गरियाबंद

मैनपाट में भाजपा के प्रशिक्षण समारोह में शामिल होंगे राजिम व अभनपुर विधायक
07-Jul-2025 3:04 PM
मैनपाट में भाजपा के प्रशिक्षण समारोह में शामिल होंगे राजिम व अभनपुर विधायक

राजिम, 7 जुलाई। छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा सांसदों एवं विधायकों के लिए आयोजित त्रिदिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन 7 जुलाई से 9 जुलाई 2025 तक मैनपाट (सरगुजा) में किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजिम विधायक रोहित साहू एवं अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू भी सहभागिता करेंगे। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य जनप्रतिनिधियों को संगठन की विचारधारा, नीतियों और जनहितकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना है। इस दौरान दोनों विधायक क्षेत्र के लोगों के बीच उपस्थित नहीं रहेंगे।


अन्य पोस्ट