गरियाबंद

नकाब लगाए महिला की लाश लटकी मिली, हत्या की आशंका
30-May-2025 5:57 PM
नकाब लगाए महिला की लाश लटकी मिली, हत्या की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा/अभनपुर, 30 मई। अभनपुर क्षेत्र में जहां महिला का शव संदिग्ध हालत में फंदे से लटकता मिला। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। महिला के चेहरे पर कपड़ा (नकाब) बंधा हुआ था, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। मामला रायपुर जिले के राखी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत बेंद्री में देवांगन परिवार की एक महिला का शव घर में फंदे से लटकता मिला। घटना के बाद इलाके में हडक़ंप मच गया। जिस हालत में शव मिला है, उससे मामला संदिग्ध हो गया है। महिला का सिर पूरी तरह मास्क से ढका हुआ था। जिससे हत्या कर शव को फंदे से लटकाए जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा। मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। परिजनों के बयान भी लिए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है।

 


अन्य पोस्ट