गरियाबंद

मौसी के साथ घोंघा बीनने गई बच्ची की डूबने से मौत
26-May-2025 4:14 PM
मौसी के साथ घोंघा बीनने गई बच्ची  की डूबने से मौत

सदमे में मौसी ने लगा ली फांसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 26 मई। छुरा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि 6 साल की बच्ची की डैम में डूबने से मौत हो गई। बच्ची गर्मी की छुट्टी मनाने अपनी नानी के घर आई हुई थी। बच्ची की मौत को मौसी बर्दाश्त नहीं कर सकी और अगले दिन उसने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दो लोगों की मौत से परिवार पूरी तरह सदमे में है।

 

जानकारी के मुताबिक कामराज निवासी सारिका ठाकुर (6 साल) गर्मी की छुट्टी मनाने अपनी नानी के गांव पलेमा आई हुई थी। बताया जा रहा है कि शनिवार को सारिका अपनी मौसी पानो सोरी (21 साल) के साथ पलेमा और कोड़ामाल गांव के बीच स्थित झूलनमारी डैम घूमने गई थी। इस दौरान बच्ची का पैर फिसला और वह डैम के गहरे पानी डूब गई। घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी गई। बच्ची की मौत से परिवार में मातम छा गया। बच्ची की मौत मौसी पानो बर्दाश्त नहीं कर सकी और रात में अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।


अन्य पोस्ट