‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 3 अक्टूबर। भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत एसईसीएल द्वारा बिलासपुर में ‘हैप्पी रन’ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों और स्कूली बच्चों ने हिस्सा लेकर स्वच्छता का संदेश दिया। एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला एवं श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा पूनम मिश्रा ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
‘हैप्पी रन’ की शुरुआत एसईसीएल वसंत विहार कॉलोनी से हुई और इसका समापन नेहरू शताब्दी नगर में हुआ। इस कार्यक्रम में निदेशक तकनीकी (संचालन) एसएन कापरी, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार, सीवीओ हिमांशु जैन सहित श्रद्धा महिला मण्डल की उपाध्यक्षा संगीता कापरी आदि की उपस्थिति रही। प्रतिभागियों ने दौड़ में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और स्वच्छता का संदेश फैलाया।
रन के बाद गांधी उद्यान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती के अवसर पर एसईसीएल परिवार के अधिकारियों, कर्मचारियों, और महिला मण्डल की सदस्यों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर श्रमसंघ प्रतिनिधियों और विभागाध्यक्षों की भी उपस्थिति रही।
एसईसीएल ने विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 के तहत 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चलाया, जिसमें सार्वजनिक स्थलों, विशेषकर नदियों की सफाई पर जोर दिया गया। इसके साथ ही सफाई मित्रों के सम्मान समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर स्वच्छता को बढ़ावा दिया गया।
हाईकोर्ट के सख्त निर्देश के बाद कलेक्टर ने सभी एसडीएम को बैठक में दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 27 सितंबर। कलेक्टर अवनीश शरण ने शुक्रवार को जिले के सभी एसडीएम की बैठक में पशुओं की वजह से हो रही सडक़ दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की और इसके समाधान के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से हाईवे, मस्तूरी और सेन्दरी जैसी सडक़ों पर ध्यान देने की बात कही है, जहां मवेशियों की मौजूदगी से यातायात बाधित होता है।
कलेक्टर शरण के निर्देश पर सडक़ों पर मवेशियों की निगरानी के लिए एक विशेष योजना तैयार की गई है। इसके तहत सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण कर रहे हैं। इस कार्य के लिए एक रोस्टर भी बनाया गया है, ताकि दिन और रात दोनों समय सडक़ों पर गश्त की जा सके। निरीक्षण के दौरान सडक़ों पर पाए गए मवेशियों को हटाने के लिए टीमों के साथ काऊ कैचर भी लगाया गया है।
कलेक्टर ने साफ तौर पर कहा है कि मवेशियों के कारण सडक़ पर यातायात बाधित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि न सिर्फ दिन में, बल्कि रात के समय भी विशेष गश्त लगाकर यह सुनिश्चित किया जाए कि सडक़ें सुरक्षित रहें।
कलेक्टर द्वारा गठित टीम में राजस्व, नगरीय निकाय, पुलिस और वेटनरी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। यह टीम विभिन्न सडक़ों का निरीक्षण कर रही है और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठा रही है। बैठक में एसडीएम पीयूष तिवारी, बजरंग वर्मा, ज्योति पटेल, अमित सिन्हा और युगल किशोर उर्वशा ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
बिलासपुर, 27 सितंबर। अरपा नदी के तेज बहाव में एक युवक के बहने की घटना सामने आई है। युवक की पहचान भाजपा कार्यकर्ता राकेश धीरज (26) के रूप में हुई है, वह दशगात्र कार्यक्रम के बाद नदी में नहाने गया था। हादसे के बाद से एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।
राकेश धीरज, जो दोमुहानी का निवासी है, अपने एक परिचित के दशगात्र में शामिल होने गया था। कार्यक्रम के बाद वह कुछ अन्य लोगों के साथ अरपा नदी के एनिकट पर नहाने पहुंचा। नहाने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बहकर लापता हो गया। रात भर तलाशी के बाद एसडीआरएफ उसकी सुबह से फिर तलाश कर रही है।
फ्लैगशिप योजनाओं में टॉप 3 आने का लक्ष्य दिया कलेक्टर ने
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 27 सितंबर। कलेक्टर अवनीश शरण ने राज्य शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा की और काम में ढिलाई बरतने पर सख्त रुख अपनाया। बैठक के दौरान कलेक्टर ने कृषि उप संचालक पीडी हथेश्वर को किसान क्रेडिट कार्ड योजना में धीमी प्रगति के लिए शो-कॉज नोटिस जारी किया। समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ आरपी चौहान, एडीएम शिवकुमार बनर्जी और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर शरण ने स्पष्ट निर्देश दिया कि राज्य स्तर पर बिलासपुर जिला हर योजना में शीर्ष तीन जिलों में अपनी जगह बनाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए अपने कार्यों में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि कमजोर प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।
बैठक में कलेक्टर ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए चारों ब्लॉकों में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट मशीनों को जल्द चालू करने के निर्देश दिए। इन मशीनों को महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा।
बैठक में जानकारी दी गई कि विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत जिले में 78,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 37,000 आवेदन सत्यापन के लिए आए हैं। कलेक्टर ने इन आवेदनों का सत्यापन ग्राम पंचायतों के माध्यम से 15 दिनों के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाने में शहरी क्षेत्रों में लोगों की उदासीनता पर चिंता जताई और सघन कैंप लगाकर योजना का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सिकल सेल की जांच निजी स्कूलों के बच्चों में भी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सामुदायिक अस्पतालों के पोषण पुनर्वास केंद्रों में बेड खाली न रखने का भी आदेश दिया। एनएचएम के तहत डेढ़ सौ रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने और पीएम श्री योजना के अंतर्गत स्कूलों में धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की। जिले में 34 पीएम श्री स्कूलों के रिनोवेशन के लिए 84 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
कलेक्टर शरण ने महतारी वंदन योजना के अंतर्गत उन हितग्राहियों को योजना की पात्रता सूची से हटाने का निर्देश दिया, जिनका निधन हो चुका है। साथ ही उन्होंने सभी विभागीय योजनाओं के तहत 90 प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने की सराहना की और सेचुरेशन लेवल प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 26 सितंबर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक 'स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता' की थीम पर चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसे जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना है।
25 सितंबर को स्वच्छता ही सेवा अभियान के नौवें दिन मंडल के रेलवे स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इनमें निबंध लेखन, चित्रकारी, पोस्टर पेंटिंग, स्वच्छता प्रश्नोत्तरी और स्वच्छता की पाठशाला प्रमुख रूप से शामिल रहीं। इसमें रेलवे स्कूल नंबर 1 और 2 के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा किए।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में बच्चों ने व्यक्तिगत स्वच्छता, सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार प्रकट किए। चित्रकारी और पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने रचनात्मकता के साथ स्वच्छता के संदेश को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।
स्वच्छता प्रश्नोत्तरी में छात्रों से स्वच्छ भारत मिशन और स्वच्छता के महत्व से जुड़े सवाल पूछे गए। इसके साथ ही, स्वच्छता की पाठशाला के माध्यम से बच्चों को स्वच्छता की आदतों और उनके जीवन पर प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई।
इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें स्वच्छ भारत मिशन का सक्रिय भागीदार बनाना है। बच्चों के उत्साह को सराहा गया और उन्हें अपने परिवार और समाज में स्वच्छता का संदेश फैलाने के लिए प्रेरित किया गया।
जीएम ने यात्री सुविधाओं में हो रहे विस्तार की दी जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 26 सितंबर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 19वीं क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की दूसरी बैठक बुधवार को मुख्यालय बिलासपुर में हुई। बैठक की अध्यक्षता महाप्रबंधक नीनु इटियेरा ने की, जिसमें समिति के 12 सदस्य और रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्ष मौजूद थे।
शुरुआत में उप महाप्रबंधक और जेडआरयूसीसी के सचिव समीर कांत माथुर ने सदस्यों का स्वागत किया और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की उपलब्धियों में सदस्यों के सहयोग को महत्वपूर्ण बताया। महाप्रबंधक नीनु इटियेरा ने यात्री सुविधाओं के विकास पर जोर देते हुए बताया कि रेलवे यात्रियों की अपेक्षाओं के अनुरूप लगातार सुधार कर रहा है। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग स्टेशनों के पुनर्विकास और 47 अन्य स्टेशनों के उन्नयन की जानकारी दी।
बैठक में सदस्यों ने यात्री सुविधाओं से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों को रखा। इनमें प्रमुख रूप से ट्रेनों के ठहराव, विस्तार और महत्वपूर्ण समपार फाटकों पर रोड ओवर ब्रिज, रोड अंडर ब्रिज की जरूरतों पर जोर दिया गया। महाप्रबंधक ने सभी सदस्यों के सुझावों को सकारात्मक मानते हुए उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
बैठक के दौरान उप महाप्रबंधक समीर कांत माथुर ने पावरपॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से रेलवे की उपलब्धियों और दी जा रही यात्री सेवाओं का विवरण प्रस्तुत किया।
बैठक में सदस्य निमाई बनर्जी, संजय मित्तल, राजेन्द्र जग्गी, लोकेश साहू, वेगेंद्र कुमार सोनबर, मुकेश तिवारी, मौनिल जैन, गोपाल प्रसाद अग्रवाल, सत्येन्द्र सिंह ठाकुर, नेहा खूंटे, गजेन्द्र नारायण राव फुण्डे, और संजय हेमराज गजपुरे शामिल थे।
महिला समूहों से धोखाधड़ी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 26 सितंबर। महिला स्व सहायता समूहों को झाड़ू बनाने का काम देने का लालच देकर 1 लाख 60 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। चकरभाठा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
हरदीकला स्थित ‘जय संतोषी मां स्व सहायता समूह’ और ‘भाग्य लक्ष्मी स्व सहायता समूह’ की प्रमुख वर्षा कौशिक ने बताया कि भारती महिला शक्ति फाउंडेशन, रायपुर के संस्थापक शैलेंद्र कुमार रजक और उनके सहयोगी अभिकर्ता मनोज मरावी, उनकी पत्नी डिंडेश्वरी मरावी ने महिलाओं को झाड़ू बनाने की ट्रेनिंग का लालच देकर ठगी की।
आरोपियों ने ग्राम पेंड्रीडीह में महिलाओं को झाड़ू बनाने का प्रशिक्षण देकर उन्हें बताया कि भारी झाड़ू पर 5 रुपये और हल्की झाड़ू पर 3 रुपये का मेहनताना मिलेगा। उन्होंने हर महिला को महीने में 4,000 रुपये कमाने का झांसा भी दिया। इसके बदले, सुरक्षा निधि के रूप में ‘भाग्य लक्ष्मी स्व सहायता समूह’ से 1 लाख रुपये और ‘जय मां संतोषी स्व सहायता समूह’ से 30 हजार रुपये जमा करवा लिए। वर्षा कौशिक से भी 30 हजार रुपये की मांग की गई।
समय बीतने के बाद भी महिलाओं को कोई झाड़ू बनाने का काम नहीं मिला, और न ही जमा की गई राशि लौटाई गई। ठगी का एहसास होते ही महिलाओं ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर। रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो महिलाओं ने तीन लोगों से 10 लाख रुपये की ठगी की। कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए दोनों महिलाओं के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
दयालबंद निवासी सतबल भदराज्जा की मुलाकात सेंदरी की रहने वाली किरण भोई से हुई, जिसने खुद को वकील बताया। कुछ समय बाद किरण ने सतबल की मुलाकात कोरबा के दीपका क्षेत्र की सुमन सिंह से कराई। सुमन ने दावा किया कि उसके पिता एसईसीएल में काम करते हैं और उसकी रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से अच्छी पहचान है। उसने सतबल के बेटे और बेटी को रेलवे में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया।
इस भरोसे में आकर सतबल ने कई किश्तों में महिलाओं को 7 लाख रुपये दे दिए। साथ ही, अपने दो परिचितों से भी डेढ़-डेढ़ लाख रुपये दिलवाए। महिलाओं ने उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र सौंप दिए, जिससे ठगी का पता चला।
पुलिस ने सतबल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दोनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 26 सितंबर। सीपत थाना क्षेत्र में पिकअप ड्राइवर से पिकअप, मोबाइल और नगद लूटने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनसे सीपत के जंगल से चुराई गई सागौन लकड़ी भी जब्त की गई है।
प्रार्थी राजन महरा ने 11 सितंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 9 सितंबर को हरदीबाजार से दो व्यक्तियों ने पिकअप बुक किया था। सीमेंट और पानी की टंकी लोड करने के बाद, ड्राइवर को सोंठी के जंगल में ले जाकर तीन-चार साथियों के साथ मिलकर उसे धमकाया, मारा और लूट लिया। आरोपियों ने ड्राइवर से मोबाइल, 220 रुपये नगद और पिकअप वाहन छीनकर फरार हो गए। छीनने के बाद उन्होंने पिकअप में सीपत के जंगल से सागौन लकड़ी लोड की और बाद में पिकअप को लावारिस छोड़ दिया। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता से आरोपियों की पहचान की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से लूटी गई पिकअप, नगद रकम, मोटरसाइकिल और सात सागौन लकड़ी के गोले बरामद किए गए। गिरफ्तार सभी आरोपी ऋषि कुमार पाटले, जानू कोशले और नागराज पाटले जांजगीर चांपा जिले के बलौदा के रहने वाले हैं। कोर्ट ने सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 26 सितंबर। कोटा थाना क्षेत्र में 22 सितंबर, रविवार को लडक़े-लड़कियों का एक ग्रुप नशे की हालत में कोरी डैम की ओर जा रहा था। पेंडारी के कुछ लडक़ों ने रास्ते में कमेंट्स किए, जिससे विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच बहस बढ़ते-बढ़ते कोटा के पास स्थित 24 कैरेट होटल के पास मारपीट में तब्दील हो गई।
घटना के दौरान लड़कियों के साथ मौजूद एक युवक ने चाकू निकालकर प्रार्थी पर हमला कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज और अन्य गवाहों के बयानों के आधार पर आरोपियों की पहचान की। कुछ ही घंटों में पुलिस ने टीम गठित कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ बलवा और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ पहले से ही अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं और उनकी गुंडा फाइल भी खोली जा रही है। गिरफ्तार आरोपों में शुभम लहरे, हर्ष, भूमिका व पायल बिलासपुर की तथा पायल सकरी की रहने वाली है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 24 सितंबर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) ने वसंत विहार कॉलोनी में सफाई अभियान का आयोजन किया। 21 सितंबर को आयोजित इस अभियान में कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कॉलोनी के विभिन्न स्थलों जैसे टीए कार्यालय, पानी की टंकी और अन्य स्थानों पर सफाई कार्य किया। यह अभियान भारत सरकार की ‘स्वच्छता ही सेवा’ पहल के तहत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जन भागीदारी को बढ़ावा देना है।
इस वर्ष के स्वच्छता ही सेवा अभियान की थीम ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ है, जिसके अंतर्गत नागरिकों में स्वच्छता के प्रति स्वाभाविक जिम्मेदारी और संस्कार विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। देशभर में चलाए जा रहे इस अभियान में कोयला कंपनियों सहित एसईसीएल भी अग्रणी भूमिका निभा रही है।
अभियान के तीन मुख्य उद्देश्य हैं- स्वच्छता लक्ष्य इकाई की पहचान कर सफाई अभियान चलाना, स्वच्छता में जन भागीदारी सुनिश्चित करना, और सफाई मित्रों के कल्याण पर ध्यान केंद्रित करना। इन उद्देश्यों के तहत एसईसीएल में 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सफाई गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। एसईसीएल मुख्यालय के साथ-साथ सभी संचालन क्षेत्रों, उप-क्षेत्रों और खदानों में सफाई अभियान के साथ अन्य गतिविधियां भी चल रही हैं, जो कर्मियों और नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता को प्रोत्साहित कर रही हैं।
लखनऊ पीजीआई के डॉ. साहू ने दी रक्तस्राव से जुड़ी नई जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 23 सितंबर। बिलासपुर के मोटल सिटी में रविवार को राज्यस्तरीय निश्चेतना विशेषज्ञ सम्मेलन 2024 का आयोजन किया गया। इस वार्षिक सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के लगभग 200 निश्चेतना विशेषज्ञों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन बिलासपुर सोसाइटी ऑफ एनेस्थीसिया द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सिम्स के डीन डॉ. के. के. सहारे, विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभात श्रीवास्तव, और एसपी महेश सिन्हा (उपाध्यक्ष, भारतीय निश्चेतना विभाग) मौजूद थे।
इस अवसर पर बिलासपुर सोसाइटी ऑफ एनेस्थीसिया के अध्यक्ष एसपी विनीत श्रीवास्तव, सिम्स एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश निगम, और अन्य प्रमुख विशेषज्ञ जैसे डॉ. मो. सैफ, डॉ. मिल्टन, और जसो से स्वेता कुजूर ने भी शिरकत की।
सम्मेलन में निश्चेतना क्षेत्र के विशेषज्ञों ने अपने शोध और अनुभव साझा किए। प्रमुख वक्ता डॉ. संदीप साहू (संजय गांधी पीजीआई, लखनऊ) ने प्रसूति के दौरान होने वाले ऑपरेशन में अत्यधिक रक्तस्राव (ब्लीडिंग) और उससे बचाव के तरीकों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।
राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों से आए विशेषज्ञों ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए, जिनमें निश्चेतना विज्ञान से जुड़े नवीनतम शोधों पर चर्चा हुई। इस दौरान निश्चेतना के क्षेत्र में हो रहे नए बदलावों और चुनौतियों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर , 22 सितंबर। एसईसीएल में 14 सितंबर से 28 सितंबर 2024 तक हिंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसमें गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग और शीर्ष प्रबंधन के निर्देशानुसार विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं में अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी जानकारी का प्रदर्शन कर रहे हैं।
हिंदी पखवाड़ा की शुरुआत 13 सितंबर को डीएवी स्कूल के छात्रों के लिए हिंदी निबंध प्रतियोगिता से हुई। इसका विषय था ‘स्वाभिमान और गर्व की भाषा है हिंदी’, जिसमें कक्षा 9वीं और 10वीं के 64 और कक्षा 11वीं और 12वीं के 33 छात्रों ने भाग लिया। इसके बाद 14 सितंबर को हिंदी टंकण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 38 प्रतिभागी शामिल हुए।
16 सितंबर को ‘एसईसीएल के 40 वर्षों के योगदान से कोल इंडिया के स्वर्णिम 50 वर्ष’ और ‘विश्व पटल पर हिंदी- भूत, वर्तमान एवं भविष्य’ विषयों पर हिंदी निबंध प्रतियोगिता में 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 18 सितंबर को चित्र आधारित हिंदी कहानी लेखन प्रतियोगिता और 19 सितंबर को हिंदी व्याकरण ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें क्रमश: 59 और 56 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
हिंदी पखवाड़ा के दौरान 20 सितंबर को आयोजित प्रतियोगिताओं में हिंदी पत्र और टिप्पणी लेखन प्रतियोगिता में 51 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 21 सितंबर को विभागाध्यक्षों और महाप्रबंधकों के लिए विशेष पत्र और टिप्पणी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
23 सितंबर को हिंदी भाषण और स्व-रचित कविता पाठ प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, जबकि 24 सितंबर को हिंदी अंताक्षरी प्रतियोगिता होगी। विजयी प्रतिभागियों को 28 सितंबर 2024 को समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 22 सितंबर। थाना कोटा ने ग्राम लमकेना में दो घरों से 12 लाख रुपए मूल्य की अवैध सागौन और साल की लकड़ी तथा फर्नीचर जब्त किया।
पुलिस को 18 सितंबर को सूचना मिली कि संजय खांडे और सुरेश खांडे अपने घर में अवैध तरीके से इमारती लकड़ी जमा कर रहे हैं। इस पर कोटा पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों के घरों में छापा मारा।
सुरेश खांडे के घर से 7 लाख रुपए मूल्य की 107 नग सागौन, साल की लकडिय़ां, और सागौन से बने फर्नीचर (कुर्सी, सोफा, टी टेबल) बरामद किए गए। वहीं, संजय खांडे के घर से 5 लाख रुपए मूल्य की 166 नग सागौन और साल की लकड़ी जब्त की गई। जब्त किए गए सामान को वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी उमेश साहू, प्रधान आरक्षक रविंद्र मिश्रा, आरक्षक भोप सिंह साहू, संतोष श्रीवास, अजय सोनी और महिला आरक्षक दीपिका लोनिया शामिल थे।
बिलासपुर-मुंबई उड़ान पर मंडराए संशय के बादल
जनसंघर्ष समिति ने की ओपन टेंडर बुलाने की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 22 सितंबर। यहां से प्रस्तावित मुंबई उड़ान पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं। एलाइंस एयर कंपनी के पास विमान की कमी के चलते अक्टूबर से शुरू होने वाली मुंबई उड़ान खटाई में पड़ सकती है। एलाइंस एयर के पास 22 की संख्या में एटीआर 600 विमान हैं, लेकिन इनमें से 2-3 विमान अक्सर मेंटेनेंस में रहते हैं। इस कारण कंपनी बिलासपुर से मुंबई जैसी लंबी उड़ान शुरू करने में हिचकिचा रही है।
मुंबई उड़ान को पूरा करने में 4 घंटे का समय लगता है, जिससे दिन का आधा समय केवल इस उड़ान के लिए चला जाएगा। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस वजह से कंपनी अपने प्रस्ताव पर पुनर्विचार कर रही है, और संभावना है कि अक्टूबर के विंटर शेड्यूल में यह उड़ान शुरू न हो।
समिति ने राज्य सरकार से मांग की है कि सिर्फ एलाइंस एयर को सब्सिडी देने के बजाय अन्य निजी एयरलाइंस को भी ओपन टेंडर के माध्यम से आमंत्रित किया जाए। इंडिगो के पास सबसे ज्यादा एटीआर 600 विमान हैं, जबकि स्पाइसजेट और स्टार एयरवेज जैसी कंपनियां भी इस तरह के विमान संचालित करती हैं, जो बिलासपुर में उतर सकते हैं। इससे बिलासपुर को बेहतर हवाई सुविधा मिल सकती है।
इस बीच, हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का धरना आज भी जारी रहा, जिसमें कई प्रमुख नेता और नागरिक शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड( कोटा), 22 सितंबर। जिले के बिल्हा विकासखंड के आंगनबाड़ी केन्द्र नगरौड़ी एवं कुली में वजन त्यौहार मनाया गया। जहां सभी छह साल तक के बच्चों का वजन कराया गया तथा अन्नप्रासन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने बच्चों का अन्नप्रासन करवाया तथा बच्चों के वजन की जानकारी ली। उन्होंने पालकों से कहा कि वे अपने बच्चों के पोषण स्तर की जांच अवश्य कराएं और आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता और पर्यवेक्षक जो सलाह दे उसका पालन अवश्य करें जिससे उनका बच्चा जल्द ही बेहतर पोषण प्राप्त कर पाए।
ज्ञात हो कि महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा प्रदेश भर वजन त्यौहार का आयोजन एक से तीस सितम्बर तक मनाया जा रहा है । आंगनबाड़ी में दर्ज सभी बच्चों का वजन करने के बाद जो बच्चे मानक स्तर से कम होते हैं या कुपोषित होते हैं उनके पालकों को बच्चे की देखभाल एवं उसके आहार से संबंधित जानकारी देने के साथ ही आंगनबाड़ी स्तर पर भी उस बच्चे के लिए विशेष योजना बनाई जाती है तथा लगातार बच्चे के वजन की मॉनिटरिंग की जाती है जिससे बच्चे को सुपोषित किया जा सके ।
वजन त्यौहार के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों के वजन के साथ ही अन्नप्राशन और गोदभराई के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं जिससे समुदाय का जुड़ाव आंगनबाड़ी केन्द्र और शासन की स्वास्थ्य एवं पोषण के कार्यक्रमों में हो सके ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी विद्या पाण्डेय , आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक प्रतिमा पाण्डेय , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जमुना साहू , इंदु ,ललिता , रोहणी एवं रीना के साथ ही आंगनबाड़ी सहायिका तुलसी साहू ने अपना योगदान दिया । कार्यक्रम में एसडीएम बजरंग सिंह वर्मा , जनपद सदस्य श्रीमती भारती रजक भी उपस्थित थे ।
करगीरोड (कोटा), 21 सितंबर। कोटा नगर में डाक-बंगला रोड में सात दिवसीय संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा 18 से 25 सितम्बर तक आयोजन किया गया। कथावाचक स्वामी नारायण प्रपन्नाचार्य जी प्रयागराज है। प्रतिदिन प्रात: कालीन संध्या कालीन पूजन आचार्य रवि नंदन जी संपन्न करायेंगे। बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरू हुई। रविवार को माखन चोरी, चीरहरण, गोवर्धन लीला, कंस उद्धार, सोमवार को रूखमणी मंगल विवाह, मंगलवार को सुदामा चरित्र, श्रीकृष्ण स्वधाम गमन, परिक्षित मोक्ष, भागवत चढ़ोत्तरी, बुधवार को हवन व विशाल भण्डार का आयोजन किया जाएगा।
करगीरोड (कोटा), 21 सितंबर। कोटा नगर में डाक-बंगला रोड में सात दिवसीय संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा 18 से 25 सितम्बर तक आयोजन किया गया। कथावाचक स्वामी नारायण प्रपन्नाचार्य जी प्रयागराज है। प्रतिदिन प्रात: कालीन संध्या कालीन पूजन आचार्य रवि नंदन जी संपन्न करायेंगे। बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरू हुई। रविवार को माखन चोरी, चीरहरण, गोवर्धन लीला, कंस उद्धार, सोमवार को रूखमणी मंगल विवाह, मंगलवार को सुदामा चरित्र, श्रीकृष्ण स्वधाम गमन, परिक्षित मोक्ष, भागवत चढ़ोत्तरी, बुधवार को हवन व विशाल भण्डार का आयोजन किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 21 सितंबर। कोतवाली थाना क्षेत्र के टिकरापारा स्थित यादव मोहल्ले की हेमलता मैत्री (32) स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं। उनकी फेसबुक पर मुलाकात गुजरात के सूरत निवासी आनंद पटेल से हुई, जो कथित रूप से ब्रिटिश एयरवेज में काम करता है और वर्तमान में यूके में रहता है। दोनों की मित्रता धीरे-धीरे गहरी हो गई, और बातचीत के दौरान आनंद ने हेमलता को 8 सितंबर को एक कीमती गिफ्ट भेजने का वादा किया।
गिफ्ट पाने की इच्छा में हेमलता ने आनंद को अपना पता दे दिया। अगले ही दिन एक अनजान नंबर से उन्हें फोन आया, और फोन करने वाले ने खुद को कस्टम अधिकारी बताया। उसने कहा कि उनके नाम पर एक पार्सल आया है, जिसके लिए उन्हें 45,500 रुपये शुल्क चुकाना होगा। हेमलता ने पहले 25,000 रुपये ऑनलाइन और फिर 20,500 रुपये बताए गए खाते में जमा करा दिए। कुछ समय बाद उन्हें बताया गया कि पार्सल में 80,000 पाउंड नगद हैं, और इसके लिए एक लाख 57 हजार रुपये और जमा कराने होंगे।
इस मांग पर जब उन्होंने पैसा जमा नहीं किया, तो उन्हें कानूनी कार्रवाई की धमकी दी गई। भयभीत होकर हेमलता ने मांगी गई राशि जमा कर दी। इसके बाद फिर से आरबीआई के नाम पर टैक्स के लिए अधिक राशि की मांग की गई। आखिरकार साथ कुल चार लाख 77 हजार 200 रुपये की ठगी हो गई। जब और अधिक पैसों की मांग की गई, तो हेमलता ने अपने परिवार और परिचितों को इस घटना के बारे में बताया, जिसके बाद उन्हें समझ आया कि वे धोखाधड़ी का शिकार हो चुकी हैं। उन्होंने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 21 सितंबर। सिम्स अस्पताल में 56 वर्षीय महिला की कथित तौर पर इंजेक्शन से हुई मौत ने अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कलेक्टर अवनीश शरण ने इस घटना पर कड़ा संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन कर तीन दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। महिला की मौत से परिजनों में रोष व्याप्त है।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि अगर इस घटना में लापरवाही पाई गई तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा। सिम्स के अधीक्षक डॉ. सुजीत नायक ने बताया कि जांच कमिटी का गठन कर दिया गया है और जांच प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
महिला की मृत्यु ने सिम्स अस्पताल में पहले से ही चल रही अव्यवस्थाओं को उजागर कर दिया है। स्थानीय लोग और मरीजों के परिजन लंबे समय से अस्पताल में सुविधाओं की कमी और प्रशासन की लापरवाही की शिकायत कर रहे हैं।
महिला की मौत के बाद अस्पताल की अव्यवस्था पर कलेक्टर ने मरीजों की सुविधाओं को सुधारने के लिए कई निर्देश जारी किए। उन्होंने अस्पताल में जल्द से जल्द एक हेल्प डेस्क शुरू करने के आदेश दिए, ताकि मरीजों और उनके परिजनों को बेहतर मार्गदर्शन मिल सके। यह डेस्क पंजीयन काउंटर के पास होगी, जहां एक डेडिकेटेड कर्मचारी मरीजों की मदद के लिए तैनात किया जाएगा।
सिम्स अस्पताल में सफाई व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने दिन में तीन बार सफाई सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए और साफ-सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त न करने की बात कही। इसके अलावा, उन्होंने अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की और जल्द से जल्द अधूरे कामों को पूरा करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर मरीजों से भोजन, इलाज और दवाइयों की जानकारी ली। महिला की मौत के बाद बढ़ते विवाद के बीच सिम्स अस्पताल प्रबंधन को अब अपनी व्यवस्थाओं पर ध्यान देना होगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों और मरीजों को सुरक्षित और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 21 सितंबर। जिले के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने और अनुशासन बनाए रखने के लिए कलेक्टर अवनीश शरण ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। हाल ही में एक सरकारी स्कूल में छात्राओं के बियर पीने के वीडियो के वायरल होने के बाद यह कदम उठाया गया है। कलेक्टर ने सभी स्कूलों में नियमित निरीक्षण, समय पर प्रार्थना और शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
दिशा-निर्देशों के अनुसार, अब सभी स्कूलों में बच्चों के बैग नियमित रूप से चेक किए जाएंगे ताकि किसी भी अवांछित वस्तु को स्कूल में लाने से रोका जा सके। प्रार्थना समय पर होगी, और इसमें सभी शिक्षकों व कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। इसके साथ ही, प्रत्येक कालखंड में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी ताकि कोई भी कक्षा खाली न रहे।
कलेक्टर के निर्देशानुसार, भोजन अवकाश में बच्चों को विद्यालय परिसर से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। परिसर में बाहरी विक्रेताओं की एंट्री पर भी सख्त प्रतिबंध होगा। इसके अलावा, विद्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करने और तंबाकू मुक्त क्षेत्र का पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
विद्यालयों में कक्षा प्रतिनिधि और छात्र परिषद का गठन किया जाएगा, जो अवांछित गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इसके लिए एक पत्र पेटी भी स्कूलों में स्थापित की जाएगी, जिसमें छात्र गुप्त रूप से शिकायतें दर्ज कर सकें। इसके साथ ही, शिक्षक-पालक संघ की बैठक हर माह अनिवार्य रूप से आयोजित की जाएगी।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि किसी भी विद्यालय में अनुशासनहीनता पाए जाने पर संबंधित शिक्षक और संस्था प्रमुख पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, जर्जर कक्षाओं में पढ़ाई नहीं कराई जाएगी।
मालूम हो कि कुछ दिन पहले जिले के मस्तूरी इलाके के एक सरकारी स्कूल की कुछ छात्राओं का क्लास रूम में बियर पीने का वीडियो वायरल हुआ था, जिससे शिक्षा विभाग में हडक़ंप मच गया था। जांच के बाद यह सामने आया कि छात्राओं ने मौज-मस्ती के लिए यह वीडियो बनाया था, लेकिन उन्होंने बियर नहीं पी थी। इस घटना के बाद सीएम के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने ये कदम उठाए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 20 सिंतबर। भाटापारा से खरीदारी के लिए व्यापार विहार पहुंचे एक व्यापारी का ढाई लाख से भरा बैग उसी की लापरवाही के चलते पार हो गया। सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हुई है। तारबाहर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
आलू-प्याज का व्यापारी दोपहर करीब 2.30 बजे खरीदारी के सिलसिले में व्यापार विहार पहुंचा। पास की एक दुकान के बाहर उन्होंने अपनी एक्टिवा खड़ी की और भीतर जाकर बात करने लगे। उन्होंने अपना बैग एक्टिवा में ही लटका दिया था जिसमें ढाई लाख रुपये थे।
जब वह दुकान के अंदर बातचीत में व्यस्त थे, तब एक युवक उनकी एक्टिवा के पास आया और बैग उठाकर तेजी से भाग गया। थोड़ी दूर से बाइक पर उसका साथी खड़ा था। दोनों तेजी से बैग लेकर फरार हो गए।
घटना के बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर तारबाहर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही हैं।
कैमरे में साफ दिखा कि एक बदमाश बाइक पर बैठा था, जबकि उसका साथी धीरे-धीरे एक्टिवा के पास पहुंचा, पहले इधर-उधर देखा और फिर मौका पाते ही बैग लेकर भाग निकला। हैरानी की बात यह रही कि व्यापारी को इस घटना की भनक तक नहीं लगी। जब उन्होंने अपनी एक्टिवा के पास लौटकर देखा तो उन्हें पता चला कि उनका बैग गायब हो चुका है। तुरंत इसकी जानकारी अन्य व्यापारियों को दी गई और पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस ने शहर और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और बदमाशों के आने-जाने के रास्तों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। साथ ही पुलिस टीम ने आसपास के जिलों से भी संपर्क साधा है। हालांकि देर रात तक आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 19 सितंबर। केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और भाजपा समर्थित शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के बयानों के खिलाफ कांग्रेस ने नेहरू चौक पर पुतला दहन किया। पुलिस ने पुतला छीनने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेसियों ने उसे आग के हवाले कर दिया। पुलिस पुतला बुझाने के लिए पानी की बोतलों के साथ भागती नजर आई, लेकिन वे असफल रहे।
इस विरोध प्रदर्शन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडेय, विधायक दिलीप लहरिया, महापौर रामशरण यादव, पूर्व विधायक रश्मि सिंह और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। विजय पांडेय ने अपने भाषण में मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार और देश की संपत्ति बेचने का आरोप लगाया। उन्होंने रवनीत बिट्टू के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री इससे सहमत नहीं हैं, तो उन्हें मंत्री से इस्तीफा लेना चाहिए था।
विधायक दिलीप लहरिया ने भाजपा और नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उनकी सरकार अब असफल हो चुकी है और गालियों का सहारा ले रही है, जो अनुराग ठाकुर और कपिल मिश्रा जैसे नेताओं के बयानों में साफ दिखता है।
महापौर रामशरण यादव ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब देश में लोकतंत्र समाप्त होता दिख रहा है, और नेताओं पर हमले की धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्री और विधायक जो भी अपमानजनक बयान दे रहे हैं, उनके पीछे सरकार की मूक सहमति है।
आदेश न मानने वाले डॉक्टर होंगे निलंबित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 19 सितम्बर। जिला प्रशासन सडक़ों पर भिक्षावृत्ति में संलग्न गरीब लोगों के पुनर्वास के लिए विस्तृत कार्य-योजना तैयार करेगा। कलेक्टर अवनीश शरण ने नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार की अध्यक्षता में इस कार्य के लिए एक विशेष समिति का गठन किया है। उन्होंने अगले 15 दिनों में ऐसे लोगों का चिन्हांकन कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही जरूरत पडऩे पर निराश्रित निधि का उपयोग करने को भी कहा है।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग में अटैचमेंट समाप्त करने के आदेश का पालन न करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने सीएमएचओ को ऐसे डॉक्टरों और कर्मचारियों का वेतन रोककर निलंबन का प्रस्ताव देने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 1 से 15 अक्टूबर तक एक विशेष अभियान चलाने की घोषणा की, ताकि शेष 7 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराए जा सकें।
कलेक्टर ने अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की भी समीक्षा की, जिनमें स्कूल जतन योजना में गड़बड़ी की जांच और पीडीएस सिस्टम की नियमित निगरानी शामिल है।
बिलासपुर, 18 सितंबर। एसईसीएल मुख्यालय में 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती का आयोजन बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ किया गया। इस मौके पर विभिन्न विभागों ने मिलकर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की और भोग-प्रसाद का वितरण किया।
इस अवसर पर कंपनी के शीर्ष अधिकारी, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक तकनीकी एसएन कापरी, फ्रैंकलिन जय कुमार, बिरंची दास, डी सुनील कुमार और मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सपरिवार भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर आशीर्वाद लिया। श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्ष पूनम मिश्रा, उपाध्यक्ष संगीता कापरी, अनीथा फ्रैंकलिन, इप्शिता दास और हसीना कुमार ने भी पूरे श्रद्धाभाव से इस उत्सव में भाग लिया और पूजा-अर्चना की।
एसईसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर आकर्षक झांकी सजाई गई। परिवहन, उत्खनन, टेलीफोन, एसी प्लांट, सिस्टम विभाग और इंदिरा विहार एवं वसंत विहार में पूजा का आयोजन किया गया। इन सभी स्थानों पर विधि-विधान से पूजा के बाद स्वादिष्ट भोग-प्रसाद का वितरण हुआ।
पुराणों के अनुसार, भगवान विश्वकर्मा ने राजा इंद्र के लिए अलकापुर, कुबेर के लिए लंकापुर, भगवान शिव के लिए कैलाश और सुदामा के लिए भव्य महल का निर्माण किया था। युधिष्ठिर के महल का निर्माण भी उन्होंने ही किया था, जिसमें दुर्योधन का अपमान हुआ था। इसीलिए भगवान विश्वकर्मा का महान अभियंता के रूप में पूजन किया जाता है।