बस्तर

युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
14-Jan-2026 10:23 PM
युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 जगदलपुर, 14 जनवरी। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बस्तर जिला युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष निकेत राज झा के नेतृत्व में बुधवार को युवा कांग्रेस शहर के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने निर्माणाधीन बैडमिंटन कोर्ट में प्रयुक्त हो रही निम्न स्तरीय लकड़ी की शिकायत कर जांच करने एवं खिलाडिय़ों की निगरानी में कार्य पूर्ण कराने ज्ञापन सौंपा।

शहर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष निकेत राज झा ने कहा -जगदलपुर में बन रहे नए बैडमिंटन कोर्ट प्रयुक्त हो रही निम्न स्तरीय लकड़ी से स्पष्ट है कि यहां भ्रष्टाचार हुआ है। वर्तमान में बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण में जिस लकड़ी का उपयोग किया जा रहा है, वह निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं पाई गई है। बैडमिंटन जैसे खेल के लिए लकड़ी का सही लचीलापन और मजबूती होना अनिवार्य है, अन्यथा खिलाडिय़ों को चोट लगने का खतरा बना रहेगा।

 बस्तर जिला युवा कांग्रेस शहर की मांग है कि घटिया स्तर की लकड़ी को तुरंत हटाया जाए और उसके स्थान पर उच्च गुणवत्ता वाली सीजन्ड टीक या खेल विभाग द्वारा निर्धारित मानक लकड़ी का ही उपयोग सुनिश्चित किया जाए। निर्माण कार्य की पारदर्शिता और तकनीकी बारीकियों को ध्यान में रखते हुए, स्थानीय अनुभवी बैडमिंटन खिलाडिय़ों की एक समिति का गठन किया जाए। इस समिति के सुपरविजन और संतुष्टि के बाद ही आगे का निर्माण कार्य कराया जाए, ताकि सरकारी धन का सदुपयोग हो और खिलाडिय़ों को एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का कोर्ट मिल सके। युवा कांग्रेस आपसे आग्रह करती है -जनहित और खिलाडिय़ों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस पर त्वरित संज्ञान लेंगे।

श्री झा ने आगे कहा खेल और खिलाडिय़ों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए यूथ कांग्रेस जगदलपुर खेल और खिलाडिय़ों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। यदि जल्द ही उचित गुणवत्ता सुनिश्चित नहीं की गई, तो बस्तर जिला युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

 ज्ञापन सौंपने के दौरान उस्मान रजा, वैभव नेताम, हेमंत पाण्डेय, अनसली, कृष्णा उपाध्यय, तरसेम जायसवाल, इन्दर झज्जर आदि मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट