गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 26 मई। संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में रविवार को धमतरी के पूज्य सिंध पंचायत भवन में निरंकारी बाल समागम का आयोजन किया गया। जिसमें नवापारा निरंकारी मिशन के बच्चों ने मिशन के उद्देश्य के अनुरूप सेवा, सत्संग, समर्पण, सफलता, सहनशीलता, सद्भावना, धन्यवाद, मर्यादा और विनम्रता से संबंधित गीत, नृत्य, नाटक और विचार प्रस्तुत किए।
इसी तरह धमतरी, महासमुंद, बालोद, भुमका आदि से भी बच्चे बाल संगत में शामिल होने आए थे। जहां सभी ने एक-एक कर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। रायपुर शाखा से पहुंची बहन विनीता शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सतगुरु की प्राप्ति के बिना ईश्वर की प्राप्ति नहीं हो सकती और न ही मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है। नियमित सत्संग से हम ईश्वर की प्राप्ति कर सकते हैं। उन्होंने बाल संगत की प्रशंसा करते हुए सभी को इस कार्यक्रम की सफलता के लिए आशीर्वाद दिया।
उन्होंने कहा कि बाल संगत बच्चों को सेवा, सत्संग और संस्कार से जोडऩे का एक माध्यम है। बाल संगत से जुडक़र व्यक्ति एक अच्छा इंसान बनता है, इंसान से वह परिवार, फिर समाज और देश बनता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि वे अपने बच्चों को बाल संगत से जोड़ें। इसी तरह धमतरी शाखा प्रमुख मुरली, राजिम शाखा से गांधी सचदेव, भुमका से पुष्पराज कश्यप और महासमुंद शाखा प्रमुख ममता जी ने कहा कि बाल संगत कार्यक्रम मानवीय गुणों को विकसित करने का कार्यक्रम है।