गरियाबंद

चिंगरापगार पहुंचे राजिम विधायक, कहा - पर्यटकों को सुरक्षा-सुविधा देने की जरूरत
23-Aug-2024 1:55 PM
चिंगरापगार पहुंचे राजिम विधायक, कहा - पर्यटकों को सुरक्षा-सुविधा देने की जरूरत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 23 अगस्त। बीहड़ जंगल के बीच स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चिंगरापगार वॉटरफॉल में विकास की परिकल्पना लिए और सैलानियों के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने राजिम विधायक रोहित साहू गुरुवार को अचानक जिले के प्रसिद्ध पर्यटन क्षेत्र चिंगरापगार पहुंचे हुए थे। विधायक  के चिंगरापगार आने की सूचना पर राजस्व अधिकारी फॉरेस्ट विभाग एवं पुलिस  अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। विधायक रोहित साहू ने मौजूद अधिकारियों से कहा कि चिंगरापगार वॉटर फॉल आने जाने में पर्यटकों को सुविधा देने और उनकी सुरक्षा को दृष्टिकोण रखते हुए कार्य योजना बनाने की जरूरत है।

विधायक साहू ने बताया विधानसभा याचिका में स्पेशल चिंगारापगारा की खूबसूरती बढ़ाने कार्य योजना बनाकर दिए हैं। इस दौरान विधायक साहू ने गरियाबंद के इस खूबसूरत जलप्रपात की खूबसूरती में और चार चांद लगाने विशेष कार्य योजना बनाने मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए।

विधायक साहू मीडिया से चर्चा में कहा कि गरियाबंद जिले के इस वॉटर फॉल की सुन्दरता पूरे छत्तीसगढ़ में चर्चा हो रही है,पर्यटक की संख्या लगातार यहां बढ़ भी रही हैं। हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक चिंगरापगार की खूबसूरती को निहारने आ रहे यह अपने आप में गरियाबंद जिले के लिए अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा कि सैलानियों को हर सुविधा यहां मिले इसकी व्यवस्था हमें सुनिश्चित करनी होगी।

 

इस दौरान विधायक साहू ने एलिफेंट रूट में तैनात महिला फॉरेस्ट गार्ड से मुलाकात कर जंगल में ड्यूटी के दौरान होने वाले दिक्कतों को लेकर चर्चा करते हुए मुस्तैदी से काम करने निर्देश दिए। इसी तरह चिंगरापगार पुलिया निर्माण के लिए स्थानीय समिति के लोगों ने विधायक के सामने मांग रखा और बताया कि बारिश के दिनों में अचानक पुलिया में बाढ़ आ जाने पर सैलानी बाढ़ में फंस जाते है। बीते साल बाढ़ में सैलानी फंसे हुए थे जिसे भारी मशक्कत के बाद पुलिया पार कराया गया था।

स्थानीय वन समिति की मांग पर विधायक रोहित साहू ने वन विभाग के अधिकारी को चिंगरापगार रपटा में पुलिया निर्माण के लिए स्टीमेट बनाने निर्देश दिए और कहा कि सैलानियों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है,उनके हर दिक्कतों का ख्याल हमें रखना होगा वहीं उन्होंने वन प्रबंधन समिति के लोगों से आग्रह किया कि जो भी पर्यटक यहां आते हैं उनसे अच्छा व्यवहार करे ताकि गरियाबंद में सैलानी अच्छा लगे। विधायक रोहित साहू को वन विभाग के एसडीओ मनोज चंद्राकर ने बताया कि बीहड़ जंगल में सैलानियों के सुविधा एवं सुरक्षा के लिए स्थानीय वन समिति के सदस्यों को तैनात किया गया है। इसके अलावा वन कर्मचारी और पुलिस जवानों को भी सुरक्षा दृष्टिकोण से ड्यूटी पर लगाया गया है।


अन्य पोस्ट