"फिटनेस का डोज़, आधा घंटा रोज़" थीम पर हुआ आयोजन, 200 से अधिक लोगों ने लिया भाग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 6 अप्रैल। पुलिस ग्राउंड बिलासपुर से आज एक बड़ी साइकिल रैली निकाली गई, जिसका उद्देश्य आमजन में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाना और फिटनेस को जीवनशैली का हिस्सा बनाना था। यह रैली केंद्र सरकार के "फिट इंडिया मिशन" के तहत "द संडे ऑन साइकिल" अभियान का हिस्सा रही।
रैली का संदेश था – फिटनेस का डोज़, आधा घंटा रोज़, जिसके माध्यम से आम लोगों को प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट शारीरिक गतिविधि के लिए प्रेरित किया गया।
इस रैली में जिला पुलिस बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल द्वितीय वाहिनी सकरी व नगर सेना के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। रैली पुलिस ग्राउंड से शुरू होकर अग्रसेन चौक, सीएमडी चौक, पुराना बस स्टैंड, तेलीपारा रोड, कोतवाली, गोलबाजार, सिम्स चौक, देवकीनंदन चौक, नेहरू चौक, अंबेडकर चौक होते हुए वापस पुलिस ग्राउंड में समाप्त हुई।
इस अवसर पर एसएसपी रजनेश सिंह ने रैली में मौजूद सभी अधिकारियों, नागरिकों व जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए नियमित व्यायाम अत्यंत आवश्यक है। साइक्लिंग, रनिंग, वॉकिंग जैसी गतिविधियों को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और ओवरईटिंग से बचें, क्योंकि पाचन संबंधी समस्याओं से ही कई अन्य बीमारियाँ उत्पन्न होती हैं।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे, उप पुलिस अधीक्षक रोशन आहूजा, सहायक सेनानी हरिलाल ध्रुव, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार गुप्ता समेत पुलिस विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
रैली में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई थ। सभी को डिजिटल प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।