‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 22 दिसंबर। मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि देने के लिए भारी संख्या में विभिन्न सामाजिक संगठन और नेता पुष्प वाटिका स्थित समाधिस्थल पर पहुंचेे।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता देवेश मिश्रा ने जानकारी दी कि सुबह 10 श्रद्धांजलि सभा का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर द्वारा रखा गया। कार्यक्रम में विधायक अरुण वोरा, अरविंद वोरा, शांति वोरा, मंजू वोरा, राजीव वोरा, संदीप वोरा, सुमित वोरा सहित पूरे परिवार ने समाधि स्थल पहुंचकर बाबूजी को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। वहीं दूसरी ओर गोस्वामी बंधुओं की भजनांजली ने वातावरण को शांतिमय बना दिया। सर्वधर्म प्रार्थना सभा में सर्वप्रथम पंडित आनंद महाराज ने श्लोक वाचन कर बाबूजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। मेनोनाइट चर्च के पास्टर ने प्रभु यीशु से प्रार्थना कर एवं गुरुद्वारा से आए हुए गुरुजनों ने साथ ही मुस्लिम समाज के रऊफ कुरैशी द्वारा प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रदीप चौबे, विधायक देवेंद्र यादव, मंडी बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी रिवेंद्र यादव, पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी, प्रतिमा चंद्राकर, महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू, तुलसी साहू, रामकली यादव, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गया पटेल, पूर्व महापौर शंकरलाल ताम्रकार, अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य आरएन वर्मा, राधेश्याम शर्मा, मुकेश चंद्राकर, मदन जैन, कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, एसपी मीणा, निगम आयुक्त हरीश मंडावी सहित नगर निगम स्टाफ, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री परमजीत सिंह भुई, सुशील भारद्वाज, नासिर खोखर, हेमंत तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, राजकुमार साहू, राजेश शर्मा, अंशुल पांडेय, गौरव उमरे, अब्दुल गनी, हमीद खोखर, संजय कोहले, भोला महोबिया, दीपक साहू, मनदीप भाटिया, जमुना साहू, प्रकाश गीते, शिवाकांत तिवारी, बृजमोहन सिंह, वाय के सिंह, देव सिन्हा, रत्ना नारमदेव, सुमन पांडे, प्रीति मिश्रा, निकिता मिलिंद, कौशल किशोर सिंह, श्रीकांत समर्थ, कमलनारायण रुंगटा, डी सी लूनिया, निर्मला साहू, छाया चौधरी, संजय देशमुख, शबाना निशा रानी, संदीप निरंकारी, आदित्य नारंग, आयुष शर्मा, अलख नवरंग, विनोद सेन, ज्ञानू बांगड़े, बिंदु सिंह, पार्वती शेंडे ने बाबूजी मोतीलाल वोरा की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की।
फिल्टर प्लांट के सामने लगेगी प्रतिमा
मोतीलाल वोरा की आदमकद प्रतिमा फिल्टर प्लांट में लगाए जाने का निर्णय एमआईसी ने लिया है। महापौर धीरज बाकलीवाल की अध्यक्षता में निगम आयुक्त हरेश मंडावी की मौजूदगी में यह प्रस्ताव रखा गया। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। महापौर ने बताया कि 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट के सामने जीई रोड पर लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणधीन उद्यान में मोतीलाल वोरा की आदम कद प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है।
इसके अनुमानित व्यय राशि 18 लाख रुपए की स्वीकृति के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
इसके अलावा बैठक में 27 प्रस्तावों पर चर्चा की गई। अधोसंरचना मद अंतर्गत सतनामी आश्रम कल्याण समिति कसारीडीह सांस्कृतिक भवन में प्रथम तल हाल, भूतल, किचन शेड, बाथरूम एवं प्रांगण में इंटरलॉक तथा आंतरिक गली निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई। तकिया पारा में प्रस्तावित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल मर मत संधारण कार्य को स्थानीय जनता के विरोध के कारण निरस्त किया गया। नगर निगम सीमा क्षेत्र के दुकानों जिनमें गंजपारा संजय मार्केट की 12 दुकानों, मिनी स्टेडियम बैगापारा स्थित 21 दुकानों, नया बस स्टैंड शहीद भगत सिंह कांप्लेक्स की 14 दुकानों, न्यू मोती कांप्लेक्स विस्तार की 10 दुकानों की लीज नवीनीकरण करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में सभापति राजेश यादव सहित एमआईसी सदस्य व निगम के अधिकारी मौजूद थे।