो किलो कुल 04 किलो ग्राम गांजा कीमती को समक्ष गवाहों के जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
इण्ड टू इण्ड विवेचना के दौरान जानकारी प्राप्त हुआ कि महिला आरोपी प्रेमांजलि निवासी बजाड़ी देवभोग बेकवर्ड लिंक थी जो उड़ीसा से गांजा लेकर आरोपी अश्वनी कुमार हाल निवासी खरोरा जिला रायपुर को सप्लाई करती थी। फारवर्ड लिंक आरोपी अश्वनी कुमार द्वारा गांजा को लेकर (उत्तर प्रदेश) के विभिन्न स्थानों में सप्लाई करता था।
उक्त आरोपियन का कृत्य अपराध धारा सदर 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का पाये से आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 11 जनवरी। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के दौरान धान खरीदी केन्द्रों के भौतिक सत्यापन करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस दौरान अपर कलेक्टर अरविंद पाण्डेय, सर्व एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
कलेक्टर ने अधिकारियों को कहा कि धान खरीदी केन्द्रों में धान के उचित रख-रखाव एवं व्यवस्थित खरीदी को सुचारू रखने के लिए विभागीय दिशा-निर्देश अनुसार प्रत्येक धान उपार्जन केन्द्र, राईस मिल, किराना दुकानों में धान का भण्डारण किया जा रहा है, तो उसका अनिवार्य रूप से सत्यापन करे। एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खाद्य निरीक्षक, सहकारिता निरीक्षक एवं धान खरीदी केन्द्रों के लिए बनाये गये नोडल अधिकारी गठित टीम के साथ अनिवार्य रूप से जा कर सत्यापन करे। इसके अलावा उपार्जन केन्द्र में स्टेक एवं बोरे का भी मिलान करे। जिन किसानों ने अपने टोकन के माध्यम से उनके रकबे का धान बेच चुके है, ऐसे कृषकों से रकबा समर्पित करने का कार्य प्राथमिकता से करायें। धान खरीदी के अंतिम कार्य दिवसों पर प्रत्येक उपार्जन केन्द्र की सतत निगरानी करे। साथ ही डीओ, टीओ से धान उठाव एवं परिवहन की निगरानी रखे। संबंधित अधिकारियों को राईस मिलर्स द्वारा अब तक धान के कितना धान का उठाव किया गया है, उसकी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि उपार्जन केन्द्रों में धान बोरे का स्टेकिंग अनिवार्य रूप से कराये। अधिकारियों ने बताया कि जिले में 91 हजार 124 पंजीकृत किसान है। वर्तमान में जिले में अब तक 4 लाख 18 हजार 155 मेट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। अब तक धान बिक्री करने वाले किसानों को 937 करोड़ रूपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है। खाद्य अधिकारी सुधीर गुरु ने बताया कि धान खरीदी के अंतिम समय में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए शासन ने जिला स्तरीय अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों की सतत् निगरानी का जिम्मा सौंपा है। ताकि किसी भी प्रकार की फर्जी धान खरीदी-बिक्री एवं बोगस प्रविष्टि, बोगस उठाव आदि से बचा जा सके। इस दौरान संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 11 जनवरी। पक्के मकान में रहना हर किसी का सपना होता है, लेकिन पक्के मकान बनाने के लिए पर्याप्त संसाधन और पूंजी हर किसी की पहुंच में नहीं होती। इस कारण कई गरीब और कमजोर वर्ग के लोग पक्के मकान से वंचित रह जाते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना ने गरीब लोगों के पक्के मकान की चिंता दूर कर दी है। उनके सपनों का आशियाना मिलने लगा है।
नगरीय प्रशासन मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में नगर पालिका परिषद गरियाबंद के वार्ड नंबर 08 में रहने वाले प्रधानमंत्री मंत्री आवास हितग्राही राधिका नागेश ने बताया कि गरीबी स्थिति के कारण पक्के आवास बनाने के सपने को पूरा नहीं कर पाए थे। कच्चे मकान और असुविधाओं में गुजर-बसर करने को मजबूर थे। पीएम आवास योजना से परिवार को पक्के मकान का लाभ मिल गया है। अब सभी मौसम में रहने की कोई समस्या नहीं होगी।
पक्के मकान मिलने की खुशी में हितग्राहियों ने उत्साह के साथ प्रधानमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के साथ साथ नगर पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का दिल से आभार जताया।
उक्त हितग्राही ने बताया कि पहले कच्चे मकान में रहने के कारण बारिश, सर्दी और गर्मी में पहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बरसात में छत टपकने तथा मौसमी कीड़े -मकोड़े एवं सांप, बिच्छुओं का भी डर रहता था। खपरैल के छत से बने कच्चे मकान बंदरों के उछल-कूद से क्षतिग्रस्त हो जाता था। बार-बार खपरैल बदलने से आर्थिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ता था। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार द्वारा पक्का मकान दिये जाने से अब इन सब समस्याओं से निजात मिल गया है। घर में सभी सदस्य चैन की नींद में रात गुजार सकते है। मकान पक्का होने के कारण बार-बार मरम्मत करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।