बिलासपुर

रेलवे कॉलोनियों में निकाली गई स्वच्छता जागरूकता रैली
19-Apr-2025 2:33 PM
रेलवे कॉलोनियों में निकाली गई स्वच्छता जागरूकता रैली

स्काउट्स व कई विभागों के कर्मचारी, अधिकारी हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 19 अप्रैल। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कार्मिक, चिकित्सा और इंजीनियरिंग विभागों तथा बिलासपुर मंडल और भारत स्काउट्स व गाइड्स, जिला मुख्यालय के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली सुबह 7 बजे नॉर्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट ग्राउंड, बिलासपुर से प्रारंभ हुई, जिसमें विभिन्न स्कूलों और ओपन ग्रुप्स के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स और यूनिट लीडर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने पोस्टर, बैनर, हैंडआउट्स और नारे लगाकर स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया और स्थानीय नागरिकों को साफ-सुथरी जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।

 

रैली के दौरान कॉलोनी के आठ प्रमुख स्थलों पर स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित स्थायी होर्डिंग्स लगाए गए, ताकि क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर लगातार जागरूकता बनी रहे। कार्यक्रम का संचालन अपर मंडल रेल प्रबंधक योगेश कुमार देवांगन के निर्देशानुसार और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (समन्वय) एवं जिला आयुक्त (स्काउट) अनुराग सिंह, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी डॉ. अंशुमान मिश्रा, वरिष्ठ मंडल अभियंता राजीव कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. भोलेश्वर जमकियार, कार्मिक विभाग की अधिकारी रुहीना तुफैल खान और जिला गाइड आयुक्त मती नेहा सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। रैली के समन्वय की जिम्मेदारी वरिष्ठ कल्याण निरीक्षक आलोक कुमार सक्सेना, जिला संगठन आयुक्त दिलीप स्वाइन और अनुभवी स्काउट-गाइड लीडरों ने निभाई।


अन्य पोस्ट