छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
नवापारा-राजिम, 12 अक्टूबर। समीपस्थ ग्राम भेण्डरी के मिनी स्टेडियम में ब्राइट फ्यूचर एकेडमी के सदस्यों के माध्यम से सुबह गांव के बच्चे, युवक और वृद्धों को योग कराया जा रहा है, ताकि शरीर स्वस्थ और सुंदर बना रहे। साथ ही ब्राइट फ्यूचर एकेडमी द्वारा बच्चों को ट्यूशन और जिम क्लास और आरक्षक भर्ती, बीएसएफ, असम राइफल्स, सीमा सुरक्षा बल में चयन के लिए निशुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनर बलराम सिन्हा, हेमंत सिन्हा, योगाचार्य राजा साहू, नीलेश साहू हैं। साथ ही गणित, बायो, साइंस, फिजिक्स विषय की निशुल्क कोचिंग रोशन साहू व सदस्य दे रहे हैं।
ग्राम के आसपास के बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जा रहा है। इस संस्था में 70 सदस्य हैं, जिसमें 30 युवती और 40 युवक हैं, जो समाज को एक नई दिशा, मार्गदर्शन दे रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 12 अक्टूबर। स्थानीय स्टेशन पारा निवासी आर के सोनी रिटायर्ड सेक्शन ऑफिसर विद्युत कंपनी द्वारा उनकी स्वर्गीय माता,पिता और भाई की स्मृति में भागवत कथा का आयोजन दिनांक 9 से 17 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसकी शुरुवात दिनांक 9 अक्टूबर को नगर में कलश यात्रा निकाल कर किया गया।
10 अक्टूबर को कथा प्रारंभ हुआ भगवताचार्य श्री कृष्ण कुमार तिवारी(पाटन दुर्ग)वाले द्वारा बड़े अच्छे ढंग से भागवत स्थापना एवं महिमा का रसास्वादन धर्मप्रेमी श्रोताओं को कराया गया, साथ ही सुंदरकांड का भी आयोजन किया गया। तक चलेगा, सोनी परिवार द्वारा सभी धर्म प्रेमियों इस धार्मिक आयोजन का लाभ लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
गरियाबंद, 11 अक्टूबर। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के मद्देनजर जिले के सभी रिटर्निंग ऑफिसर को उनके विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चुनावी सभाओं के आयोजन, वाहन, जुलूस, रैली एवं रोड शो निकालने की अनुमति जारी करने के लिए सक्षम अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर आकाश छिकारा ने इस संबंध में आदेश जारी किये है। सक्षम अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए अपनी कार्यालय में अनुमति हेतु प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों की प्राप्ति पंजीकृत करेंगे तथा विषयांतर्गत अनुमति निर्धारित प्रारूप में जारी करेंगे।
गरियाबंद, 11 अक्टूबर। कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक, जलग्रहण प्रकोष्ठ सह डाटा केन्द्र डब्ल्यूसीडीसी द्वारा तकनीकी विशेषज्ञ, लेखापाल, जलग्रहण विकास दल (यांत्रिकी) जलग्रहण विकास दल (आजीविका ) एवं जलग्रहण विकास दल (समूह विकास) के रिक्त पदों (संविदा) हेतु आवेदित पदों पर मूल प्रमाण पत्र सत्यापन एवं कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा उपरांत चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची गरियाबंद जिले के वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट गरियाबंद डॉट जीओवी डॉट इन पर एवं कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक गरियाबंद के सूचना पटल पर देखा जा सकता है। नियुक्ति आदेश पृथक से पोस्ट के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को प्रेषित किया जायेगा तथा चयनित अभ्यर्थी कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक से भी नियुक्ति आदेश की प्रति प्राप्त कर सकते हैं।
गरियाबंद, 11 अक्टूबर। भाजयुमो पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय रोहरा ने मंगलवार शाम पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह से उनके रायपुर निवास में सौजन्य मुलाकात की और राजनांदगांव से फिर से प्रत्याशी बनाए जाने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रोहरा ने उन्हें जिले के दोनों विधानसभा के ताजा स्थिति और चुनावी गतिविधियों की जानकारी भी दी। चुनाव को लेकर रोहरा ने पूर्व सीएम डॉ.रमन सिंह को गरियाबंद आने का न्यौता भी दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 11 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के घोषणा उपरांत जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। इस अवधि में किसी भी अधिकारी कर्मचारी को बिना अवकाश स्वीकृति के मुख्यालय छोडऩे प्रतिबंधित किया गया है। उडऩ दस्ता टीम में शामिल अधिकारी को उनके कार्य स्थल से अनुपस्थित पाए जाने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
उप अभियंता जल संसाधन उप संभाग देवभोग दीपांशु कुमार की ड्यूटी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 55 बिंद्रानवागढ़ में उडऩ दस्ता दल क्रमांक 1सी में लगाई गई है। 9 अक्टूबर 2023 को उक्त अधिकारी ड्यूटी स्थल से अनुपस्थित पाए गए तथा सीवीजील ऐप में उनका मोबाइल लोकेशन रायपुर जिले में प्रदर्शित हो रहा था।
उक्त कृत्य निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही को दर्शाता है तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के विपरीत है। अत: बिना पूर्व अवकाश स्वीकृति के कार्य स्थल से अनुपस्थित पाए जाने पर उप अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उप अभियंता दीपांशु कुमार को 24 घंटे के भीतर जिला निर्वाचन कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 अक्टूबर। पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय गोयल ने रविवार को भोपाल में केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर नवापारा में रेलवे के निर्माणाधीन राजिम रैकयार्ड के अंतर्गत नवापारा नगरवासियों के हित से जुड़ी 3 और अभनपुर नगरवासियों के हित से जुड़ी 1 समस्या पर आधारित ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने मांग की कि राजिम रैक यार्ड के साथ ही गुड्स शेड (रैक प्वाइंट) की स्वीकृति की जाए, जिससे एफसीआई और वेयरहाउस के साथ स्थानीय व्यापारियों को लाभ मिल सके। निर्माणाधीन रैक यार्ड के एक ओर गोबरा नवापारा का सदर रोड अत्यंत महत्वपूर्ण व्यावसायिक क्षेत्र है, जबकि दूसरी ओर गोबरा नवापारा का वार्ड 3 और 4 स्थित होने के साथ-साथ राजिम रोड है, जहां से चंपारण और राजिम के ग्रामीण सदर रोड में खरीददारी करने आते हैं। रैक यार्ड बनने से काफी दिक्कत होगी। लिहाजा जनहित के मद्देनजर पुराने रेलवे स्टेशन के समीप (श्याम जी राइस मिल के सामने) ओवरब्रिज बनवाएं। वहीं रैक यार्ड निर्माण क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 5 इंदिरा मार्केट में वर्षों से रह रहे परिवारों को रेलवे ने 6 अक्टूबर को नोटिस जारी कर 15 दिवस के भीतर कब्जा हटाने कहा है। इन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ दिया जाए। अभनपुर में निर्माणाधीन अंडरब्रिज पर रोक लगाई जाए। गोयल ने बताया कि केंद्रीय रेल मंत्री वैष्णव ने तत्काल छत्तीसगढ़ रेलवे के उच्च अधिकारी से बात कर उक्त चारों ही बिंदुओं से संबंधित समस्याओं का निराकरण करने पहल करने कहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 11 अक्टूबर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा पिछले दिनों कांकेर में आयोजित एक सभा में दिए गए वक्तव्य कि छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस सरकार आने पर जाति जनगणना कराई जाएगी पर प्रतिक्रिया देते हुए महासमुंद के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि कांग्रेस की यह सोच, देशवासियों के मध्य भेदभाव को बढ़ाना है, जो कि अत्यंत घातक है।
श्री साहू ने जारी बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में मुलायम सिंह यादव, लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ने जिस प्रकार जातिगत राजनीति की है उसका खामियाजा दोनों राज्य के लोग भुगतते आए हैं और यही वजह है कि दोनों राज्य ऐतिहासिक और बड़े होने के बावजूद विकास की दृष्टि से काफी पिछड़ गए। उत्तर प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार के आने के बाद स्थिति सुधर रही है, जबकि बिहार में अभी भी जातिगत राजनीति के चलते लोगों के मध्य भेदभाव और अविश्वास की भावना कायम है।
श्री साहू ने कहा कि केवल चुनाव में जीत के लिए प्रियंका गांधी (कांग्रेस) छत्तीसगढ़ में भी जातिगत जनगणना का जहर छत्तीसगढ़वासियों के बीच बो रही है। अगर जहर का यह पौधा भोले-भाले छत्तीसगढ़वासियों में पनप गया, तो बिहार और उत्तर प्रदेश (पूर्व की तरह) की तरह छत्तीसगढ़ का भी विनाश हो जाएगा, जो कि भारतीय जनता पार्टी कभी होने नहीं देगी ।
श्री साहू ने अंत में कहा कि गांधी परिवार, कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों की जातिगत जनगणना संबंधी नकारात्मक विचारधारा से उलट भाजपा की सकारात्मक विचारधारा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि उनके लिए सबसे बड़ी जाति गरीबी है और गरीबों का उत्थान व विकास करना उनकी (केंद्र सरकार) प्राथमिकता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 10 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन द्वितीय चरण 17 नवम्बर को होगी वोटिंग 21 अक्टूबर से नाम निर्देशन की होगी शुरुवात, 30 अंतिम तिथि निर्धारित वहीं जिले में आदर्श आचरण संहिता एवं धारा 144 लागू रैली जुलूस एवं सभा के लिए लेनी होगी अनुमति, निर्वाचन प्रचार प्रसार अनुमति उपरांत सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही लाउडस्पीकर का कर सकेंगे उपयोग।
संपत्ति विरूपण की कार्रवाई शुरू, शासकीय, सार्वजनिक एवं निजी संस्थानों से सरकारी या राजनैतिक विज्ञापन हटाने का काम जारी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने प्रेस कांफ्रेंस में निर्वाचन तैयारियों की दी जानकारी।
सोमवार को कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिले में निर्वाचन की तैयारी के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने के साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ सहित गरियाबंद जिले में भी आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु आयोग के अनुसार गरियाबंद जिले में द्वितीय चरण में मतदान 17 नवंबर 2023 को एवं मतगणना 3 दिसंबर 2023 को किया जाना है। इसके लिए नाम निर्देशन की शुरुआत 21 अक्टूबर 2023 को होगी 30 अक्टूबर 2023 को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। विधानसभा क्षेत्र 54-राजिम हेतु अपर कलेक्टर न्यायालय कक्ष एवं 55- बिन्द्रानवागढ़ हेतु कलेक्टर न्यायालय कक्ष संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद मे नाम निर्देशन की कार्रवाई रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा की जायेगी।
कलेक्टर ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु विधानसभावार 9-9 टीम उडऩदस्ता, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो निगरानी दल एवं 1-1 टीम वीडियो अवलोकन टीम का गठन किया जा चुका है। जो 24घंटे कार्यरत रहेगी। विधानसभावार सम्पत्ति विरूपण टीम (शहरी क्षेत्र हेतु 4 टीम एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु 5 टीम), निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीम (1-1 टीम), जिला स्तरीय आदर्श आचरण संहिता टीम, जिला स्तर पर मीडिया अनुवीक्षण टीम गठन किया जा चुका, जो 24 घंटे कार्यरत रहेगी। विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान जिले में धारा 144 लागू रहेगी। धारा 144 (2) दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत किसी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ, अस्त्र-शस्त्र, लाठी, डण्डा एवं अन्य धारदार हथियार लेकर किसी भी सार्वजनिक स्थान, आम सडक़, रास्ता, सार्वजनिक सभा एवं अन्य स्थानों पर नहीं चलेगा व सशस्त्र जुलूस निकाला जाना प्रतिबंधित होगा। साथ ही व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह अथवा राजनीतिक /गैर राजनीतिक दल के सदस्यों द्वारा प्रश्नाधीन अवधि में विस्फोटक सामग्री, लाठी, डण्डा, अस्त्र-शस्त्र एवं धारदार हथियार लेकर नहीं चलेंगे और न ही चलने के लिए किसी को भी प्रेरित कर सकेंगे। किसी भी प्रकार का धरना, जुलूस सभा अथवा रैली का प्रदर्शन जिला दण्डाधिकारी, अपर जिला दण्डाधिकारी एवं संबंधित क्षेत्र में अनुविभागीय दण्डाधिकारी से विधिवत अनुमति लिए बगैर नहीं किया जा सकेगा।
धारा 144 के तहत मतदान केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का घातक शस्त्र यथा बन्दूक, रायफल, पिस्टल, रिवाल्वर, भाला, बल्लम, बरछा, लाठी एवं अन्य प्रकार के घातक हथियार तथा विस्फोटक सामग्री लेकर नहीं चलेंगे। कोई भी राजनैतिक दल याअभ्यर्थी सशस्त्र जुलूस और न ही आपत्तिजनक नारे लगायेगा या आपत्तिजनक पोस्टर वितरित कर सकेंगे। यह आदेश उन शासकीय अधिकारियों / कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा जिन्हें अपने कार्य के संपादन के लिये लाठी या शस्त्र रखना आवश्यक है। यह आदेश उन शासकीय कर्मचारियों पर भी लागू नहीं होगा जिन्हे निर्वाचन / मतदान के दौरान कानून व्यवस्था बनायेरखने के लिये पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह आदेश उन व्यक्तियों पर भी लागू नहीं होगा, जिन्हें शारीरिक दुर्बलता / वृध्दावस्था तथा लंगड़ापन होने के कारण लाठी रखना आवश्यक है। आयुध अधिनियम 1959 के तहत दिनांक 09.10.2023 से निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति (विधानसभानिर्वाचन 2023) तक के लिए, गरियाबंद जिला सीमा क्षेत्र के भीतर रहने वाले शस्त्र लायसेंसियों के शस्त्र लायसेंस निलंबित किए गए हैं।
कोलाहल अधिनियम 1985 की धारा 4 के तहत निर्वाचन प्रचार-प्रसार हेतु सुबह 06.00 बजे से रात 10.00 बजे तक ही लाउडस्पीकर का उपयोग संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय एवं दण्डाधिकारी से अनुमति उपरांत कर सकेंगे।
विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान कोई भी राजनैतिक दल के व्यक्ति, मंत्रीगण, सार्वजनिक उपक्रम के पदाधिकारी आदि निर्वाचन प्रचार के कार्य से शासकीय अथवा अर्द्धशासकीय सर्किट हाऊस/रेस्ट हाऊस/गेस्ट हाऊस में निर्वाचन प्रचार अथवा राजनैतिक यात्रा के उद्देश्य से न तो ठहर सकते है और न ही वहां पर राजनैतिक गतिविधि कर सकेंगे।
विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान अभ्यर्थियों के द्वारा यदि अमानत राशि में छूट चाहिए तो जाति प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। जिला के प्रेस प्रिंटिंग संचालक की बैठक लेकर उन्हें लोग प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 ‘क’ की जानकारी दी जायेगी। प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के पैरा 4(इ) के अनुसार 01 जुलाई 2022 के पश्चात से किसी भी तरह का पॉली स्टाईरिन और निस्तारित पॉली स्टाईरिन वस्तुओं सहित एकल प्रयोग प्लास्टिक वस्तुओं का निर्माण, आयत, भंडारण, वितरण, बिक्री और उपयोग निषेधिक रहेगा। सम्पत्ति विरूपण के तहत 24 घंटे के अन्दर सभी सरकारी कार्यालयों से, 48 घंटे के अंदर सभी सरकारी संपत्तियों से एवं 72 घंटे के अन्दर निजी सम्पत्ति से सभी प्रतिबंधित सामग्री को हटाया जाना है। निर्वाचन के दौरान व्यक्ति विशेष के घर के बाहर प्रदर्शन या धरना पर रोक रहेगी। मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में किसी भी राजनीतिक दल अस्थायी कार्यालय स्थापित नहीं कर सकेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 9 अक्टूबर। नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन में शनिवार शाम नगर के वॉलीबॉल प्रेमियों को एक और नया मैदान समर्पित किया। कालेज परिसर में 14 लाख रुपए की कीमत से बने वॉलीबॉल मैदान का उन्होंने रविवार की देर रात आठ बजे फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद बच्चों के बीच सद्भावना मैच का आयोजन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष मेमन ने सर्विस कर मैच और मैदान का शुभारंभ किया। इसके पहले मैदान पहुंचने पर बच्चों ने तालियों के साथ नपा अध्यक्ष मेमन का स्वागत किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने कहा कि देश को राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी देने वाले गरियाबंद के वॉलीबाल प्रेमियों के लिए आज खुशी की बात है कि नगर में तीसरे वॉलीबॉल कोर्ट का उद्घाटन किया गया है। वॉलीबॉल प्रेमियों के लिए यह एक और नई सौगात है। यहां खेल प्रेमी के लिए सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। मैदान में दो वॉलीबॉल कोर्ट, पर्याप्त दर्शकदीर्घा तथा बेहतर रोशनी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पास में इनडोर आउटडोर स्टेडियम होने से ये स्थान खेल हब के रूप में भी विकसित होगा, खेल को बढ़ावा मिलेगा। इसके बाद उन्होंने शीतला मंदिर वार्ड में नए विद्युत पोल का भी शुभारंभ किया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि गांधी मैदान में भी जल्द 40 लाख रुपए की लागत से फ्लट लाइट लगाया जाएगा। कार्यक्रम को पार्षद संदीप सरकार ने भी संबोधित किया। जिसके बाद विजेता उपविजेता टीम को मेडल व कप प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पालिका अधिकारी आशीष तिवारी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के मंत्री विनय दासवानी, सभापति वंश गोपाल सिन्हा, पार्षद रितिक सिन्हा, प्रतिभा पटेल, नीतू देवदास, छगन यादव, कोच संजीव साहू, महेंद्र यादव, पालिका से इंजी अश्वनी वर्मा, भूपेंद्र कश्यप, निर्मल यादव, गुलशन साहू सहित बड़ी संख्या में वॉलीबॉल खिलाड़ी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 9 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा करते ही गरियाबंद नगरीय प्रशासन ने तत्काल पालिका कर्मियों द्वारा चौक चौराहों, गलियों, मोहल्लों में लगे राजनीतिक छोटा बड़ा पोस्टर को हटाते हुए जब्त करने की कार्रवाई युद्ध स्तर पर जारी हो गया।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव तारीख की घोषणा होने के तत्काल ही गरियाबंद जिला मुख्यालय में पालिका प्रशासन के निर्देश पर पालिका कर्मियों द्वारा नगर के बस स्टैंड, चौक चौराहा, गली मोहल्लों में लगे राजनीतिक छोटे-बड़े होर्डिंगों को उतार जब्त करने की कार्रवाई तेज कर दी ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 9 अक्टूबर। कलेक्टर आकाश छिकारा ने विगत दिवस कलेक्टोरेट सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ अनाधिकृत विकास का नियमितिकरण संशोधन अधिनियम 2022 के प्रावधानों के अंतर्गत नगरीय निकाय सीमा क्षेत्र के तहत अनाधिकृत निर्मित आवासीय एवं गैर आवासीय भवनों के नियमितिकरण हेतु राजस्व, नगर पालिका एवं नगर तथा ग्राम निवेश के अधिकारियों की बैठक ली।
समिति ने अनुमति के अतिरिक्त तथा बिना अनुमति के अवैध निर्माण प्रकरणों के 81 प्रकरणों को वैध किया। जिनमें गरियाबंद नगर पालिका क्षेत्र के 58 प्रकरण, नगर पंचायत राजिम के 16 प्रकारण, नगर पंचायत फिंगेश्वर के 2 प्रकरण, नगर पंचायत छुरा के 1 एवं ग्रामीण क्षेत्र के 4 प्रकरण शामिल है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ अनाधिकृत विकास का नियमितिकरण संशोधन अधिनियम 2022 के प्रावधानों के अंतर्गत जिले के नगरीय निकायों के सीमा क्षेत्र के तहत अनाधिकृत निर्मित आवासीय एवं गैर आवासीय भवनों के नियमितिकरण के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसके अंतर्गत अवैध निर्माण के प्रकरणों पर कलेक्टर की अध्यक्षता में अवैध नियमितिकरण के प्रकरणों पर परीक्षण के साथ ही अनुमोदन किया जा रहा है। जिले के नागरिक शासन के इस अधिनियम के तहत लाभान्वित हो रहे हैं और उन्हें अपने आवास के लिए मालिकाना हक मिल रहा है।
बैठक में अपर कलेक्टर अविनाश भोई, अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद भूपेन्द्र साहू, राजिम धनंजय नेताम, सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश ऐश्वर्या जायसवाल ,नगर पालिका गरियाबंद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी आशीष तिवारी,नगर पंचायत फिंगेश्वर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 9 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के जनसंपर्क अभियान के दौरान राजिम विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू ने भाजपा मंडल पाण्डुका अंतर्गत ग्राम जुनवानी, कनेसर, पक्तियाँ, बोइरगाँव, कुरेकेरा, खड़मा, द्वारतरा, करचाली, देवसरा और बम्हनी में जन आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान ग्राम खड़मा में लगभग 40 महिला पुरुष ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू तथा सभी भाजपा नेताओं के समक्ष भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया व छत्तीसगढ़ में परिवर्तन लाने का संकल्प लिया।
इस दौरान रवि भूपेंद्र साहू, इंद्रजीत ध्रुव, चेतन सेन, चूमेश सेन, टाकेश्वर सेन, तोषण ध्रुव, हुलेश ध्रुव, खेमसिंह ध्रुव, ट्वीकल ध्रुव, डोमेश्वर ध्रुव, चिंताराम ध्रुव, टिकेश्वर यादव, जगनाथ दीवान, बुधेश्वर दीवान, मोनू ध्रुव, कीर्तन यादव, पंकज यादव, दीपक क्षेत्रपाल,दिवाकर यदु,संदीप साहू, अशोक साहू, शशिकला यादव, सुलोचना ध्रुव, पूजा ध्रुव, खिलेश्वरी ध्रुव, राजा क्षेत्रपाल, रानू दीवान, नर्मदा यादव,बुधन बाई,मीना ध्रुव, हिम्मत बाई, अनुसूईया बाई, रामेश्वर धृतलहरे, दौलत ध्रुव,पीतांबर ध्रुव, नंदनी क्षेत्रपाल,सुभाष यादव शामिल हुए।
इस दौरान गोपीचंद बैनर्जी जिला मंत्री, संदीप पांडे मंडल अध्यक्ष पांडुका, मनीष हरित अध्यक्ष जिला किसान मोर्चा,राजू साहू उपाध्यक्ष जिला भाजयुमो, प्रकाश सिन्हा, किशन कंडरा महामंत्री पाण्डुका मंडल,गुलशन सिन्हा,मीरा ध्रुव जनपद सदस्य,तारणी ध्रुव, नीतू भोसले, भुनेश्वर साहू,पुरण कौशले,हेमन्त निर्मलकर,विरेन्द्र साहू,रवि साहू डोमार साहू, दुलारी साहू, हेमलता साहू,रामधार साहू, मिथलेश साहू, मोती निषाद, विजय कंडरा, टिकेश साहू, उदय राम साहू,हरिराम साहू सरपंच आदि शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 9 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के अभनपुर प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू का सघन जनसंपर्क अभियान जारी है। प्रत्याशी इंद्र कुमार अपने समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाके का सघन दौरा कर रहे हैं। मतदाताओं के मिल रहे हैं उनकी समस्याओं से भी रूबरू हो रहे हैं और समस्याओं को दूर करने के लिए मौका मांग रहे हैं।
इसी क्रम में है। पिछले पांच दिनों से इंद्र कुमार साहू नवापारा नगर के विभिन्न वार्डों मे पहुंच रहे है। रविवार को नवापारा नगर के वार्ड 10 और 11 में डोर टू डोर जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने द्वारा उनका स्वागत किया गया। भाजपा प्रत्याशी इंद्रकुमार साहू ने कहा कि वे लगातार विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। उन्हें लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि जनता भूपेश सरकार के कार्यो से त्रस्त हो चुकी है। इस बार परिवर्तन की यात्रा चल रही है। इस बार जनता भूपेश सरकार को उखाड़ फेकेगी और भाजपा सरकार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। इंद्र कुमार साहू के साथ नवापारा भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, पार्षदगण प्रसन्न शर्मा, मायाराम साहू, बॉबी चावला, नागेन्द्र वर्मा, मुकुंद मेश्राम, महामंत्री नवल साहू, संजय साहू, धीरज साहू, पूर्व पार्षद छन्नुलाल साहू, रामेश्वर देवांगन, मनीष देवांगन, साधना सौरज, धनमती साहू, सहित समस्त वार्ड वासी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 9 अक्टूबर। नवापारा में सोशल मीडिया में एक युवक द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर नाराज सिंधी समाज के लोग नवापारा थाना पहुंचे। समाज के लोगों ने उक्त युवक के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को लेकर थाने का घेराव कर दिया।
जानकारी के अनुसार नवापारा के रहने वाले युवक हर्षित जैन ने सोशल मीडिया में सिंधी समाज की युवतियों को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की। इस पोस्ट को लेकर नाराज सिंधी समाज के लोगों ने नवापारा थाना पहुंचकर थाने का घेराव कर दिया। समाज के लोगों का कहना है कि आरोपी के युवक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
इस दौरान श्री पुज्य सिंधी समाज के अध्यक्ष अनिल जगवानी, धनराज मध्यानी, समाज के टीकम साधवानी, अशोक नागवानी, सुरेश जगवानी, आकाश मखीजा, भरत नागवानी, आलोक अठवानी, अतुल सुंदरानी, राकेश जगवानी, सुंदर पंजवानी, अंकित मेघवानी, लविश पंजवानी, मयूर पंजवानी, ईश्वर जगवानी, मूलचंद नरवानी, बृजलाल सेवानी, गोंविदराम, लालचंद मेघवानी, आलोक राजपूत सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि 4 दिन पहले सिंधी समाज ने थाने में शिकायत की थी कि युवक हर्षित ने समाज की लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी की थी। मामले के लिखित शिकायत के बाद भी युवक ने दोबारा टिप्पणी कर दी। वहीं पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। जिस पर नाराज सिंधी समाज के लोग रविवार को नवापारा थाने का घेराव किया और टीआई पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए है। पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष अनिल जगवानी का कहना है कि समाज के युवतियों के विरुद्ध की गई टिप्पणी से सिंधी समाज नाराज है। इस तरह के कृत्य बरदास्त नहीं किया जाएगा। युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस मामले में पुलिस ने आरोपी हर्षित जैन के विरूद्ध धारा 153ए के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है।
नवापारा-राजिम, 9 अक्टूबर। पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को भाजपा प्रदेश मुख्यालय ‘‘कुशाभाऊ ठाकरे परिसर’’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखित पुस्तक ‘‘लोकमानव’’ की प्रति भेंट की।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश सहप्रभारी नितीन नबीन, प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय आदि उपस्थित थे। ‘‘लोकमानव’’ की जानकारी देते हुए श्री साहू ने बताया कि उक्त पुस्तक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक जीवन काल से संबंधित रोचक बातें समाहित हैं, जो प्रत्येक देशवासी को जानने की बेहद आवश्यक है।
श्री साहू ने बताया कि भारत देश और देशवासियों की एकता, अखंडता, सुरक्षा और विकास के लिए 18 घंटे काम करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिजीविषा ने लोकमानव के अध्ययन के लिए प्रेरित किया। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी जैसे ‘लोकमानव’ के बारें में लिखने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं। इस पुस्तक के माध्यम से देशवासी इस बात को भलीभांति समझ जाएंगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा ‘लोकमानव’ बनने के लिए कितनी अग्नि परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 7 अक्टूबर। आज पांडुका थान क्षेत्र अंतर्गत टोईयामुड़ा के जंगल में एक जबड़ा, एक पैर की हड्डी, कपड़ा, पुस्तक, चप्पल मिला। पुलिस जाँच में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी गांव वालों ने बताया कि टोईयामुड़ा जंगल में लाश के कुछ अवशेष की सूचना पर पांडुका थाना प्रभारी मौका स्थल पर एक जबड़ा, एक पैर की हड्डी, पुस्तक, कपड़ा, चप्पल पाया गया। टीआई भोला सिंह ने बताया कि आसपास थानों से गुमशुदगी के माध्यम से पतासाजी के अलावा शरीर के मिले अंगों को लेकर जांच की जा रही है।
अफसर-कर्मियों को चुनावी प्रशिक्षण
गरियाबंद, 7 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के सुचारू संपादन के लिए जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित प्रशिक्षण में सभी दलों को निर्वाचन व्यय निगरानी समिति, उडऩ दस्ता दल, स्थैतिक निगरानी समिति, वीडियो निगरानी समिति एवं वीडियो अवलोकन समिति के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होकर आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन के सफलतापूर्वक संपादन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। साथ ही समिति के सदस्यों को निश्चित दायित्व सौंप गए हैं। उन्होंने इन दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश सभी अधिकारी कर्मचारियों को दिए। साथ ही सभी दल के सदस्यों को आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही सक्रिय रहकर निर्वाचन के कार्यों को संपादित करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल, अपर कलेक्टर अविनाश भोई सहित सभी एसडीएम और ईईएम, एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी एवं वीवीटी दल में शामिल अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स बंटी राय एवं गौतम कुर्रे ने प्रशिक्षण में चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवार द्वारा मुद्रित पाम्पलेट, पोस्टर, बैनर की शुल्क की जानकारी के साथ ही प्रचार में उपयोग होने वाहनों, पंडाल, शामियाना, कुर्सी, माईक, बेरियरों एवं चेक पोस्टों से गुजरने वाले वाहनों की जांच की रिकॉर्डिंग एवं वीडियोग्राफी सहित अवैध शराब, रुपए एवं सामान पर निगरानी रखने तथा निर्धारित प्रपत्र में दैनिक प्रतिवेदन भेजने आदि के बारे में बताया गया।
प्रशिक्षण में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों के लिए चुनावी व्यय हेतु अधिकतम 40 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। प्रशिक्षण में उम्मीदवारों द्वारा अवैध खर्च को रोकने के लिए प्रमुख कानूनी प्रावधानों और उम्मीदवारों के चुनाव खर्च का लेखा-जोखा रखने, चुनाव उपरांत उनके द्वारा किए गए व्यय के संबंध में शपथ पत्र एवं सभी वाउचरों की मूल प्रतियों के सत्यापन के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में चुनाव व्यय अनुवीक्षण के लिए गठित दल को वीडियो निगरानी दल एवं वीडियो अवलोकन दल से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार लेखा मिलान एवं सत्यापन के बारे में भी बताया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अग्रवाल ने कहा कि स्थैतिक निगरानी दल, उडऩदस्ता दल, वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन टीम तथा व्यय लेखा दल अच्छी तरह प्रशिक्षण प्राप्त करें। प्रशिक्षण में चुनाव के दौरान आमजनों से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेकर कार्यवाही करने के बारे में बताया गया। साथ ही सी-विजिल ऐप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का समय सीमा में एक्टिव होकर वस्तु स्थिति का पता लगाने और शिकायत का निरीक्षण कर निराकरण करने के बारे में ऐप के माध्यम से डेमो करके भी दिखाया गया ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 7 अक्टूबर। गरियाबंद के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर ने शामिल होकर विद्यार्थियों के विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता के सभी विधा का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने बाल वैज्ञानिकों के मॉडल, पुस्तक प्रदर्शनी, क्विज प्रतियोगिता, कबाड़ से जुगाड़ के नवाचारी गतिविधियों को देखकर तारीफ़ की। मॉडल से संबंधित अलग-अलग प्रश्न बच्चों से पूछे। उनके जवाब से सन्तुष्ट होकर कलेक्टर बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सफलता का कोई सरल तरीका नहीं है। अथक और लगातार मेहनत करने से ही सफलता मिलती हैं।
उन्होंने कहा कि आगे बढऩे के लिए उस भाषा का प्रयोग करें जिसमें आपकी दक्षता हो। रटने की आदत को छोडक़र समझने की प्रवृत्ति विकसित करें जो दीर्घकाल तक स्मृतिपटल पर अंकित रहता है। उन्होंने आगे कहा कि यथोचित सफलता प्राप्त करने के लिए अपने सोच और क्षमता को एक लेवल ऊपर रखकर मेहनत करें। शिक्षक समाज का दर्पण होता है। बच्चे अच्छे शिक्षक बनकर सभी वर्गों का सेवा कर सकते हैं। राष्ट्र निर्माण में सर्वस्व न्यौछावर करने का जज़्बा हमें सदैव आगे बढ़ाएगा। इस दौरान डीएमसी खेल सिंह नायक सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं शिक्षकगण मौजूद रहे। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम में आयोजित कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में बच्चों ने पौधे की संरचना, चलित कागभगोड़ा, कोण पर आधारित टीएलएम, होलोग्राम ऊर्जा के विभिन्न रूपो के जीवंत प्रस्तुति ने सबको प्रभावित किया। क्विज प्रतियोगिता में विज्ञान, गणित, तकनीक के कठिन प्रश्नों का सरल जवाब देकर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
मॉडल प्रदर्शनी में हीमोडायलिसिस, अम्ल क्षार लवण की अवधारणा, आईआर बेस्ड फील्ड सिक्योरिटी प्रोजेक्ट, चंद्रयान-3, आदित्य एल वन, एडवांस रोपवे, आर्मी सिक्योरिटी सिस्टम, वायरलेस पावर ट्रांसमिशन सिस्टम, नवीन तकनीक से सडक़ दुर्घटना का नियंत्रण, ऑटो टर्न ऑफ वाटर स्विच आदि का चलित प्रदर्शन किया। पुस्तक प्रदर्शनी में भी बच्चों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। सभी विजेताओं को मोमेंटो, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 अक्टूबर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनिकचौरी के प्रभारी प्राचार्य एसआर सोनबरसा ने सभी शिक्षकों एवं स्टाफ से बैठक आयोजित किया। बैठक में श्री सोनबरसा ने कहा कि जो बच्चे स्कूल त्यागी हैं उन बच्चों को स्कूल एवं पढ़ाई से जुडऩे का प्रयास करेंगे। ताकि बच्चे को हम पढ़ाई के साथ स्कूली गतिविधि में जोड़ सके।
इसके लिए सभी शिक्षक टीम बनाकर ग्रामीण भ्रमण एवं पालक संपर्क करें, साथ-साथ स्कूल लाने के लिए प्रेरित करें। स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार अभी तिमाही पेपर होना है जिस पर सभी बच्चों को उपस्थित करना एवं एवं पढ़ाई में बच्चों को उपस्थित सत प्रतिशत होना अनिवार्य करें।
उन्होंने कहा कि किसी भी विषय पर संदेह की स्थिति में अतिरिक्त क्लास लेकर बच्चों की विषयवार समस्या को समाप्त कर आगामी गतिविधियों का भी आप लोग सुचारू रूप से संचालन करेंगे। स्कूल की साफ सफाई एवं रखरखाव के साथ-साथ स्वच्छता पखवाड़ा के संबंध में स्कूल के आसपास के पर्यावरण को साफ एवं स्वच्छ रखने का प्रयास करें और इसके लिए पर्याप्त मात्रा में डस्टबिन का उपयोग करें। बच्चों को स्वच्छता के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी प्रेषित करें।
विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की ले चुके निर्णय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 अक्टूबर। भू स्वामी हक या पट्टा नहीं मिलने से नाराज नवापारा नगर के वार्ड क्र. 16 एवं 17 के लोग शुक्रवार को विधायक कार्यालय पहुंचे। यहां विधायक धनेंद्र साहू को पट्टा देने की मांग को लेकर आवेदन सौंपा है। वार्डवासियों का कहना है कि हम लगभग 207 परिवार 45 वर्षों से रह रहे, लेकिन हमें अभी तक भू-स्वामी हक या पट्टा नहीं मिला है। हमें पट्टा प्रदान किया जाए। शुक्रवार को आवेदन सौंपने वालों में राजिम बाई साहू, रमेश कंसारी, जनक साहू, चरण साहू, रामेश्वर देवांगन, गंगू यादव ने बताया कि पिछले नगरीय निकाय चुनाव के समय वर्तमान नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी जो की इसी वार्ड के पार्षद भी है।
उन्होंने कहा था मुझे वोट दो यदि हमारी सरकार आती है तो आप सभी को पट्टा दिलाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया हम विधायक से बात करने आए थे परंतु विधायक ने हमसे बात न कर नगर पालिका अध्यक्ष को आगे कर दिया जिससे हमें बहुत निराशा हुई।
ट्रस्ट की है जमीन
नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी का कहना है कि मैंने ऐसी कोई बात नहीं कही थी। न ही कोई वादा किया था। मैंने एक सार्थक प्रयास की बात कही थी।
उन्होंने बताया कि यह जमीन एक ट्रस्ट की है। उस पर पट्टा प्रदान किया जाना संभव नहीं है, लेकिन वार्डवासियों की मांग को लेकर ट्रस्ट के पदाधिकारियों से बात कर समस्याओं के निराकरण हेतु उचित पहल किया जाएगा। इस दौरान नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, महामंत्री राजा चावला, रामरतन निषाद, एल्डरमेन रामा यादव, फागु राम देवांगन सहित कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।
गरियाबंद, 6 अक्टूबर। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत नामांकन, डाकमत पत्र, आदर्श आचार संहिता, निर्वाचक नामावली, निर्वाचन व्यय एवं अन्य प्रशासनिक विषयों पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों तथा विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ बैठक लेकर निर्वाचन संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि 4 अक्टूबर को फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 अक्टूबर 2023 का प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा करते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी और इसके लिए कार्यक्रम की अधिसूचना भी जारी की जाएगी।
उन्होंने इस संबंध में सभी रिटर्निंग ऑफिसर को अधिसूचना संबंधी जारी निर्देशों का पालन करने और निर्धारित प्रपत्र में अधिसूचना जारी करने की तैयारियों के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने मतदान दलों नियुक्ति, प्रशिक्षण, सामग्री वितरण, मतदाता सूची की चिन्हित प्रति, वाहन परमिशन, ईव्हीएम कमिशनिंग, वीडियो ग्राफी, सुरक्षा व्यवस्था, बेरिकेटिंग सहित अन्य तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, डिप्टी कलेक्टर देवांगन सभी रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा नोडल अधिकारी जुड़े रहे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए अधिसूचना प्रकाशन से लेकर मतदान की समस्त तैयारियों की प्रक्रियाओं एवं अन्य कार्यवाईयों के संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण एवं जानकारी दी गई।
इस दौरान प्रजेंटेशन के माध्यम से अधिसूचना संबंधी प्रक्रिया, प्रारूप, आवश्यक सामग्री, स्कैनर, सीसीटीवी, नामिनेशन पंजी, चेक लिस्ट, नोटिस बोर्ड सहित अन्य सामग्री के संबंध में विस्तार से बताया गया। नामिनेशन फार्म प्राप्त करते समय प्रस्तावक संख्या, समय, नामिनेशन फार्म के सेट व उसकी संख्या, नामांकन फार्म प्राप्त करने की तारीख एवं समय के संबंध में भी जानकारी दी गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज महासभा रायपुरा द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह 2023 का भव्य आयोजन हुआ।
इस अवसर पर समाज के शिक्षक रत्न सम्मानित हुए। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा संसदीय सचिव व रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय का आगमन होना था,परन्तु राजनीतिक कार्यक्रम की व्यस्तता के चलते उनका आगमन नही हो पाया। उन्होंने अपनी ओर से समाज को एक सेट माइक व साउंड सिस्टम प्रदान अपने प्रतिनिधि के माध्यम से प्रेषित करवाया।
रविवार को यह कार्यक्रम रायपुरा स्थित कुलदेवी जगत जननी माँ परमेश्वरी मन्दिर सभाहाल में आयोजित हुआ। जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत कुलदेवी की पूजा-वंदना से हुई। तदुपरांत महासभा अध्यक्ष भुवन लाल अवसरिया, उपाध्यक्ष पदमा कहार, सचिव पुष्कर कहार, कोषाध्यक्ष गणेशचन्द्र गोहिल सहित महासभा के पदाधिकारियों का गद्दी पर आगमन उपरांत उनका तिलक वन्दन व माल्यार्पण कर स्वागत समस्त राज से आए पदाधिकारियों द्वारा हुआ। इसी तारतम्य में सम्मानित हो रहे शिक्षकों ने मंच के माध्यम से अपने उदगार व्यक्त कर अपने शिक्षकीय जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने अनुभव व समाज के विकास के लिए अपने सुझाव प्रकट किए। तदुपरांत कार्यक्रम की मुख्य कड़ी के रूप में प्रत्येक राज से आए शिक्षकों का क्रमवार श्रीफल, शाल व स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया। सम्मानित हुए शिक्षकों में तरुण कहार, तारिणी कहार, कुम्भकर्ण घेवरिया, बाबूलाल धूमकेतु, र्ह्दयभूषण धूमकेतु, सरोजनी नाग, चंद्रभान कश्यप, मुकेश कश्यप, भुवन लाल अवसरिया, राकेश अवस रिया,राजेश अवसरिया, संध्या अवसरिया, मुक्ता अवसरिया, ईशुदास कहार, ज्योति करण अवसरिया,रूपाली कहार ,जिज्ञासु कौशल, श्रद्धा कौशल, हिमांशु चौधरी ,रूपेश भार्गव ,मोनिका भार्गव,भेजेंन्द्र कश्यप, रूखमणी कश्यप, रिया भोई ,पदमा कहार ,जयश्री भोई ,वैशाली भोई,अमिता बोयर,रीता गौतम,प्रकाश गौतम,अंजली कहार,एकता घेवरिया,लता बोयर,दुर्गेश घेवरिया, अशोक कहार, आशुतोष धूमकेतु, खेमलता घेवरिया,गायत्री कहार,साक्षी कहार,मकसूदन घेवरिया, अंजू घेवरिया, सीमा घेवरिया, स्वाती कश्यप,भावना भाटशंकर,सीमा भाट शंकर,बाबूलाल कहार, गणेश चन्द्र गोहिल,संध्या गोहिल,पूनम गोहिल,विकास औसर,गोपी राम रवानी, कमलेश रवानी,चंद्रप्रकाश रवानी,रोहिणी कश्यप,प्रतिभा भोई,रामप्रताप भोई,झरना भोई,काजल घेवरिया,वन्दना कश्यप आदि रहे। इनमें कुछ प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित थे,तो कहीं इनकी अनुपस्थिति में इनके राज से उपस्थित सदस्यों व परिवार जनों को सम्मान मिला। कार्यक्रम का संचालन डीपी कहार, कमलेश कहार व मुकेश कश्यप ने किया। वहीं आभार प्रदर्शन प्रकाश गौतम ने किया।
कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज महासभा अध्यक्ष भुवन लाल अवसरिया, उपाध्यक्ष पदमा कहार, सचिव पुष्कर कहार, कोषाध्यक्ष गणेश चन्द्र गोहिल,मंजू भोई, काजल कहार, विक्रम कहार, पोषण भोई, कमलेश कहार, डीपी कहार, अजय कश्यप, मुकेश अवसरिया, खूबलाल नाग, मुकेश कश्यप सहित सभी राज से आए पदाधिकारी, राज-पंच व शिक्षकगण उपस्थित थे।
गरियाबंद, 6 अक्टूबर। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार-वार्ता में जिले में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 4 लाख 54 हजार 559 मतदाता पंजीकृत है। इनमें 2 लाख 31 हजार 244 महिला, 2 लाख 23 हजार 293 पुरुष एवं 22 अन्य मतदाता शामिल है। राजिम विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 28 हजार 132 एवं बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 26 हजार 427 मतदाता पंजीकृत है। जिले में कुल 573 मतदान केंद्र है। इनमें से 299 बिंद्रानवागढ़ और 274 राजिम विधानसभा क्षेत्र में स्थित है। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल सहित जिले के प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधिगण पत्रकार-वार्ता में मौजूद रहे।
बुधवार को कलेक्ट्रेरेट सभा कक्ष में कलेक्टर व जिला निवार्चन अधिकारी आकाश छिकारा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के दौरान 02 अगस्त 2023 की स्थिति में जिले में 4 लाख 38 हजार 820 मतदाता थे। मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान विशेष जागरूकता अभियान चलाकर मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम जोडऩे का कार्य किया गया।
अभियान के सफल क्रियान्वयन के पश्चात जिले में 15 हजार 739 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है। इनमें सर्वाधिक 9342 महिला, 6380 पुरुष एवं 17 अन्य मतदाता बढ़े है। पत्रकार वार्ता में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान कलेक्टर श्री छिकारा ने कहा कि निर्वाचन का उद्देश्य समावेशी हो और सभी वर्ग के लोग बढ़-चढक़र अपने मताधिकार का उपयोग करें। निष्पक्ष मतदान संपादित कराना उद्देश्य होता है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस बार युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति आकर्षित करने युवा कर्मचारियों द्वारा संचालित मतदान केंद्र एवं दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करने दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा संचालित मतदान केंद्र प्रत्येक विधानसभा में एक- एक की संख्या में बनाया जाएगा।
कलेक्टर श्री छिकारा ने इस बार आयोग द्वारा दिए जाने वाले नई सुविधाओं के बारे में बताया कि सुविधा पोर्टल के माध्यम से इस बार प्रत्याशी रैली, सभा, आयोजन की अनुमति ऑनलाइन माध्यम से ले सकेंगे। साथ ही नामांकन के लिए भी प्रत्याशियों को ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा मिलेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 6 अक्टूबर। गरियाबंद साइबर टीम एवं थाना मैनपुर की संयुक्त कार्रवाई में कोरबा जिले का एक तस्कर 31 हीरे संग पुलिस के हत्थे चढ़ा। जब्त 31 हीरे की कीमत लगभग 1.90 लाख बताई गई है।
जिले में लगातार गांजा की तस्करी करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने के उपरान्त शुक्रवार को थाना मैनपुर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम झरियाबाहरा तिराहा के पास एक व्यक्ति खड़ा है और अपने पास अवैध रूप से कीमती हीरा खनिज पदार्थ को चोरी कर बेचने की फिराक में ग्राहक का इंतजार कर रहा है कि सूचना तस्दीक हेतु मौका स्थान ग्राम झरियाबाहरा तिराहा के पास पहुंचा जहां पर मुखबिर के बताये अनुसार एक व्यक्ति खड़ा था जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ करने पर उसने अपना नाम छोटेलाल ठाकुर (43) कोरबा का रहने वाला बताया।
उक्त व्यक्ति का तलाशी लेने पर पैंट के दांहिने जेब में एक कागज की पुडिय़ा में लिपटा हुआ कीमती हीरा जैसा खनिज पदार्थ कुल 31 कीमती करीबन 1.90 लाख का होना पाया गया, जिसे कब्जेदार आरोपी छोटेलाल ठाकुर से बरामद किया गया। घटना में प्रयुक्त 1 विवो कंपनी का मोबाईल व 31 हीरा खनिज पदार्थ को मौके पर शीलबंद कर जब्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 379 भादवि., 4(21) माइनिंग एक्ट का अपराध कारित करना पाये जाने से आरोपी छोटेलाल ठाकुर के विरूद्ध अपराध धारा 379 भादवि, 4(21) माईनिंग एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।