गरियाबंद

दानवीर भामाशाह जयंती मनी
26-May-2025 4:34 PM
दानवीर भामाशाह जयंती मनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 26 मई। भामाशाह साहू सद्भाव समिति स्वयंसेवी संस्था के बैनर तले गायत्री मंदिर प्रांगण में दानवीर भामाशाह जयंती मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तहसील साहू समाज के अध्यक्ष ब्रह्मानंद साहू, अध्यक्षता सरपंच उषा विमल साहू चिपरीडिह थे।

विशिष्ट अतिथि नवापारा परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष रमेश साहू, सचिव रामकुमार हिरवानी, जिला साहू समाज उपाध्यक्ष नूतन साहू, राजिम माता मंदिर समिति संरक्षक घनश्याम साहू, मोहनलाल मानिकपन ने की। कार्यक्रम में अतिथियों ने अपने-अपने विचार रखें। इस अवसर पर रविशंकर साहू, लखन साहू, गैंद राम साहू, रोमन लाल साहू, मानिक राम साहू, कोमल सिंह, डॉ. रमेश कुमार सोनसायटी, डेरहु राम साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कोमल सिंह साहू ने किया तथा आभार समिति के उपाध्यक्ष रोमन लाल साहू ने व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट