गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 9 जुलाई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निवास कार्यालय में यादव समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मंत्रिमंडल और निगम, मंडल, आयोग में समाज को प्रतिनिधित्व नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। साथ ही समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने समाज की एकता और योगदान की सराहना करते हुए प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि आयोग और मंत्रिमंडल में यादव समाज को सम्मानजनक स्थान दिया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, राजनांदगांव महापौर मधुसूदन यादव, यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष गुलेंद यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष रामा यादव, देवेंद्र यादव, परमानंद यादव, माधव यादव, अशोक यादव, ठाकुर राम यादव, जयंत यादव, नवीन यादव, बसंत यादव सहित विभिन्न स्थानों से आए सामाजिक लोग शामिल थे। प्रदेश उपाध्यक्ष रामा यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद यादव समाज द्वारा 10 जुलाई को मुख्यमंत्री निवास घेराव का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। सीएम ने यादव समाज को सरकार में समय पर भागीदारी सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।