गरियाबंद

7 माह से लापता बुजुर्ग का जंगल में मिला कंकाल
23-Aug-2024 2:11 PM
7 माह से लापता बुजुर्ग का जंगल में मिला कंकाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 23 अगस्त।
मैनपुर विकास खण्ड अंतर्गत जांगड़ा के जंगल में फुटू जंगली मशरूम निकले गए ग्रामीणों को अचानक नर कंकाल देखे गया जिसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस, डॉक्टर और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुँच उक्त  मानव कंकाल शव जाँच दौरान पड़े  कपड़े के आधार पर परिजनों ने बरगांव निवासी नाकछेड़ा सोरी (69) के रूप में की। जिसकी गुम इंसान की रिपोर्ट जांगड़ा थाने में फरवरी 2024  में किया गया था।

मिली जानकारी अनुसार फरवरी में किसी बात को लेकर घर से नाराज होकर निकल गया था, जिसकी परिजनों द्वारा पतासाजी किया जा रहा था कही पता नहीं चलने पर जांगड़ा थाना में गुम इंसान  की रिपोर्ट दर्ज परिजनों द्वारा कराया गया था। मिले मानव कंकाल की पहचान  परिजनों ने पास पड़े कपड़ों को देख कर बरगांव निवासी नाकछेड़ा सोरी के रूप में की जिसकी पुष्टि मैनपुर एसडीओपी ने की।


अन्य पोस्ट