‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 1 फरवरी। पोस्ट मास्टर द्वारा खातों में जमा 28 लाख के गबन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
मैनपुर थाना अंतर्गत बिंद्रनवागढ़ चौकी क्षेत्र के ग्राम दर्रीपारा का है, जहां ग्रामीण प्रार्थी प्रेमलाल सिन्हा, रेखराम साहू, परमेश्वर सांग, एवं अन्य खाताधारक ग्राम दर्रीपारा पोस्ट ऑफिस में संचालित डाकघर में खाता खुलवाकर पैसा जमा किये थे, जिसे पोस्ट मास्टर नरभु राम ध्रुव (39) निवासी दरीपारा थाना मैनपुर जिला गरियाबंद द्वारा खातों में जमा किए रकम व जमा हेतु दिये रकम कुल करीबन 28,31,176 को धोखाधड़ी कर निकालकर गबन की शिकायत जांच पर आरोपी के विरूद्ध धारा 420, 409 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा मामले के आरोपी पोस्ट मास्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उक्त आरोपी द्वारा बताया कि गबन किये राशि से खरीदे मोटर सायकल पेशन प्रो. किमती 70 हजारे एक महिन्द्रा ट्रैक्टर कीमती 8.50 लाख व थ्रेसर कीमती 2.50 रुपये को खरीदना बताया। जुर्म कबूलने पर उक्त आरोपी से गबन के पैसे से खरीदे सामाग्री को जब्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
मंत्री अग्रवाल ने केंद्र से मांगा सहयोग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 1 फरवरी। छत्तीसगढ़ के प्रयागराज राजिम में भी उज्जैन और काशी की तर्ज पर बनेगा कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसके लिए पर्यटन व संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने नई दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी से मुलाकात और केंद्रीय बजट से राशि स्वीकृत करने का आग्रह किया।
श्री अग्रवाल ने उज्जैन और काशी में बनाये गए भव्य कॉरीडोर की तरह राजिम मंदिर परिसर को विकसित करने, विकास कार्यों व जीर्णोंद्धार की आवश्यकता बताई। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से राजिम मंदिर परिसर को भव्य आकर्षक और गरिमामय ढंग से विकसित करने के लिए कॉरीडोर बनाने हेतु 75 करोड़ की राशि स्वीकृत करने की मांग की।
मंत्री अग्रवाल ने बताया कि चार धाम के तर्ज पर छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण धार्मिक आस्था के केन्द्रों को शक्तिपीठ परियोजना के तहत विकसित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के पाँच शक्तिपीठ सूरजपुर के कुदरगढ़, चन्द्रपुर के चन्द्रहासिनी मंदिर, रतनपुर के महामाया मंदिर, डोंगरगढ़ के बम्लेश्वरी मंदिर और दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर में चरणबद्ध ढंग से पर्यटक सुविधाएं विकसित की जाएगी। उन्होंने इसे पर्यटन मंत्रालय की योजना में शामिल कर स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया।
सुभाष चौक हुआ ट्रैफिक से मुक्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 1 फरवरी। नगर के बस स्टैंड के पास बने पौनी पसारी में सब्जी और विक्रताओं को शिफ्ट किया गया। ये विक्रेता नगर के सुभाष चौके पास पसरा लगाकर व्यवसाय करते थे। जिसके चलते सुभाष चौके व्यस्ततम मार्ग होने से आवागमन बाधित होता था। बुधवार को सीएमओ संतोष विश्वकर्मा अपले अमले के साथ पहुंचे और सभी सब्जी व फल व्यवासियों को पौनी पसारी में शिफ्टिंग किया गया।
जानिए पूरा मामला
नवापारा बस स्टैण्ड लगे सदर रोड़ मुख्य मार्ग पर स्थित सुभाष चौक में सब्जी एवं फल बेचने वाले पसरा तथा ठेला लगाकर अपना व्यवसाय करते थे। सडक़ के दोनों ओर पसरा और ठेला आदि लगने से यातायात की बहुत समस्या हो गई थी। नगर का सबसे व्यस्ततम मार्ग होने से आवागमन में बहुत कठिनाई होती थी। घंटों रोज जाम लगना आम बात हो गई थी। घुमंतु पशु भी भोजन की तलाश में इसी स्थान पर डेरा डाले रहते थे। कई बार आने जाने वालों के ऊपर हमला भी कर देते थे जिससे लोग चोटिल हो जाते थे।
9 महीने बाद हुआ पौनी पसारी में शिफ्ट
इस सब्जी बाजार को उचित जगह दिलाने स्थानीय पालिका प्रशासन द्वारा निर्माण कराकर तत्कालीन विधायक धनेन्द्र साहू द्वारा 28 अप्रैल को लोकार्पण किया गया था, लेकिन 9 महीने बीत जाने के बाद भी सब्जी बाजार शिफ्ट नहीं किया गया था। विक्रेता सुभाष चौक के पास ही रोड पर व्यवसाय कर रहे थे। रोज आवाजही कि वजह से परेशान होने वाले लोगो ने स्थानीय प्रशासन से इसे जल्द ही नये जगह में व्यस्थापित करने की मांग की थी।
प्रशासनिक अमले के साथ पहुंचे सीएमओ
इस समस्या का स्थायी निदान करने बुधवार को दोपहर 2 बजे नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के सीएमओ संतोष विश्वकर्मा पूरे प्रशासनिक अमले और पुलिस प्रशासन के साथ सुभाष चौक पहुंचे और पौनी पसारी स्थल में इन सभी विक्रेताओं को व्यवस्थित विस्थापन कराने जुट गए। हालांकि शिफ्टिंग के दौरान तू-तू, मैं-मैं की स्थिति निर्मित होने पर सभी सब्जी विक्रेताओं को समझाइश देते हुए शिफ्ट कराया गया। सीएमओ विश्वकर्मा ने सुभाष चौक पर स्थायी दुकानदारों से हाथ जोडक़र निवेदन किया कि किसी भी सब्जी के पसरा को अपने दुकान के सामने ना लगने दे। आप हमारा सहयोग करें तो हम आपका सहयोग करेंगे। व्यवस्थापन हो जाने से पौनी पसारी में रौनक आ गई। कुछ सब्जी विक्रेताओं जिसमें गोपी सोनकर, धर्मेंद्र सोनकर, रघुवीर निर्मलकर, धरमदास गिलहारे को जगह नहीं मिल पाई जिससे वे परेशान होते नजर आए। जिसके संबंध में हमारे प्रतिनिधि ने नपा सीएमओ संतोष विश्वकर्मा से चर्चा की तो उन्होंने कहा आज ही व्यवस्थापन किया गया है तो स्वाभाविक रूप से थोड़ी परेशानी होगी, परंतु हमारा प्रयास रहेगा कि किसी भी विक्रेता को परेशानी ना हो। हमारे द्वारा लगातार स्थिति सामान्य होते तक निगरानी रखी जायेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 1 फरवरी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए धान खरीदी की समय सीमा को 4 फरवरी तक बढ़ा दिया है।
मुख्यमंत्री ने 4 फरवरी तक धान का एक-एक दाना खरीदने का वादा किया है और 21 क्विंटल खरीदी की जा रही है। चुनाव से पहले जितने भी वादे किए हैं उन सभी वादों को हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक-एक करके पूरा कर रही हैं।
जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार किसान, युवा, महिला, मजदूर हितैषी सरकार है। जिनकी सोच सबका साथ, सबका प्रयास और सबका विकास है। साथ ही मोदी जी की गारंटी है जो हर हाल में पूरी होगी। पटेल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का प्रदेश के समस्त किसान भाइयों की ओर से आभार प्रकट किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 1 फरवरी। राजिम मेला के आयोजन व तैयारियों की समीक्षा करने धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में 3 फरवरी को केन्द्रीय समिति एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक रखी गई है। यह बैठक दोपहर 2 बजे के बाद प्रेम रतन पैलेस में रखा गया है। बैठक में गरियाबंद, रायपुर, धमतरी जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के अलावा मेला से संबंधित विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहेंगे। धर्मस्व मंत्री अग्रवाल संबंधित विभागों से मेला तैयारी की समीक्षा करेंगे और आवश्यक दिशा निर्देश देंगे।
ज्ञात हो कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा राजिम माघी पुन्नी मेला का आयोजन किया जाता था। इस वर्ष भाजपा सरकार द्वारा राजिम कुंभ मेला करने की घोषणा की है। इस वर्ष 24 फरवरी से 8 मार्च तक राजिम मेला का आयोजन किया जाएगा। इसके तैयारी हेतु गरियाबंद जिला प्रशासन के साथ संस्कृति, पर्यटन और धर्मस्व विभाग के अधिकारी अपने-अपने स्तर पर जुट गए हैं। जबकि मेला स्थल पर तैयारी प्रारंभ नहीं हुई है। ऐसे में मेला की तैयारी को लेकर लोगों में चर्चा का विषय है की मात्र 20 दिनों मे तैयारी किस तरह से संभव होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 31 जनवरी। कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में 30 जनवरी से 13 फरवरी 2024 तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत गाँव-गाँव घर-घर दस्तक देकर स्वास्थ्य कर्मी एवं मितानिन के द्वारा कुष्ठ रोग की जांच की जाएगी। कृष्ठ रोगी की पहचान कर उनका उपचार किया जाएगा। मंगलवार को महात्मा गाँधी के पुण्य तिथि पर इसकी शुरूआत की गई।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य कार्यालय से जागरूकता प्रचार रथ भी रवाना किया गया। जिला कार्यकम प्रबंधक सोनल ध्रुव एवं डॉ. शंकर पटेल, डॉ. योगेन्द्र सिंह रघुवंशी के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर कुष्ठ जागरूकता रथ रवाना किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी सोनल ध्रुव ने बताया कि देश को कुष्ठ मुक्त करने के लिये हर संभव प्रयास किया जा रहा है। स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत सामूहिक रूप से कुष्ठ रूप से प्रभावित व्यक्तियों के खिलाफ कलंक और भेदभाव की मानसिकता को समाप्त करने और उन्हे मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया जा रहा है।
इसके अन्तर्गत पंचायती राज संस्थाओं, ग्रामीण विकास, शहरी विकास, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता आदि के समन्वय से पंचायत स्तर में ग्राम सभा बैठक आयोजित कर लोगों को जागरूकता संदेश दिया जाएगा।
एनएमए छबि सिंह ने बताया की चमड़ी में तेलिया, तामिया चमक, चमड़ी पर खासकर चेहरे पर, भौंहों के ऊपर, ठुड़ी पर या कानों में गठानें, सूजन या मोटापन, चमड़ी में दाग, चकते, तंत्रिकाओं में मोटापन व सूजन हो, हाथ पैरों में झुनझुनी-सुन्नपन कुष्ठ रोग के लक्षण है। इसी प्रकार दो हफ्ते से अधिक खाँसी, शाम के समय बुखार आना, रात में पसीना आना, बलगम के साथ खून आना, छाती में दर्द होना, भूख न लगना, लगातार वजऩ घटना टीबी के लक्षण है। लक्षण पाए जाने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र निशुल्क जांच कराए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 31 जनवरी। तुलसी के राम मानस परिवार राजिम जिला गरियाबंद की मानस मंडली ने बालोद जिले में आयोजित त्रि-दिवसीय राज्य स्तरीय मानस गान प्रतियोगिता में बालोद नवापारा एवं खैरतराई की मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं रेवती नवागांव में पांचवा स्थान प्राप्त किया है।
इसी के साथ-साथ उत्कृष्ट व्याख्याकार के रूप में शिक्षक कवि एवं व्याख्याकार श्रवण कुमार साहू, ‘‘प्रखर’’ को सम्मानित किया गया है तथा खैरतराई के मंच पर तुलसी के राम मानस परिवार राजिम को सर्वश्रेष्ठ संगीत के लिए पुरस्कृत किया गया है।
शिक्षकों से सजी अंचल के इस लोकप्रिय मानस मंच को लगातार विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त हो रहे सम्मान हेतु जिले के धार्मिक, सामाजिक एवम साहित्यिक गतिविधियों से जुड़े हुए सभी लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामना संदेश दिया है।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक विधाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं वर्तमान पीढ़ी में भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को प्रचारित करने के उद्देश्य से समिति के व्याख्याकार श्रवण कुमार साहू, प्रखर, गायक द्व्य भारत लाल साहू, भूपेंद्र सोनकर संगीतकार बलिराम पटेल (बेंजो), कोमल साहू, (मजीरा), अभिषेक साहू (तबला), धनेश धु्रव (नाल), एवं यशवंत साहू (आक्टोपेड) की सुरमई प्रस्तुति देकर जबरदस्त माहौल पैदा करते हैं।
गाड़ी छोडक़र भागे अफसर, 4 नामजद समेत 12 पर एफआईआर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 31 जनवरी। जिले में अवैध रेत माफियाओं की दबंगई सामने आई है। सोमवार को पांडुका के समीप कुटैना रेत घाट पर माईनिंग विभाग की टीम कार्रवाई करने पहुंचे थे, तभी करीब 25 से 30 रेत माफिया ने अधिकारियों पर जानलेवा हमला कर दिया। रेत माफियाओं ने अधिकारियों के साथ हाथापाई कर डंडे से पीटा, गाड़ी में भी तोडफ़ोड़ की। बिना सुरक्षा बल के कार्रवाई करने पहुंचे खनिज अधिकारियों को अपनी जान बचाकर मौके से भागना पड़ा।
जानकारी के अनुसार पाण्डुका थाना से 2 किमी दूर ग्राम कुटेना के रेत घाट में अवैध रूप से रेत उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर गरियाबंद जिले के खनिज अधिकारी फागुलाल नागेश के निर्देश पर खनिज निरीक्षक सुभाष साहू अपने स्टाफ के साथ सोमवार रात करीब 9 बजे कार्रवाई करने कुटेना पहुंचे।
बताया गया कि रेत घाट की अवधि समाप्त होने के बाद भी रेत माफिया यहां चेन माउंटेन मशीन लगाकर रेत का अवैध खनन कर रहे थे। जिसके चलते इंस्पेक्टर मशीन जब्त कर थाना ले जा रहे थे। इसी दौरान अचानक तीन चार गाडिय़ों में रेत माफिया आ गए। करीब 20-25 से अधिक संख्या में पहुंचे रेत माफिया ने पहले पत्थर से उन पर हमला कर दिया। गाड़ी के कांच तोड़ दिए। फिर इंस्पेक्टर सुभाष साहू सहित अन्य स्टाफ के साथ हाथापाई की। उन्हें डंडे से पीटा।
बताया जाता है कि आरोपियों के पास कई धारदार हथियार थे। देशी कट्टा होने की भी जानकारी सामने आई है। मारपीट के बाद अधिकारी जान बचाने मौके पर ही गाड़ी छोड़ के पैदल भाग निकले। जंगल झाड़ी में छुपते ड्राइवर नंद लाल ने सबसे पहले पाण्डुका थाने में जानकारी दी। जिसके बाद जिला खनिज अधिकारी फागुलाल नागेश भी मौके पर पहुंचे। मंगलवार सुबह माइनिंग निरीक्षक सुभाष साहू की लिखित शिकायत के बाद पांडुका पुलिस ने स्थानीय 4 आरोपियों के अलावा अज्ञात 10-12 आरोपियों के खिलाफ मारपीट, बलवा, शासकीय कार्य में बाधा समेत विभिन्न 10 गैर जमानती धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
खदान से 3 हाईवा को जब्त किया
पांडुका थाना प्रभारी सूर्यकांत भारद्वाज ने बताया कि खनिज विभाग की टीम ने खदान से 3 हाईवा को जब्त किया है। साथ ही आरोपी महेश छाबड़ा, सुरेश, कलीराम साहू, राहुल बांधेकर के खिलाफ नामजद और अज्ञात 10 से 12 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
जिला माइनिंग अधिकारी फागूलाल नागेश ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पर 29 जनवरी की रात माइनिंग की टीम कुटेना में चल रहे अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करने पहुंची थी। इस दौरान मौके पर 3 चेन माउंटेन और 20 से भी ज्यादा हाईवा मौजूद थे। कार्रवाई के दौरान रेत माफिया ने सरकारी अमले से मारपीट की। ड्राइवर के हाथ में चोट लगी है और सूजन है। ज्ञात हो कि गरियाबंद जिले के राजिम क्षेत्र में इन दिनों अवैध रूप से रेत उत्खनन का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। जानकारी के अनुसार महानदी के ग्राम कुटेना, कोपरा, चौबेबांधा और कूकदा, पितईबंध घाट में दिन-रात रेत का अवैध परिवहन हो रहा है।
निगरानी दल गठित
इधर, घटना के बाद गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने जिले में खनिजों के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन पर कड़ाई से रोक लगाने विभिन्न क्षेत्रों के लिए निगरानी दल का गठन किया है। निगरानी दल का गठन जिले के चिन्हांकित संवेदनशील क्षेत्रों के लिए किया गया है। अनुविभागवार एसडीएम के नेतृत्व में गठित दल में राजस्व, खनिज, परिवहन और पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 31 जनवरी। रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। महिला शौच के लिए नदी किनारे गई थी। इस बीच आरोपी ने महिला से रेप कर अपनी बाइक छोडक़र नदी किनारे से भाग गया था। जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी तक पहुंची। मामला मगरलोड थाना ंअंतर्गत करेली चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार 27 जनवरी को पीडि़ता ने एफआईआर दर्ज कराई है। पीडि़ता ने बताया कि अपने जीजा एवं उसके भाई के साथ पेट दर्द का इलाज कराने कुरूद अस्पताल जा रहे थे। रास्ते में गाड़ी रुकवाकर शौच करने नदी के किनारे गई।
इसी बीच एक अज्ञात व्यक्ति आकर रेप कर अपनी बाइक को छोडक़र फरार हो गया। मामले की शिकायत पीडि़ता ने करेली चौकी में दी। पुलिस ने इसकी जांच शुरू की। मुखबिरों की सूचना पर आरोपी को 29 जनवरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसमें उसने अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 30 जनवरी। प्रधानमंत्री भारत शासन के वार्षिक कार्यक्रम ‘‘परीक्षा पे चर्चा’’ के सातवें संस्करण का आयोजन सोमवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम से किया गया, जिसका सीधा प्रसारण पूरे भारत वर्ष में किया गया। जिसमें प्रसारण को देखने के साथ अन्य रोचक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऑनलाइन परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय गरियाबंद के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में किया गया। इसके आलावा जिले के विभिन्न स्कूलों में भी प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा का ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजन किया गया।
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके, कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल, एसडीएम विशाल महाराणा अन्य गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद, डीएमसी के.सी नायक सहित अन्य स्कूलों के माध्यमिक और हायर सेकेण्डरी के विद्यार्थीगण और पालकगणों ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को बड़े उत्साहपूर्वक सुना।
प्रधानमंत्री ने परीक्षा पे चर्चा 2024 के दौरान छात्राएं शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारे बच्चों में लचीलापन पैदा करना और उन्हें दबावों से निपटने में मदद करना महत्वपूर्ण है। छात्रों की चुनौतियों का समाधान अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षकों को भी सामूहिक रूप से करना चाहिए। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा छात्रों के विकास के लिए शुभ संकेत है।
उन्होंने कहा कि शिक्षक नौकरी की भूमिका में नहीं हैं बल्कि वे छात्रों के जीवन को संवारने की जिम्मेदारी निभाते हैं। माता-पिता को अपने बच्चों के रिपोर्ट कार्ड को उनका विजिटिंग कार्ड नहीं बनाना चाहिए। छात्रों और शिक्षकों के बीच का बंधन पाठ्यक्रम और पाठ्यचर्या से परे होना चाहिए। अपने बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा और प्रतिद्वंद्विता के बीज कभी न बोएं। बल्कि भाई-बहनों को एक.दूसरे के लिए प्रेरणा बनना चाहिए। अपने सभी कार्यों और अध्ययन में प्रतिबद्ध और निर्णायक बनने का प्रयास करें। जितना संभव हो उत्तर लिखने का अभ्यास करें। यदि आपके पास वह अभ्यास है तो परीक्षा हॉल का अधिकांश तनाव दूर हो जाएगा। प्रौद्योगिकी को बोझ नहीं बनना चाहिए। इसका विवेकपूर्ण उपयोग करें। सही समय जैसा कुछ नहीं है इसलिए इसका इंतजार न करें। चुनौतियां आती रहेंगी और आपको उन चुनौतियों को चुनौती देनी होगी। यदि लाखों चुनौतियां हैं, तो अरबों समाधान भी हैं। असफलताओं से निराशा नहीं होनी चाहिए। हर गलती एक नई सीख हैं। उचित शासन के लिए भी नीचे से ऊपर तक उत्तम सूचना की व्यवस्था और ऊपर से नीचे तक उत्तम मार्गदर्शन की व्यवस्था होनी चाहिए। मैंने अपने जीवन में निराशा के सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद कर दी हैं।
गरियाबंद, 30 जनवरी। जिले में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत देवभोग विकासखण्ड के 31 ग्राम एवं गरियाबंद विकासखण्ड के 11 ग्राम में एनजीडब्ल्यूडीपी जलग्रहण परियोजना संचालित है। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने परियोजना के आजीविका घटक के तहत देवभोग परियोजना से 52 महिला स्व-सहायता समूहों को 26 लाख रुपए एवं गरियाबंद परियोजना के 25 महिला स्व-सहायता समूहों को 12 लाख 50 हजार रुपए विभिन्न आजीविका गतिविधि जैसे-सब्जी उत्पादन, मछलीपालन, बकरी पालन, मूर्गीपालन, टेंट हाउस, किराना दुकान, दोना पत्तल निर्माण, सिलाई मशीन, फैंसी स्टोर्स, मशरूम उत्पादन, टी स्टाल, आटा चक्की सहित अन्य कार्यों के लिए प्रत्येक समूह को 50-50 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने परियोजना अधिकारी को तत्काल समूह के खाते में राशि हस्तांतरित करने के निर्देश दिए है।
कृषि विभाग के उप संचालक चंदन राय ने बताया कि उक्त प्रदाय राशि को स्व-सहायता द्वारा आजीविका गतिविधि प्रारम्भ करने के लिए स्वीकृत किया गया है। चक्रीय राशि में किसी भी प्रकार का ब्याज देना नहीं होता है। समूहों द्वारा उक्त राशि को 18 से 24 माह में समान किश्तों में समिति स्तर की जलग्रहण विकास निधि की खाता वापस करना होता है। इसके अलावा भविष्य में जलग्रहण विकास निधि में प्राप्त राशि को पुन: आवश्यकता एवं मांग अनुरूप अन्य स्व-सहायता समूहों को चक्रीय निधि जारी किया जाएगा ।
नवापारा-राजिम, 30 जनवरी। पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू नवापारा नगर के बंगानी परिवार के निवास पहुंचे। यहां साहू ने बंगानी परिवार के शांतिलाल बंगानी के निधन पर दु:ख जताते हुए पुष्पांजलि अर्पित की तथा परिवार के सदस्यों के प्रति ढ़ाढस बंधाया। इस दौरान साहू ने कहा कि बंगानी परिवार दशकों से नगर का समाजसेवी परिवार रहा है। इस परिवार के पूर्वज और उनके बाद वर्तमान पीढ़ी नि:स्वार्थ भाव से परोपकार के कार्य में लगे हुए हैं। स्वर्गीय शांतिलाल बंगानी भी जब तक जीवित रहे पारिवारिक दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करने के अलावा लगातार समाजसेवा में जुटे रहे। चूंकि बंगानी परिवार से मेरा पूर्व से पारिवारिक संबंध रहा है लिहाजा उनका निधन मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 30 जनवरी। फिंगेश्वर क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के अपहरण मामले में पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर रेप को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में अपहरण का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस ने नाबालिग को मुंबई में होने की सूचना मिली। जिस पर थाना फिंगेश्वर पुलिस द्वारा विशेष टीम गठित कर मुंबई के लिए रवाना हुए। जहां से नाबालिग बच्ची को सुरक्षित लाया गया।
वहां अपहरण के मामले में आरोपी मोहम्मद हाफिज शेख (30)मानखुर्द महाराष्ट्र नगर शांति नगर को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने नाबालिग से रेप की बात सामने आई। आरोपी लगातार पीडि़ता के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 363, 366, 376(2)(ढ) भादवि, 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 30 जनवरी। नवापारा से लगे ग्राम पारागांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार नवापारा थाना क्षेत्र के ग्राम पारागांव में बाजार चौक के पास रहने वाले 41 वर्षीय चेतन देवांगन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
घटना की सूचना मिलते ही गोबरा नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है। न ही कोई सुसाइड नोट मिला है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुड़ गई है। घटना के संबंध में परिजनों से पूछताछ कर रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 30 जनवरी। सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत तौरेंगा परिक्षेत्र एवं वन अमला द्वारा एक चीतल शिकार करने पर 10 आरोपियों को वन अधिनियम के तहत हिरासत में ले, न्यायिक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए जेल दाखिल किया गया।
सीतानदी टाइगर रिजर्व उदंती उप निदेशक वरुण जैन से मिली जानकारी अनुसार चीतल का अवैध शिकार पर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्रवाई में तौरेंगा परिक्षेत्र अंतर्गत एंटी पोचिंग टीम, व वन अमला द्वारा वन अपराध (अवैध शिकार) एक चीतल का शिकार करने वाले 10 आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिसे सोमवार को वन अपराध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9,27, (1)31,39,49,51,52 तहत् वन अपराध दर्ज कर न्यायालय गरियाबंद पेश किया गया जहां से जेल भेजा गया।
इस कार्रवाई में एंटी पोचिंग टीम के प्रभारी गोपाल कश्यप नोडल अधिकारी एंटी पोचिंग टीम परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा एवं परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर उदंती एवं वन अमला ओमप्रकाश प्रकाश राव, फलेश्वर दीवान, रोहित कुमार निषाद वीरेंद्र कुमार ध्रुव 1/2, परिक्षेत्र तौरेंगा अन्तर्गतराकेश सिंह परिहार प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा खिलेश कुमार यादव वन रक्षक सुधांशु वर्मा वन रक्षक पन्ना लाल साहू वन चौकीदार सुरज कुमार पात्र उपस्थित थे ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 29 जनवरी। अखिल विश्व गायत्री परिवार मैनपुर के तत्वा ड्ढधान में शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में 24 कुंडी गायत्री महायज्ञ की तैयारी को लेकर रविवार को आयोजन स्थल फॉरेस्ट कॉलोनी दुर्गा मंच के सामने शाम 4.30 बजे विधि विधान से गायत्री महायज्ञ के लिए भूमि पूजन किया गया।
10, 12 एवं 13 फरवरी को आयोजित होने वाले 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के लिए गायत्री महायज्ञ के वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ भूमिपूजन पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने किया। जिला समन्वयक टीकम राम साहू ने बताया कि भूमि पूजन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू सम्मिलित हुए।
उन्होंने कहा मैं चाहता हूं कि गायत्री परिवार का विस्तार हो ताकि जितना गायत्री परिवार का विस्तार होगा उतना हमारा संकट दूर होगा। हम गायत्री परिवार से भी प्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं। इस संस्था का योगदान संस्कार और समाज के निर्माण में अतुलनीय है। उन्होंने बताया कि गायत्री परिवार ऐसी संस्था है, जो सामाजिक समरसता को यथार्थ में धरातल पर ले जाने का कार्य कर रही है। हमने गायत्री परिवार को बहुत करीब से देखा है।
उन्होंने कहा कि यह यज्ञ ऐतिहासिक होगा। मैनपुर वासी इसे सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। गायत्री महायज्ञ के भूमि पूजन के आयोजन में शामिल होने का उन्हें सौभाग्य मिला।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि ईश्वर ने हमें बहुत ही खूबसूरत जिंदगी दी है यदि अपने जीवन को मानव कल्याण के लिए समर्पित कर दें तो स्वयं का कल्याण तो होगा ही मानव समाज का भी कल्याण होगा।
भूमि पूजन कार्यक्रम में गायत्री परिवार के संगठन प्रमुख रोमन चंद्राकर टीकम राम साहू जिला समन्वयक पुरुषोत्तम यादव उप जोन युवा प्रकोष्ठ समन्वयक केनू राम यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलार सिंन्हा भाजपा महामंत्री मनोहर बघेल महेश कश्यप तुलसी राठौर उत्तम पटेल दाऊ लाल यादव चरण यादव टीकमचंद सेन, सविता नंद साहू, जगदीश राजपूत, खगेश्वर साहू, बृजलाल ध्रुव, सतरूपा ध्रुव, सरिता सेन, डोमार सिंहा, भुनेश्वर सिंहा, प्यारेलाल कश्यप गणेशाराम पटेल, सुखचंद ध्रुव, बोधन पटेल, मुरली यादव, हेम सिंह, नेम योगेंद्र यादव नयन सिंह यादव, हेमलाल विश्वकर्मा, कुमारी बाई पटेल, कुंती साहू पत्रकार संघ के अध्यक्ष मोहन कुशवाह संरक्षक हसन खान रूपेश साहू पुलस्त शर्मा गजेंद्र साहू सहित उपस्थित थे।
मैनपुर, 29 जनवरी। पत्रकार कार्यालय मैनपुर में देश का 75 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। भारत माता के सपूत भगत सिंह सुखदेव राजगुरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर पत्रकार संघ अध्यक्ष मोहन सिंह कुशवाह ने पत्रकार कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों को उत्सर्ग करने वाले भारत माता के सपूतों को नमन कर संरक्षक हसन खान उपाध्यक्ष शंकर बघेल, पुलस्त शर्मा, रामकृष्ण ध्रुव, पूरन मेश्राम, राधेश्याम पटेल, ब्रिज सोनवानी ने झंडे को सलामी दी।
गरियाबंद, 29 जनवरी। भारतीय किसान संघ जिला गरियाबंद एवं कृषकगण द्वारा शासन द्वारा तय समय लगभग 25 प्रतिशत किसान समय समय में मौसम खराब होने के कारण धान बेच नहीं पाए। शासन धान बेचने के लिए तिथि बढ़ाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
छ.ग. शासन के द्वारा खरीफ वर्ष 2023-24 धान खरीदी के निर्धारित तिथि 31 जनवरी 2024 तक खरीदी करने का समय निर्धारित किया गया था। इस निर्धारित समय में लगभग 25 प्रतिशत किसानों का धान विक्रय संबंधित सोसायटी में नहीं हुआ है ,वहीं बीच-बीच में खराब मौसम के कारण धान खरीदी बंद रहा है, और अभी जो किसान एक या दो बार टोकन कटाकर धान विक्रय कर चुके है वह अपना अंतिम टोकन के लिए समिति में जाते है तो उसका टोकन नहीं काटा जा रहा है।
गरियाबंद जिला के सभी सोसायटी समिति प्रभारी एवं ऑपरेटर का कहना है कि जिस किसान का एक भी बार टोकन नहीं कटा है उस किसानों को प्राथमिकता दे कर उसी किसान का टोकन जारी किया जा रहा है। जिसके कारण बहुत से किसानों का धान विक्रय निर्धारित समय में नहीं हो पायेगा, जिससे किसानों को धान विक्रय में समस्या होगी और आर्थिक क्षति को देखते हुए भारतीय किसान संघ एवं समस्त कृषकगण द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को धान खरीदी की तिथि बढ़ाने की मांग का ज्ञापन सौंपा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 29 जनवरी। पिछले कुछ समय से उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में पर्यटन में काफी तेजी आई है, यहां की प्राकृतिक खूबसूरती को देखने लोग लगातार पहुंच रहे है और टाइगर रिजर्व के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण भी कर रहे है। इस कड़ी में आज कई प्रयासों के बाद जिले की खूबसूरती देखने के लिए विदेशी पर्यटक पहुंचे।
अगोरा ईको टूरिज्म और नोवा नेचर एनजीओ एवं वन प्रबंधन समिति ओढ़ द्वारा आयोजित की गई ट्रेकिंग में 20 पर्यटकों ने भाग लिया जिसमे 4 इटली के पर्यटकों ने भी हिस्सा लिया। यह आयोजन उदंती सीतानदी के औंढ में किया गया था जो अपनी प्राकृतिक सुंदरत के लिए जाना जाता है। इस ट्रेकिंग में उन्हें इस क्षेत्र के वन्य जीवों, जैवविविधता और आदिवासी जनजीवन के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही कोयबा, बूढ़ाराजा, बनियाधस जलप्रपात और तीरंदाजी का भी लुफ्त उठाया। इटली के पर्यटकों को यहां की जैवविविधा, आदिवासी जीवनशैली और भोजन ने बहुत लुभाया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 जनवरी। गणतंत्र दिवस का 75वां वर्ष अंचल में धूमधाम के साथ मनाया गया। ग्राम पंचायत मानिकचौरी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, सरपंच बुद्धेश्वर साहू ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अपने दायित्वों को अधिकारों से ऊपर रखकर कार्य करना चाहिए। हमारी पहचान हमारे संविधान से है। संविधान हमें मुख्यत: स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के बारे में बताता है। उन्होंने कहा कि सभी अपने कर्तव्यों को ईमानदारी और निष्ठा से निभाए। सरपंच बुद्धेश्वर साहू ने कहा कि राष्ट्र धर्म के प्रति समर्पण से ही देश महान बनता है। हमारे संविधान में हमारे मूल कर्तव्य और मौलिक अधिकारों का उल्लेख है।
गणतंत्र दिवस भारत के इतिहास में विशेष महत्व रखता है। इसी दिन हमारा संविधान अस्तित्व में आया था। हमें अपने कर्तव्यों का पालन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करना चाहिए। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राएं, जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।
नवापारा-राजिम, 29 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अभनपुर जनपद के पूर्व सभापति टिकेन्द्र सिंह ठाकुर विभिन्न समारोह में शामिल हुए।
इस अवसर पर श्री ठाकुर ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अंचलवासियों को बधाई देते हुए कहा कि हर वर्ष 26 जनवरी को भारत में हम गणतंत्र दिवस मनाते हैं क्योंकि इसी दिन भारत का संविधान लागू हुआ था। भारत ने संविधान लागू कर देश को गणतंत्र राष्ट्र का दर्जा दिया।
उन्होंने कहा कि वीर सपूतों को याद कर देश सेवा का संकल्प हर देशवासियों को लेना होगा। शहीदों को याद करना हमारा परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन भारत का संविधान बना जिससे देश के नागरिकों को मूल अधिकार मिला। अपने भारत देश को विश्व का एक बेहतरीन देश बनाने के लिये समाज में असमानता, गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अशिक्षा आदि ऐसे समस्याओं को सुलझाने के लिये हमें आज प्रतिज्ञा लेने की जरुरत है।
अपने राष्ट्र के विकास और समृद्धि के लिये आगे आने की जरूरत है। भारतीय नागरिक होने के नाते, हम भी अपने देश के प्रति पूरी तरह से जिम्मेदार हैं।
हमें फिर से इसे भ्रष्टाचार, अशिक्षा, असमानता और दूसरे सामाजिक भेदभाव का गुलाम नहीं बनने देना है। आज का दिन सबसे बेहतर दिन है जब हमें अपने देश के वास्तविक अर्थ, स्थिति, प्रतिष्ठा और सबसे जरुरी मानवता की संस्कृति को संरक्षित करने के लिये प्रतिज्ञा करनी चाहिये।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 जनवरी। 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर के विभिन्न जगहों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया तथा रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम हुए। नगर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक बस स्टैंड, खोलिपारा, सोमवारी बाजार, लाल चौक, कृषि उपज मंडी, कन्या शाला, सहकारी सोसायटी सहित विभिन्न चौक-चौराहे में राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय गोयल, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, पार्षद गण प्रसन्न शर्मा, बाबी चावला, योगेन्द्र कंसारी, चुम्बन कंडरा, मयाराम साहू, ओमकुमारी-संजय साहू, भाजपा नेता किशोर देवांगन, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष दयालु राम गाड़ा, परदेशीराम साहू, अशोक नागवानी, पूर्व पार्षद गण भूपेन्द्र सोनी, छन्नूलाल साहू, रूपेंद्र चंद्राकार, मनीष देवांगन, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री रेशम सिंह हुंदल, मण्डल अध्यक्ष इमरान सोलंकी, धीरज साहू, नवल साहू, ईश्वरी साहू, देवेंद्र सेन, तुकाराम साहू, मुकुंद मेश्राम, मुस्ताक सुलड़ा, सोहेन्द्र साहू, अन्नपूर्णा देवांगन, संतोषी कंसारी, धनमती साहू सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि शामिल थे।
नवापारा-राजिम, 29 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर अभनपुर के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने झण्डा फहराया। इस अवसर पर विधायक इन्द्र कुमार साहू, मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष कुन्दन बघेल, उपाध्यक्ष किशन शर्मा, जनपद सदस्य सूरज साहू, रामचरण चक्रधारी, गुलशन गुलाटी, भारती शिंदे आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 29 जनवरी। राजिम के विकास मोटर्स में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। यहां जॉन डियर ट्रेक्टर शो रूम के संचालक श्याम अग्रवाल एवं स्टॉफ द्वारा ध्वाजारोहण कर तिरंगे झण्डे को सलामी दी गई। इस अवसर पर श्याम अग्रवाल ने शहीद वीर जवानों को नमन् करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
श्री अग्रवाल ने कहा कि भारत को एक आजाद देश बनाने के लिये महान विभूतियों ने अंग्रेजों के खिलाफ लगातार लड़ाई की। अपने देश के लिये हम इनके समर्पण को कभी नहीं भूल सकते हैं। हमें ऐसे महान अवसरों पर इन्हें याद करते हुये सलामी देनी चाहिये।
उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत का सविधान लागू हुआ और उसी दिन से देश में इस दिवस को बड़े ही उत्साह के साथ भारतवर्ष में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि देश को मिलजुल कर आगे ले जाना हमारा परम कर्तव्य है। कार्यक्रम में विकास मोटर्स के कर्मचारीगण भुखन साहू, आकाश निर्मलकर, लिलेश कुर्रे, कुलेश, हेमलता, सोनाली, टिकेश, जितेन्द्र, डोमन, किसानों में होमनलाल, महेन्द्र साहू, चेमन, संतोष साहू, लक्ष्मीकांत धु्रव आदि शोरूम के स्टॉफ उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 जनवरी। स्थानीय नवापारा मुक्तिधाम में भी राष्ट्रीय पर्व पर अब प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ध्वजारोहण का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी अशोक अग्रवाल थे।
उन्होंने स्कूली बच्चों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया अग्रवाल ने उपस्थित जनों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सभी को इसकी महत्ता से अवगत कराया और इसे यथावत रखने के लिए बाते कहीं। उन्होंने नवापारा मुक्तिधाम समिति की तारीफ करते हुए कहा कि यह पहला ऐसा जगह होगा जहाँ ऐसा राष्ट्रीय आयोजन होता हैं। जिस जगह पर लोग आने से कतराते हैं, मुक्तिधाम का स्वच्छ व आकर्षक सुविधाओं से युक्त स्वरुप समिति ने किया हैं वह सराहनीय व प्रशंसनीय है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर परमधाम समिति द्वारा मुख्य तिथि समाजसेवी अशोक अग्रवाल,पार्षद मायाराम साहू, संतु राम सेन अध्यक्ष सेलून संघ, गोपाल यादव प्रधान पाठक,राम बल्लभ,विकास बंगानी,जीवन सेन, मुक्तिधाम के चौकीदार ईश्वर निषाद, संतोष साहू,अशोक यादव,जनक राम,सुनील पारख,कन्हैया राम, शिक्षक बेनीराम साहू,कुम्भज सिंह कश्यप,हमर क्लिनिक के स्वास्थ्य सेवी श्रीमती सोना खिलारे,श्रद्धा साहू, इंदु राजपूत,दीपक साहू,सविता साहू, महिलाओ सहित गणमान्य नागरिकों व अतिथियो का श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया. इस दौरान नवापारा मुक्तिधाम समिति से जुड़े भागचंद बंगानी, जीवन सेन, पार्षद मयाराम साहू, संतोष साहू, राजू जैन, संतुराम सेन, प्रधानपाठक गोपाल यादव, ब्रह्मकुमारी परिवार के सदस्य व स्कूली बच्चे व आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गोपाल यादव प्रधान पाठक शासकीय नवीन प्राथमिक शाला ने किया तथा आभार व्यक्त विकास बंगानी ने किया।
गौरतलब है कि स्थानीय मुक्तिधाम को नगर के परमधाम समिति द्वारा संचालित किया जाता है जिसमें अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल एवं भागचंद बंगानी बसंत झाबक डॉ राजेंद्र गदिया विकास बंगानी जीवन सेन है। जन सहयोग से मुक्तिधाम में स्वच्छता एवं सुंदरता संबंधी सतत विकास कार्य जारी है मुक्तिधाम में काठी हेतु पैरा निशुल्क उपलब्ध रहता है।