गरियाबंद

दो दिनों में मिली अनुकम्पा नियुक्ति
09-Jul-2025 3:43 PM
दो दिनों में मिली अनुकम्पा नियुक्ति

गरियाबंद, 9 जुलाई।  दिवंगत ग्राम पंचायत सचिव  तीजूराम चौहान के पुत्र डानेन्द्र कुमार चौहान को जिला पंचायत सीईओ जे आर मरकाम की अनुशंसा पर जनपद पंचायत द्वारा दो दिनों में मिल अनुकम्पा नियुक्ति।

जनपद पंचायत से मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत गुजरा के पंचायत सचिव का सेवाकाल के दौरान  आकस्मिक निधन होने से नियमानुसार अनुकम्पा नियुक्ति हेतु निर्धारित प्रपत्र में उनके पुत्र को दिये जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है। प्रावधान के तहत तथा शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश के परिपालन में जिला पंचायत सीईओ जे आर मरकाम के अनुशंसा पर दो दिनों में जनपद पंचायत गरियाबंद में जिला पंचायत उप संचालक के एस नागेश द्वारा दिवंगत सचिव के पुत्र डानेन्द्र कुमार चौहान को 3 वर्ष की परिवीक्षा  अवधि पर अनुकम्पा नियुक्ति पत्र प्रदान किया।


अन्य पोस्ट