बिलासपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 22 अप्रैल। भिलाई स्थित यस बैंक की एक शाखा में एक ही दिन में करोड़ों रुपये के संदिग्ध ट्रांजेक्शन के मामले में हाईकोर्ट ने शासन से विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी है। शासन द्वारा जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए समय मांगे जाने पर अदालत ने विवेचना की वर्तमान स्थिति की जानकारी देने का निर्देश दिया है।
यह मामला तब सामने आया जब एक खाताधारक के खाते में अचानक एक अज्ञात स्रोत से बड़ी राशि स्थानांतरित हुई। इस पर वह जब जानकारी के लिए बैंक पहुंचा तो बैंक प्रबंधन और कर्मचारियों से उसका विवाद हो गया, जिसके बाद मारपीट की भी नौबत आ गई। घटना की शिकायत पुलिस में की गई और यहीं से पूरे मामले की परतें खुलनी शुरू हुईं।
प्रभुनाथ मिश्रा नामक व्यक्ति ने इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि भिलाई के यस बैंक में एक ही दिन में 13 करोड़ रुपये से अधिक की राशि विभिन्न खातों में ट्रांसफर की गई, जिनका स्रोत और उद्देश्य संदेहास्पद है।
सोमवार को इस याचिका पर मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा एवं न्यायमूर्ति अरविंद कुमार वर्मा की युगलपीठ में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान राज्य के महाधिवक्ता ने अदालत को बताया कि संदिग्ध खातों की पहचान कर ली गई है और जांच प्रक्रिया जारी है।
कोर्ट ने मामले को गंभीर मानते हुए निर्देश दिए हैं कि अगली सुनवाई तक शासन यह स्पष्ट करे कि अब तक की जांच में क्या निष्कर्ष निकले हैं और आगे की कार्रवाई क्या होगी।