गरियाबंद

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली तिरंगा यात्रा - मशाल रैली
25-May-2025 6:47 PM
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता  पर निकाली तिरंगा यात्रा - मशाल रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 25 मई। शासन के निर्देशानुसार नवापारा नगर से लगे ग्राम तर्री में ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता एवं सेना के सम्मान में ग्राम पंचायत तर्री के बैनर तले तिरंगा यात्रा एवं मशाल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।

इस अवसर पर महिलाओं ने कहा कि पहलगाम हमले का मुंह तोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। कहा कि सेना ने पाकिस्तान की कमर इस तरह तोड़ी की 3 दिन के अंदर ही वो सीजफायर की गुहार लगाने लगा। सेना के इसी साहस शौर्य और बलिदान को नमन करने के लिए तिरंगा यात्रा की गई है। इस दौरान प्रमुख रूप से ग्राम सरपंच श्रीमती लता सिन्हा, जनपद सदस्य वर्षा मिश्रा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तनु मिश्रा, भाजपा नेत्री योगिता सिन्हा, धनमती साहू, सरपंच प्रतिनिधि लखन सिन्हा, विवेक पांडे, हर्षा कंसारी, ग्राम पंचायत तर्री के समस्त पंचगण व ग्राम वासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट