गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 7 जुलाई। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती शनिवार को भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने रेस्ट हाउस मैनपुर में मनाई।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि आज हम महान देशभक्त, राष्ट्रवादी विचारक और दूरदर्शी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मना रहे हैं। डॉ. मुखर्जी ने ही भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी और घोषणा की थी कि भारत में दो चिह्न, दो संविधान और दो प्रधान नहीं हो सकते। उन्होंने कहा, इसके अलावा, यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा सरकार ही है जिसने महान नेता के प्रयासों और योगदान को मान्यता दी और इस दिन को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ पूरे देश में बलिदान दिवस के रूप में मनाया।
उन्होंने कहा कि भाजपा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताए रास्ते पर काम कर रही है और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एक गौरवशाली और शक्तिशाली भारत का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. श्याामा प्रसाद मुखर्जी एक ऐसे नेता थे जिन्होंने भारत के एकीकरण के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक ऐसे नेता थे जिन्होंने हमारे देश के एकीकरण के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। उन्होंने एक एकीकृत भारत का सपना देखा... यह हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा उनके सपने को पूरा करने में सक्षम रही है
भाजपा महामंत्री महेश कश्यप ने कहा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना था कि भारत वर्ष को अखंड भारत देखें उन्होंने अपना जीवन राष्ट्र को समर्पित किया ओर उनका जीवन राष्ट्र सेवा का प्रतीक रहा है सभी उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी डॉक्टर मुखर्जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा मण्डल अध्यक्ष संतोष यादव महामंत्री महेश कश्यप मण्डल कोषाध्यक्ष महेंद्र सोनी मनोज निर्मलकर पूर्व जनपद सदस्य डागेश नेगी हेमंत साहू जनक यादव मैनपुर कला उप सरपंच सुधीर ठाकुर भाजपा सक्रिय कार्यकर्ता मोहन कुशवाह आदि उपस्थित रहे।