गरियाबंद

संतान की लंबी आयु के लिए रखा हलषष्ठी व्रत
26-Aug-2024 3:08 PM
संतान की लंबी आयु के लिए रखा हलषष्ठी व्रत

राजिम, 26 अगस्त । शहर सहित ग्रामीण अंचलों में महिलाएं ने अपने संतान की सुख- समृद्धि और दीर्घायु  के लिए हलषष्ठी का व्रत रखा गया। 24 अगस्त को दोपहर व्रती महिलाएं  पूजा सामग्री एवं बाल्टी में पानी लेकर पूजा स्थल सगरी के पास पहुंचीं तथा पानी डालकर भगवान शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना की।

 राजिम तहसील कार्यालय परिसर में स्थित भगवान शिव मंदिर प्रांगण में भाजपा नेत्री देवकी साहू के नेतृत्व में पं. अर्जुन नयन तिवारी द्वारा शुभ मुहूर्त में मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना संपन्न कराया। इस अवसर पर आसपास की महिलाएं उपवास रख नए वस्त्र धारण कर सोलह सिंगार के साथ पूजा-अर्चना की। कमरछठ पर्व पर बिना जोते नागर (हल) के पसहर चावल व  छह प्रकार की भाजी व भैंस के दूध, घी, दही का ही सेवन किया जाता है।


अन्य पोस्ट