गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम,26 मई।ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के प्रति सम्मान और समर्थन प्रकट करते हुए ग्राम पंचायत सिंधौरी कला में तिरंगा यात्रा निकाली गई।
तिरंगा यात्रा में सरपंच दुलार साहू, सचिव डेरहू राम यादव, आवास मित्र दिव्या साहू, कंप्यूटर ऑपरेटर केज़ुराम साहू, मोहन साहू, खोरबाहरा साहू, नंदकुमार साहू, प्रहलाद यादव, डुमन साहू, देवराज साहू, कमलेश साहू, देवनारायण साहू, ग्राम सेवक व्यंकटेश्वर साहू, किसान मित्र परमेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित थे। इस दौरान पूरे मार्ग में ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ हिंदुस्तान जिंदाबाद जैसे देशभक्ति के नारों से वातावरण गूंज उठा।
इस अवसर पर सरपंच दुलार साहू ने कहा कि भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी के कई ठिकानों को नष्ट किया है। साथ ही यह भी दिखा दिया है कि भारत की तरफ अगर कोई आंख उठा कर भी देखेगा तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।