बिलासपुर

स्थापना दिवस पर घरों में झंडा फहराकर सेल्फी लेंगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 4 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय, बिलासपुर में गुरुवार को एक जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को भव्य तरीके से मनाने की रूपरेखा तय की गई।
स्थापना दिवस पर सभी पार्टी कार्यालयों और कार्यकर्ताओं के घरों में भाजपा का झंडा फहराया जाएगा, जिसकी सेल्फी सोशल मीडिया पर साझा की जाएगी। 6 या 7 अप्रैल को प्रत्येक बूथ स्तर पर कार्यक्रम होंगे। वहीं, 8 और 9 अप्रैल को मंडल या विधानसभा स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ताओं के सम्मेलन आयोजित होंगे, जिनमें तीन वक्ता विषय-वस्तु प्रस्तुत करेंगे।
7 से 12 अप्रैल के बीच ‘गांव-बस्ती चलो’ अभियान के तहत भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि जनता के बीच पहुंचेंगे। इसके साथ ही 13 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर की प्रतिमाओं की साफ-सफाई और सजावट की जाएगी। 14 अप्रैल को माल्यार्पण, दीपोत्सव, मिष्ठान वितरण और संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया जाएगा। समाज के विभिन्न वर्गों के साथ संगोष्ठियों का भी आयोजन होगा।
बैठक को पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय, पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष राजा पांडेय, जिलाध्यक्ष मोहित जायसवाल और दीपक सिंह ठाकुर ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से आयोजन को सफल बनाने की अपील की।
बैठक में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।