गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 10 जुलाई। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा ने साहू समाज के युवा नेता पवन कुमार साहू को राष्ट्रीय युवा महासचिव और मनीष कुमार साहू को राष्ट्रीय युवा संगठन सचिव (छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा प्रदेश प्रभारी) मनोनीत किया है।
यह दायित्व राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष एवं कसडोल विधायक संदीप साहू की अनुशंसा, राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर एवं राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल प्रसाद गुप्ता की अनुशंसा एवं अनुमोदन तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू के मार्गदर्शन में सौंपा गया है।
गौरतलब है कि पवन साहू वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ (युवा प्रकोष्ठ) के प्रदेश संयोजक के पद पर कार्यरत हैं, जबकि मनीष साहू (आईटी प्रकोष्ठ) प्रदेश प्रभारी महासचिव के रूप में अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं। दोनों युवा कार्यकर्ताओं ने अपने पूर्व दायित्वों में उल्लेखनीय संगठनात्मक कार्य, सामाजिक सहभागिता, तकनीकी नवाचार और युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में प्रेरणादायक कार्य किया है। संगठन निर्माण में उनके दीर्घकालिक योगदान, विनम्र व्यवहार, जनसंपर्क कौशल और समाज कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को देखते हुए ये नियुक्तियाँ की गई हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर ने दोनों पदाधिकारियों को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में युवा मोर्चा और अधिक सक्रिय, संगठित और सशक्त होगा।
मीडिया से संयुक्त चर्चा में पवन और मनीष ने कहा कि यह राष्ट्रीय दायित्व हम दोनों के लिए अत्यंत गौरव की बात है। हम समाज के शीर्ष नेतृत्व, शुभचिंतकों और सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।