बस्तर

शिक्षिका पर 5वीं के छात्र को पीटने का आरोप, डर से स्कूल नहीं जा रहा परिजनों ने की शिकायत
17-Jan-2026 10:08 PM
शिक्षिका पर 5वीं के छात्र को पीटने का आरोप, डर से स्कूल नहीं जा रहा परिजनों ने की शिकायत

जगदलपुर, 17 जनवरी। बस्तर जिले के बकावंड ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले तारांगांव प्राथमिक पाठशाला में कक्षा पांचवीं में पढऩे वाले एक छात्र के साथ शिक्षिका द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप सामने आया है। घटना के बाद से छात्र के स्कूल न जाने की बात कही जा रही है। परिजनों द्वारा मामले की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गई है।

परिजनों के अनुसार, छात्र स्कूल समय के दौरान अपने खाने के लिए किराना दुकान से सामान लेने गया था। इस बात को लेकर शिक्षिका द्वारा छात्र को डंडे से मारे जाने का आरोप लगाया गया है।

परिजनों का कहना है कि मारपीट के कारण छात्र की आंख में चोट आई और वह डर के कारण पिछले चार दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था।

बताया गया कि जब छात्र के बड़े भाई ने स्कूल न जाने का कारण पूछा, तब छात्र ने कथित मारपीट की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शिकायत दी।

परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि संबंधित शिक्षिका के विरुद्ध पहले भी छात्रों से मारपीट की शिकायतें की जा चुकी हैं। फिलहाल शिक्षा विभाग द्वारा मामले की जांच किए जाने की बात कही जा रही है।

 


अन्य पोस्ट