बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 19 जनवरी। बस्तर जिले में ई केवाईसी के नाम पर गरीब एवं पात्र राशन कार्डधारियों का राशन रोके जाने एवं कटौती किए जाने के मामले को लेकर युवा कांग्रेस ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। इसी क्रम में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने तोकापाल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपा।
अभिषेक डेविड ने आरोप लगाते बताया कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए, लेकिन केवाईसी की प्रक्रिया को आधार बनाकर कई जरूरतमंद परिवारों का राशन रोका जा रहा है, जिससे गरीब, मजदूर और ग्रामीण परिवारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई कार्डधारियों का कहना है कि उन्होंने समय पर केवाईसी करवा लिया है, इसके बावजूद राशन में कटौती या पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
युवा कांग्रेस ने मांग की कि बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के राशन बंद करना जनविरोधी कदम है।ऐसे सभी पात्र राशन कार्डधारियों को तत्काल पूरा राशन उपलब्ध कराया जाए तथा केवाईसी से जुड़ी तकनीकी खामियों को शीघ्र दूर किया जाए। युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो संगठन जनहित में आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
इस दौरान युवा कांग्रेस बस्तर जिला ग्रामीण अध्यक्ष अभिषेक डेविड, पूर्व तोकापाल ब्लाक अध्यक्ष सहदेव नाग, संतोष कश्यप, धरमू राम कश्यप, नकुल मौर्य, धनी दास, गौरव दास, मोहनीश नाग, सोमारू नाग, बालमन यादव, नरेंद्र कश्यप, उदय नाग, लेवो नाग, बबलू ठाकुर, शशि, नहुँच सेठीया व अन्य कांग्रेस जन उपस्थित थे।


