गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 24 अगस्त। राजिम से नवापारा मार्ग दो दिनों के लिए अवरुद्ध रहेगा। इस संबंध में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर द्वारा पत्र जारी किया गया है। जिसमें बताया गया कि 24 अगस्त से 26 अगस्त तक अभनपुर-राजिम (एनएच 130 सी) स्थित गोबरा नवापारा मार्ग में आवागमन बाधित रहेगा।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर के उप मुख्य अभियंता/निर्माण द्वारा जारी पत्र में लिखा है कि अभनपुर से राजिम मार्ग में स्थित राजिम (गोबरा नवापारा) में रेलवे द्वारा समपार फाटक का निर्माण किया जाना है। इस हेतु 24 अगस्त को सुबह 10 बजे से 26 अगस्त की सुबह 10 बजे तक मार्ग बाधित रहेगा। उप मुख्य अभियंता द्वारा जारी ज्ञापन की प्रति कलेक्टर को जारी करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने व सुरक्षा व्यवस्था की मांग किया गया है।
रेलवे द्वारा रायपुर-राजिम मार्ग को नैरो गेज से ब्राड गेज रेल लाइन हेतु निर्माण कार्य जारी है। राजिम से बड़ी रेल लाइन अभनपुर होते हुए केन्द्री और रायपुर जाएगी।
इस ब्रॉड गेज निर्माण कार्य में ओवर ब्रिज, अंडर ब्रिज एवं समपार फाटक का निर्माण किया जा रहा है। नवापारा शहर के वार्ड क्र. 2 में रेल लाइन नेशनल हाईवे 130 सी से होकर गुजरेगी। इसके लिए मार्ग में समपार फाटक का निर्माण जाएगा। निर्माण कार्य के दौरान 2 दिनों तक मार्ग से गुजरने वाली सभी वाहनों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वहीं यातायात व्यवस्था भी बिगड़ सकती है।
मार्ग परिवर्तन के चलते कई गाडिय़ां नवा रायपुर होते हुए निकल जाएगी, लेकिन आसपास गांव के लोगों को नवापारा बस्ती से होकर गुजरना पड़ेगा। इससे शहर में वाहनों की आवाजाही बढ़ जाएगी। इससे दुर्घटना होने की भी संभावनाएं बढ़ जाएगी।


