गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 7 जुलाई। डॉक्टर्स डे के अवसर पर नवापारा शहर के धार्मिक संस्था श्री सालासर सुंदर कांड हनुमान जन कल्याण समिति ने शहर के डॉक्टरों का सम्मान किया। जिसमें शहर के देवतुल्य डॉक्टर डॉ. बलजीत सिंह, डॉ. प्रकाश गुप्ता, डॉ. वीरेंद्र हिरोंदिया, डॉ. दिलीप शाह, डॉ. टीएन रमेश, डॉ. राजेंद्र गादिया, डॉ. तेजेंद्र साहू, पुनीत गोस्वामी, डॉ. सौरभ भांडगे, डॉ. नितिन शेवानी, डॉ. राजेश्वर पटेल, डॉ. प्रतीक शाह, डॉ. उजाला शाह, डॉ. उमेश भोई, डॉ. रमेश कुमार सोनसायटी, डॉ. मोहनलाल सोनकर, डॉ. लीलाराम साहू, डॉ. जीवनजोत सिंह, डॉ. अनुज जैन, डॉ. युक्ति कोचर, अदिति बंगानी को सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों को तिलक वंदन कर स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस कार्यक्रम में डॉ राजेंद्र गादिया, वीरेंद्र हिरौंदिया, डॉ दिलीप शाह, डॉ सिन्हा ने अपने विचार व्यक्त किए तथा चिकित्सकों के सम्मान के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया। समिति को उसके जन कल्याणकारी कार्यक्रम को देखते 11001 रुपये प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के संस्थापक राजू काबरा ने किया। समिति के अध्यक्ष धरम साहू कार्यक्रम की जानकारी दी। आभार प्रदर्शन गुलाब साहू ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के संरक्षक मोहन पंजवानी, उपाध्यक्ष सुमित पंजवानी रूपेंद्र चंद्राकर, संतोष अग्रवाल, भूपेंद्र साहू, संतोष साहू, चैतन्य तारक, हनुमान चालीसा समिति की अध्यक्ष श्रीमती तारणी शर्मा, उपाध्यक्ष आरती काबरा, सचिव पिंकी, कोषाध्यक्ष मोहिनी, तुलसी, लक्ष्मी, मुस्कान, नेहा वासनी, छाया, चंचल, तनीसा, अजय आभा बंगानी, मयूर श्रुति काबरा का योगदान रहा।