‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 18 फरवरी। आज जगदलपुर के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में नवनिर्वाचित महापौर संजय पांडे ने प्रेस वार्ता में बताया कि जगदलपुर की जनता ने उन पर विश्वास कर उन्हें महापौर बनाया और 30 पार्षदों को चुना। हमने ही बनाया है, हम ही संवारेंगे की तर्ज पर जगदलपुर शहर का विकास करेंगे, चाहे वह दलपत सागर, गंगामुंडा तालाब और शहर के पार्कों के सौंदर्यकरण का काम हो।
महापौर संजय पांडे ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2047 विकसित भारत का संकल्प को लेकर नरेंद्र मोदी जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जगदलपुर शहर को एक अच्छा स्वच्छ और सुंदर शहर बनाएंगे। जगदलपुर की जनता ने जिस अपेक्षा के साथ उन्हें चुना है, उन्हें हम पूरी निष्ठा से लगन और परिश्रम से उनके अनुरूप शहर के विकास के लिए काम करेंगे।
शहर के लोगों से ,भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में एक रूपरेखा बनाकर काम करेंगे, और अटल संकल्प पत्र में किए गए वायदों को पूरा करेंगे।
इस अवसर पर संजय पांडे ने बताया कि बहुत ही कम समय में जगदलपुर के सभी वार्डों में प्रचार के लिए गए जनता से मिले उनकी जरूरतों को सुना ,आज जनता ने उन्हें अपार समर्थन और विश्वास दिया, और शहर के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी को नगरीय निकाय में सरकार बनाने के लिए चुना।
इस चुनाव में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप और प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और जगदलपुर की निकाय चुनाव का संचालन कर रहे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे ने इस निकाय चुनाव में 105 नुक्कड़ सभाएं की। सांसद महेश कश्यप ने भी त्याग और परिश्रम से जनता के पास गए और उनके विश्वास को जीता। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं, चुनाव में लगे शासकीय कर्मचारी और अधिकारियों, पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर जगदलपुर जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे, युवा नगर मंडल अध्यक्ष प्रकाश झा, योगेंद्र पांडे नरसिंग राव, सुरेश गुप्ता, खेम सिंह देवांगन निर्मल पाणिग्रही, सफीर साहू और नौ निर्वाचित महिला पार्षदगण मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 17 फरवरी। कलेक्टर हरिस एस. ने कहा कि चौराहों का जगदलपुर शहर की व्यवस्थित यातायात व्यवस्था और साफ-सफाई के लिए सभी व्यापारियों का सहयोग आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि शहर के मध्य बड़ी गाडिय़ों से सामान लाने के निर्धारित समय का पालन करना आवश्यक है और दुकान संचालक को अपने शॉप के समीप आवश्यक सफाई, नालियों में कचरा डालने की प्रवृत्ति पर नियंत्रण करें, साथ ही उन्होंने दुकानों के सामने सडक़ पर विक्रय के सामानों की प्रदर्शनी लगाकर सडक़ यातायात को बाधित करने की प्रवृत्ति से बचने की अपील की। इसके लिए उन्होंने प्रशासन को आवश्यक सहयोग करने के साथ ही आगामी दिनों में नगर निगम और यातायात विभाग के द्वारा कार्यवाही की जाने पर व्यवस्था बनाने में साथ देने भी कहा। सोमवार को कलेक्टर श्री हरिस और पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा जगदलपुर के बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स, बस्तर परिवहन संघ और विभिन्न स्थलों के व्यापारी समूह के प्रतिनिधियों से शहर की यातायात व्यवस्था के संबंध में जिला कार्यालय के आस्था सभाकक्ष में चर्चा कर रहे थे ।
बैठक में व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी शहर की व्यवस्थाओं पर अपने सुझाव दिए, जिसका प्रशासन के अधिकारियों ने स्वागत किया। कलेक्टर ने बड़ी मालवाहक वाहनों का शहर में मध्य से गुजरने की जगह बायपास मार्ग का उपयोग पर जोर दिया। साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर के विकास, व्यापारियों द्वारा व्यवसाय हेतु सडक़ों पर कब्जा, कचरा प्रबंधन, सदर बाजार, संजय मार्केट, शहीद पार्क की पार्किंग और दुकानों के संबंध में तथा मुख्य मार्ग के शराब दुकान को शहर के अन्य क्षेत्र में स्थानांतरित करने पर चर्चा किया गया।
पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने कहा कि प्रदेश के कई महत्त्वपूर्ण शहरों में से जगदलपुर एक व्यवस्थित और प्लानिंग से बसा शहर है। ऐतिहासिक महत्व वाले इस शहर को हमें व्यवस्थित पार्किंग, यातायात व्यवस्था देना है।
साथ ही वाहन चालकों को भी निर्धारित मापदंड और निर्धारित सुरक्षा मानकों के अनुसार वाहन चलाना है। शहर में गाडिय़ों की लगातार संख्या बढ़ रही है, पड़ोसी राज्य और संभाग का प्रमुख मार्केट स्थल होने से भी अन्य जगहों की व्यापारियों का आना रहता है, इसलिए व्यापारियों के सहयोग से यातायात व्यवस्था को बेहतर किया जा सकता है। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था हेतु प्रशासन, नगर निगम, पुलिस और व्यापारियों की एक स्थाई समिति गठित करने का सुझाव का स्वागत करते हुए अपनी सहमति दी। साथ ही दुर्घटनाजन्य स्थलों पर रिफ्लेक्टर की व्यवस्था करने के लिए व्यापारियों को कहा।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त निर्भय साहू, आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल, आरटीओ डी बंजारे और सभी व्यापारी समूह के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 17 फरवरी। जगदलपुर से 5 किलोमीटर दूर बिरिंगपाल के जंगल में ज्यादातर सरई (साल) के पेड़ लगे हुए हैं, पतझड़ के इस मौसम में पुराने पत्ते झडक़र उसकी जगह नए पत्ते आ रहे हैं।
सडक़ के दोनों ओर ऊंचे पेड़ होने के कारण इनकी टहनियों आपस में मिल जाती हैं और सडक़ से गुजरने वालों को धूप से बचने के साथ-साथ ठंडक का भी अनुभव होता है।
सरई छत्तीसगढ़ का राजकीय वृक्ष है। सरई या साल (शोरिया रोबस्टा) एक बहुवर्षीय वृक्ष है। यह पतझड़ी वनों का प्रमुख वृक्ष है। साल के पेड़ की लकड़ी का इस्तेमाल इमारती कामों में किया जाता है। साल के पेड़ को संस्कृत में अग्निवल्लभा, अश्वकर्ण या अश्वकर्णिका कहते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 17 फरवरी। बस्तर सांसद महेश कश्यप ने सोमवार को कलचा ( कुम्हरावंड) स्थित पूर्व माध्यमिक शाला बूथ संख्या 22 में पहुंचकर वोट दिया है।
बस्तर सांसद ने आम मतदाताओं की तरह कतार में खड़े होकर क्रमबद्ध तरीके से मतदान किया। इस दौरान उन्होंने जनता और मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि पहले मतदान करें उसके बाद जलपान, ताकि शतप्रतिशत मतदान हो सके और समाज के साथ-साथ देश का भी विकास हो सके।
बस्तर सांसद ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मतदाता निर्भीक हो कर अपने मतदान केंद्र पर पहुँचकर अवश्य मतदान करें।
बस्तर सांसद ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए अवश्य वोट करें।
कहा- कांग्रेस ने पूरी ताकत और एकजुटता से चुनाव लड़ा, अपने सिद्धांतों पर समझौता नहीं किया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 फरवरी। संभाग मुख्यालय राजीव भवन में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया, जिसे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने संबोधित किया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नगरी निकाय चुनाव के पहले से ही सत्ता का दुरुपयोग कर रही थी। पहले चुनाव को टालने की कोशिश हुई, फिर चुनावों की तारीखों को आगे बढ़ाया गया। पहले घोषित किया गया चुनाव बैलेट पेपर से होगा, बाद में निर्णय हुआ मतदान ईवीएम से कराया जाएगा। ईवीएम से मतदान निश्चित किया गया तो अध्यक्ष और पार्षदों के मशीनो को एक साथ जोड़ा गया। उसमें वीवीपैट की व्यवस्था नहीं किया गया, जबकि ईवीएम के मामले सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट निर्देश है कि वीवीपैट जोड़ा जाना चाहिए।
प्रदेश में मतदान के दौरान 100 से अधिक स्थानों पर ईवीएम बंद होने खराब होने की शिकायतें आई, किसी प्रकार मतदान संपन्न हुआ। भाजपा ने चुनाव में सत्ताबल, धनबल का दुरुपयोग किया। जनता को प्रभावित करने शराब बांटे गये। प्रलोभन के लिए सामग्रियां बांटी गई।
पुलिस व प्रशासन का दुरूपयोग कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताडि़त किया गया। जबरिया थानों में बंद रखा गया। भाजपा ने इस जीत के लिए तमाम तरीके के अलोकतांत्रिक हथकंडे अपनाये। इसके बावजूद हमारे कार्यकर्ता चुनाव में डटे रहे। जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष करते रहे। इन नतीजों से हम निराश जरूर है, लेकिन हताश नहीं है। प्रमुख विपक्षी दल के रूप में हम जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष करते रहेंगे।
भाजपा सरकार के कुशासन के खिलाफ हमारी लड़ाई और तेज होगी। इस नतीजे से भाजपा की साय सरकार के जनविरोधी कार्यों की माफी नहीं हो जाती है। पिछले एक वर्ष में भाजपा सरकार ने जो वादाखिलाफी भ्रष्टाचार किया है। बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे विषयों पर सरकार कल भी कटघरे में खड़ी थी, आज भी खड़ी है। मोदी की गारंटी के अधूरे कामों के समान अटल विश्वास पत्र के मुद्दे कागजों में दम न तोड़े, कांग्रेस विपक्ष के रूप में सरकार को सचेत करती रहेगी।
प्रेसवार्ता के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य, पूर्व विधायक रेखचंद जैन, महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष लता निषाद, रशीद खान, रंजीत बख्शी, रविशंकर तिवारी,जावेद खान असीम सुता,शादाब अहमद, उस्मान रजा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय में खिला कमल, कांग्रेस का सूपड़ा साफ- सांसद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 फरवरी। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम आ चुके हंै। छत्तीसगढ़ के पूरे मेयर सीट पर भाजपा ने जीत हासिल की है। जगदलपुर नगर निगम में भाजपा ने महापौर सीट पर कब्जा कर लिया है। जगदलपुर नगर निगम के 48 में से 30 वार्डों में भाजपा पार्षद प्रत्याशियों ने विजय प्राप्त किया है। छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय में भाजपा को मिली बड़ी जीत पर बस्तर सांसद महेश कश्यप ने खुशी जाहिर की है।
बस्तर सांसद ने कहा कि जनता के विश्वास और प्रदेश के विकास से नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने पूरे छत्तीसगढ़ में विजयश्री हासिल की है, हमारे हाईकमान, कार्यकर्ता, पार्टी पदाधिकारी पूरी मजबूत इच्छा शक्ति के साथ चुनाव में जुटे थे, जिसका सार्थक परिणाम भाजपा की प्रचंड जीत के रूप में सामने है।
श्री कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व के माध्यम से महतारी वंदन योजना, किसानों को लेकर हितकारी फैसले, प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर जनता के बीच हम सफल हुए हैं, जिसका हमें लाभ लाभ मिला है, छत्तीसगढ़ के 10 मेयर सीट पर भाजपा को पूरे 10 सीट जीताकर जनता ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया है, यह परिणाम इस बात का साक्षात गवाह है कि छत्तीसगढ़ की जनता पिछले 5 साल के भ्र्ष्टाचार कार्यकाल से तंग आ चुकी थी। नगरीय निकाय के चुनावी मैदान में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी, छत्तीसगढ़ ने जीत का परचम लहराया है।
नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बस्तर सांसद ने दी शुभकामनाएं
बस्तर सांसद ने कहा कि बस्तर संभाग के अनेको क्षेत्रों में भाजपा को जनता ने आशीर्वाद दिया है। ट्रिपल इंजन की सरकार के माध्यम से अब और छत्तीसगढ़ विकसित होगा, जगदलपुर के नवनिर्वाचित महापौर संजय पांडे के साथ हम जगदलपुर को अब और भी सशक्त बनाने की ओर मिलकर कार्य करेंगे। बस्तर संभाग के अनेको पदों पर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को मैं अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ।
आशा करता हूँ कि आप सभी के सहयोग से क्षेत्र को तरक्की एवं उन्नति की ओर ले जाने हेतु कार्य करेंगे, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित राज्य के मुखिया विष्णु देव साय व छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व विधायक किरण देव सहित मंत्री केदार कश्यप एवम संगठन के सभी पदाधिकारियों व नेताओ को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
नाकों में बढ़ी पुलिस की तैनाती
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 फरवरी। जगदलपुर शहर से करीब 45 किमी दूर ओडिशा सीमा से लगे बोरिगुमा में 3 बाइक सवारों ने एक बुजुर्ग की गाड़ी को रोककर उसके पास रखे बैग को छीनने के साथ ही उसे सडक़ पर गिरा करीब 8 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी लगते ही ओडि़सा सीमा से लेकर बस्तर सीमा में जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है। लुटेरों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जहां आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर को वृद्धजनों को बांटने के लिए ब्लॉक कार्यालय का कर्मचारी अर्जुन पोटे बैंक से पैसा निकालकर अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस कार्यालय आ रहा था कि अचानक 3 मोटरसाइकिल सवार जिसमें 6 युवकों ने चाकू के नोक पर बुजुर्ग को रोकते हुए उसके पास रखे बैग को छीन लिया, साथ ही बुजुर्ग का मोबाइल भी दूर फेंकते हुए बैग में रखे 8 लाख रुपये लेकर फरार हो गए।
बुजुर्ग ने किसी तरह से अपने फोन को लेकर अपने अधिकारियों को घटना की जानकारी दी, साथ ही पुलिस ने जैसे ही लूट की जानकारी मिली।
ओडिशा सीमा से लगे सभी आला अधिकारियों को इसकी जानकारी देते हुए आरोपियों की फ़ोटो को वायरल कर दिया है, जिससे कि आरोपियों की शिनाख्त हो सके, फिलहाल सीमाओं पर जवान तैनात है, वहीं लुटेरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
इस मामले में थाना प्रभारी ईश्वर टांडी ने बताया कि घटना के बाद से लुटेरों की तलाश की जा रही है, वहीं जगह जगह के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। फिलहाल लुटेरों का अभी तक कोई भी सुराग हाथ नहीं मिला है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 फरवरी। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जगदलपुर और दरभा विकासखंड के निर्वाचन के लिए रविवार को मतदान सामग्रियों का वितरण कर दल को रवाना किया गया।
जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में होगा। पहला - 17 फरवरी सोमवार को जगदलपुर और दरभा, दूसरा - 20 फरवरी गुरुवार को बस्तर और लोहंडीगुड़ा, तीसरा चरण 23 फरवरी रविवार को बस्तानार और बकावंड ब्लॉक में होगा।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ईवीएम से नहीं बल्कि बैलेट पेपर से होगा। वोटर को चार अलग-अलग रंगों के पेपर दिए जाएंगे।
पंच को सफेद, सरपंच को नीला, जनपद को पीला, और जिला पंचायत में वोट डालने के लिए गुलाबी रंग के पेपर दिए जाएंगे। बस्तर जिले के कुल 436 गांव में 1164 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
जगदलपुर, 16 फरवरी। भारतीय राजनीति में एक नई उम्मीद और बदलाव की हवा चल रही है। 23 वर्षीय कांग्रेसी युवा नेता लोकेश चौधरी ने चंद्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक 41 से पार्षद पद का चुनाव जीतकर यह साबित कर दिया कि अगर इरादा मजबूत हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।
लोकेश का यह सफर सिर्फ राजनीति में सफलता पाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आज के युवाओं के लिए एक प्रेरणा भी है। कम उम्र में राजनीति में कदम रखना और समाज की सेवा के लिए खुद को समर्पित करना कोई साधारण बात नहीं। लोकेश ने अपनी जीत से यह सिखाया कि अपने सपनों को साकार करने के लिए मेहनत, लगन और निष्ठा की आवश्यकता होती है।
उनकी यह सफलता यह भी दर्शाती है कि युवा अपनी जिम्मेदारी निभाकर समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। लोकल लेवल पर उनकी जीत यह संदेश देती है कि किसी भी उम्र में, अगर आप अपने कार्यों में विश्वास रखते हैं, तो आपको सफलता मिल सकती है।
लोकेश चौधरी के पार्षद बनने की कहानी न केवल राजनीति में सक्रिय नवयुवकों को प्रेरित करती है, बल्कि यह हमें यह भी सिखाती है कि किसी भी समाज में बदलाव लाने के लिए युवा शक्ति का सही दिशा में प्रयोग किया जा सकता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 फरवरी। कोड़ेनार थाना क्षेत्र के ग्राम पालानार पुजारीपारा में पति ने अपनी पत्नी के साथ आये दिन होने वाले विवाद से परेशान होकर उसका गला घोंटने के साथ ही पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने डॉक्टर के दिये पीएम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए कोड़ेनार थाना प्रभारी मोहम्मद तारिक ने बताया कि 12 फरवरी को प्रार्थी आयतु पोयाम निवासी पालानार पुजारीपारा ने थाना कोड़ेनार में आकर मामला दर्ज कराया कि बहू कमला पोयाम व बेटा रामलाल पोयाम सुबह 4 बजे से आपस में वाद-विवाद कर घर से चले गये, जिनका पता करने पर बहू कमला पोयाम का शव सोमडू के खेत नाला पानी में मिला।
मामले की जानकारी लगने के बाद पुलिस ने पीएम करवाया, जहाँ डॉक्टर ने बताया कि कमला की मौत गला दबाने से एवं सिर में गम्मीर चोट आने से हुई है।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की। मृतिका के पति रामलाल पोयाम 12 फरवरी से घर में नहीं रहने तथा घर नहीं आने के संदेह होने से तलाश की गई।
मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि कुम्हारसाडरा एवं पालानार के बीच जंगल में आरोपी के होने की जानकारी मिली, जिसे घेराबंदी कर पूछताछ क ी। उसने बताया कि पत्नी कमला पोयाम की गला दबाकर एवं पत्थर से मार चोट हत्या करना स्वीकारा।
आरोपी के बताए जगह से पत्थर तथा पहने हुए कपड़ों को जब्त किया गया। आरोपी रामलाल पोयाम को 14 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 15 फरवरी। जगदलपुर निगम में कमल खिला। संजय पांडे मेयर बने। भाजपा में हर्ष की लहर है। वे 8 हजार से अधिक मतों से विजयी हुए।
11 फरवरी को हुए महापौर व पार्षद चुनाव की मतगणना शनिवार की सुबह 9 बजे से शुरु हुई। पहले राउंड से ही संजय पांडे बढ़त बना कर चल रहे थे तो वहीं भाजपा व कांग्रेस पार्षदों के द्वारा अपने वार्ड व अपने मत का अंतर जानने में जुट गए थे। दोपहर होते तक निगम के महापौर के रूप में संजय पांडेय का नाम तय हो चुका था। भाजपा नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर देखने को मिल रही थी, वहीं 48 वार्डों में से 30 में भाजपा ने अपना कब्जा किया तो वहीं 2 सीट निर्दलीय व 16 सीट कांग्रेस के खाते में आई।
ज्ञात हो कि लंबे समय के बाद जगदलपुर नगर निगम में भाजपा का कब्जा हुआ है, भाजपा के संजय पांडे महापौर बने। उन्होंने कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदू को हरा दिया, वहीं नगर निगम के 48 वार्डों में से 30 वार्डों में भी भाजपा ने कब्जा जमा लिया है। इन वार्डों में भाजपा के पार्षद चुने गए हैं, 16 वार्ड कांग्रेस के खाते में गए हैं, जबकि दो वार्डों में निर्दलीय जीतकर आए हैं।
जगदलपुर नगर निगम के महापौर और पार्षद पदों के लिए डाले गए वोटों की गिनती शनिवार की सुबह 9 बजे से शुरू हुई।
ज्ञात हो कि महापौर पद के लिए भाजपा के संजय पांडे और कांग्रेस के मलकीत सिंह गैदू के बीच कड़ा मुकाबला था। दोनों दलों ने नगर सत्ता पर कब्जा जमाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी।
शनिवार को आए रिजल्ट में कांग्रेस के मलकीत सिंह गैदू को 29 हजार 241 वोट मिले, जबकि भाजपा के संजय पांडे को 37 हजार 922 मत प्राप्त हुए। इस तरह संजय पांडे ने 8681 मतों से जीत दर्ज करा ली है।
नगर के 30 वार्डों में भाजपा के पार्षद चुनकर आए हैं। कांग्रेस ने 16 वार्डों में जीत दर्ज कराई है और दो वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं। इस तरह नगर निगम में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल गया है।
किसे कितने मिले वोट
कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदु को 29276 वोट मिले, जबकि आम आदमी पार्टी के समीर खान को 760 वोट, भाजपा के संजय पांडे को 38038, पिंकी ठाकुर को 339, रोहित सिंह आर्य को 478 मत, जबकि नोटा में 615 वोट मिले।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 15 फरवरी। कलेक्टर हरिस एस. ने कहा कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु बच्चों को प्रोत्साहित कर कॉंफिडेंस बढ़ाने का काम करें, साथ ही विद्यार्थियों को उत्तर लिखने की अभ्यास लगातार करवाएं। साथ ही अनुशासन के साथ स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करवाते हुए विद्यार्थियों को क्लास वर्क भी जरूर दें।
कलेक्टर श्री हरिस शुक्रवार को जिला कार्यालय के आस्था सभाकक्ष में प्री बोर्ड परीक्षा के कमजोर परिणाम देने वाले सभी विकासखंड के स्कूलों के प्राचार्यों से चर्चा कर रहे थे।
कलेक्टर ने कहा कि शिक्षकों द्वारा विषय का अध्ययन कार्य ठीक से नहीं करवाने से बच्चों के रिजल्ट पर प्रभाव दिखता है,इसलिए शिक्षक शिक्षा गुणवत्ता का विशेष ध्यान दें। उन्होंने शिक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों को और संबंधित स्कूल के प्राचार्यों को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए ।
कलेक्टर ने स्कूलों में अधिक शिक्षकों की पोस्टिंग होने के बाद भी प्री बोर्ड परीक्षा के खराब परिणाम आने पर नाराजग़ी जाहिर की। साथ ही अधिक शिक्षक वाले स्कूलों के शिक्षकों को आवश्यकता वाले स्कूलों में पदस्थापना करने के लिए शिक्षा विभाग अधिकारी को निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी बी आर बघेल, शिक्षा विभाग के जिला, विकासखंड के अधिकारी और स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे।
जगदलपुर, 14 फरवरी। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत ‘जाबो बोटर’ अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों ने शपथ ली और मतदाता जागरूकता रैली निकाली।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करना और 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है। रैली में महिला स्व-सहायता समूहों के महिलाओं सहित स्कूली बच्चों, शिक्षकों, युवाओं और आम नागरिकों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इन सभी के द्वारा हाथों में मतदाता जागरूकता से जुड़े नारे लिखे पोस्टर और बैनर लेकर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया। साथ ही लोगों से अपील किया कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत करें।
उक्त जाबो अभियान के तहत शपथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने प्रतिज्ञा ली कि वे निष्पक्ष और निडर होकर मतदान करेंगे तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। यह कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूरे जिले में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान का हिस्सा था।
पंचायत के नागरिकों ने इस पहल की सराहना की और आगामी चुनावों में बढ़-चढक़र भाग लेने का संकल्प लिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 14 फरवरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरिस एस. ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जिले में तीन चरणों में निर्वाचन की कार्यवाही की जा रही है। पहले चरण में 17 फरवरी को जगदलपुर और दरभा में और दूसरे चरण में 20 फरवरी को बस्तर और लोहाड़ीगुड़ा में तथा तीसरे चरण में 23 फरवरी को बकावंड, बास्तानार एवं तोकापाल में निर्वाचन की प्रक्रिया होगी।
इस निर्वाचन में मतदान बैलेट पेपर से होगी, साथ ही मतगणना भी मतदान केंद्र में किया जाएगा। इसके लिए सभी सेक्टर अधिकारी अपने मतदान दलों को प्रोत्साहित कर रखें, सभी आवश्यक प्रपत्रों में सही जानकारी भरवाएं। साथ ही सभी मतदान दल पूरी मतगणना उसी मतदान केन्द्र में करवाकर ही आना सुनिश्चित करें। अंदरूनी क्षेत्र के मतदान केंद्रों या संवेदनशील केंद्रों पर विशेष सतर्कता के साथ करवाएं। सभी सेक्टर अधिकारी क्षेत्र के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों का सम्पर्क नम्बर जरूर रखें। इसके अलावा मतदान दलों की जरूरी व्यवस्था को सुनिश्चित करवाएं। वाहनों की व्यवस्था के लिए रूट चार्ट के आधार पर कार्ययोजना के साथ व्यवस्था किया जाए। महिला कर्मचारियों की व्यवस्था पर चर्चा की गई। मतदान केन्द्र की मूलभूत व्यवस्था को सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने बैठक में जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच के मतपत्र की स्थिति और रिजर्व दल की व्यवस्था की भी समीक्षा की। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण वर्मा ने सेक्टर अधिकारियों को आवश्यक जानकारी भी दी।
मास्टर ट्रेनर्स द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतदान एवं मतगणना के दौरान आवश्यक पत्रकों को भरने के संबंध में जानकारी दी गई। वहीं सेक्टर अधिकारियों को मतदान केन्द्रों की मूलभूत सुविधा की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने सहित रिटर्निंग अधिकारी एवं सेक्टर अधिकारियों को उनके दायित्वों के संबंध में जानकारी दी गई। इस बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के सभी रिटर्निंग अधिकारी और सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।
जगदलपुर, 14 फरवरी। कलेक्टर हरिस एस. की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टोरेट के आस्था कक्ष में हिट एंड रन मोटर यान दुर्घटना पीडि़त प्रतिकर स्कीम 2022 के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक में पीडि़तों को दिए जाने वाले विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा की गई।
इस दौरान समिति द्वारा उक्त योजनांतर्गत जवाहर नगर वार्ड जगदलपुर निवासी प्रमिला मांझी पति स्वर्गीय उदयचंद मांझी को दो लाख रुपए की मुआवजा राशि प्रदान करने का अनुमोदन किया गया।
बैठक में कलेक्टर श्री हरिस ने हिट एंड रन केस में पीडि़तों को दिए जाने वाले मुआवजा सम्बन्धी लंबित दावा प्रकरणों की जांच कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कर प्रस्तुत किए जाने के निर्देश सम्बन्धित अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को दिए। साथ ही दावा-प्रकरणों में आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।
जगदलपुर के नियनार के रास्ते में यह सेमल पेड़ अपने लाल रंगों के फूलों से खिला हुआ है। इस रास्ते से आने-जाने वाले लोग इसकी सुंदरता को एक झलक जरूर देखते हैं। सेमल के पेड़ से फूल आने के बाद उसके फल से सफेद रंग की रुई मिलती है, जो बहुत ही मखमली होती है, जिसका उपयोग लोग सिराहने में रखने वाले तकिये में इस्तेमाल करते हैं, और इस पेड़ की छाल से कई प्रकार की औषधि भी बनाई जाती है।
जगदलपुर, 13 फरवरी। शहर के धरमपुरा स्थित विशाल मेगा मार्ट के पास बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने मॉर्निंग वॉक पर निकली अधेड़ महिला को ठोकर मार दी। घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई।
बताया गया कि धरमपुरा नंबर1 में रहने वाली सोनाबाई रोजाना की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली हुई थी, उसी दौरान जगदलपुर से पीजी कॉलेज मार्ग पर स्थित विशाल मेगा मार्ट के पहले बाइक सवार युवक ने पीछे से ठोकर मार दी। इस घटना के बाद बाइक सवार युवक ने आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना के समय महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। महिला के परिजनों को जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना पहुँच रात में बाइक सवार युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जगदलपुर, 13 फरवरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर वार्ड में रहने वाला एक युवक ने अपने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटे को फंदे में लटका देख माँ ने परिवार के लोगों को बताया। जब तक युवक को हॉस्पिटल ले जाते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
बताया गया कि सदर वार्ड निवासी सुनील नाग पिता संपत नाग रात को बाथरूम करने के लिए अपने कमरे से निकलकर बाथरूम गया, उसके बाद लौटकर वापस नहीं आया, जिसके बाद उसकी माँ उसे खोजने के लिए बाहर आई। बाहर नहीं दिखने पर जब बाथरूम का दरवाजा खोल कर देखी तो देखा बेटे ने फंदे को गले में लटकाकर आत्महत्या कर ली थी। बताया जा रहा है कि मृतक 4 भाइयों में सबसे छोटा था। गुरुवार को सुनील के शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
ओडिशा में है मायका, कुछ दिन पहले ही आई थी ससुराल
जगदलपुर, 13 फरवरी। बोधघाट थाना क्षेत्र के संजय गांधी वार्ड में रहने वाली महिला ने अज्ञात कारणों के चलते फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया गया कि जामबती बघेल पति सुभाष काली मंदिर के पीछे निवास करती है, महिला के 2 बच्चे भी हैं, विगत 3 से 4 माह से अपने मायके ओडिशा में रह रही थी, 11 फरवरी को महिला मतदान करने के लिए अपने ससुराल आई हुई थी, जहाँ मतदान करके आने के बाद महिला ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवा दिया, वही परिजनों से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।
पति पत्नी में होता था हमेशा विवाद
बताया जा रहा है कि पति जगदलपुर में ऑटो चलाने का काम करता था, इसके अलावा पति व पत्नी में किसी न किसी बात को लेकर आये दिन विवाद भी होते रहता था, जिससे कि महिला काफी परेशान चल रही थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 12 फरवरी। नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने के साथ ही नक्सलियों को मार गिराने के चलते पुलिस विभाग की ओर से आउट ऑफ टर्न दिया गया था, जिसके चलते एएसआई के पद पर प्रमोशन किया गया था। कुछ दिनों में बीमार होने के बाद राजधानी में इलाज चल रहा था, जहाँ उपचार के दौरान निधन हो गया। इसकी जानकारी लगने के बाद परिजनों के साथ ही पुलिस विभाग के साथियों में भी शोक की लहर छा गई।
बताया जा रहा है कि जांजगीर चाँपा निवासी विवेक कौशले ने वर्ष 2010 में सिविल पुलिस ने आरक्षक के तौर पर अपनी सेवा बस्तर से शुरू की, जहाँ ड्यूटी के दौरान बस्तर जिले के बुरगुम में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में विवेक कौशले ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया था।
इस मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों को मार गिराने के चलते उन्हें आउट ऑफ टर्न देते हुए हवलदार के पद पर प्रमोशन दिया गया। उसके बाद हवलदार रहते हुए कोतवाली थाना भेजा गया, जहाँ वहां भी काम करने के दौरान नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले दरभा में एक बार फिर से नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। उस मुठभेड़ में भी विवेक ने बढ़ कर हिस्सा लिया। इस मुठभेड़ में भी नक्सलियों को मार गिराने के चलते विवेक को दुबारा आउट ऑफ टर्न दिया गया, जहाँ उसे हवलदार से एएसआई के पद पर प्रमोशन दिया गया।
प्रमोशन होने के बाद विवेक पीपी कोर्स करने के लिए राजनांदगांव गया, जहाँ अचानक से स्वास्थ्य खराब होने के कारण इलाज के लिए रायपुर भेजा गया, जहाँ जांच के लिए कुछ सैम्पल बेंगलुरु भेजा गया, जहाँ उन्हें कैंसर पॉजिटिव पाया गया।
बीमारी के दौरान रायपुर में कैंसर का इलाज चल रहा था, जहाँ मंगलवार की शाम को निधन हो गया। निधन के खबर का पता चलते ही घर में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं पुलिस विभाग के साथियों के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू हो गया। विवेक के पार्थिव शरीर को उनके गृहग्राम भेज दिया गया है, जहाँ अंतिम संस्कार किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 12 फरवरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरिस एस के निर्देशानुसार जाबो (स्वीप) कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन के मार्गदर्शन में तोकापाल, बस्तानार, दरभा और बस्तर में जाबो कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम के तहत स्कूलों में और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ( बिहान) से जुड़े समूह की महिलाओं द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वृहद रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें मतदाता जागरूकता रैली बैनर, जाबो व मतदान सेंबल का मानव शृंखला बनाकर, पोस्टर द्वारा,जागरूकता हेतु मतदाता शपथ, रंगोली कार्यक्रम, मेंहदी कार्यक्रम और मानव श्रृंखला बनाकर तख्ती में मतदान जाबो कार्यक्रम किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर/दंतेवाड़ा, 12 फरवरी। दंतेवाड़ा जिले के कसोली गाँव के पास एक तेज रफ्तार ऑटो व बाइक के बीच भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ऑटो सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।
गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल ने बताया कि गुटपाल में चल रहे मेले को देखने के लिए गीदम से एक ऑटो में 10 लोग सवार होकरगए हुए थे, जहाँ से देर शाम ऑटो से वापस घर लौटने के दौरान कसोली के पास एक तेज रफ्तार बाइक से भिड़ंत हो गई।
इस घटना में जहाँ ऑटो में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोगों को गंभीर चोट आई। घटना की जानकारी लगते ही सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए दंतेवाड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से 1 का उपचार गीदम में चल रहा है, तो वहीं 2 ग्रामीणों को दंतेवाड़ा में भर्ती किया गया है, जबकि 1 की खराब हालत को देखते हुए उसे मेकाज रेफर कर दिया गया है, वहीं मृतक गीदम क्षेत्र का ही बताया जा रहा है, जबकि अन्य घायलों का उपचार जारी है।
सुकमा में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 15 ग्रामीण घायल
सुकमा जिले के गादीरास इलाके के एटपाल निवासी 50 ग्रामीण रामाराम मेला देखने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर जा रहे थे। गोलाबेकुर के पास अचानक से मोड़ पर ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इस घटना में 15 ग्रामीण घायल हो गए। घायलों को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ एक की हालात नाजुक होने की बात कही जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर/दंतेवाड़ा, 12 फरवरी। दंतेवाड़ा जिले के पोन्दुम में पिता के द्वारा रोजाना होने वाले विवाद से परेशान बेटे ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार करते हुए कुल्हाड़ी को भी जब्त कर लिया है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर के बर्मन ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले के ग्राम पोन्दुम में 8 व 9 फरवरी की रात को पिता हड़मो मण्डावी की उसके बेटे संतोष मंडावी के साथ मुर्गा दारू को लेकर विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने गुस्से में आकर पिता के सिर में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी संतोष फरार हो गया।
घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
मुखबिर की सूचना पर संतोष मण्डावी को ग्राम पोन्दुम में पकडऩे में सफलता मिली। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि पिता के द्वारा आये दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद करते रहता था, जिससे परेशान हो गया था। घटना वाले दिन भी पिता ने शराब के नशे में मुर्गा व अन्य बातों को लेकर विवाद शुरू कर दिया, जिसके बाद संतोष ने लोहे की टंगिया से अपने पिता के सिर में मारकर हत्या कर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।
जगदलपुर, 12 फरवरी। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में सुरक्षाकर्मी की सूझबूझ से बाइक चोरी के आरोपी को पकड़ा गया। उसके द्वारा हॉस्पिटल में अपने काम को कराने आये युवक की बाइक को चोरी करके ले जा रहा था, आरोपी को पकडक़र परपा पुलिस को सौंप दिया गया।
मामले की जानकारी देते हुए कोंडागाँव निवासी युवक उपेंद्र कोर्राम ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके भाई का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसे मेकाज में भर्ती किया गया था, लेकिन उसके भाई ने वहां से उसे डिस्चार्ज कराते हुए जगदलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ इलाज के दौरान उसे पता चला कि उसके भाई के नाम से बना आयुष्मान कार्ड बंद नहीं होने के कारण उसे बंद कराने के लिए मेकाज आया हुआ था, जहाँ से वापस जाने के दौरान उसकी वाहन के पास पहुँचा तो देखा कि सुरक्षाकर्मी उमेश कुमार नागेश ने डिमरापाल निवासी एक युवक सूरज भारती को पकड़ा हुआ था, जिसके द्वारा उपेंद्र की गाड़ी का तार को काटकर उसे अन्य तारों से जोडक़र चोरी करने का प्रयास कर रहा था, जिसके बाद उसे पकडक़र मेकाज चौकी में सौंप दिया गया, जहाँ से उसे परपा पुलिस को सौंप दिया गया।
जगदलपुर, 11 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव 2025 के चुनाव मंैने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया, ये कहना है जगदलपुर शहर की स्नेहा बघेल का।
स्नेहा ने बताया कि मेरे लिए यह बहुत सुखद अनुभव रहा। मैं पहली बार नगरीय निकाय में महापौर और अपने वार्ड के पार्षद के लिए मतदान किया।
पूछने पर स्नेहा बताती हैं कि मंैने हमारे जगदलपुर शहर के विकास के लिए जो महापौर प्रत्याशी हैं, जो जीतकर अच्छा काम करे ऐसा सोच कर मतदान किया।
मेरे वोट से एक सही प्रत्याशी चुन कर आए, जो शहर में स्वच्छता, लोगों की, वार्डों की छोटी बड़ी समस्या को दूर करे और जगदलपुर शहर के लिए विकास के काम करे ये सोच कर अपना मतदान किया।