गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 25 अगस्त । बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार विधायक देवेन्द्र यादव और निर्दोष लोगों की रिहाई की मांग को लेकर युवक कांग्रेस और एनएसयूआई ने रविवार को जेल भरो आंदोलन किया और मंगल भवन में गिरफ्तारियां दी।
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव मिश्रा, योगेश साहू केशु सिन्हा, अमित मिरी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस भवन से सैकड़ों युवा कांग्रेसियों ने रैली निकालकर प्रदेश भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ते रहे।
पुलिस ने तिरंगा चौक पर बैरिके ड्स लगाए थे। बैरिके ड्स को तोडऩे के प्रयास में युवा काग्रेसियों व पुलिस के बीच जमकर झूमा झटकी हुई।
कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए पुलिस रस्सी की घेराबंदी में ले जाते समय जमकर बारिश हुई। जिस पर युवा कांग्रेसी बारिश में सडक़ पर बैठ गए , जहां गिरफ्तारी के लिए गाँधी मैदान मंगल भवन में युवा कांग्रेसियों ने गिरफ्तारियां दी।


