गरियाबंद

पत्रकारों के साथ हुए दुव्र्यवहार को लेकर गरियाबंद जिला श्रमजीवी पत्रकार संघ ने किया निंदा
27-May-2025 4:47 PM
पत्रकारों के साथ हुए दुव्र्यवहार को लेकर गरियाबंद जिला श्रमजीवी पत्रकार संघ ने किया निंदा

राजिम, 27 मई। राजधानी रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में पत्रकारों के साथ हुए दुव्र्यवहार को लेकर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के गरियाबंद जिला ईकाई द्वारा कड़ा विरोध करते हुए घटना की निंदा की गई। पत्रकारों ने कहा कि राजधानी रायपुर के अंबेडकर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में रिपोर्टिंग के लिए पहुंचे मीडिया के साथ सुरक्षा के ठेकेदार मवालियों ने जिस तरह की मारपीट और हिंसा की है, उससे कई सवाल खड़े होते हैं। पत्रकारों का कहना है कि यदि रिपोर्टरों के साथ ऐसा बर्ताव करते हैं, तो गांव-गांव से आने वाले गरीब मरीजों के घरवालों के साथ कितना बुरा बर्ताव करते होंगे? कहा कि सरकार के सारे संस्थानों में अस्पताल सबसे संवेदनशील होते हैं क्योंकि लोग वहां बहुत दुख-तकलीफ में ही आते हैं। ऐसे लोगों के सामने गुंडे-बदमाशों की तैनाती अस्पताल की सोच पर भी एक बड़ा सवाल खड़ा करती है। पत्रकारों ने ऐसे गुंडों के खिलाफ  कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में कोई भी गुंडे-बदमाश ऐसी हरकत करने की हिम्मत न कर पाए।

 

पत्रकारों के साथ हुई घटना की निंदा करने वालो में गरियाबंद जिला अध्यक्ष श्याम किशोर शर्मा, महासचिव रमेश चौधरी, संरक्षक फारूक मेमन, अरेंद्र पहाडिय़ा, गोरेलाल सिन्हा, यशवंत यादव, मनमोहन नेताम, अल्तमश खान, जीतेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष नरेंद्र तिवारी, कामेश्वर गोस्वामी, नीरज शर्मा, प्रकाश वर्मा, मनोज वर्मा, आलोक पहाडिय़ा, लीला राम साहू, मनीष जैन, श्रीकांत साहू, युवराज साहू, पुरूषोत्तम पात्रा, हसन खान, गुरु नारायण तिवारी, भरत बखारिया,अनंत नारायण तिवारी, नेमीचंद बंजारे, गोविंद तिवारी, नागेश तिवारी सहित एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी और सदस्य शामिल हैं।


अन्य पोस्ट